Agriculture News in Hindi Live Updates : राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood) देखी गई है. हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. जम्मू कश्मीर में भी प्रकृति का कहर कई लोगों की जान ले चुका है. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today
Top 20 News Today: तेलंगाना में रिकॉर्ड धान उपज, AAP की गुजरात में किसान रैली, उच्च मूल्य वाली फसलें उगाएं किसान, दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें
Agriculture News Today : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज जयपुर दौरे पर हैं. केंद्रीय मंत्री नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन के एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में भाग लेंगे. वे जेईसीसी में प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. इसमें नए आपराधिक कानूनों के एक साल के सकारात्मक बदलाव को दर्शाया जाएगा.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
अक्टूबर का पहला पखवाड़ा बीतने के करीब पहुंचने के साथ बढ़ने लगा गुलाबी सर्दी का अहसास
अक्टूबर का पहला पखवाड़ा बीतने के करीब पहुंचने के साथ ही उत्तर प्रदेश में गुलाबी सर्दी का अहसास बढ़ने लगा है. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में उत्तरी हवाओं के कमजोर पड़ने और पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने से दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है. विभाग के अनुसार दीपावली तक मौसम शुष्क रहेगा. इस बीच, बीते 24 घंटों में सबसे कम 12 डिग्री सेल्सियम न्यूनतम तापमान सिरोही में, जबकि सीकर में 14 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ सीमा पर हुई झड़प में अपना मकसद हासिल कर लिया - मुत्ताकी
नई दिल्ली: (13 अक्टूबर) अफ़ग़ानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर ख़ान मुत्ताक़ी ने सोमवार को कहा कि अफ़ग़ानिस्तान ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सीमा पर हुई झड़प में अपना मक़सद हासिल कर लिया है और सऊदी अरब व क़तर सहित खाड़ी देशों के अनुरोध पर हमले रोक दिए हैं. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए, मुत्ताक़ी ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान ने सीमा पर पाकिस्तानी आक्रमण का जवाब दिया और मक़सद हासिल कर लिए गए. मुत्ताक़ी ने कहा, "इस कार्रवाई के दौरान, हमारे मित्र देशों, सऊदी अरब, क़तर और संयुक्त अरब अमीरात, ने युद्ध रोकने का अनुरोध किया और हम सहमत हो गए." (पीटीआई)
-
Posted By: रिजवान नूर खान
तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री ने हरियाणा के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की 'आत्महत्या' पर कार्रवाई की मांग की
चंडीगढ़: (13 अक्टूबर) तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने सोमवार को हरियाणा के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की कथित आत्महत्या को "चिंताजनक" बताया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को अधिकारी के "मृत्यु पूर्व बयान" पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और न्याय सुनिश्चित करने के लिए ज़िम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
विक्रमार्क ने कहा कि वह तेलंगाना के रहने वाले अधिकारी वाई पूरन कुमार के परिवार के सदस्यों को सांत्वना देने चंडीगढ़ आए थे. कुमार ने कथित तौर पर 7 अक्टूबर को अपने आवास पर खुद को गोली मार ली थी. उन्होंने एक "अंतिम नोट" छोड़ा है जिसमें उन्होंने हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर और रोहतक के पूर्व एसपी नरेंद्र बिजारनिया सहित आठ वरिष्ठ अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
करूर भगदड़: डीएमके का कहना है कि सीबीआई जांच के सुप्रीम कोर्ट के आदेश को रद्द किया जा सकता है
चेन्नई/दिल्ली: (13 अक्टूबर) डीएमके ने सोमवार को कहा कि करूर भगदड़ में 41 लोगों की मौत के मामले में सीबीआई जांच के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को रद्द किए जाने की संभावना है. मुख्य विपक्षी दल एआईएडीएमके ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को "डीएमके के मुंह पर एक करारा तमाचा" करार दिया और भाजपा ने केंद्रीय एजेंसी से जांच के अदालती आदेश का स्वागत किया. डीएमके के राज्यसभा सदस्य और भगदड़ मामले में तमिलनाडु सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील पी. विल्सन ने कहा कि दो लोगों ने अदालत को बताया है कि उनकी जानकारी के बिना, उनके नाम का इस्तेमाल याचिका दायर करने के लिए किया गया था.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
