PM मोदी की नई सौगात, देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी.. अब सफर हुआ आसान

Vande Bharat Sleeper Train: भारत को अब पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन मिली है, जो हावड़ा और गुवाहाटी के बीच चलेगी. यह ट्रेन 16 कोचों वाली पूरी तरह एसी है और 14 घंटे में लगभग 958-968 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. यात्रियों को सफर के दौरान आरामदायक बर्थ, आधुनिक सुविधाएं और क्षेत्रीय व्यंजन भी मिलेंगे.

Isha Gupta
नोएडा | Updated On: 17 Jan, 2026 | 02:57 PM

Vande Bharat Sleeper Trains: भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए एक नई और आधुनिक सुविधा पेश की है. देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन अब चलने लगी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह ट्रेन हावड़ा से गुवाहाटी तक चलेगी और पूर्वी भारत को पूर्वोत्तर से जोड़ने में मदद करेगी. रेलवे का कहना है कि यह ट्रेन लंबी दूरी की रात की यात्रा का अनुभव पूरी तरह बदल देगी.

कम समय में लंबा सफर

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन लगभग 958 से 968 किलोमीटर की दूरी को महज 14 घंटे में पूरा करेगी. मौजूदा ट्रेनों की तुलना में यह सफर करीब 2.5 से 3 घंटे कम समय में तय होगा. ट्रेन की डिजाइन स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई है, जिससे भविष्य में और तेज परिचालन की संभावना भी बनी रहेगी. यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलाई जाएगी, जिससे यात्रियों को बेहतर विकल्प मिल सकेगा.

आधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेन

यह ट्रेन पूरी तरह एसी और 16 कोचों वाली है, जिसमें 823 यात्री आराम से सफर कर सकते हैं. ट्रेन में नया सस्पेंशन सिस्टम लगा है, जिससे तेज रफ्तार में भी सफर आरामदायक रहेगा. इसके अलावा ऑटोमैटिक दरवाजे, आरामदायक बर्थ, साफ-सुथरे शौचालय और बढ़िया सुरक्षा सुविधाएं भी हैं. खास बात यह है कि सफर के दौरान यात्री बंगाली और असमिया जैसे क्षेत्रीय व्यंजन का मजा भी ले सकेंगे.

किराया और टिकट से जुड़े नियम

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 1 जनवरी को इस ट्रेन के संभावित किरायों की जानकारी दी थी. रेलवे बोर्ड के अनुसार, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में केवल कन्फर्म टिकट ही जारी किए जाएंगे. इसमें RAC, प्रतीक्षा सूची या आंशिक रूप से कन्फर्म टिकट का कोई प्रावधान नहीं होगा. न्यूनतम 400 किलोमीटर की दूरी के लिए किराया तय किया गया है.

400 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए यात्रियों को:

  • एसी 1 में 1,520 रुपये
  • एसी 2 में 1,240 रुपये
  • एसी 3 में 960 रुपये,

का भुगतान करना होगा, चाहे यात्रा की दूरी 1 किलोमीटर ही क्यों न हो. 400 किलोमीटर से अधिक दूरी के लिए किराया प्रति किलोमीटर के हिसाब से लिया जाएगा, जिसमें एसी 1 के लिए 3.20 रुपये, एसी 2 के लिए 3.10 रुपये और एसी 3 के लिए 2.40 रुपये प्रति किलोमीटर तय किए गए हैं. लागू होने पर जीएसटी अलग से जोड़ा जाएगा.

आरक्षण से जुड़े खास नियम

इस ट्रेन में केवल सीमित श्रेणियों का आरक्षण लागू होगा, जिसमें महिला यात्री, दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिक और ड्यूटी पास शामिल हैं. इसके अलावा कोई अन्य आरक्षण कोटा मान्य नहीं होगा. किराया मौजूदा रेलवे नियमों के तहत राउंड ऑफ किया जाएगा.

पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत को मिलेगा लाभ

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन से पर्यटन, व्यापार और संपर्क को नई गति मिलने की उम्मीद है. हावड़ा और गुवाहाटी के बीच बेहतर कनेक्टिविटी से न केवल यात्रियों को सुविधा होगी, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी मजबूती मिलेगी. यह ट्रेन भारतीय रेलवे के आधुनिक और तेज़ भविष्य की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 17 Jan, 2026 | 02:54 PM

कीवी उत्पादन के मामले में देश का सबसे प्रमुख राज्य कौन सा है