Agriculture News in Hindi Live Updates : राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood) देखी गई है. हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. जम्मू कश्मीर में भी प्रकृति का कहर कई लोगों की जान ले चुका है. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today
बिहार में महागठबंधन के सीट बंटवारे पर भूपेश बघेल का बड़ा बयान, दी नई जानकारी

Agriculture News Today : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज जयपुर दौरे पर हैं. केंद्रीय मंत्री नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन के एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में भाग लेंगे. वे जेईसीसी में प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. इसमें नए आपराधिक कानूनों के एक साल के सकारात्मक बदलाव को दर्शाया जाएगा.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
NDA में सीटों के बंटवारे पर मनोज झा का बड़ा बयान, कही ये बात
NDA में सीटों के बंटवारे पर राजद नेता मनोज कुमार झा ने कहा, "मैं इसे 142 और 101 देख रहा हूं. BJP+ 142 और JDU 101... नीतीश कुमार कई वर्षों से भाजपा को कहते हैं कि हम बड़े भाई हैं. बड़े भाई की पूरी भूमिका बड़े सलीके से नेस्तनाबूद कर दी गई, उन्हीं के लोगों के द्वारा..."
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
ओडिशा सरकार ने की खेती को आधुनिक और टिकाऊ बनाने के लिए एग्री-टेक स्मार्ट फार्म की शुरुआत
ओडिशा सरकार ने खेती को आधुनिक और टिकाऊ बनाने के लिए एग्री-टेक स्मार्ट फार्म (ATSF) पहल शुरू करने का फैसला लिया है. यह योजना पहली बार पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत लागू की जा रही है, जिसमें नई तकनीकों को मौजूदा खेती से जोड़ा जाएगा ताकि एक सफल और लाभदायक मॉडल तैयार हो सके. खास बात यह है कि चरण के लिए सेमिलिगुड़ा (कोरापुट), सुकींदा (जाजपुर), सखीगोपाल (पुरी) और चकुली (बरगढ़) जिले को पायलट चुना गया है. ये प्रोजेक्ट 600 हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र में फैले होंगे और इस पर करीब 66 करोड़ रुपये का निवेश होगा.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
उनसभरी गर्मी से राहत, ठंडी की शुरुआत, धान की फसल के लिए अभी अच्छा है मौसम
पश्चिमी विक्षोभ के शांत होने और आसमान साफ के चलते दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों में तापमान काफी कम हो गया है. इससे ठंड की शुरुआत महसूस होने लगी है. ऐसे में लोगें को जहां उनसभरी गर्मी से राहत मिली है. वहीं किसानों के लिए ये मौसम फायदेमंद है. कृषि एक्सपर्ट का कहना है कि यह फसल को पकने के लिए बहुत सही है. खास कर धान किसानों को इस मौसम में ज्यादा फायदा होगा. क्योंकि पिछले महीने ज्यादा बारिश की वजह से कई इलाकों में धान की फसल की बढ़त धीमी हो गई थी. ऐसे में किसानों की चिंता बढ़ गई थी. लेकिन अब मौसम फिर से किसानों के लिए अनुकूल हो गया है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
बिहार में महागठबंधन के सीट बंटवारे पर भूपेश बघेल का बड़ा बयान, दी नई जानकारी
कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने बिहार में महागठबंधन के सीट बंटवारे पर कहा कि यह 1-2 दिन में हो जाएगा.सारी तैयारी हो चुकी है, ये जल्दी हो जाएगा.
#WATCH | रायपुर: कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने बिहार में महागठबंधन के सीट बंटवारे पर कहा, "यह 1-2 दिन में हो जाएगा। सारी तैयारी हो चुकी है, ये जल्दी हो जाएगा।" pic.twitter.com/rM0XrV3BxK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
आंध्र प्रदेश में तंबाकू के बंपर उत्पादन की उम्मीद, 2400 लाख किलो के पार जा सकता है आंकड़ा
इस साल आंध्र प्रदेश में में तंबाकू का बंपर उत्पादन होगा. खास कर FCV (फ्लू क्योरड वर्जीनिया) तंबाकू का उत्पादन 2400 लाख किलो से ज्यादा होने की उम्मीद है, जो कि टंबाकू बोर्ड की तय सीमा 1670 लाख किलो से काफी ज्यादा है. वहीं कर्नाटक में उत्पादन 1000 लाख किलो की सीमा में रहने की उम्मीद है. जबकि, कर्नाटक के बोर्ड करीब 850 लाख किलो तंबाकू की नीलामी की तैयारी कर रहा है. खास बात यह है कि कर्नाटक में 8 अक्टूबर से 10 नीलामी प्लेटफॉर्मों पर नीलामी चल रही है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
दुर्गापुर गैंगरेप: पीड़िता से मुलाकात करेंगी ओडिशा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष शोवना मोहंती
दुर्गापुर कथित सामूहिक बलात्कार मामले पर ओडिशा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष शोवना मोहंती ने कहा, "आज मैं दुर्गापुर में पीड़िता से मिलने जा रही हूं. उनके माता-पिता से भी मिलेंगे. मामले में जांच के बारे में जानकारी लेकर ओडिशा सरकार को दूंगी."
