जडेजा दुनिया के नंबर 1 टेस्ट ऑलराउंडर बने, अभिषेक शर्मा टी20I बल्लेबाज़ों में शीर्ष पर

Agriculture News Live Updates Today 30th July 2025 Wednesday: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, मॉनसूनी बारिश, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं, पीएम किसान और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी होने की डेट अनाउंस कर दी गई है. पीएम मोदी 2 अगस्त को वाराणसी से 9 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में राशि जारी करेंगे. वहीं, मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, यूपी समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली एनसीआर में उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान करेगी.

नोएडा | Updated On: 30 Jul, 2025 | 11:12 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    30 Jul 2025 08:09 PM (IST)

    डीजीसीए ने एक साल में घरेलू एयरलाइनों के 23 ऑडिट में 263 खामियाँ पाईं

    मुंबई: (30 जुलाई) विमानन सुरक्षा नियामक डीजीसीए ने बुधवार को कहा कि पिछले एक साल में आठ घरेलू एयरलाइनों के 23 ऑडिट के दौरान उसे 263 खामियाँ मिली हैं, जिनमें तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई की आवश्यकता वाली खामियाँ भी शामिल हैं. हालाँकि, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने कहा कि एयर इंडिया के ऑडिट के दौरान सामने आई खामियों में वृद्धि को देखते हुए, व्यापक परिचालन वाली एयरलाइनों के लिए ऑडिट निष्कर्षों या खामियों की अधिक संख्या "पूरी तरह से सामान्य" है. आँकड़ों के अनुसार, पिछले एक साल में टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया (अब विलय हो चुकी विस्तारा के साथ) और एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ कुल 93 ऑडिट निष्कर्ष सामने आए हैं. इन निष्कर्षों में 19 स्तर-1 उल्लंघन शामिल थे जिन्हें गंभीर सुरक्षा जोखिम माना जाता है और जिनके लिए एयर ऑपरेटर द्वारा तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई की आवश्यकता होती है. (पीटीआई)

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    30 Jul 2025 07:15 PM (IST)

    लैंड पूलिंग पॉलिसी के विरोध में सड़क पर उतरे पंजाब के किसान

    किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) ने आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से पंजाब में लागू की जा रही विवादास्पद भूमि पूलिंग नीति के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) की अपील को पूर्ण और बिना शर्त समर्थन दिया है. एसकेएम के संयुक्त आह्वान पर आज पंजाब के कई जिलों अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, मानसा, बठिंडा और संगरूर में बड़ी ट्रैक्टर रैलियां निकाली गईं. हजारों ट्रैक्टर सड़कों पर उतरे और एक शक्तिशाली संदेश दिया: “हम अपनी जमीन नहीं देंगे.”

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    30 Jul 2025 06:40 PM (IST)

    ट्रंप ने कहा भारत को 1 अगस्त से 25 फीसदी टैरिफ देना होगा

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को घोषणा की कि भारत को 1 अगस्त से 25 फीसदी टैरिफ देना होगा. ट्रंप ने यह भी कहा कि रूस से ऊर्जा और हथियार खरीदने पर भारत को अतिरिक्त जुर्माना देना होगा. भारत के लिए घोषित 25 फीसदी टैरिफ दर ट्रंप की ओर से 2 अप्रैल को सम्मेलन में घोषित 26 फीसदी से 1 फीसदी कम है. ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा, याद रखें, भारत हमारा मित्र है, लेकिन हमने पिछले कुछ वर्षों में उनके साथ अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है क्योंकि उनके टैरिफ बहुत ज्यादा हैं, दुनिया में सबसे ज्यादा हैं.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    30 Jul 2025 06:15 PM (IST)

    पूर्व विधायक से जुड़े सहकारी बैंक 'धोखाधड़ी' में ईडी ने 380 करोड़ रुपये की संपत्ति वापस की

    नई दिल्ली: (30 जुलाई) प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को बताया कि धन शोधन की कार्यवाही के तहत, एक पूर्व विधायक द्वारा नियंत्रित एक सहकारी बैंक के लगभग 5 लाख "धोखेबाज़" जमाकर्ताओं को वितरित करने के लिए 380 करोड़ रुपये की कुर्क संपत्ति महाराष्ट्र सरकार के एक निर्दिष्ट प्राधिकरण को वापस कर दी गई है.

