हरियाणा में एकीकृत पेंशन योजना लागू होगी, कर्मचारी की मृत्यु के बाद परिवार को पेंशन मिलेगी

Agriculture News Today Live Updates 26th June: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, मॉनसूनी बारिश, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं, पीएम किसान और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

IMD ने कहा है कि दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान (पूर्व), मध्य प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख समेत कई राज्यों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. साथ ही यह भी कहा गया कि कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश हो सकती है.

नोएडा | Updated On: 26 Jun, 2025 | 11:07 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: रिजवान नूर खान

    26 Jun 2025 07:55 PM (IST)

    अमरनाथ यात्रा की तैयारियां पूरी, चप्पे चप्पे पर तैनात होंगे सुरक्षाबल

    रामबन, जम्मू-कश्मीर: अमरनाथ यात्रा की तैयारियों पर DIG रामबन, किश्तवाड़ और डोडा रेंज, श्रीधर पाटिल ने कहा, "हम इस साल की अमरनाथ यात्रा को सुरक्षित तरीके से कराने की तैयारी कर रहे हैं. सभी आधुनिक तकनीक के गैजेट्स का इस्तेमाल किया जाएगा. जम्मू-कश्मीर पुलिस, CRPF, CISF, अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ सेना और सभी बलों को यहां तैनात किया जा रहा है। आज यहां हमने तैयारियों का जायजा लिया है. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यात्री सुखद अनुभव के साथ शांतिपूर्ण यात्रा कर सकें." (ANI)

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    26 Jun 2025 07:25 PM (IST)

    हरियाणा में एकीकृत पेंशन योजना लागू होगी, कर्मचारी की मृत्यु के बाद परिवार को पेंशन मिलेगी

    चंडीगढ़ | हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, "... कैबिनेट ने वर्तमान में नई पेंशन योजना (एनपीएस) में नामांकित हरियाणा कर्मचारियों को एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) का विकल्प देने का फैसला किया है. यह योजना 1 अगस्त 2025 से प्रभावी होगी. कर्मचारी की मृत्यु के बाद उनके परिवार को पेंशन मिलेगी. 10 या उससे अधिक साल की सेवा पूरी करने के बाद न्यूनतम 10,000 रुपये प्रति माह की गारंटीड पेंशन दी जाएगी. 1 जनवरी 2006 को या उसके बाद सरकारी सेवा में शामिल हुए 2 लाख से अधिक कर्मचारियों को सुनिश्चित पेंशन का लाभ मिलेगा. यूपीएस के तहत, एक राज्य सरकार का कर्मचारी जिसने 25 साल की सेवा पूरी कर ली है, उसे सेवानिवृत्ति से पहले 12 महीनों के दौरान प्राप्त औसत मूल वेतन के 50% के बराबर पेंशन मिलेगी. हरियाणा सरकार के कर्मचारियों के पास यूपीएस या मौजूदा एनपीएस जारी रखने का विकल्प होगा."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    26 Jun 2025 07:04 PM (IST)

    ग्वालियर-बेंगलुरु साप्ताहिक ट्रेन का उद्घाटन, हाईटेक सिटी के लिए आसान हुई यात्रा

    ग्वालियर-बेंगलुरु साप्ताहिक ट्रेन का उद्घाटन केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा किए जाने पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "ये बहुत बड़ी सौगात है इतिहास में पहली बार ग्वालियर को हिन्दुस्तान की सूचना प्रौद्योगिकी की राजधानी बेंगलुरु से जोड़ा गया है. आज के पहले लोगों को कोटा जाना पड़ता था,भोपाल जाना पड़ता था, वहां पहुंचने में 8 घंटे लगते थे फिर बेंगलुरु पहुंचने में 36 घंटे लगते थे. आज वही यात्रा आसान हो गई है. प्रधानमंत्री के आशीर्वाद और रेल मंत्री जी के सहयोग से आज हम ग्वालियर से बेंगलुरु 30 घंटे में पहुंच पाएंगे. ये ट्रेन शिवपुरी, गुना, अशोक नगर, विदिशा और भोपाल रुकेगी. ये ट्रेन मध्य प्रदेश के हर दिल को लेकर के बेंगलुरु जाएगी."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    26 Jun 2025 06:42 PM (IST)

