कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का सपना हर कोई देखता है. ऐसे में अगर आप हर 35-40 दिन में 1 लाख रुपये का मुनाफा कमाएं तो क्या कहना, सुनने में भले ही यह बिजनेस आइडिया अजीब लगे, लेकिन यह पूरी तरह सच है. बात हो रही है बटेर पालन (Quail Farming) की, जिसे कम जगह में भी शुरू किया जा सकता है. शुरुआती निवेश सिर्फ 50 हजार रुपये है और सही प्रबंधन से सालाना करीब 7-8 लाख रुपये का मुनाफा कमाया जा सकता है. यूपी और बिहार में यह बिजनेस तेजी से बढ़ रहा है.
कम निवेश, ज्यादा मुनाफा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बटेर पालन की शुरुआत बहुत आसान है. 20 हजार रुपये में आप 3 हजार बटेर के चूजे खरीद सकते हैं. इन्हें तैयार होने में करीब 35-40 दिन लगते हैं. एक बटेर औसतन 50 रुपये में बिक जाता है. 3 हजार बटेर को पालने में 30 हजार रुपये का दाना खर्च होता है. इस तरह, सिर्फ 50 हजार रुपये में आप 1.5 लाख रुपये की कमाई कर सकते हैं. इसका मतलब साफ है कि हर बार करीब 1 लाख रुपये का मुनाफा होगा. अगर आप साल में 4-5 बार नए चूजे लाकर पालें, तो सालाना मुनाफा 7-8 लाख रुपये तक पहुंच सकता है. यदि जमीन आपकी अपनी है, तो शुरुआती खर्च और भी कम होगा. सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर और चूजों के लिए थोड़ी राशि चाहिए.
बटेर का मांस: स्वादिष्ट और पौष्टिक
बटेर का मांस न केवल स्वादिष्ट है बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद है. इसे शक्तिवर्धक मांस माना जाता है. खाने से शरीर में गर्माहट बढ़ती है और रोग प्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत होती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना काल में लोग अपनी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए बटेर का मांस भी खाने लगे थे. इसलिए इस बिजनेस का हेल्थ बेनेफिट भी लोगों को आकर्षित करता है.
बटेर के अंडे भी मुनाफा देंगे
बटेर पालन में सिर्फ मांस ही नहीं, बल्कि अंडे का बिजनेस भी अच्छा मुनाफा देता है. एक बटेर का अंडा लगभग 30 ग्राम का होता है. यह बटेर के वजन का लगभग 1/10 होता है, जबकि मुर्गी के अंडे का वजन उसके वजन का केवल 1/3 हिस्सा होता है. बटेर के अंडों में फास्फोरस और आयरन की मात्रा अधिक होती है. एक बटेर 6-7 हफ्ते में वयस्क हो जाती है और अंडे देने लगती है. साल भर में एक बटेर लगभग 280-290 अंडे देती है. इससे अंडों का बिजनेस भी लाभकारी हो जाता है.
कम जगह में भी आसान पालन
बटेर पालन के लिए ज्यादा जगह की जरूरत नहीं होती. आप इसे अपने घर के पिछवाड़े, खाली कमरे या छोटे फार्म में भी शुरू कर सकते हैं. छोटे इंफ्रास्ट्रक्चर से भी आप हजारों बटेर को आराम से पाल सकते हैं. यह बिजनेस उन लोगों के लिए उपयुक्त है जिनके पास जमीन कम है लेकिन वे उच्च मुनाफा कमाना चाहते हैं. सही देखभाल और दाना-पानी का ध्यान रखकर आसानी से सफलता प्राप्त की जा सकती है.
खर्च और मुनाफे का गणित
शुरुआत में 50 हजार रुपये लगाकर 3 हजार चूजे खरीदें. 35-40 दिन में तैयार होने के बाद इन्हें बेचकर 1.5 लाख रुपये कमाएं. हर बार करीब 1 लाख का मुनाफा होगा. साल में 4-5 बार चूजों को पालकर बेचने से सालाना मुनाफा 7-8 लाख रुपये तक पहुंच सकता है. खर्च केवल चूजों, दाने और इंफ्रास्ट्रक्चर पर होगा. जमीन अपनी हो तो निवेश और कम हो जाता है. इस तरह कम जगह और कम खर्च में यह बिजनेस काफी लाभकारी है.
सफलता की कहानी और ट्रेनिंग
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यूपी-बिहार में कई लोग बटेर पालन कर रहे हैं. बरेली के इज्जत नगर से सैकड़ों लोगों ने ट्रेनिंग ली है और अपने फार्म शुरू किए हैं. ट्रेनिंग से सही देखभाल, दाना-पानी और बिक्री का तरीका सीखकर शुरुआती निवेश जल्दी वापस मिलता है. सही तकनीक और अनुशासन के साथ यह बिजनेस छोटे निवेश में बड़ा मुनाफा दे सकता है.
- पशुपालकों के लिए रोजगार का नया मौका, केवल दूध ही नहीं ऊंट के आंसुओं से भी होगी कमाई
- बरसात में खतरनाक बीमारी का कहर, नहीं कराया टीकाकरण तो खत्म हो जाएगा सब
- पशुपालक इन दवाओं का ना करें इस्तेमाल, नहीं तो देना पड़ सकता है भारी जुर्माना
- 2000 रुपये किलो बिकती है यह मछली, तालाब में करें पालन और पाएं भारी लाभ