    यह मामला पनवेल स्थित करनाला नगरी सहकारी बैंक लिमिटेड से संबंधित है, जहाँ आरोप लगाया गया था कि इसके पूर्व अध्यक्ष विवेकानंद शंकर पाटिल ने बैंक के अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर ऋणदाता को "धोखा" दिया और निजी निवेश के लिए धन का "हस्तांतरण" किया. शेतकरी कामगार पक्ष पार्टी के चार बार विधायक रहे पाटिल को ईडी ने जून 2021 में गिरफ्तार किया था. (पीटीआई)

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    30 Jul 2025 06:00 PM (IST)

    उत्तराखंड में पहाड़ी धसकने से केदारनाथ मार्ग बाधित, मलबा सड़क पर जमा

    उत्तराखंड में लगातार बारिश के चलते उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जिले में गौरीकुण्ड से सोनप्रयाग की तरफ पहाड़ी से, सड़क पर, बोल्डर और मलबा आने से मार्ग मंगलवार की शाम से आवागमन के लिए पूरी तरह से बाधित है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    30 Jul 2025 05:55 PM (IST)

    मध्य प्रदेश राज्य विधानसभा के मॉनसून सत्र का तीसरा दिन, अनुपूरक बजट पर चर्चा

    राज्य विधानसभा के मॉनसून सत्र का आज तीसरा दिन है. आज सदन में 2 हजार 335 करोड़ रुपये के अनुपूरक बजट पर चर्चा हो रही है. वहीं आज सदन में चार संशोधन विधेयक भी पास होंगे. इस बीच मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के विधायकों ने सदन के बाहर आदिवासियों के लिए जल, जंगल जमीन के मुद्दे पर प्रदर्शन किया। विपक्ष के प्रदर्शन पर निशाना साधते हुए ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ दिखावे की राजनीति करती है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरी ईमानदारी से जनहित में काम कर रही है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    30 Jul 2025 05:30 PM (IST)

    ईडी ने बिहार सरकार को 131 करोड़ रुपये के खनन 'घोटाले' की सूचना दी; नई एफआईआर दर्ज करने की मांग

    नई दिल्ली/पटना: (30 जुलाई) प्रवर्तन निदेशालय ने बिहार सरकार को पत्र लिखकर राज्य के बांका जिले में 131 करोड़ रुपये से अधिक के कथित रेत खनन घोटाले की सूचना दी है, जिसके कुछ राजनेताओं और उनके सहयोगियों से जुड़े होने की संभावना है, आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.

    सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि संघीय जांच एजेंसी का यह पत्र कुछ हफ्ते पहले भेजा गया था और यह 2023 की 'लोक अदालत' (वैकल्पिक विवाद निवारण मंच) की कार्यवाही की पृष्ठभूमि में आया है, जिसके दौरान कथित आपराधिक अपराध को "समझौता" कर दिया गया था और आरोपियों को आर्थिक दंड देकर छोड़ दिया गया था.

    यह मामला बांका पुलिस द्वारा 2017 और 2018 के बीच जिले में कथित अवैध रेत खनन की जांच के लिए महादेव एन्क्लेव नामक एक कंपनी और उसके प्रमोटरों के खिलाफ सात आपराधिक एफआईआर दर्ज करने से शुरू हुआ था.(पीटीआई)

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    30 Jul 2025 05:10 PM (IST)

    पूर्व तमिलनाडु मंत्री सेंथिल बालाजी से जुड़े मुकदमे के लिए क्रिकेट स्टेडियम की आवश्यकता होगी: सुप्रीम कोर्ट

    नई दिल्ली: (30 जुलाई) सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को पूर्व मंत्री वी. सेंथिल बालाजी से जुड़े नौकरी के बदले नकदी घोटाले में 2000 से ज़्यादा लोगों को फंसाने के लिए तमिलनाडु सरकार की खिंचाई की और सभी आरोपियों और गवाहों का ब्यौरा मांगा.

    न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की पीठ ने पूर्व मंत्री से जुड़े मामलों की सुनवाई को "बिना पतवार वाला जहाज" करार देते हुए कहा कि अगर न्यायिक हस्तक्षेप नहीं होता, तो "अनिच्छुक राज्य" नौकरी के बदले नकदी घोटाले में पूर्व मंत्री सेंथिल बालाजी से जुड़े मामलों को गरिमापूर्ण ढंग से समाप्त करना चाहता था.

    पीठ ने घोटाले के पीड़ितों का प्रतिनिधित्व कर रहे और मामलों को एक साथ जोड़ने के फैसले का विरोध कर रहे वाई बालाजी की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल शंकरनारायणन से कहा, "2000 से अधिक आरोपियों और 500 गवाहों के साथ यह भारत का सबसे अधिक आबादी वाला मुकदमा होगा. निचली अदालत का एक छोटा सा कोर्ट रूम पर्याप्त नहीं होगा और आरोपियों की उपस्थिति दर्ज कराने के लिए एक क्रिकेट स्टेडियम की भी आवश्यकता होगी. कई कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) से संचालित आरोपी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए अचानक सामने आ जाएंगे." (पीटीआई)

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    30 Jul 2025 04:59 PM (IST)

    जडेजा दुनिया के नंबर 1 टेस्ट ऑलराउंडर बने, अभिषेक शर्मा टी20I बल्लेबाज़ों में शीर्ष पर

    दुबई: (30 जुलाई) भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने बुधवार को टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के नंबर 1 ऑलराउंडर के रूप में अपनी बढ़त को और मजबूत कर लिया, जबकि अभिषेक शर्मा पहली बार टी20 प्रारूप में शीर्ष स्थान पर पहुँचे.