#WATCH भुवनेश्वर (ओडिशा): दुर्गापुर कथित सामूहिक बलात्कार मामले पर ओडिशा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष शोवना मोहंती ने कहा, "आज मैं दुर्गापुर में पीड़िता से मिलने जा रही हूं। उनके माता-पिता से भी मिलेंगे। मामले में जांच के बारे में जानकारी लेकर ओडिशा सरकार को दूंगी।" pic.twitter.com/Tr5g1BW3KP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उस स्थल पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नए आपराधिक कानूनों पर प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
प्याज की कीमत में गिरावट, 15 रुपये किलो हुआ रेट
महाराष्ट्र से बड़ी मात्रा में पुराना प्याज आने की वजह से बेलगावी मंडी में प्याज के दाम तेजी से गिरकर 15 रुपये से 20 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए. इससे स्थानीय किसानों को भारी नुकसान हो रहा है. महाराष्ट्र में नवंबर-दिसंबर में नए प्याज की फसल आनी है, इसलिए वहां के व्यापारी पहले से ही पुराना स्टॉक निकाल रहे हैं, ताकि नई फसल आने पर दाम और न गिरें. इस भारी सप्लाई की वजह से बेलगावी में बाजार में प्याज की अधिकता हो गई है, जिससे कीमतें और गिर गईं. ऐसे में किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
राजस्थान में ठंड की दस्तक, 15 डिग्री पहुंचा तापमान
राजस्थान में पिछले तीन दिनों से बारिश नहीं हुई है और तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. अब मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि राज्य में मॉनसून पूरी तरह खत्म हो गया है. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक, दीपावली तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. दिन के समय हल्की सूखापन बना रहेगा, जबकि सुबह और शाम को ठंडी हवाओं की वजह से सर्दी का असर महसूस होने लगा है. ऐसे शनिवार को सीकर सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 15.6°C दर्ज किया गया. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि हवाओं की दिशा में बदलाव की वजह से अक्टूबर के आखिरी तक राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में सर्दी और बढ़ेगी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की अगले 2–3 दिनों में विदाई, जानें कैसा रहेगा मौसम
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून अगले 2–3 दिनों में मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के ज़्यादातर हिस्सों से लौट सकता है. हालांकि, साथ में ही IMD ने दक्षिण भारत में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.जहां देश के ज़्यादातर हिस्सों में अब सूखा और ठंडा मौसम शुरू होने वाला है, वहीं दक्षिण भारत में अगले कुछ दिनों तक बारिश जारी रहेगी.तमिलनाडु और केरल 17 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम बारिश, कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
UP में भेड़ियों का आतंक, हमले में अबतक 6 लोगों की मौत और 25 से अधिक घायल
उत्तर प्रदेश के बहराइच क्षेत्र में भेड़ियों के हमले से 6 लोगों की मौत और 25 लोगों से अधिक के घायल होने से दहशत है. DFO बहराइच राम सिंह यादव ने कहा, "... इस क्षेत्र में 9 सितंबर से भेड़िए द्वारा किए जा रहे हमले की घटना प्रकाश में आ रही है. तब से लेकर अब तक इसमें 6 लोगों की मृत्यु हुई है और 25 से 26 लोग इसमें घायल हुए हैं. विभाग और प्रशासन द्वारा उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है... हमारी टीम, पुलिस और प्रशासन लगातार क्षेत्रों में गश्त कर रहा है. हम सभी लोगों के साथ मीटिंग कर रहे हैं... लोगों से लगाातार अपील की जा रही है."