अहमदाबाद में होर्डिंग गिरने से दो मज़दूरों की मौत पर एनएचआरसी का गुजरात सरकार और पुलिस को नोटिस
नई दिल्ली: (13 अक्टूबर) एनएचआरसी ने सोमवार को कहा कि उसने गुजरात सरकार और अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर को उन खबरों पर नोटिस जारी किया है जिनमें कहा गया है कि पिछले महीने शहर में एक सात मंजिला इमारत की छत से विज्ञापन होर्डिंग गिरने से दो मज़दूरों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने कहा है कि अगर मीडिया रिपोर्ट की सामग्री सही है, तो यह मानवाधिकार उल्लंघन का गंभीर मुद्दा उठाती है. एनएचआरसी ने एक बयान में कहा, "अहमदाबाद के बोपल इलाके में एक सात मंजिला इमारत की छत से विज्ञापन होर्डिंग गिरने से दो मज़दूरों की मौत और एक के गंभीर रूप से घायल होने की मीडिया रिपोर्ट पर स्वतः संज्ञान लिया है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
त्रिपुरा के सीएम ने वित्तमंत्री सीतारमण से मुलाकात की, प्रोजेक्ट की अधिकतम सीमा बढ़ाने पर चर्चा की
अगरतला: (13 अक्टूबर) त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की और बाह्य सहायता प्राप्त परियोजनाओं की अधिकतम सीमा बढ़ाने की मांग की. साहा ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, "आज नई दिल्ली में माननीय केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी से मुलाकात की। बाह्य सहायता प्राप्त परियोजनाओं (ईएपी) की अधिकतम सीमा बढ़ाने की आवश्यकता पर चर्चा की, क्योंकि शहरी विकास, पर्यटन और अगरतला नगर निगम के अंतर्गत कई महत्वपूर्ण परियोजनाएँ वर्तमान अधिकतम सीमा के कारण प्रगति की प्रतीक्षा में हैं." केंद्र ने अगले तीन वर्षों के लिए त्रिपुरा के लिए बाह्य सहायता प्राप्त परियोजनाओं की अधिकतम सीमा 4,000 करोड़ रुपये निर्धारित की है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
अर्थशास्त्री जोएल मोकिर, फिलिप अघियन और पीटर हॉविट को मिलेगा नोबेल पुरस्कार
रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने इकोनॉमी में 2025 का नोबेल की घोषणा कर दी है. अर्थशास्त्र का नोबल पुरस्कार जोएल मोकिर, फिलिप अघियन और पीटर हॉविट को मिलेगा.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को मिले 9 और विशेषज्ञ चिकित्सक, चिकित्सा गतिविधियों में होगा सुधार
उत्तराखंड में संविदा के आधार पर 9 विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अनुमोदन दे दिया है. इन विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती से मेडिकल कॉलेज में जहां शैक्षणिक गतिविधियों में व्यापक सुधार होगा वहीं कॉलेज में अध्ययनरत एमबीबीएस छात्रों को बेहतर प्रशिक्षण भी मिल सकेगा.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
वीरभद्र सिंह ने अपना पूरा जीवन जन सेवा के लिए समर्पित किया और प्रदेश में विकास का नया अध्याय लिखा: विक्रमादित्य सिंह
हिमाचल प्रदेश के छह बार मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की प्रतिमा लोक निर्माण मंत्री मंत्री व वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य और वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह ने अनावरण पर सभी नेताओं का स्वागत व धन्यवाद करते हुए कहा कि आज का दिन उनके जीवन का सबसे भावनात्मक क्षण है. वीरभद्र सिंह ने अपना पूरा जीवन जन सेवा के लिए समर्पित किया और प्रदेश में विकास का नया अध्याय लिखा है. आज उनकी प्रतिमा का अनावरण मात्र एक औपचारिक कार्यक्रम ही नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और जन-भावनाओं का प्रतीक है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
प्रधानमंत्री मोदी ने उच्च मूल्य वाली फसलें उगाने और आय बढ़ाने के लिए सामूहिक खेती पर जोर दिया
नई दिल्ली: (13 अक्टूबर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामूहिक खेती की वकालत करते हुए सुझाव दिया है कि छोटे और सीमांत किसान अपनी ज़मीनों को साझा करके उच्च मूल्य वाली फसलें उगाएं और अपनी आय बढ़ाएं. शनिवार को प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) में आयोजित एक कार्यक्रम में किसानों से बातचीत की. किसानों के साथ यह बातचीत कृषि क्षेत्र में 35,440 करोड़ रुपये की दो प्रमुख योजनाओं का शुभारंभ करने से पहले हुई. उन्होंने 24,000 करोड़ रुपये के परिव्यय वाली प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना और 11,440 करोड़ रुपये के परिव्यय वाले दलहन में आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ किया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