    आईसीसी पुरुष टेस्ट खिलाड़ी रैंकिंग में, जडेजा ने दूसरे स्थान पर काबिज बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज से 117 रेटिंग अंकों की बढ़त हासिल की और कुल 422 अंक हासिल किए.

    दूसरी ओर, ट्रैविस हेड का शीर्ष पर एक साल का राज खत्म हो गया क्योंकि वह कैरेबियाई दौरे पर पाँच मैचों की श्रृंखला में नहीं खेल पाए थे, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 5-0 से जीता था। इसके बाद भारतीय सलामी बल्लेबाज शर्मा टी20 में नंबर 1 स्थान पर पहुँच गए. (पीटीआई)

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    30 Jul 2025 04:37 PM (IST)

    कृषि मंत्री ने बताया सुबह 11 बजे पीएम मोदी भेजेंगे पीएम किसान की किस्त

    केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो संदेश में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रिय किसान भाइयों और बहनों, आप सबको प्रणाम।

    खरीफ की फसल अच्छी होगी, लेकिन इस बीच एक और अच्छी खबर है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी 2 अगस्त को ठीक 11 बजे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि आपके खाते में डालने वाले हैं. इस अवसर पर वह आपसे जुड़कर बात भी करेंगे, इसलिए आप सबसे मेरी प्रार्थना है कि 2 अगस्त ठीक 11 बजे आप प्रधानमंत्री जी के किसी न किसी कार्यक्रम से जरूर जुड़िए.

    कार्यक्रम आपके गांव में भी होगा, सभी कृषि विज्ञान केंद्रों पर होगा, आईसीआर के संस्थानों में होगा, एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज में होगा, मंडियों में होगा, पैक्स के मुख्यालयों में होगा. आप पता कर लीजिए कि निकटतम कार्यक्रम आपका कहां है और उस कार्यक्रम में जरूर जुड़िए, प्रधानमंत्री जी को सुनिए. मैं तो कार्यक्रम में जा ही रहा हूं, आप भी जरूर जाए, धन्यवाद.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    30 Jul 2025 04:25 PM (IST)

    मेघालय में अगर संपत्तियां नशीली दवाओं की तस्करी से जुड़ी मिलीं तो घर मालिकों पर कार्रवाई होगी: पुलिस

    शिलांग: (30 जुलाई) मेघालय के मादक द्रव्य निरोधक कार्य बल (एएनटीएफ) ने लोगों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि अगर राज्य में घर मालिकों की संपत्तियां नशीली दवाओं के तस्करों द्वारा इस्तेमाल की जाती पाई गईं, तो उन पर मुकदमा चलाया जाएगा. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

    सार्वजनिक एडवाइजरी में, एएनटीएफ प्रमुख और पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक गिरि प्रसाद ने नागरिकों को याद दिलाया कि नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेज (एनडीपीएस) अधिनियम की धारा 25 के तहत, जानबूझकर अपने परिसर या वाहन को नशीली दवाओं की तस्करी के लिए इस्तेमाल करने देना "अपराध में प्रत्यक्ष संलिप्तता के बराबर दंडनीय अपराध" है.

    एसपी ने बयान में कहा, "अपनी संपत्ति या वाहन को किराए पर देने वाले सभी मकान और वाहन मालिक कृपया निकटतम पुलिस स्टेशन या राज्य एएनटीएफ के कार्यालय को रिपोर्ट करें यदि उन्हें संदेह है कि आपकी संपत्ति/वाहन का उपयोग मादक पदार्थों की तस्करी या एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत दंडनीय किसी अन्य संबंधित गतिविधि के लिए किया जा रहा है."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    30 Jul 2025 04:10 PM (IST)

    शोधकर्ताओं ने स्मार्टफोन की मदद से टीबी का पता लगाने वाला पोर्टेबल उपकरण विकसित किया

    गुवाहाटी: (30 जुलाई) असम के तेजपुर विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं की एक टीम ने स्मार्टफोन की मदद से टीबी का पता लगाने वाला एक पोर्टेबल उपकरण विकसित किया है. भौतिकी विभाग के प्रोफेसर पवित्र नाथ के नेतृत्व वाली एक टीम द्वारा विकसित इस नए उपकरण को किसी रसायन या रंग की आवश्यकता नहीं है. नाथ ने बताया कि यह टीबी बैक्टीरिया की प्राकृतिक चमक (ऑटोफ्लोरेसेंस) का उपयोग करके पता लगाता है और इसमें एक अंतर्निहित हीटिंग सिस्टम भी है. (पीटीआई)

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    30 Jul 2025 03:55 PM (IST)

    पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी

    मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. उधर,  राजस्थान में छह जिलों के लिए बुधवार को मूसलाधार बरसात का रेड अलर्ट-कई स्थानों पर भारी बरसात से जनजीवन प्रभावित.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    30 Jul 2025 03:35 PM (IST)