    सीएम योगी ने गाजियाबाद में अत्याधुनिक डेटा सेंटर की रखी आधारशिला

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने गाजियाबाद में एक आधुनिक डेटा सेंटर की आधारशिला रखी. इस अवसर पर सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन 2047 का ज़िक्र करते हुए कहा कि जब देश आज़ादी की शताब्दी मनाएगा, तब भारत आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र के रूप में सामने आए. उन्होंने कहा कि ऐसे टेक्नोलॉजी संस्थान भारत को वैश्विक मंच पर मजबूती देंगे. डेटा सेंटर भारत की डिजिटल प्रगति और सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. यह केंद्र रोजगार के अवसर भी सृजित करेगा और यूपी को आईटी हब के रूप में आगे बढ़ाएगा.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    26 Jun 2025 06:28 PM (IST)

    यूपी को विकसित बनाने के लिए उद्योगों को मिलेगा सरकार का पूरा सहयोग – ब्रजेश पाठक

    उत्तर प्रदेश को विकसित राज्य बनाने के लिए योगी सरकार लगातार प्रयासरत है और उद्योगों को विकास का मुख्य आधार मान रही है. इसी उद्देश्य से एसोचैम द्वारा लखनऊ में एमएसएमई सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने किया. उन्होंने कहा कि एमएसएमई सेक्टर में निवेश करने वाले उद्योगपतियों को सरकार हर संभव सहयोग देगी. नीतियों में किए गए बदलावों से एमएसएमई को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री राकेश सचान भी मौजूद रहे। देशभर से आए उद्योगपतियों ने सम्मेलन में भाग लेकर प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को लेकर उत्सुकता जताई.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    26 Jun 2025 06:15 PM (IST)

    कैलाश मानसरोवर यात्रियों को 1-1 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी - सीएम योगी

    गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आज कैलाश मानसरोवर भवन में मान सरोवर यात्रा के लिए जा रहे पहले जत्थे को यात्रा का शुभारंभ किट दिया जा रहा है. मैं सभी यात्रियों का अभिनंदन करते हुए उनके सुखद और मंगलमय यात्रा की कामना करते हुए भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उनकी कृपा बनी रहे. सभी लोग सकुशल वापस आएं. वापस आने पर उत्तर प्रदेश के यात्रियों को 1-1 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी. आज 200 से अधिक लोग इस भवन (कैलाश मानसरोवर भवन) से यात्रा का हिस्सा बन रहे हैं..."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    26 Jun 2025 06:00 PM (IST)

    अगले 7 दिनों के दौरान देश के ज्यादातर हिस्सों में भारी जारी रहने की संभावना- IMD

    भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मौसम संबंधी चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि केरल और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 26-27 जून 2025 को अत्यंत भारी वर्षा की संभावना है और उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में अगले 7 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    26 Jun 2025 05:35 PM (IST)

    आगरा के अंतरराष्ट्रीय आलू केंद्र में शकरकंद उत्पादन और किस्मों पर रिसर्च होगी 

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सीँगना में इस केंद्र की स्थापना को मंजूरी दे दी है. कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के प्रस्ताव पर 111 करोड़ 50 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है. यह केंद्र आलू और शकरकंद की उत्पादकता बढ़ाने का उद्देश्य रखता है. भारत में यह पहला अंतरराष्ट्रीय आलू अनुसंधान केंद्र होगा और केन्या, पेरू, चीन के बाद दुनिया का चौथा ऐसा केंद्र होगा.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    26 Jun 2025 05:20 PM (IST)

    फसल उत्पादन बढ़ाने के लिए शहरों में कार्यक्रम करेगा कृषि मंत्रालय

    केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बुधवार को इंदौर के भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान में सोयाबीन उत्पादन के संबंध में आयोजित महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक और कार्यशाला में हिस्सा लिया. बैठक में राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री एवं विभिन्न राज्यों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे. कार्यशाला में देश में सोयाबीन उत्पादन और उसकी गुणवत्ता पर चर्चा जारी.

    इस बैठक में मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र के कृषि मंत्री सहित सोयाबीन उत्पादक प्रमुख राज्यों के अधिकारियों, संबद्ध संस्थानों के पदाधिकारी, प्रगतिशील किसान व अन्य सभी हितधारकों के साथ बैठक की। हाल ही में चलाए गए ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ के अनुभवों को आगे बढ़ाते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री द्वारा प्रमुख फसलों पर विशेष बैठकों के आयोजन का निर्णय लिया गया है. आने वाले दिनों में प्रमुखता के आधार पर विभिन्न राज्यों में बैठकें आयोजित की जाएंगी. सोयाबीन के बाद दलहन, तिलहन, कपास, गन्ना व अन्य फसलों के उत्पादन में बढ़ोतरी के लिए भी फसलवार और राज्यवार बैठकें आयोजित की जायेंगी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    26 Jun 2025 05:05 PM (IST)