गुजरात में AAP की किसान रैली में तीन पुलिसकर्मी घायल, आंसू गैस के गोले दागे
बोटाड (गुजरात): अधिकारियों ने बताया कि रविवार को बोटाड जिले में आप की ओर से किसानों के लिए आयोजित 'महापंचायत' में पुलिस पर पथराव किया गया, जिसके बाद पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े. उन्होंने बताया कि इस घटना में कम से कम तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने दावा किया कि हद्दाद गांव में शाम को रैली आयोजित करने के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी. पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र शर्मा ने कहा, "महापंचायत अवैध रूप से आयोजित की गई थी. ये लोग बाजार को नुकसान पहुंचाने के इरादे से गांव में इकट्ठा हुए थे। जब पुलिस ने उन्हें तितर-बितर होने के लिए कहा, तो उन्होंने हम पर पथराव किया, जिससे एक पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
जिन लोगों को संविधान में विश्वास है उन्हें न्यायालय के निर्णय को स्वीकारना चाहिए- विजय कुमार सिन्हा
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने IRCTC होटल भ्रष्टाचार मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, RJD नेता तेजस्वी यादव और अन्य के खिलाफ आरोप तय किए जाने पर कहा, "जिन लोगों को संविधान में विश्वास है उन्हें संवैधानिक संस्थान न्यायालय के निर्णय को स्वीकारना चाहिए और निर्देश के अनुसार सबूत पेश करने चाहिए."
#WATCH | पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने IRCTC होटल भ्रष्टाचार मामले में राउज़ एवेन्यू कोर्ट द्वारा पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, RJD नेता तेजस्वी यादव और अन्य के खिलाफ आरोप तय किए जाने पर कहा, "जिन लोगों को संविधान… pic.twitter.com/aVqwlj56p6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
दुर्गापुर सामूहिक बलात्कार मामला: पश्चिम बंगाल पुलिस ने दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार
दुर्गापुर सामूहिक बलात्कार मामला: पश्चिम बंगाल पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर आज दुर्गापुर अदालत में पेश किया. इस मामले में अब तक कुल 5 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.
#WATCH | दुर्गापुर सामूहिक बलात्कार मामला | पश्चिम बंगाल पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर आज दुर्गापुर अदालत में पेश किया।
इस मामले में अब तक कुल 5 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। pic.twitter.com/ymrhsAOu9j
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
तेलंगाना में रिकॉर्ड धान उत्पादन की उम्मीद, 148 लाख टन के पार जाएगा आंकड़ा
तेलंगाना इस खरीफ सीजन में कृषि क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि की ओर बढ़ रहा है. राज्य में अनुमानित 148.3 लाख टन धान उत्पादन होने की उम्मीद है, जो अब तक का सबसे ज्यादा है. सिविल सप्लाई विभाग ने हाल ही में यह अनुमान जारी किया है. पहले सिर्फ बंपर फसल की उम्मीद जताई गई थी, लेकिन अब उत्पादन का आंकड़ा भी तय हो गया है. इस बार खरीद लक्ष्य 80 लाख टन रखा गया है, जो अब तक का सबसे बड़ा है.
अच्छे मॉनसून और 67.57 लाख एकड़ में बढ़े हुए खेती रकबे ने राज्य के कृषि उत्पादन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. तेलंगाना का धान उत्पादन 2019- 20 में 72 लाख टन था, जो अब दोगुने से भी ज्यादा हो गया है. इससे राज्य को देश का चावल कटोरा कहा जाने लगा है. लेकिन इतनी बड़ी फसल के साथ कुछ गंभीर चुनौतियां भी हैं. जैसे केंद्र सरकार द्वारा सीमित खरीद, गोदामों की कमी और ट्रांसपोर्ट की दिक्कतें. अगर समय रहते समाधान नहीं हुआ, तो किसानों को नुकसान उठाना पड़ सकता है और उन्हें अपनी उपज औने-पौने दामों पर बेचनी पड़ सकती है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने मनाया 82वां जन्मदिन, मंदिर में की पूजा
पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया 82वें जन्मदिन के अवसर पर अपने गृहनगर में मंदिर जाकर पूजा अर्चना की. उन्होंने कहा कि मैं जन्मदिन मनाने आता हूं तो अपने आस्था के केंद्रों में जाता हूं, भगवान का आशीर्वाद लेता हूं. उदयपुर की जनता से आशीर्वाद लेकर अपने अगले साल की शुरुआत करता हूं. आज मैंने 81 वर्ष पूरे कर लिए हैं.