    भोपाल- मछली परिवार के खिलाफ बुलडोजर एक्शन

    भोपाल में लव-ड्रग्स जिहाद के आरोप में घिरे सारिक मछली परिवार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. बुधवार को भोपाल जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने मछली परिवार के खिलाफ बुलडोजर एक्शन शुरू कर दिया है. मछली परिवार द्वारा करोड़ों रुपये खर्च कर किए गए अवैध निर्माण को तोड़ा जा रहा है. हालात को देखते हुए यहां, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. हुजूर एसडीएम विनोद सोनकिया ने बताया कि मछली परिवार के द्वारा सरकारी जमीन पर निर्माण किए गए थे, जिन्हें तोड़ा जा रहा है.

    दरअसल, सारिक मछली परिवार ने हथाईखेड़ा डैम के कैचमेंट और आसपास की करीब 50 करोड़ की सरकारी जमीन पर कब्जा कर फार्महाउस, वेयरहाउस, मदरसे जैसी स्कूल, गोदाम और कई घर बना रखे हैं. इतना ही नहीं सारिक मछली परिवार ने इस क्षेत्र में अपने कर्मचारियों और नौकरों को मकान बनाकर दे रखे हैं. जिन पर अब कार्रवाई शुरू हो गई है. बता दें कि सारिक मछली का भाई शाहवर मछली और भतीजा यासीन मछली एमडी ड्रग्स की तस्करी के आरोप में पुलिस की गिरफ्त में हैं. दोनों की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में लव जिहाद का भी एंगल सामने आया है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    30 Jul 2025 03:17 PM (IST)

    नन गिरफ्तारी विवाद पर सियासत तेज, केरल से पहुंचे सांसदों के डेलिगेट्स

    छत्तीसगढ़ में दो ननों की गिरफ्तारी को लेकर सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. यह मामला अब दुर्ग से निकलकर दिल्ली और केरल तक पहुँच चुका है. केरल से आए सांसदों और डेलिगेशन ने दुर्ग जेल में बंद दोनों ननों और एक आदिवासी युवक से मुलाकात की. मुलाकात के बाद रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसे सीपीआई (एम) की वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद वृंदा करात ने संबोधित किया. वृंदा करात का आरोप वृंदा करात ने भाजपा, बजरंग दल और आरएसएस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि क्या छत्तीसगढ़ में कोई अलग कानून है जहाँ कुछ संगठनों को कानून हाथ में लेने की खुली छूट दी गई है? उन्होंने दावा किया कि पुलिस की मौजूदगी में आदिवासी लड़की के साथ मारपीट की गई और जबरदस्ती बयान दिलवाया गया कि वह अपनी मर्जी से नहीं जा रही हैं. वृंदा करात ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से अपील की कि ननों पर लगाए गए झूठे आरोपों को खारिज किया जाए और जिन लोगों ने बदसलूकी की, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. डिप्टी सीएम की प्रतिक्रिया वहीं, राज्य के डिप्टी सीएम अरुण साव ने इस पूरे मामले में सियासत न करने की अपील की. उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा और जांच के बाद ही उचित कार्रवाई होगी.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    30 Jul 2025 03:06 PM (IST)

    एआई से लैस होगा यूपी का सड़क सुरक्षा मॉडल

    केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राज्य मार्ग मंत्रालय ने प्रदेश परिवहन विभाग की कृत्रिम बुद्धिमत्ता यानि एआई और बिग डाटा एनालिटिक्स आधारित सड़क सुरक्षा पायलट प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. ये परियोजना देश के किसी भी राज्य परिवहन विभाग द्वारा अपनाया गया पहला एआई संचालित सड़क सुरक्षा परीक्षण है. प्रदेश के परिवहन आयुक्त बीएन सिंह ने बताया कि परियोजना का प्रारंभिक प्रयोग चरण छह सप्ताह का होगा, जिसमें दुर्घटना रिपोर्ट, मौसम, वाहन टेलीमैटिक्स, ड्राइवर प्रोफाइल व सड़क ढांचे से जुड़े डेटा को एकीकृत कर एआई मॉडल तैयार किए जाएंगे. इसका उद्देश्य दुर्घटना के मूल कारणों की पहचान, ब्लैक स्पॉट की भविष्यवाणी और रीयल-टाइम पॉलिसी डैशबोर्ड तैयार करना है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    30 Jul 2025 02:40 PM (IST)

    शाहजहांपुर में SDM रिंकू सिंह राही का वीडियो वायरल, वकीलों के सामने उठक-बैठक लगाकर मांगी माफी