    अमेरिका और ईरान के अधिकारी अगले सप्ताह करेंगे बातचीत- डोनाल्ड ट्रंप

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और ईरान के अधिकारी अगले सप्ताह बातचीत करेंगे, जिससे इजराइल और तेहरान के बीच हालिया संघर्ष के कारण बाधित हुई परमाणु वार्ता बहाल होगी. दूसरी ओर ईरान की संसद ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी संस्था अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के साथ सहयोग निलंबित करने वाले विधेयक को मंजूरी दे दी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    26 Jun 2025 04:46 PM (IST)

    राजधानी रांची समेत झारखंड के 8 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट 

    झारखंड की राजधानी रांची समेत 8 जिलों में 26-27 जून को तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. राज्य में पिछले कई दिनों से मॉनसूनी बारिश का सिलसिला जारी है. पिछले चौबीस घंटे के दौरान हजारीबाग के हेंदेगीर में सर्वाधिक 79 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी है. रांची में कल रात रूक-रूककर बारिश होती रही. मौसम विज्ञान केन्द्र के पूर्वानुमान के मुताबिक आज रांची, खूंटी और लोहरदगा समेत आठ जिलों में तेज बारिश हो सकती है, जिसके लिए अलर्ट जारी किया गया है. फिलहाल बारिश की बौछारें अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकती हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    26 Jun 2025 04:05 PM (IST)

    उन्नत तकनीक और सार्थक संवाद से सोयाबीन का उत्पादन बढ़ेगा- शिवराज सिंह चौहान

    केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज इंदौर स्थित ICAR- राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान (NSRI) पहुंचकर संस्थान की गतिविधियों की समीक्षा की और अधिकारियों तथा वैज्ञानिकों से चर्चा कर नवाचारों की जानकारी ली. यहां पर उन्होंने प्रक्षेत्र संसाधन परिसर का विधिवत शिलान्यास किया. यह कदम सोयाबीन किसानों को लाभ पहुंचाने, आधुनिक तकनीक और समाधान उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. उन्होंने कहा कि उन्नत तकनीक और सार्थक संवाद से सोयाबीन का उत्पादन बढ़ेगा.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    26 Jun 2025 03:47 PM (IST)

    धर्मशाला में मनूनी नदी के पास अचानक आई बाढ़ में 2 लोगों की मौत और 6 लापता, कई वाहन बहे

    धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश: अचानक आई बाढ़ के कारण सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं और भारी वाहन बह गए. राहत और बचाव कार्य के लिए NDRF धर्मशाला पहुंची. मनूनी नदी के पास अचानक आई बाढ़ में 2 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग लापता हैं. NDRF कमांडेंट बलजिंदर सिंह ने कहा, "बचाव अभियान जारी है, बचाव अभियान थोड़ा मुश्किल है. यह NDRF-SDRF का संयुक्त अभियान है. अब तक 6 लोग लापता बताए गए हैं. NDRF-SDRF के संयुक्त अभियान में हमने एक शव बरामद किया है."(एएनआई)

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Jun 2025 02:54 PM (IST)

    तमिलनाडु के डेल्टा क्षेत्र के किसानों को सलाह- खेती से पहले मिट्टी की जांच जरूरी

    तमिलनाडु के डेल्टा क्षेत्र के कुछ हिस्सों में कुरुवई की खेती चल रही है, जबकि ज्यादातर इलाकों में अब भी अनुकूल मौसम का इंतजार है. इस बीच, तमिलनाडु राइस रिसर्च इंस्टीट्यूट (TRRI), अदुथुराई के वैज्ञानिकों ने किसानों से आग्रह किया है कि वे सांबा और थलाड़ी सीजन की योजना पहले से बनाएं और क्षेत्र के अनुसार कम लागत वाली धान की किस्मों को चुनें.

