Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में धान खरीदी में धीरे-धीरे तेजी आ रही है. इस साल अब तक 44,127.91 मीट्रिक टन धान खरीदा गया, जबकि पिछले साल समान अवधि में यह 25,329.75 मीट्रिक टन था. खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग के अनुसार, आम धान 2,369 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए 2,389 रुपये प्रति क्विंटल पर खरीदा जा रहा है. इस साल 7,507 किसानों से धान खरीदा गया, जबकि पिछले साल यह संख्या 4,517 थी. वहीं, बाजरा की खरीद 4,153.35 मीट्रिक टन हुई, जो पिछले साल के 4,021.39 मीट्रिक टन से थोड़ी अधिक है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुसार, किसानों को अपनी फसल बेचने के 48 घंटे के भीतर भुगतान मिल रहा है. इस साल अब तक धान किसानों को 86.68 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं, जो पिछले साल के 43.91 करोड़ रुपये से लगभग दोगुना है. वहीं, बाजरा किसानों को भी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए 8.43 करोड़ रुपये भेजे गए, जो पिछले साल के 7.63 करोड़ रुपये से ज्यादा हैं. समय पर भुगतान बढ़ने से सरकार की किसानों के लिए बढ़ती पहल और उनकी भलाई के प्रति प्रतिबद्धता साफ दिखती है.
टोल-फ्री नंबर पर कर सकते हैं कॉल
किसान किसी भी समस्या के लिए टोल-फ्री नंबर 1800-1800-150 पर मदद ले सकते हैं. इसके अलावा जिला खाद्य विपणन अधिकारी, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी या मार्केटिंग इंस्पेक्टर से भी संपर्क किया जा सकता है. भुगतान सीधे किसानों के आधार से लिंक बैंक खातों में किया जाएगा. पारदर्शिता बनाए रखने और दलालों की दखल को रोकने के लिए खरीद केंद्रों पर ई-POP (इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ़ पर्चेज) डिवाइस के जरिए बायोमेट्रिक सत्यापन के साथ ही खरीद प्रक्रिया जारी रहेगी.
इन जिलों में हो रही मक्का की खरीद
मक्का की खरीद अब 25 जिलों में हो रही है, जिनमें बड़ौत, बुलंदशहर, हरदोई, उन्नाव, मैनपुरी, आगरा, फिरोजाबाद, अलीगढ़, एटा, कासगंज, हथरस, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, अुरैया, एटावा, बहराइच, गोंडा, बलिया, जौनपुर, फर्रुखाबाद, मीरजापुर, सोनभद्र, देवरिया और ललितपुर शामिल हैं. बाजरा की खरीद 33 जिलों में हो रही है, जिनमें बड़ौत, बुलंदशहर, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, अलीगढ़, कासगंज, हथरस, एटा, बरेली, शाहजहांपुर, संभल, रामपुर, अमरोहा, कानपुर नगर–देहात, फर्रुखाबाद, अुरैया, कन्नौज, एटावा, जलौन, हमीरपुर, चित्रकूट, गाजीपुर, जौनपुर, प्रयागराज, फतेहपुर, कौशांबी, मीरजापुर, बलिया, हरदोई और उन्नाव शामिल हैं.ज्वार की खरीद अब बंडा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फतेहपुर, उन्नाव, हरदोई, मीरजापुर और जलौन जिलों में जारी है.
1,54,035 किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया
किसानों को योगी सरकार का मजबूत समर्थन मिल रहा है और इसके असर की झलक ताजा आंकड़ों में दिख रही है. 2025–26 मार्केटिंग सीजन के लिए धान बिक्री की पंजीकरण प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू हुई और 25 अक्टूबर तक 1,54,035 किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जो पिछले साल के 1,51,374 से थोड़ा अधिक है. इसके अलावा बाजरा के लिए 15,248, ज्वार के लिए 2,706 और मक्का के लिए 1,509 किसानों ने पंजीकरण कराया.