    यूपी के शाहजहांपुर में SDM रिंकू सिंह राही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वे वकीलों की भीड़ के सामने कान पकड़कर उठक-बैठक करते दिख रहे हैं. यह घटना पुवायां तहसील में कार्यभार संभालते वक्त हुई, जब राही ने तहसील परिसर में खुले में पेशाब करते एक व्यक्ति को उठक-बैठक की सजा दी. यह व्यक्ति एक वकील का मुंशी था. घटना के बाद वकीलों ने इसे अपमानजनक मानकर तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. विवाद बढ़ने पर SDM रिंकू सिंह राही खुद धरना स्थल पहुंचे और मंच से कहा कि वे तहसील के सबसे बड़े अधिकारी हैं और यदि किसी को उनकी बात से ठेस पहुंची हो तो वे माफी मांगते हैं. इसके बाद उन्होंने सार्वजनिक रूप से पांच बार उठक-बैठक लगाकर अपनी माफी जताई.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    30 Jul 2025 02:10 PM (IST)

    इंदौर- रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेला 4 अगस्त को

    मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के युवाओं को निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियों में नौकरी दिलाने के लिए युवा संगम कार्यक्रम के अन्तर्गत रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेला 04 अगस्त सोमवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था नन्दा नगर में आयोजित होगा. रोजगार मेले में आवेदकों को कॅरियर बनाने का सुनहरे अवसर के साथ-साथ स्वयं का व्यवसाय प्रारम्भ करने के लिये लोन की प्रक्रिया हेतु मार्गदर्शन भी दिया जायेगा. रोजगार मेले में प्रतिष्ठित कम्पनियां 500 से अधिक पदों के लिए साक्षात्कार लेकर प्रारम्भिक रूप से चयन करेंगे.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    30 Jul 2025 01:55 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सीआरपीएफ कांस्टेबल ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली

    बीजापुर: (30 जुलाई) अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक कांस्टेबल ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना नैमेड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीआरपीएफ की 22वीं बटालियन के मिंगाचल कैंप में सुबह-सुबह हुई. (पीटीआई)

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    30 Jul 2025 01:40 PM (IST)

    ठाणे में पटरी टूटने से लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित

    ठाणे: (30 जुलाई) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बुधवार सुबह एक रेलखंड पर पटरी टूटने के कारण लोकल ट्रेन सेवाएं लगभग एक घंटे तक प्रभावित रहीं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. मध्य रेलवे ने एक विज्ञप्ति में बताया कि डाउन ट्रेनों को कुछ मिनटों के लिए रोक दिया गया और फिर मरम्मत का काम शुरू किया गया.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    30 Jul 2025 01:25 PM (IST)

    ट्रंप का कहना है कि भारत के साथ व्यापार समझौता अभी अंतिम रूप नहीं ले पाया है

    न्यूयॉर्क: (30 जुलाई) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत के साथ व्यापार समझौता अभी अंतिम रूप नहीं ले पाया है, क्योंकि उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि भारत लगभग किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक टैरिफ लगाता है. ट्रंप ने मंगलवार को स्कॉटलैंड से वाशिंगटन लौटते समय एयर फ़ोर्स वन में पत्रकारों से बात की और उनसे भारत के साथ व्यापार समझौते के बारे में पूछा गया. जब उनसे पूछा गया कि क्या भारत के साथ समझौता अंतिम रूप ले चुका है, तो ट्रंप ने कहा, "नहीं, ऐसा नहीं है." (पीटीआई)

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    30 Jul 2025 01:10 PM (IST)

    उत्तराखंड : सुसवा नदी में बाढ़ की चपेट में आकर बह गई ट्रैक्टर-ट्रॉली

    उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के डोईवाला-दुधली-देहरादून मार्ग पर नौका क्षेत्र में सुसवा नदी में बाढ़ के बीच अवैध खनन कर रहे खनन माफिया का ट्रैक्टर ट्रॉली पानी के तेज बहाव में बह गया. राज्य में कई दिनों से हो रही बारिश के बाद नदियां उफान पर हैं. जबकि, कुछ जगहों पर भूस्खलन की रिपोर्ट भी है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    30 Jul 2025 12:40 PM (IST)

    सुप्रीम कोर्ट: जस्टिस यशवंत वर्मा की याचिका पर सुनवाई आज

    सुप्रीम कोर्ट में आज जस्टिस यशवंत वर्मा की याचिका पर सुनवाई होगी. उन्होंने कैश मामले में दोषी ठहराने वाली आंतरिक जांच रिपोर्ट और महाभियोग की सिफारिश को रद्द करने की मांग की है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    30 Jul 2025 12:25 PM (IST)

    इसरो और नासा का संयुक्त उपग्रह मिशन NISAR आज भरेगा उड़ान

    इसरो और नासा का संयुक्त उपग्रह मिशन NISAR: आज उड़ान भरेगा. निसार उपग्रह पृथ्वी के बदलते स्वरूप का सटीक अध्ययन करेगा. यह मिशन ज़मीन, बर्फ, वनस्पति और समुद्री गतिविधियों की निगरानी करेगा. यह हर 12 दिन के अंतराल में दुनिया को डेटा उपलब्ध कराएगा.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    30 Jul 2025 12:08 PM (IST)