    द हिन्दू की रिपोर्ट के मुताबिक,TRRI के निदेशक के सुब्रह्मणियन का कहना है कि किस्म का चयन मिट्टी और जलवायु के अनुसार होना चाहिए. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि यहां आमतौर पर बोई जाने वाली धान की किस्म TPS 5 अन्य जगहों पर 100 दिनों में तैयार हो जाती है, लेकिन डेल्टा में इसे 125 दिन लगते हैं. इससे फसल देर से तैयार होती है, कीटों का खतरा बढ़ता है और लागत भी अधिक आती है. उन्होंने सांबा सीजन में जल्दी पकने वाली किस्मों को बोने से मना किया और इसे एक आम लेकिन महंगी गलती बताया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Jun 2025 02:40 PM (IST)

    भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का बड़ा बयान, खेलो इंडिया पर कही ये बात

    भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने कहा कि समय-समय एक एथलीट के तौर पर मुझे लगता है कि टेस्ट करना और यह सुनिश्चित करना बहुत जरूरी है कि आप कितने मजबूत हैं और आप किस तरह से सुधार कर सकते हैं. यही वजह है कि मैं यहां आई हूं. मुझे लगता है कि SAI बेंगलुरु बहुत मददगार रहा है. मेरी ट्रेनिंग और फिटनेस लेवल अच्छी चल रही है. खेलो इंडिया से काफी युवाओं को अवसर मिल रहा है. सरकार के द्वारा काफी टूर्नामेंट आयोजित किए जा रहे हैं जिससे खिलाड़ियों को काफी मदद मिल रही है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Jun 2025 02:23 PM (IST)

    योगी सरकार ने 62 जिलों में 450 अत्याधुनिक कंबाइन हार्वेस्टर उपलब्ध कराए

    टेक्नोलॉजी आधारित कृषि विकास की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए योगी सरकार ने राज्य के 62 जिलों के किसानों को 450 अत्याधुनिक कंबाइन हार्वेस्टर उपलब्ध कराए हैं. सरकार के प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि ये उन्नत मशीनें न सिर्फ फसल कटाई के शारीरिक श्रम को कम करेंगी, बल्कि फसल नुकसान को भी काफी हद तक घटाएंगी. प्रवक्ता ने कहा कि कंबाइन हार्वेस्टर एक ही बार में फसल की कटाई, मड़ाई और सफाई का काम करते हैं, जिससे समय की बचत होती है और फसल की गुणवत्ता व पैदावार दोनों में सुधार आता है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Jun 2025 02:10 PM (IST)

    तमिलनाडु में आम किसानों को नुकसान, मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

    तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को चिट्ठी लिखकर राज्य के आम किसानों की मदद की अपील की है. उन्होंने कहा कि इस साल आम की अधिक पैदावार के चलते किसानों को भारी नुकसान हो रहा है और बाजार में कीमतें काफी गिर गई हैं. मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि आम की खरीद में FSSAI (फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए और आम पल्प पर लगने वाला जीएसटी 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया जाए.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    26 Jun 2025 02:08 PM (IST)

    बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ अभियान मॉनसून में भी जारी

    जगदलपुर, बस्तर: बस्तर IG पी. सुंदरराज ने कहा, "जिस तरह पिछले महीने सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान में सफलता मिली है, उसी तरह मानसून में भी अभियान जारी है. 25 जून को नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में STF-DRG की टीम अभियान के लिए रवाना हुई थी, इसी दौरान माओवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान दो महिला माओवादियों के शव बरामद किए गए, एक इंसास राइफल, 315 राइफल भी बरामद की गई है. तलाशी अभियान जारी है."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    26 Jun 2025 01:30 PM (IST)

    कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, बुंदेलखंड के कई हिस्सों में बिजली गिरने की चेतावनी  

    दिल्ली में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में जबकि उत्तर प्रदेश में शनिवार तक मानसून के आने की संभावना व्यक्त की है. मौसम विभाग ने पूर्वांचल, बुंदेलखंड समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की है. वहीं, मौसम विभाग ने अगले सात दिनों के दौरान देश के उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भागों में अत्‍यधिक तेज वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    26 Jun 2025 01:12 PM (IST)

    भारी बारिश और बाढ़ से पहले आंगनवाड़ी केंद्रों में सुरक्षा और स्वास्थ्य की पुख्ता तैयारी के निर्देश

    मध्य प्रदेश में आयुक्त महिला बाल विकास सूफ़िया फारूकी वली ने वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में सुरक्षा, स्वास्थ्य और पोषण संबंधी आवश्यक तैयारियों के लिये दिशा-निर्देश जारी किये हैं. उन्होंने स्पष्ट किया है कि वर्षाकाल के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्रों की पहुंच बाधित हो सकती है, वहीं जलजनित बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है. ऐसी स्थिति में समय रहते सतर्कता और समन्वय बेहद आवश्यक है.

    उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्र के माध्यम से हम प्रदेश के सबसे संवेदनशील वर्ग, छोटे बच्चे और महिलाओं तक पहुंचते हैं. वर्षा ऋतु में हमारी सजगता और तैयारी ही उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा की सबसे बड़ी गारंटी होगी. पूरक पोषण आहार की सतत आपूर्ति सुनिश्चित आयुक्त महिला बाल विकास सूफ़िया फारूकी वली ने पहुंचविहीन क्षेत्रों की आंगनवाड़ियों में टेकहोम राशन (THR) की निरंतर आपूर्ति के लिये संयंत्रों से समन्वय बनाने के निर्देश दिये हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    26 Jun 2025 12:54 PM (IST)

    सावन माह के लिए काशी विश्वनाथ धाम में तैयारियां पूरी

    वाराणसी में 11 जुलाई से शुरू हो रहे सावन के महीने में बाबा विश्वनाथ के दर्शनार्थियों की संख्या कई गुना बढ़ेगी. इसे देखते हुए मंदिर और जिला प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं. मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि मंदिर में मोबाइल, तेल, प्रसाधन सामग्री जैसे सामान लाने पर पूरी तरह रोक रहेगी. इस दौरान स्पर्श दर्शन बंद रहेंगे और श्रद्धालु नेक-टू-नेक लाइन में ही दर्शन कर सकेंगे. न कोई लाइन से बाहर निकल सकेगा, न कोई बीच में घुस सकेगा. भीड़ को देखते हुए दर्शन में 8–10 घंटे तक लग सकते हैं, इसलिए श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे भोजन करके ही आएं। स्वास्थ्य विभाग की 5 टीमें पूरे समय मौजूद रहेंगी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    26 Jun 2025 12:18 PM (IST)

    गुजरात से आप विधायक उमेश मकवाना ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दिया

    Aam Aadmi Party MLA Umesh Makwana Resigns : गुजरात: आम आदमी पार्टी के बोटाद विधायक उमेश मकवाना ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दिया. पत्र में लिखा, "इस समय मेरी सामाजिक सेवाएं कम हो रही हैं, इसलिए मैं आम आदमी पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं. मैं पार्टी के लिए कार्यकर्ता के तौर पर काम करूंगा."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    26 Jun 2025 12:05 PM (IST)

    भोपाल के मंदिरों में आज से मनाई जा रही गुप्त नवरात्रि, लोगों ने रखा उपवास

    भोपाल शहर के मंदिरों में आज से गुप्त नवरात्र मनाई जा रही है. इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा उपवास रखकर घरों और मंदिरों में देवी की आराधना की जाएगी. गुप्त नवरात्र में कई शुभ संयोग बनने से यह और भी खास बताया जा रहा हैं. मुख्य आयोजन भोपाल के आयकर कालोनी में मौजूद बगलामुखी मंदिर, प्लेटिनम प्लाजा स्थित मां वैष्णोधाम आदर्श नौ दुर्गा मंदिर और काली मंदिर में होंगे. गुप्त नवरात्र आज से प्रारंभ होकर 4 जुलाई भड़लिया नवमी तक रहेंगे. बगलामुखी मंदिर में महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा. महायज्ञ में यहां रोजाना सुबह 8 से 1 और शाम को 4 से 8 बजे तक आहुतियां होगी.

    इसी प्रकार मां वैष्णोधाम आदर्श नौ दुर्गा मंदिर में अखंड ज्योत जलाई जाएगी. यहां अखंड ज्योत जलाने के साथ विश्व शांति, कल्याण के लिए साधना होगी. पंडित रामजीवन दुबे के अनुसार गुप्त नवरात्र में दस महाविद्याओं की आराधना होती है. उनके अनुसार पूरे साल में चार बार नवरात्र आते हैं, इसमें दो नवरात्र प्रकट और दो गुप्त होते हैं. चैत्र और अश्विनी माह में जो नवरात्र आते हैं वह प्रकट नवरात्र है, जिसमें आराधना का विशेष महत्व है. इसी प्रकार आषाढ़ और माघ माह में गुप्त नवरात्र आते हैं. इसमें मनवांछित फल की प्राप्ति के लिए गुप्त साधना का विशेष महत्व रहता है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    26 Jun 2025 11:45 AM (IST)