#WATCH उदयपुर, राजस्थान: पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया 82वें जन्मदिन के अवसर पर अपने गृहनगर में मंदिर जाकर पूजा अर्चना की।
उन्होंने कहा, "मैं जन्मदिन मनाने आता हूं तो अपने आस्था के केंद्रों में जाता हूं, भगवान का आशीर्वाद लेता हूं। उदयपुर की जनता से आशीर्वाद लेकर अपने अगले… pic.twitter.com/AgHGxJ7Zfq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप देने के बाद सूची भी जारी कर दी जाएगी-बिहार कांग्रेस प्रभारी
बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप देने के बाद सूची भी जारी कर दी जाएगी. हमारी कोशिश बिहार की जनता के लिए एक अच्छी सरकार बनाने की है जिससे गठबंधन को भी नुकसान न हो और बिहार को फायदा हो. बातचीत जारी है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
CM उमर अब्दुल्ला का दावा- भाजपा बिना खरीद-फरोख्त के तीन राज्यसभा सीटें नहीं जीत सकती
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, "भाजपा बिना खरीद-फरोख्त के तीन राज्यसभा सीटें नहीं जीत सकती, भाजपा बिना खरीद-फरोख्त के एक सीट भी नहीं जीत सकती, उन्हें सीट जीतने के लिए 30 विधायकों की जरूरत है लेकिन उनके पास 28 हैं, भाजपा के साथ इन 28 के अलावा एक भी विधायक नहीं है... अगर वे दावा कर रहे हैं कि वे 3 सीटें जीतने जा रहे हैं तो यह धनबल, बाहुबल और एजेंसियों की ताकत है... अगर वाकई डरा धमकाकर या खरीदकर वे चुनाव जीतना चाहते हैं तो वे साबित कर रहे हैं कि बिहार में लोग जो कह रहे हैं वह सही है, नहीं तो जहां तक संख्या का सवाल है भाजपा एक सीट भी नहीं जीत सकती. ये राज्यसभा चुनाव दिखाएगा कि कौन भाजपा का दोस्त है और कौन नहीं..."
#WATCH | श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, "भाजपा बिना खरीद-फरोख्त के तीन राज्यसभा सीटें नहीं जीत सकती, भाजपा बिना खरीद-फरोख्त के एक सीट भी नहीं जीत सकती, उन्हें सीट जीतने के लिए 30 विधायकों की जरूरत है लेकिन उनके पास 28 हैं, भाजपा के… pic.twitter.com/vMAIvhxfgV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
अब होगी बंपर पैदावार, धान की नई किस्में विकसित
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) ने धान की दो नई किस्में विकसित की हैं, जिनकी बुवाई करने वाले किसानों को अधिक उत्पादन मिल रहा है. केंद्रीय कृषि शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इन नई किस्मों की खेती प्रगतिशील किसानों ने शुरू की है. रोगरोधी होने के चलते इन धान की किस्मों से कीटों और रोगों का प्रकोप किसानों को नहीं झेलना पड़ा है. वहीं, जलवायु अनुकूल किस्में होने के चलते भी किसानों को अधिक उत्पादन का रास्ता खुला है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
NDA के सभी दल पूरी ताकत और समझदारी से चुनाव लड़ रहे हैं- विजय चौधरी
बिहार सरकार के मंत्री और JDU नेता विजय चौधरी ने कहा कि NDA के सभी दल पूरी ताकत और समझदारी से चुनाव लड़ रहे हैं. जैसे सीटों की संख्या घोषित हुई, वैसे ही कौन सी पार्टी किस सीट पर चुनाव लड़ेगी यह भी बता दिया जाएगा. IRCTC होटल भ्रष्टाचार मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, RJD नेता तेजस्वी यादव और अन्य के खिलाफ आरोप तय किए जाने पर उन्होंने कहा कि यह एक न्यायिक प्रक्रिया है. आरोप तय हुआ है. अब मुकदमा चलेगा और फिर अदालत अपना फैसला सुनाएगी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
UKSSSC पेपर लीक मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान, जानें क्या कहा
UKSSSC पेपर लीक मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "पिछले दिनों एक मामले में शिकायत आई थी जिसकी जांच कराई गई. जांच की रिपोर्ट के आधार पर परीक्षा रद्द की गई है. जल्द पारदर्शी तरीके से दोबारा परीक्षा कराई जाएगी. CBI जांच की भी मांग की गई थी, CBI को हम पहले ही अग्रसारित कर चुके हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की प्रतिमा अनावरण, सोनिया गांधी हुई शामिल
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और अन्य कांग्रेस नेता हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की प्रतिमा अनावरण समारोह में शामिल हुए.