    राज्यसभा में विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बोलेंगे

    राज्यसभा में आज 'ऑपरेशन सिंदूर' पर विशेष चर्चा जारी रहेगी. विदेश मंत्री डॉ जयशंकर इस चर्चा को आगे बढ़ाएंगे। दोपहर बाद सदन के नेता जेपी नड्डा भी चर्चा में अपनी बात रखेंगे.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    30 Jul 2025 11:54 AM (IST)

    मुझे ट्रंप की बात का कुछ पता नहीं, मुझे अपने प्रधानमंत्री की बात पर विश्वास है- सांसद रविकिशन

    भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, "...मुझे ट्रंप की बात का कुछ पता नहीं है. मुझे अपने प्रधानमंत्री की बात पर विश्वास है. उन्होंने कहा कि किसी भी विदेश के नेता ने फोन नहीं किया. वहां के उपराष्ट्रपति का फोन आया था लेकिन 1 घंटा नहीं उठा पाए... मैं उसी बात को अटल मानता हूं. मैं ट्रंप पर क्या बयान बाजी करूं... मैं अपने नेता की बातों को सत्य मानता हूं, मैं उनका सच भारत में रह कर देख रहा हूं."

  • Posted By: Kisan India

    30 Jul 2025 11:30 AM (IST)

    गौरेला-पेंड्रा में हाथियों का आतंक, फसलें रौंदी, ग्रामीणों में डर का माहौल

    छत्तीसगढ़ के मरवाही वन क्षेत्र में एक बार फिर हाथियों का दल कहर बनकर टूटा है. मध्यप्रदेश के अनुपपुर से लौटे 4 हाथियों ने गूजरनाला पार कर सिवनी वन बीट में किसानों की फसलें तहस-नहस कर दी हैं. ग्रामीणों में दहशत है, वहीं वन विभाग अलर्ट मोड में है. रातभर हाथियों ने खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाया. वन विभाग की टीम ग्रामीणों के सहयोग से हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है.

  • Posted By: Kisan India

    30 Jul 2025 11:15 AM (IST)

    राजस्थान में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, सवाई माधोपुर-श्योपुर मार्ग बंद, रेलवे स्टेशन डूबा

    राजस्थान के सवाई माधोपुर में लगातार बारिश से औगाड़ पुलिया बह गई, जिससे मध्यप्रदेश से सड़क संपर्क टूट गया है. बोड़ल में NH-552 पर पानी का तेज बहाव जारी है. सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर भी पटरियां डूब गई हैं और ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है. 25 से ज्यादा गांवों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. चंबल और बनास नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. जयपुर, कोटा, बूंदी, टोंक और धौलपुर समेत कई जिलों में हालात बिगड़ रहे हैं. जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है और निचले इलाकों में लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है.

  • Posted By: Kisan India

    30 Jul 2025 11:00 AM (IST)

    बिहार बना बाघ संरक्षण का मॉडल, 12 साल में बाघों की संख्या 8 गुना बढ़ी

    अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के मौके पर पटना जू में पर्यावरण विभाग ने विशेष कार्यक्रम आयोजित किया. मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि बिहार में पिछले 12 वर्षों में बाघों की संख्या आठ गुना बढ़ी है. उन्होंने कैमूर में नया टाइगर रिजर्व बनाने का प्रस्ताव केंद्र को भेजने की घोषणा की. इस मौके पर पेंटिंग और क्विज प्रतियोगिता में 900 से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया. अधिकारियों ने बाघ संरक्षण और जंगलों को बचाने के लिए जागरूकता फैलाने पर जोर दिया.

  • Posted By: Kisan India

    30 Jul 2025 10:45 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा: आईटीबीपी जवानों की बस नदी में गिरी, बचाव अभियान जारी

    जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ. आईटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) के जवानों को लेकर जा रही बस कुल्लान इलाके में सिंध नदी में गिर गई. घटना के बाद से राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है. SDRF की टीमें नदी में जवानों की तलाश में जुटी हैं. फिलहाल किसी जवान का सुराग नहीं मिला है, लेकिन तीन हथियार बरामद किए गए हैं. भारी बारिश के बीच रेस्क्यू में मुश्किलें आ रही हैं.

  • Posted By: Kisan India

    30 Jul 2025 10:30 AM (IST)

    निमाड़ में नर्मदा का रौद्र रूप- महेश्वर के घाट डूबे, 200 गांवों में रेड अलर्ट

    मध्य प्रदेश के निमाड़ अंचल में लगातार हो रही भारी बारिश और डेमों के गेट खुलने से नर्मदा नदी उफान पर है. महेश्वर में घाटों तक पानी पहुंच चुका है और निचले इलाकों में पानी भरने लगा है. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर महेश्वर समेत 200 से ज्यादा गांवों में रेड अलर्ट जारी किया है. घाटों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है, पुलिस तैनात है और लोगों को नर्मदा किनारे न जाने की सख्त हिदायत दी गई है. खंडवा, खरगोन, बड़वानी और धार जिलों में प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है.