    बुजुर्गों की सेवा, सम्मान और सुरक्षा हमारी संस्कृति का हिस्सा- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में “स्नेहधाम” भवन के लोकार्पण अवसर पर कहा कि यह प्रकल्प केवल सामाजिक सुरक्षा नहीं बल्कि सुरक्षित आवास सुविधा भी सुनिश्चित करता है. यह अपने आप में एक बड़ा और संवेदनशील कदम है, जो वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान और उत्तरदायित्व की भावना को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि बुजुर्गों की सेवा, सम्मान और सुरक्षा हमारी संस्कृति और परंपरा का अभिन्न अंग है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा, सम्मानजनक जीवन और सुरक्षित आवास सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इंदौर में 18 करोड़ रुपये की लागत से “स्नेह धाम” भवन इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा बनाया गया है. प्रदेश में अपने तरह की इस पहली अभिनव पहल का लोकार्पण बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Jun 2025 11:26 AM (IST)

    भाजपा सांसद दिनेश शर्मा का कांग्रेस पर तंज, आपातकाल को लेकर कही ये बात

    भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि जब कोई भारत में संवैधानिक व्यवस्था को नष्ट करता है, तो कोई भी भूल नहीं सकता. कई लोगों को बेघर कर दिया गया, पत्रकारों, शिक्षकों, आम लोगों को जेल में डाल दिया गया और संवैधानिक व्यवस्थाओं को नष्ट कर दिया गया. कांग्रेस में वह तानाशाही रवैया आज भी दिखाई देता है, कांग्रेस आलोचना स्वीकार नहीं करती. कर्नाटक में एक ट्वीट हुआ और उन्होंने FIR दर्ज कर दी. ये तानाशाही रवैये वाले लोग हैं. इनकी हरकतें जनता के सामने उजागर होनी चाहिए. आज 50 साल पहले की घटना याद की जाती है क्योंकि आज भी इनका रवैया नहीं बदला है, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष कहते हैं कि आज भी अघोषित आपातकाल है, अगर आपातकाल होता तो आप क्या वक्तव्य दे पाते?

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Jun 2025 11:11 AM (IST)

    प्रतिबंध के बावजूद पंजाब में हो रही है PUSA-44 धान की बुवाई, किसान यहां से ला रहे पौधे

    पंजाब में प्रतिबंधित धान की किस्में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर खुलेआम बेची जा रही हैं, जिससे राज्य में गिरते भूजल स्तर को लेकर चिंता बढ़ गई है. कहा जा रहा है कि हरियाणा के किसान सोशल मीडिया के जरिए पानी की अत्यधिक खपत करने वाली किस्म PUSA-44 बेच रहे हैं. इनके पौधे चोरी-छिपे पंजाब में लाए जा रहे हैं. खास कर किसान PUSA-44 के पौधे हरियाणा की सीमा से सटे गांवों से लाकर पटियाला, संगरूर, बरनाला, लुधियाना, मानसा और मोगा जैसे जिलों में रोपाई कर रहे हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    26 Jun 2025 10:55 AM (IST)

    मधुबनी से नई दिल्ली जा रही एक डबल डेकर बस पलटी, 2 की मौत और 35 लोग घायल

    इटावा, उत्तर प्रदेश: इटावा DM शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने कहा, "सुबह-सुबह मधुबनी से नई दिल्ली जा रही एक डबल डेकर बस जिसमें लगभग 52, 55 लोग सवार थे, आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर लखनऊ से आगरा जाते समय सड़क से फिसल गई. 2 लोगों की मौत हो गई और 30-35 लोगों को मामूली चोटें आईं. दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    26 Jun 2025 10:39 AM (IST)

    रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, अलकनंदा नदी में गिरी यात्रियों से भरी बस

    उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में एक बड़ा हादसा हो गया। घोलतीर में यात्रियों से भरी एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Jun 2025 10:22 AM (IST)

    रुद्रप्रयाग जिले के घोलथिर में 18 सीटों वाली बस अलकनंदा नदी में गिरी, 1 की मौत

    रुद्रप्रयाग जिले के घोलथिर में 18 सीटों वाली बस के अलकनंदा नदी में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, 7 लोग घायल हो गए. SDRF, पुलिस और प्रशासन की टीमें बचाव व तलाशी अभियान जारी है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Jun 2025 10:05 AM (IST)