#WATCH | शिमला, हिमाचल प्रदेश: कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और अन्य कांग्रेस नेता हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की प्रतिमा अनावरण समारोह में शामिल हुए। pic.twitter.com/PcZwZhhQv2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
जो भ्रष्टाचार करेगा आरोप तो उसी पर तय होगा- नित्यानंद राय
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने IRCTC होटल भ्रष्टाचार मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, RJD नेता तेजस्वी यादव और अन्य के खिलाफ आरोप तय किए जाने पर कहा, "जो भ्रष्टाचार करेगा, आरोप तो उसी पर तय होगा. IRCTC मामले में पूरा लालू परिवार सम्मिलित है. लालू परिवार भ्रष्टाचार और घोटाले के प्रतीक हो गए हैं. इस तरह के घोटालों के कारण बिहार बहुत बदनाम हो चुका है और बिहार विकास से कोसों दूर रहा है. अब ऐसे भ्रष्टाचारियों के प्रतीक लालू परिवार को बिहार की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह का बड़ा बयान, कही ये बात
कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने IRCTC होटल भ्रष्टाचार मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, RJD नेता तेजस्वी यादव और अन्य के खिलाफ आरोप तय किए जाने पर कहा, "ये लोग पिछले 11 सालों से राजनीतिक प्रतिशोध और राजनीतिक पूर्वाग्रह का खेल खेल रहे हैं. यह सब राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को निशाना बनाकर किया जा रहा है. मैं अदालत पर टिप्पणी नहीं कर रहा, लेकिन सत्ता में बैठी सरकार हमेशा अपने राजनीतिक विरोधियों को परेशान करती है, लेकिन इसका बिहार चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
देशभर में CPR जागरूकता सप्ताह की शुरुआत, 13 से 17 अक्टूबर तक चलेगा अभियान
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा है कि आज से देशभर में CPR (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) जागरूकता सप्ताह की शुरुआत हो रही है. यह अभियान 13 से 17 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें सभी सरकारी एजेंसियां CPR से जुड़े जागरूकता सत्र आयोजित करेंगी. इन सत्रों में लोगों को सिखाया जाएगा कि आपात स्थिति में CPR कैसे दिया जाता है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे बड़ी संख्या में इन सत्रों में भाग लें और यह जरूरी स्किल जरूर सीखें. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि अगर कभी किसी व्यक्ति को आपात स्थिति में देखें, तो तुरंत 112 पर कॉल करें.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
हमें 6 सीट मिली हैं, मन में दुख जरूर है लेकिन हम NDA के निर्णय के खिलाफ में नहीं हैं- जीतन राम मांझी
केंद्रीय मंत्री और HAM(S) नेता जीतन राम मांझी ने कहा, "हमें 6 सीट मिली हैं. मन में दुख जरूर है लेकिन हम NDA के निर्णय के खिलाफ में नहीं हैं, संतुष्ट हैं. जो मिला है उसे लेकर हम आगे बढ़ेंगे... हर हालत में NDA की सरकार बनने वाली है."
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी का महागठबंधन पर हमला, कही ये बात
भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने महागठबंधन पर कहा, "भ्रष्टाचार, कुशासन और अपराध का यह जो कुनबा है वह कानून के शिकंजे में है. वे सपना देख रहे हैं कि बिहार में उनके कुशासन और जंगलराज का दौर आएगा, लेकिन बिहार की जनता एक बार फिर सुशासन चुनेगी और कुशासन, भ्रष्टाचार और अपराध के कुनबे का सफाया करेगी. यह गठबंधन विशुद्ध रूप से विरोधाभासों का गठबंधन है..."
