PM Kisan: इधर-उधर से नहीं.. अब मिनटों में घर बैठे करें e-KYC, फॉलो करें ये आसान से स्टेप्स

देशभर के करोड़ों किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में अगर योजना के लाभार्थी 21वीं किस्त का पैसा अपने खाते में चाहते हैं तो उनके लिए जरूरी है कि वे योजना के लिए अपना e-KYC जरूर अपडेट करा लें.

अनामिका अस्थाना
नोएडा | Updated On: 18 Sep, 2025 | 04:32 PM

PM Kisan Samman Nidhi: केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जल्द ही किसानों के खाते में पहुंचेगी. देशभर के किसानों को पीएम किसान की 21वीं किस्त के पैसे का बेसब्री से इंतजार अहै लेकिन 21वीं किस्त का पैसा खाते में बिना किसी देरी के आसानी से आए, इसके लिए बेहद जरूरी है कि योजना के सभी लाभार्थी समय रहते केवाईसी (KYC) जरूर अपडेट कर लें. KYC अपडेट न होने की स्थिति में किसानों को 21वीं किस्त से वंचित रहना पड़ सकता है. ध्यान देने वाली बात ये है कि अब केवाईसी अपडेट करने के लिए आपको कहीं भटकने की जरूरत नहीं है बल्कि मिनटों में घर बैठे e-KYC कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करने होंगे.

मोबाइल नंबर अपडेट करना है जरूरी

  • सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं
  • अगली स्क्रीन पर ‘Farmer’s Corner’ सेक्शन में ‘Update Self Registration’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब अपना आधार नंबर दर्ज करने के बाद दिए गए कैप्चा कोड को भरने के बाद ‘Search’ पर क्लिक करें.
  • आपके सामने नई स्क्रीन खुलकर आएगी, जिसमें आपको अपने रजिस्ट्रेशन की सारी जानकारी खुल कर आ जाएगी.
  • इसके बाद उस स्क्रीन पर अपना नया मोबाइल नंबर डालें.
  • अंत में सारी जानकारी सही से भरने के बाद ‘Submit’ बटन पर क्लिक कर दें.
  • आपका नया नंबर अपडेट हो जाएगा.
PM Kisan Samman Nidhi Yojana

घर बैठे KYC करें अपडेट (Photo Credit- Ministry of Agriculture)

ऐसे करें e-KYC अपडेट

  • e-KYC के लिए पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं
  • होम पेज पर आपको दाएं ओर दिए गए e-KYC के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अगली स्क्रीन पर अपना आधार कार्ड और कैप्चा कोड दर्ज कर ‘Search’ पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर डालें और ‘Get OTP’ पर क्लिक करें.
  • अब अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को दर्ज कर ‘Submit’ करें.
  • इसके बाद आपकी सफल e-KYC जानकारी आपको SMS या ईमेल की मदद से मिल जाएगा.

जल्द जारी हो सकती है 21वीं किस्त

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi)की 21वीं किस्त का इंतजार जल्द ही खतम हो सकता है. ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि सरकार जल्द ही देशभर के करोड़ों किसानों के खाते में पीएम किसान की 21वीं किस्त का पैसा DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से भेजा जाएगा. वहीं, दूसरी ओर अक्टूबर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Election 2025) के चलते लागू होने वाली आचार संहिता से पहले भी सरकार किसानों के लिए पीएम किसान की 21वीं किस्त जारी कर सकती है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 18 Sep, 2025 | 04:24 PM
Side Banner

आम धारणा के अनुसार तरबूज की उत्पत्ति कहां हुई?