Agriculture News Today Live Updates : राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. जम्मू कश्मीर में भी प्रकृति का कहर कई लोगों की जान ले चुका है. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बादल फटने से जानमाल को भारी नुकसान, 8 लोग मलबे में दबे

देश के कई हिस्सों में लगातार बारिश से मौसम सुहाना बना हुआ है, लेकिन जनजीवन प्रभावित हो रहा है. दिल्ली-NCR, उत्तर भारत, झारखंड, तेलंगाना और केरल समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मराठा आरक्षण आंदोलन के नेता मनोज जरांगे ने भूख हड़ताल शुरू की, कहा- मांगें पूरी होने तक मुंबई नहीं छोड़ेंगे
मुंबई: (29 अगस्त) मराठा आरक्षण आंदोलन के नेता मनोज जरांगे ने शुक्रवार को दक्षिण मुंबई के आज़ाद मैदान में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी. उन्होंने समुदाय की मांगें पूरी होने तक शहर नहीं छोड़ने का संकल्प लिया. सुबह 10 बजे अपना अनशन शुरू करते हुए उन्होंने कहा, "मैं मर जाऊँगा, लेकिन इस बार पीछे नहीं हटूँगा। जब तक हमारी माँगें पूरी नहीं हो जातीं, हम मुंबई नहीं छोड़ेंगे." मराठा प्रदर्शनकारियों के आज़ाद मैदान की ओर बढ़ने से हज़ारों लोगों को दफ्तर जाने में असुविधा का सामना करना पड़ा। शहर के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में यातायात धीमा हो गया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
राहुल गांधी को 'मतदाता अधिकार यात्रा' के दौरान पीएम और उनकी मां को कहे गए अपशब्दों के लिए माफी मांगनी चाहिए: शाह
गुवाहाटी: (29 अगस्त) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'मतदाता अधिकार यात्रा' के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां को दिए गए अपशब्दों के लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए. शाह ने दावा किया कि बिहार में उनकी "घुसपैठिया बचाओ यात्रा" के साथ राहुल गांधी की राजनीति "सबसे निचले स्तर" पर पहुंच गई है.
राजभवन के नवनिर्मित ब्रह्मपुत्र विंग का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने कहा, "अगर राहुल गांधी में थोड़ी भी शर्म बची है तो उन्हें प्रधानमंत्री, अपनी दिवंगत मां और देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. देश उन्हें और उनकी पार्टी को घृणा से देख रहा है."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पंजाब बाढ़: कांग्रेस विधायक मुख्यमंत्री बाढ़ राहत कोष में एक महीने का वेतन देंगे
चंडीगढ़: (29 अगस्त) पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने शुक्रवार को कहा कि राज्य के कांग्रेस विधायकों ने बाढ़ के कारण राज्य को हुए भारी नुकसान को देखते हुए मुख्यमंत्री बाढ़ राहत कोष में एक महीने का वेतन देने का फैसला किया है. पंजाब के कई जिलों में भीषण बाढ़ की स्थिति है और सतलुज, व्यास और रावी नदियों के उफान पर होने से उनके किनारे बसे बड़े पैमाने पर कृषि भूमि और गांव जलमग्न हो गए हैं. "पंजाब के बाढ़ प्रभावित परिवारों के साथ एकजुटता दिखाते हुए, सभी विधायकों और मैंने मुख्यमंत्री बाढ़ राहत कोष में एक महीने का वेतन देने का फैसला किया है. यह इस कठिन समय में सहानुभूति का एक विनम्र संकेत है."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
शासन को जो रिपोर्ट सौंपी गई है, जो तथ्य सामने आए हैं, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं- शिक्षा मंत्री गुलाब देवी
संभल की सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित शाही जामा मस्जिद के दूसरे सर्वे के दौरान 24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा की जांच के लिए गठित न्यायिक जांच आयोग ने कल अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप दी है. इस रिपोर्ट में जो तथ्य सामने आए हैं, उसमें बताया गया है कि सन 1947 में जब देश आजाद हुआ था, तब संभल नगर पालिका परिषद क्षेत्र में 45% हिंदुओं की आबादी थी और 55% मुस्लिम थे लेकिन वर्तमान में संभल नगर पालिका परिषद क्षेत्र में 85% मुस्लिम आबादी है और 15% हिंदू आबादी है इस बीच 30% हिंदू आबादी कहां चली गई.