  • Posted By: Kisan India

    30 Jul 2025 10:15 AM (IST)

    अब किराए की जमीन पर खेती करने वाले किसानों को भी मिलेगा MSP और फसल बीमा का लाभ

    अब तक जो किसान अपनी जमीन नहीं बल्कि किराये पर खेती करते थे, उन्हें फसल बीमा और एमएसपी जैसी सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ नहीं मिल पाता था. लेकिन अब तस्वीर बदल रही है. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि हाल के महीनों में 6.5 लाख से ज्यादा किरायेदार किसानों को फसल बीमा का लाभ मिला है और 42 लाख साझेदार किसानों ने अपनी फसल एमएसपी पर बेची है. इन किसानों को अब FPO यानी किसान उत्पादक संगठन का सदस्य भी बनाया जाएगा. इससे उन्हें बाजार, भंडारण और प्रोसेसिंग जैसी सुविधाएं मिलेंगी.

  • Posted By: Kisan India

    30 Jul 2025 10:00 AM (IST)

    बदरीनाथ हाईवे पर सेना की बस दुर्घटनाग्रस्त, 31 जवान थे सवार

    उत्तराखंड के चमोली जिले में बड़ा हादसा होते-होते टल गया. बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोनला के पास सेना के जवानों को लेकर जा रही हिमगिरि बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस में कुल 31 जवान सवार थे. राहत की बात यह रही कि तीन जवानों को हल्की चोटें आईं, बाकी सभी सुरक्षित हैं. प्रशासन और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है. सड़क पर यातायात फिलहाल नियंत्रित किया जा रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    30 Jul 2025 09:45 AM (IST)

    बिहार में आशा को ₹3000 और ममता को ₹600 की सौगात, CM नीतीश का चुनावी एलान

    बिहार चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ा फैसला लिया है. अब आशा कार्यकर्ताओं को हर महीने ₹3000 प्रोत्साहन राशि मिलेगी, जबकि ममता कार्यकर्ताओं को हर प्रसव पर ₹600 दिए जाएंगे. पहले यह राशि क्रमश: ₹1000 और ₹300 थी. सीएम ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा करते हुए कहा कि ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने में इन कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम है. मानदेय बढ़ाकर उनके योगदान को सम्मान दिया गया है. यह फैसला चुनावी माहौल में सरकार का बड़ा दांव माना जा रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    30 Jul 2025 09:30 AM (IST)

    हिमाचल के मंडी में फिर फटा बादल, तीन की मौत, कई वाहन मलबे में दबे

    हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में एक बार फिर बादल फटने से तबाही मच गई है. सोमवार शाम से जारी भारी बारिश के बाद शहर में अचानक आई बाढ़ ने कई घरों और गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. सुकती नाले से आए मलबे ने जेल रोड और अस्पताल क्षेत्र को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है. अब तक एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो चुकी है और एक महिला लापता है. प्रशासन की ओर से राहत और बचाव का काम जारी है, और अब तक 15 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है. मंडी के डीसी ने बताया कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है.

  • Posted By: Kisan India

    30 Jul 2025 09:30 AM (IST)

    अंडों के दाम 4 रुपये से नीचे, व्यापारियों में हड़कंप, श्रावण में खपत गिरने से टूटे रेट

    अंडे की कीमतें इस समय जमीन पर आ गई हैं. कई मंडियों में एक अंडा अब 4 रुपये से भी कम में बिक रहा है. श्रावण महीने में मांसाहार की खपत घटने और पोल्ट्री कंपनियों के बीच कीमत को लेकर मची होड़ से बाजार पूरी तरह बिगड़ गया है. व्यापारी इसे घाटे का सौदा बता रहे हैं. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना जैसे राज्यों में पोल्ट्री किसान सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. कई जगह तो थोक भाव 3.80 रुपये तक पहुंच चुका है, जिससे उत्पादन लागत भी नहीं निकल रही.

  • Posted By: Kisan India

    30 Jul 2025 09:15 AM (IST)

    उत्तराखंड में फिर बारिश का कहर! 1 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट, बाढ़ का खतरा

    उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बिगड़ने वाला है. मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी और उत्तरकाशी समेत कई जिलों में 1 अगस्त तक गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.

    सोमवार को देहरादून स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. अल्मोड़ा, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में जलभराव और बाढ़ का खतरा भी बना हुआ है. लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    30 Jul 2025 09:00 AM (IST)

    PM किसान योजना: अगस्त में आएगी 20वीं किस्त, 9 करोड़ किसानों के खाते में जाएंगे 22 हजार करोड़

    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. अगस्त के पहले हफ्ते में इस योजना की 20वीं किस्त किसानों के बैंक खातों में भेजी जाएगी. सरकार इस बार करीब 9 करोड़ पात्र किसानों को सीधे खाते में 2-2 हजार रुपये की सहायता देगी. कुल 22,000 करोड़ रुपये की राशि जारी की जाएगी. पिछली 19वीं किस्त फरवरी में जारी हुई थी, जिसमें 2.41 करोड़ महिला किसानों समेत 9.8 करोड़ किसानों को लाभ मिला था. अगर आप भी लाभार्थी हैं, तो अपने PM-KISAN स्टेटस की जांच जरूर करें.