    हरदोई जिला अस्पताल से 7 दिन के नवजात बच्चे की चोरी, CCTV फुटेज में मामला कैद

    हरदोई जिला अस्पताल से 7 दिन के नवजात बच्चे की चोरी का मामला सामने आया है. सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने कहा कि जिला अस्पताल से एक बच्चे के लापता होने की सूचना प्राप्त हुई. 19 जून को बच्चा पैदा हुआ था, परिवार का कहना है कि आज सुबह एक अज्ञात महिला इनके बच्चे को ले गई. CCTV फुटेज देखी जा रही है. जांच के लिए टीमों को लगाया गया है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Jun 2025 09:45 AM (IST)

    ड्राई फ्रूट्स की कीमतों में बढ़ोतरी, 3600 रुपये किलो हुआ ममरा बादाम

    हैदराबाद में ड्राई फ्रूट्स की कीमतों में तेज बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, जिससे व्यापारी और ग्राहक दोनों परेशान हैं. ममरा बादाम की कीमत 2,600 से बढ़कर 3,600 रुपये प्रति किलो हो गई है. यानी कीमत में करीब 38.46 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इसी तरह पिस्ता भी 900 से बढ़कर 1,200 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है. हालांकि, कहा जा रहा है कि इजराइल और ईरान में जारी टेंशन के चलते कीमतों में इतनी अधिक बढ़ोतरी हुई है. जानकारों का कहना है कि अगर दोनों देशों के बीच जारी संघर्ष कम नहीं हुआ तो कीमतें और बढ़ सकती है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Jun 2025 09:32 AM (IST)

    कर्नाटक में इस योजना के तहत आम खरीद की मंजूरी, 50 फीसदी खर्च उठाएगी केंद्र सरकार

    कर्नाटक सरकार ने बुधवार को आम किसानों के लिए "कीमत अंतर भरपाई योजना" लागू करने का आदेश जारी किया है. यह योजना 2025-26 की मार्केटिंग सीजन से लागू होगी और केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद इसे शुरू किया गया है. इस योजना का उद्देश्य बाजार में गिरते दामों के बीच आम किसानों की आय को स्थिर करना है. इसके लिए 101 करोड़ रुपये की राशि रिवॉल्विंग फंड से दी गई है, जिसमें से 50 फीसदी खर्च केंद्र सरकार उठाएगी.

    सरकारी अनुमान के अनुसार, कर्नाटक में इस बार 1.39 लाख हेक्टेयर में 8 से 10 लाख मीट्रिक टन आम उत्पादन की उम्मीद है. बेंगलुरु ग्रामीण, रामनगर, कोलार और चिक्कबल्लापुर जैसे जिलों में आम एक प्रमुख व्यापारिक फसल है. हालांकि, हाल ही में किसानों को आम की कीमतों में भारी गिरावट का सामना करना पड़ा है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Jun 2025 09:16 AM (IST)

    फसलों का उत्पादन बढ़कर रिकॉर्ड 3677.2 लाख टन तक पहुंचा, उपज में 3 फीसदी की बढ़ोतरी

    भारत में इस साल बागवानी फसलों का उत्पादन बढ़कर रिकॉर्ड 3677.2 लाख टन तक पहुंच गया है. इस बढ़त का सबसे बड़ा कारण आलू का उत्पादन रहा, जो पहली बार 600 लाख टन से ज्यादा हुआ है. साथ ही प्याज का उत्पादन भी 65 लाख टन बढ़ा है. 2024-25 के फसल वर्ष के लिए बागवानी उत्पादन के आंकड़े जारी करते हुए केंद्र सरकार ने कहा है कि इस बार कुल उत्पादन में 3.66 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. पिछले साल यानी 2023-24 में यह उत्पादन 3547.4 लाख टन था.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Jun 2025 09:01 AM (IST)

    ईरान से लौटे भारतीय नागरिक ने PM मोदी का किया धन्यवाद, कहा- नहीं हुई कोई परेशानी

    ऑपरेशन सिंधु के तहत विशेष फ्लाइट से ईरान से लौटे एक भारतीय नागरिक ने कहा कि मैं अपनी सरकार, विशेषकर प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद करता हूं. हमें किसी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ा. ईरानी और भारतीय दोनों सरकारों ने हमारे साथ बहुत अच्छा व्यवहार किया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Jun 2025 08:41 AM (IST)

    असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य कामाख्या मंदिर पहुंचे, की पूजा-अर्चना

    असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य अपनी पत्नी के साथ अंबुबाची मेला 2025 की 'निवृत्ति' पर कामाख्या मंदिर पहुंचे. उन्होंने कहा कि मैंने मां से प्रार्थना की है कि मेरे देश और राज्य के लोगों का विकास होता रहे, राज्य विकसित हो, देश विकसित भारत बने. राज्य सरकार ने सारी व्यवस्थाएं बहुत अच्छे से की हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Jun 2025 08:24 AM (IST)

