PM किसान योजना: अगस्त में 9 करोड़ किसानों को मिलेगा 22,000 करोड़ का तोहफा

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल किसानों को 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता 3 समान किस्तों में दी जाती है. इस योजना का मकसद किसानों की कृषि लागत को कम करना और उनके घरेलू खर्चों में मदद करना है.

नई दिल्ली | Updated On: 30 Jul, 2025 | 09:16 AM

देशभर के करोड़ों किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) के तहत मिलने वाली 20वीं किस्त को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्र सरकार अगस्त के पहले सप्ताह में यह किस्त किसानों के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर कर सकती है. यानी जिन किसानों ने पात्रता शर्तें पूरी की हैं, उन्हें जल्द ही 2,000 रुपये की अगली किस्त का इंतजार खत्म होने वाला है.

इस दिन आएगी किस्त

केंद्र सरकार ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि कर दी है कि 2 अगस्त 2025 को 2,000 रुपये की यह किस्त देश के किसानों के खातों में सीधे ट्रांसफर कर दी जाएगी. इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से 20वीं किस्त का विमोचन करेंगे. वे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से एक विशेष कार्यक्रम के माध्यम से इस राशि का ट्रांसफर शुरू करेंगे. इस मौके पर मोदी द्वारा बटन दबाने के बाद राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में पहुंच जाएगी.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल किसानों को 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता 3 समान किस्तों में दी जाती है. इस योजना का मकसद किसानों की कृषि लागत को कम करना और उनके घरेलू खर्चों में मदद करना है. अब तक करीब 9.8 करोड़ किसानों को इस योजना के तहत लाभ मिल चुका है.

19वीं किस्त में कितने किसानों को मिली मदद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी 2025 को बिहार के भागलपुर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की 19वीं किस्त जारी की थी. इस मौके पर उन्होंने देशभर के 9.8 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में 22,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि ट्रांसफर की थी.

खास बात यह रही कि इस बार 2.41 करोड़ महिला किसानों को भी योजना का लाभ मिला, जो अब तक की सबसे बड़ी भागीदारी में से एक थी. यह राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से सीधे किसानों के अकाउंट में पहुंचाई गई थी, जिससे पारदर्शिता बनी रही और बिचौलियों की भूमिका शून्य रही. सरकार की इस पहल से किसानों को खेती-बाड़ी और खाद-बीज जैसे जरूरी खर्चों में आर्थिक सहारा मिला.

किसान अपनी 20वीं किस्त की स्थिति निम्नलिखित तरीके से जांच सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • “Beneficiary Status” टैब पर क्लिक करें.
  • अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर या बैंक खाता नंबर दर्ज करें.
  • ‘Get Data’ पर क्लिक करें.

यदि किस्त जारी हो चुकी है तो “Payment Success” दिखेगा. अन्यथा ई-केवाईसी, गलत बैंक डिटेल या आधार लिंकिंग न होने जैसी गलतियों के कारण भुगतान में देरी हो सकती है. किसानों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी ई-केवाईसी पूरी करें और बैंक तथा जमीन से जुड़ी जानकारियां सही रखें ताकि भुगतान बाधित न हो.

सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन किसानों ने आधार आधारित भुगतान और ई-केवाईसी आवश्यकताओं को पूरा नहीं किया है, उनका इस किस्त का लाभ रोका जाएगा, और जैसे ही वे इन आवश्यकताओं को पूरा करेंगे, उन्हें पिछली किस्तों के साथ भुगतान मिल जाएगा.

इस प्रकार, 2 अगस्त 2025 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त बड़े पैमाने पर किसानों के खातों में सीधे पहुंचाई जाएगी, जो किसानों के लिए आर्थिक सहारा बनेगी.

Published: 30 Jul, 2025 | 09:10 AM