  • Posted By: Kisan India

    30 Jul 2025 08:45 AM (IST)

    दक्षिण भारत कई राज्यों में तेज हवाएं और बारिश का अनुमान

    केरल, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. अगले पांच दिनों तक मौसम ऐसा ही बने रहने का अनुमान है. मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    30 Jul 2025 08:30 AM (IST)

    राजस्थान के बूंदी से कोटा तक बरस रहे बादल, कई जगह जलभराव

    बूंदी, कोटा, बारां, करौली और सवाई माधोपुर में भारी बारिश हो रही है. जयपुर और अजमेर जैसे शहरों में मध्यम बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है. खेतों और निचले इलाकों में पानी भरने से आवागमन में दिक्कतें हो रही हैं.

  • Posted By: Kisan India

    30 Jul 2025 08:30 AM (IST)

    उत्तराखंड में पहाड़ी जिलों में भारी बारिश का खतरा, भूस्खलन की चेतावनी

    अल्मोड़ा, नैनीताल, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. भूस्खलन और नदी-नालों में तेज बहाव की चेतावनी है. पहाड़ों में यात्रा करने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    30 Jul 2025 08:15 AM (IST)

    मध्य प्रदेश के 15 जिलों में रेड अलर्ट, नदियां उफान पर

    एमपी के भिंड, विदिशा, शिवपुरी, रायसेन, बैतूल और होशंगाबाद में भारी बारिश का रेड अलर्ट है. रायसेन में 24 घंटे की बारिश से सड़कों पर 3 फीट तक पानी भर चुका है. भोपाल में भी हल्की बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट आई है.

  • Posted By: Kisan India

    30 Jul 2025 08:00 AM (IST)

    बिहार में नदियां उफान पर, बाढ़ जैसे हालात, लोगों को सतर्क रहने की सलाह

    पटना, सुपौल, किशनगंज, गया और नालंदा जैसे जिलों में तेज बारिश के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है. कोसी और गंडक जैसी नदियों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. कई गांवों में पानी भर गया है और प्रशासन ने राहत और बचाव की तैयारी शुरू कर दी है.

  • Posted By: Kisan India

    30 Jul 2025 07:45 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश, बिजली गिरने का अलर्ट जारी

    यूपी के झांसी, जालौन, आगरा, बांदा, चित्रकूट, बरेली और अलीगढ़ जैसे जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी है. पिछले 24 घंटों में कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन चुकी है. प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और बिजली गिरने से बचने के लिए खुले में न जाने की सलाह दी है.

  • Posted By: Kisan India

    30 Jul 2025 07:30 AM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में बादल बरसने को तैयार, गर्मी से मिलेगी राहत

    राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज मौसम सुहावना बना हुआ है. लक्ष्मीनगर, पीतमपुरा, रोहिणी, दक्षिणी दिल्ली और आनंद विहार में बादल छाए हैं और रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है. बारिश से गर्मी और उमस से कुछ राहत मिली है. अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम 27°C रहने की संभावना है.

  • Posted By: Kisan India

    30 Jul 2025 07:15 AM (IST)

    रूस के तटीय इलाके में आया समुद्री भूंकप, कई देशों में हाई अलर्ट

    रूस के कामचटका प्रायद्वीप के पास बुधवार सुबह समुद्र के भीतर जोरदार भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 8.7 मापी गई. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, यह झटका सुबह 8:25 बजे समुद्र के उथले हिस्से में दर्ज किया गया, जिसकी गहराई सिर्फ 20 किलोमीटर से भी कम थी. इसकी तीव्रता को देखते हुए रूस, जापान, अमेरिका के हवाई और अलास्का समेत कई प्रशांत देशों में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है. अनुमान है कि कुछ इलाकों में समुद्र की लहरें 1 से 3 मीटर तक ऊंची उठ सकती हैं.

    जापान की एनएचके टेलीविजन रिपोर्ट्स के अनुसार, भूकंप का केंद्र जापान के होक्काइडो द्वीप से 250 किमी और रूस के पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से 133 किमी दक्षिण-पूर्व में था. विशेषज्ञों के मुताबिक, यह एक "उथला भूकंप" था जो दूर तक असर डाल सकता है. हालांकि अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई पुष्टि नहीं हुई है.

Agriculture News Today Live Updates : लगभग पूरे देश में मॉनसून पहुंच गया है. मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. तो हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (All Big News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren

Published: 30 Jul, 2025 | 06:59 AM