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
TVK प्रमुख विजय की रैली में हुई भगदड़ की होगी CBI जांच, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश
सुप्रीम कोर्ट ने 27 सितंबर को करूर में अभिनेता और TVK प्रमुख विजय की रैली के दौरान हुई भगदड़ की जांच CBI से कराने का आदेश दिया है. इस हादसे में 41 लोगों की जान गई थी और कई घायल हुए थे. कोर्ट ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच जरूरी है, इसलिए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अजय रस्तोगी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति बनाई जाएगी, जो CBI जांच की निगरानी करेगी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
IRCTC होटल भ्रष्टाचार मामला: कोर्ट ने लालू, राबड़ी और तेजस्वी यादव के खिलाफ तय किए आरोप
राउज एवेन्यू कोर्ट ने IRCTC होटल भ्रष्टाचार मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, राजद नेता तेजस्वी यादव और अन्य के खिलाफ आरोप तय किए. यह मामला रांची और पुरी स्थित दो IRCTC होटलों के टेंडर में कथित भ्रष्टाचार से जुड़ा है.
#WATCH | दिल्ली: राजद नेता तेजस्वी यादव राउज़ एवेन्यू कोर्ट से रवाना हुए।
राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने IRCTC होटल भ्रष्टाचार मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, राजद नेता तेजस्वी यादव और अन्य के खिलाफ आरोप तय किए। यह मामला रांची और पुरी… pic.twitter.com/vVYonA4EnK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
पंजाब में बायोमास पेलेट बनाने वाली यूनिट्स की संख्या में 30 फीसदी की बढ़ोतरी
केंद्र और राज्य सरकार की कोशिशों से पराली जलाने की आदत को खत्म करने के लिए इस साल पंजाब में बायोमास पेलेट बनाने वाली यूनिट्स की संख्या में 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. ये पेलेट इंडस्ट्री में ईंधन के रूप में इस्तेमाल होते हैं. यह पहल पहली बार 2023 में शुरू की गई थी, जब पांच पेलेट बनाने की यूनिट्स लगाई गई थीं. 2024 में ये संख्या बढ़कर 16 हो गई, जो हर साल करीब 3.05 लाख टन पराली को प्रोसेस कर सकती हैं. इस साल अब 23 यूनिट्स 11 जिलों में काम कर रही हैं और 43 और फैक्ट्रियां अलग-अलग जगहों पर बन रही हैं. पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (PPCB) के आंकड़ों के अनुसार, इन सभी से कुल क्षमता 11.71 लाख टन तक पहुंच सकती है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
हम मिशन 2025 के तहत 200+ के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं- नितिन नबीन
बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन ने कहा, "हम हमेशा से कहते आए हैं कि अगर नीति, नेतृत्व और नीयत सही हो, तो फैसले सही समय पर होते हैं. NDA गठबंधन ने सही समय पर सही फैसला लिया और अब हम मिशन 2025 के तहत 200+ के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं... कहीं कोई नाराज नहीं है."
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
ओम प्रकाश राजभर की पार्टी भी लड़ेगी बिहार चुनाव, 153 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार
उत्तर प्रदेश के मंत्री व SBSP प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "जब उपचुनावों में मदद की जरूरत थी, तो हम बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल मदद की गुहार लगा रहे थे. हमने विनोद तावड़े और जे.पी. नड्डा को अपनी बात बताई और उन्होंने स्वीकारा. हमने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की और उन्हें अपने कार्यक्रमों की सूची दी. उन्होंने कहा कि जब चुनाव आएंगे, तो हम साथ बैठकर फैसला करेंगे और मिलकर लड़ेंगे. हमने उन पर भरोसा किया, धर्मेंद्र प्रधान और अन्य लोगों से बात की और सभी ने आश्वासन दिया. दुर्भाग्य से, बिहार में रहने वाली प्रजापति, राजभर, राजबंशी जातियों की आबादी 20 से लेकर 80,000 वोटों की है, लेकिन LJP(रामविलास), भाजपा, RJD और JDU, सभी का कहना है कि वे उनके वोट हैं. इसलिए, भारतीय समाज पार्टी फिलहाल वहां अकेले चुनाव लड़ने के लिए बातचीत कर रही है. हम प्रेमचंद प्रजापति और कुछ अन्य लोगों से बात कर रहे हैं. हम एक मोर्चा बनाकर वहां लड़ेंगे... हम 153 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे."
