PM Kisan Samman Nidhi: खेती करने वाले किसानों के सामने अकसर सबसे बड़ी चुनौती बनती है आर्थिक तंगी, जिसके कारण वे अपने मन मुताबिक काम नहीं कर पाते हैं. ऐसे में किसानों की मदद के लिए केंद्र और राज्य दोनों सरकारें कई तरह से उन्हें वित्तीय सहायता देती हैं. केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि उन्हीं योजनाओं (Government Scheme) का हिस्सा है. अब किसानों को 21वीं किस्त का लाभ देने की तैयारी अंतिम चरण में है.
केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना की मदद से देशभर के किसानों के खाते में DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यय से सहायता राशि पहुंचाई जाती है. बता दें कि, योजना के तहत लाभार्थी किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की वित्तीय सहायता 3 किस्तों में दी जाती है. अगर आप भी केंद्र सरकार की इस योजना से जुड़कर इसका लाभ उठाना चाहते हैं तो आज ही घर बैठे आसान से स्टेप्स को फॉलो कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
21वीं किस्त से पहले करा लें रजिस्ट्रेशन
अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) की 21वीं किस्त का पैसा अपने खाते में चाहते हैं तो आज ही खुद को योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्टर कर लें. रजिस्ट्रेशन के बाद आपके खाते में पीएम किसान की किस्तों का पैसा आने लगेगा. बता दें कि, हाल ही में 2 अगस्त 2025 को देशभर के 9 करोड़ 70 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से 20 हजार 500 करोड़ रुपये की सहायता राशि भेजी गई है.
ऑनलाइन करें रजिस्ट्रेशन (PM Kisan Registration Process)
- सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर दाएं ओर ‘न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन’ का ऑप्शन होगा, उसपर क्लिक करें.
- अगले पेज पर अपना राज्य सेलेक्ट कर, अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें.
- आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगी उसे भर दें.
- इसके बाद अगले पेड पर मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड कर दें और ‘Submit’ बटन पर क्लिक कर दें.
- आपके रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस पूरा हो जाएगा.
फार्मर आईडी बनवाना है जरूरी
पीएम किसान सम्मान निधि में सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आपके बैंक खाते में योजना के 6 हजार रुपये 1 साल में 3 किस्तों में डीबीटी के माध्यम से पहुंचने लगेंगे. इसके साथ ही पीएम किसान के लिए रजिस्ट्रेशन कराने से पहले किसानों को ध्यान रखना होगा कि वे अपनी फार्मर आईडी (Farmer ID) जरूर बनवा लें. सरकार की तरफ से ये साफ कर दिया गया है कि पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ वहीं किसान उठा सकेंगे, जिनके पास फार्मर आईडी होगी. इसलिए समय रहते किसान अपनी फार्मर आईडी भी बनवा लें ताकि पीएम किसान की रकम से वंचित न रह जाएं.