MSP पर बाजरा, मक्का और धान बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन करें किसान, सरकार ने जारी किया वेबसाइट लिंक

उत्तर प्रदेश में किसानों के लिए MSP पर धान, मक्का, बाजरा और ज्वार बेचने का सुनहरा मौका है. रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. सरकार ने वेबसाइट और ऐप के जरिए प्रक्रिया को आसान बना दिया है. समय पर पंजीकरण कर किसान सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ उठा सकते हैं.

Kisan India
नोएडा | Published: 24 Sep, 2025 | 07:45 PM

उत्तर प्रदेश के किसान अगर इस बार अपनी फसल सरकारी रेट यानी एमएसपी (MSP) पर बेचना चाहते हैं, तो उन्हें अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है. सरकार ने धान, मक्का, बाजरा, ज्वार और मोटे अनाज (श्रीअन्न) की खरीद के लिए किसानों का पंजीकरण शुरू कर दिया है. इस बार धान की खरीद पश्चिम और पूर्वी यूपी में अलग-अलग तारीखों में होगी.

धान खरीद की तारीखें

उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बार धान की खरीद प्रक्रिया को दो भागों में बांटा है ताकि सभी क्षेत्रों में सुचारू रूप से खरीद हो सके. पश्चिमी यूपी के जिलों जैसे मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा और बरेली में खरीद 1 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर 31 जनवरी 2026 तक चलेगी. वहीं पूर्वी यूपी के जिलों जैसे गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज और अयोध्या में यह प्रक्रिया 1 नवंबर 2025 से शुरू होकर 28 फरवरी 2026 तक चलेगी. किसानों को सलाह दी गई है कि वे समय रहते ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर लें ताकि अपनी फसल को MSP पर बेच सकें.

किन-किन फसलों की खरीद हो रही है MSP पर?

इस बार सरकारी खरीद में केवल धान ही नहीं, बल्कि मक्का, बाजरा, ज्वार और अन्य मोटे अनाज यानी श्रीअन्न को भी शामिल किया गया है. ये सभी फसलें न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदी जाएंगी, जिससे किसानों को उचित मूल्य मिलने की गारंटी होगी. सरकार का मकसद है कि किसान परंपरागत फसलों के साथ-साथ पोषण से भरपूर और जलवायु के अनुकूल फसलें भी उगाएं. मोटे अनाजों की खेती से ना केवल खेती की लागत कम होगी, बल्कि उत्पादन और आमदनी दोनों में इज़ाफा होगा. इससे किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत और आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी.

MSP पर फसल बेचने का मौका, लेकिन रजिस्ट्रेशन जरूरी

सरकार किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर सीधे खरीद करती है ताकि बिचौलियों से बचा जा सके और किसान को फसल का उचित दाम मिले. इस बार खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में धान, मक्का, बाजरा, ज्वार आदि की खरीद के लिए किसान http://fcs.up.gov.in वेबसाइट या UP KISAN MITRA मोबाइल ऐप के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के बिना किसान सरकारी खरीद में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

किसान अपनी फसल को सरकारी रेट (MSP) पर बेचने के लिए दो आसान तरीकों से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. पहला तरीका है कि वे http://fcs.up.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरें. रजिस्ट्रेशन करते समय किसानों को अपना नाम, आधार नंबर, बैंक खाता विवरण और भूमि की जानकारी भरनी होगी. साथ ही, खतौनी (भूमि प्रमाण पत्र), बैंक पासबुक और आधार कार्ड की कॉपी अपलोड करनी होगी. पंजीकरण के बाद एक रसीद मिलेगी, जिसे खरीद केंद्र पर प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा.

MSP से क्या होंगे किसानों को फायदे?

किसानों के लिए यह एक सुनहरा मौका है कि वे अपनी फसल सीधे सरकार को बेच सकें और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का पूरा लाभ उठा सकें. इस प्रक्रिया में बिचौलियों की कोई भूमिका नहीं होगी, जिससे फसल का पूरा दाम किसानों को मिलेगा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की वजह से खरीद प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी और भुगतान भी समय पर होगा. साथ ही, किसान और उनकी फसल का रिकॉर्ड सरकार के पास दर्ज रहेगा, जिससे भविष्य में मिलने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा. कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि समय पर रजिस्ट्रेशन जरूर कराएं.

Published: 24 Sep, 2025 | 07:45 PM

वाइन उत्पादन में सबसे आगे देश कौन सा है?

Poll Results

इटली
0%
जर्मनी
0%
फ्रांस
0%
अमेरिका
0%