    कुछ देश सीमा पार आतंकवाद को नीति के साधन के रूप में इस्तेमाल करते हैं: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

    एससीओ रक्षा मंत्रियों की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कुछ देश सीमा पार आतंकवाद को नीति के साधन के रूप में इस्तेमाल करते हैं और आतंकवादियों को पनाह देते हैं. ऐसे दोहरे मानदंडों के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए. एससीओ को ऐसे देशों की आलोचना करने में संकोच नहीं करना चाहिए.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Jun 2025 08:07 AM (IST)

    पंजाब में मक्के को बढ़ावा देने के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू, 2000 हेक्टेयर में होगी बुवाई

    इस खरीफ सीजन में पंजाब के संगरूर जिले में धान की जगह मक्के की खेती को बढ़ावा देने के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है. इस योजना के तहत 2,000 हेक्टेयर में मक्का बोने का लक्ष्य रखा गया है. पिछले साल 2024 में जिले में सिर्फ 59 हेक्टेयर में ही मक्का बोया गया था, लेकिन इस साल 23 जून तक 1,372 किसानों ने 1,368 हेक्टेयर में मक्का बोने की सहमति दे दी है. किसानों द्वारा मक्के की बुवाई की पुष्टि का काम जिला कृषि कार्यालय द्वारा 15 जुलाई के बाद शुरू होने की संभावना है. यह सत्यापन दो बार किया जाएगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Jun 2025 07:47 AM (IST)

    धान उठान में देरी से किसान नाराज, NH-53 को तीन घंटे तक किया जाम

    ओडिशा के बरगढ़ जिले के अट्टाबिरा ब्लॉक में खरीद के बावजूद समय पर धान का उठान नहीं होने से किसान काफी परेशान हैं. ऐसे में तुरंत उठान की मांग को लेकर किसानों ने गोढभगा में NH-53 को तीन घंटे से ज्यादा समय तक जाम कर दिया. इससे बरगढ़-संबलपुर मार्ग पर सैकड़ों वाहन फंसे रहे. साथ ही किसानों ने गोढभगा मार्केट यार्ड के सामने सड़क पर ही धान की बोरियां डालकर प्रदर्शन शुरू किया. उनका आरोप था कि मंडियों में धान बेचने लाने के बाद भी हजारों बोरे अभी तक नहीं बिके हैं, क्योंकि खरीद की रफ्तार धीमी है और समय पर उठान नहीं हो रहा. ऐसे में बारिश में पड़े-पड़े कई बोरे के धानों में अंकुर भी निकल आए हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Jun 2025 07:28 AM (IST)

    अगले 7 दिनों तक पूर्वोत्तर भारत में बारिश की संभावना, 30 जून तक इस राज्य में अलर्ट

    मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 7 दिनों तक पूर्वोत्तर भारत में भी कई जगहों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है. IMD के बयान के मुताबिक, 30 जून तक कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात क्षेत्र में कई जगहों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है. साथ ही सौराष्ट्र और कच्छ में कुछ जगहों पर भारी बारिश का अनुमान है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Jun 2025 07:13 AM (IST)

    मुख्यमंत्री मोहन यादव का कांग्रेस पर तंज, कही ये बात

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आपातकाल के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘संविधान हत्या दिवस कार्यक्रम’ में कहा कि बाबा साहब अंबेडकर को जितनी तकलीफ कांग्रेस ने दी, उतनी किसी ने नहीं दी थी. जिन्होंने आंबेडकर जी के जन्मस्थान पर एक ईंट तक नहीं लगाई, वे आंबेडकर जी की बात कर रहे हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Jun 2025 06:57 AM (IST)

    IMD की चेतावनी, इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश

    IMD ने कहा है कि दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान (पूर्व), मध्य प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख समेत कई राज्यों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. साथ ही यह भी कहा गया कि कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश हो सकती है.

Agriculture News Today Live Updates : केंद्र सरकार ने खरीफ सीजन की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी बढ़ा (MSP Hike) दी है.  देश के कई हिस्‍सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दक्षिण पश्चिम मॉनसून (Monsoon Rain) समय से करीब हफ्ते भर पहले केरल पहुंच चुका है और लगभग सभी राज्यों में दस्तक दे चुका है. इसके चलते देशभर में तेज बारिश देखी जा रही है. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं.

Published: 26 Jun, 2025 | 06:56 AM