#WATCH | लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मंत्री व SBSP प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "जब उपचुनावों में मदद की ज़रूरत थी, तो हम बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल मदद की गुहार लगा रहे थे। हमने विनोद तावड़े और जे.पी. नड्डा को अपनी बात बताई और उन्होंने स्वीकारा। हमने केंद्रीय गृह मंत्री अमित… pic.twitter.com/Kr0lOns2Um
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
NDA में सीटों के बंटवारे पर मनोज झा का बड़ा बयान, कही ये बात
NDA में सीटों के बंटवारे पर राजद नेता मनोज कुमार झा ने कहा, "मैं इसे 142 और 101 देख रहा हूं. BJP+ 142 और JDU 101... नीतीश कुमार कई वर्षों से भाजपा को कहते हैं कि हम बड़े भाई हैं. बड़े भाई की पूरी भूमिका बड़े सलीके से नेस्तनाबूद कर दी गई, उन्हीं के लोगों के द्वारा..."
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
ओडिशा सरकार ने की खेती को आधुनिक और टिकाऊ बनाने के लिए एग्री-टेक स्मार्ट फार्म की शुरुआत
ओडिशा सरकार ने खेती को आधुनिक और टिकाऊ बनाने के लिए एग्री-टेक स्मार्ट फार्म (ATSF) पहल शुरू करने का फैसला लिया है. यह योजना पहली बार पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत लागू की जा रही है, जिसमें नई तकनीकों को मौजूदा खेती से जोड़ा जाएगा ताकि एक सफल और लाभदायक मॉडल तैयार हो सके. खास बात यह है कि चरण के लिए सेमिलिगुड़ा (कोरापुट), सुकींदा (जाजपुर), सखीगोपाल (पुरी) और चकुली (बरगढ़) जिले को पायलट चुना गया है. ये प्रोजेक्ट 600 हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र में फैले होंगे और इस पर करीब 66 करोड़ रुपये का निवेश होगा.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
उनसभरी गर्मी से राहत, ठंडी की शुरुआत, धान की फसल के लिए अभी अच्छा है मौसम
पश्चिमी विक्षोभ के शांत होने और आसमान साफ के चलते दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों में तापमान काफी कम हो गया है. इससे ठंड की शुरुआत महसूस होने लगी है. ऐसे में लोगें को जहां उनसभरी गर्मी से राहत मिली है. वहीं किसानों के लिए ये मौसम फायदेमंद है. कृषि एक्सपर्ट का कहना है कि यह फसल को पकने के लिए बहुत सही है. खास कर धान किसानों को इस मौसम में ज्यादा फायदा होगा. क्योंकि पिछले महीने ज्यादा बारिश की वजह से कई इलाकों में धान की फसल की बढ़त धीमी हो गई थी. ऐसे में किसानों की चिंता बढ़ गई थी. लेकिन अब मौसम फिर से किसानों के लिए अनुकूल हो गया है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
बिहार में महागठबंधन के सीट बंटवारे पर भूपेश बघेल का बड़ा बयान, दी नई जानकारी
कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने बिहार में महागठबंधन के सीट बंटवारे पर कहा कि यह 1-2 दिन में हो जाएगा.सारी तैयारी हो चुकी है, ये जल्दी हो जाएगा.
#WATCH | रायपुर: कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने बिहार में महागठबंधन के सीट बंटवारे पर कहा, "यह 1-2 दिन में हो जाएगा। सारी तैयारी हो चुकी है, ये जल्दी हो जाएगा।" pic.twitter.com/rM0XrV3BxK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
आंध्र प्रदेश में तंबाकू के बंपर उत्पादन की उम्मीद, 2400 लाख किलो के पार जा सकता है आंकड़ा
इस साल आंध्र प्रदेश में में तंबाकू का बंपर उत्पादन होगा. खास कर FCV (फ्लू क्योरड वर्जीनिया) तंबाकू का उत्पादन 2400 लाख किलो से ज्यादा होने की उम्मीद है, जो कि टंबाकू बोर्ड की तय सीमा 1670 लाख किलो से काफी ज्यादा है. वहीं कर्नाटक में उत्पादन 1000 लाख किलो की सीमा में रहने की उम्मीद है. जबकि, कर्नाटक के बोर्ड करीब 850 लाख किलो तंबाकू की नीलामी की तैयारी कर रहा है. खास बात यह है कि कर्नाटक में 8 अक्टूबर से 10 नीलामी प्लेटफॉर्मों पर नीलामी चल रही है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
दुर्गापुर गैंगरेप: पीड़िता से मुलाकात करेंगी ओडिशा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष शोवना मोहंती
दुर्गापुर कथित सामूहिक बलात्कार मामले पर ओडिशा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष शोवना मोहंती ने कहा, "आज मैं दुर्गापुर में पीड़िता से मिलने जा रही हूं. उनके माता-पिता से भी मिलेंगे. मामले में जांच के बारे में जानकारी लेकर ओडिशा सरकार को दूंगी."
#WATCH भुवनेश्वर (ओडिशा): दुर्गापुर कथित सामूहिक बलात्कार मामले पर ओडिशा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष शोवना मोहंती ने कहा, "आज मैं दुर्गापुर में पीड़िता से मिलने जा रही हूं। उनके माता-पिता से भी मिलेंगे। मामले में जांच के बारे में जानकारी लेकर ओडिशा सरकार को दूंगी।" pic.twitter.com/Tr5g1BW3KP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उस स्थल पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नए आपराधिक कानूनों पर प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
प्याज की कीमत में गिरावट, 15 रुपये किलो हुआ रेट
महाराष्ट्र से बड़ी मात्रा में पुराना प्याज आने की वजह से बेलगावी मंडी में प्याज के दाम तेजी से गिरकर 15 रुपये से 20 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए. इससे स्थानीय किसानों को भारी नुकसान हो रहा है. महाराष्ट्र में नवंबर-दिसंबर में नए प्याज की फसल आनी है, इसलिए वहां के व्यापारी पहले से ही पुराना स्टॉक निकाल रहे हैं, ताकि नई फसल आने पर दाम और न गिरें. इस भारी सप्लाई की वजह से बेलगावी में बाजार में प्याज की अधिकता हो गई है, जिससे कीमतें और गिर गईं. ऐसे में किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
राजस्थान में ठंड की दस्तक, 15 डिग्री पहुंचा तापमान
राजस्थान में पिछले तीन दिनों से बारिश नहीं हुई है और तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. अब मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि राज्य में मॉनसून पूरी तरह खत्म हो गया है. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक, दीपावली तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. दिन के समय हल्की सूखापन बना रहेगा, जबकि सुबह और शाम को ठंडी हवाओं की वजह से सर्दी का असर महसूस होने लगा है. ऐसे शनिवार को सीकर सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 15.6°C दर्ज किया गया. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि हवाओं की दिशा में बदलाव की वजह से अक्टूबर के आखिरी तक राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में सर्दी और बढ़ेगी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की अगले 2–3 दिनों में विदाई, जानें कैसा रहेगा मौसम
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून अगले 2–3 दिनों में मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के ज़्यादातर हिस्सों से लौट सकता है. हालांकि, साथ में ही IMD ने दक्षिण भारत में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.जहां देश के ज़्यादातर हिस्सों में अब सूखा और ठंडा मौसम शुरू होने वाला है, वहीं दक्षिण भारत में अगले कुछ दिनों तक बारिश जारी रहेगी.तमिलनाडु और केरल 17 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम बारिश, कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
UP में भेड़ियों का आतंक, हमले में अबतक 6 लोगों की मौत और 25 से अधिक घायल
उत्तर प्रदेश के बहराइच क्षेत्र में भेड़ियों के हमले से 6 लोगों की मौत और 25 लोगों से अधिक के घायल होने से दहशत है. DFO बहराइच राम सिंह यादव ने कहा, "... इस क्षेत्र में 9 सितंबर से भेड़िए द्वारा किए जा रहे हमले की घटना प्रकाश में आ रही है. तब से लेकर अब तक इसमें 6 लोगों की मृत्यु हुई है और 25 से 26 लोग इसमें घायल हुए हैं. विभाग और प्रशासन द्वारा उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है... हमारी टीम, पुलिस और प्रशासन लगातार क्षेत्रों में गश्त कर रहा है. हम सभी लोगों के साथ मीटिंग कर रहे हैं... लोगों से लगाातार अपील की जा रही है."