इस विषय में जब प्रदेश सरकार की माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी की प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने इस विषय में जानकारी देते हुए प्रदेश सरकार की माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने कहा कि शासन के लिए जो रिपोर्ट सौंपी गई है और जो तथ्य सामने आए हैं वह वास्तव में ही बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं. निंदनीय है. लेकिन यह पता तब चलेगा की जो 45 परसेंट हिंदू था वह आज 15% रह गया है 30% हिंदू कहां गया, उसने पलायन किया या धर्म परिवर्तन किया या उसको मार दिया गया. यह सारे तथ्य माननीय न्यायालय के द्वारा स्पष्ट होंगे और माननीय हमारे मुख्यमंत्री जी की जो सरकार चल रही है. उनके नेतृत्व में यह तथ्य सामने आ जाएंगे जो तथ्य रिपोर्ट में दिए गए हैं कि हिंदुओं के साथ क्या हुआ जो वह 45% से घटकर 15% पर आ गए यह सारे तथ्य रिपोर्ट पढ़ने के बाद सामने आएंगे.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
हम सतत ईंधन पहल और बैटरी आपूर्ति श्रृंखला साझेदारी भी शुरू कर रहे हैं- जापान में बोले पीएम मोदी
टोक्यो, जापान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारा जॉइंट क्रेडिट मैकेनिज्म ऊर्जा के लिए एक बड़ी जीत है, यह दर्शाता है कि हमारी हरित साझेदारी हमारी आर्थिक साझेदारी जितनी ही मज़बूत है. इस दिशा में, हम सतत ईंधन पहल और बैटरी आपूर्ति श्रृंखला साझेदारी भी शुरू कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज हमने अपनी विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी के एक नए और सुनहरे अध्याय की मज़बूत नींव रखी है। हमने अगले दशक के लिए एक रोडमैप तैयार किया है. हमारे विज़न के मूल में निवेश, नवाचार, आर्थिक सुरक्षा, पर्यावरण, तकनीक, स्वास्थ्य, गतिशीलता, लोगों के बीच आदान-प्रदान और सीधी, पारदर्शी साझेदारी है. हमने 10 वर्षों में जापान से भारत में 10 ट्रिलियन येन के निवेश का लक्ष्य रखा है. भारत और जापान के लघु एवं मध्यम उद्यमों और स्टार्टअप्स को जोड़ने पर विशेष बल दिया जाएगा."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बादल फटने से जानमाल को भारी नुकसान, 8 लोग मलबे में दबे
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बादल फटने से जानमाल को भारी नुकसान पहुंचा है. रुद्रप्रयाग के बसुकेदार क्षेत्र में कल रात से हो रही मूसलाधार बारिश और बादल फटने से जानमाल को भारी नुकसान पहुंचा है. बादल फटने से भारी तबाही हुई है और राहत-बचाव कार्य तेजी से शुरू किया गया है. बसुकेदार तहसील के कई गांवों में देर रात बादल फटने और मूसलधार बारिश से भारी तबाही मच गई. छेनागाढ़ गांव में 8 लोग मलबे में दब गए हैं, जिनमें 4 नेपाली मजदूर और 4 स्थानीय निवासी शामिल हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मैसूर में किसानों से मुलाकात की
मैसूर, कर्नाटक: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मैसूर में किसानों से मुलाकात की. यहां पर उन्होंने कहा कि "मैं एक निवेदन करना चाहता हूं, विचारधारा के राजनीतिक मतभेद तो हैं, लेकिन राष्ट्रहित के मुद्दों पर पूरे देश को एक साथ खड़ा होना चाहिए. कुछ देशों के नेता तानाशाहों जैसा व्यवहार कर रहे हैं, जो पूरी दुनिया के लिए संकट बन गया है. ऐसे में, मैं खड़े होकर यह कहने का साहस करता हूँ कि, भौतिकवाद की आग में जलती हुई मानवता को, अगर कोई शाश्वत शांति का मार्ग दिखाएगा, तो वह हमारा भारत, हमारा देश ही होगा. इसके अलावा और कोई रास्ता नहीं है, इसलिए ज़रूरी है कि हमारा देश मज़बूत बने.
उन्होंने कहा कि हमारे देश को दुनिया के लिए एक दिशा निर्धारित करने का प्रयास करना चाहिए. इसलिए, मैं आज भारत के सामने मौजूद चुनौतियों के विस्तार में नहीं जाना चाहता, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अपील की है. आज का ताज़ा संकट, टैरिफ़ लगाए जा रहे हैं, ऐसे माहौल में, पूरे देश में देशभक्ति की भावना प्रज्वलित होनी चाहिए. प्रत्येक भारतीय को यह संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने दैनिक जीवन में केवल उन्हीं उत्पादों का उपयोग करेंगे जो हमारे देश में बने हैं. यह जरूरी है कि हमारे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
'राम सेतु' को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को नोटिस जारी किया
नई दिल्ली: (29 अगस्त) सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की उस याचिका पर केंद्र से जवाब मांगा जिसमें उन्होंने 'राम सेतु' को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने के उनके अनुरोध पर "शीघ्रता से" निर्णय लेने का निर्देश देने का अनुरोध किया है. 'राम सेतु', जिसे एडम्स ब्रिज के नाम से भी जाना जाता है, तमिलनाडु के दक्षिण-पूर्वी तट पर स्थित पंबन द्वीप और श्रीलंका के उत्तर-पश्चिमी तट पर स्थित मन्नार द्वीप के बीच चूना पत्थर की एक श्रृंखला है. न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की पीठ ने स्वामी की याचिका पर सुनवाई के लिए सहमति व्यक्त की और केंद्र को नोटिस जारी किया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
उत्तराखंड में भारी बारिश और बादल फटने से कई लोग फंसे, कई घर क्षतिग्रस्त
देहरादून: (29 अगस्त) उत्तराखंड में शुक्रवार तड़के भारी बारिश और बादल फटने से भारी तबाही मची, जिससे चमोली, रुद्रप्रयाग और टिहरी सहित विभिन्न जिलों में भूस्खलन हुआ जिससे कई घर क्षतिग्रस्त हो गए और कई लोग मलबे के ढेर में दब गए. चमोली के ज़िला मजिस्ट्रेट संदीप तिवारी ने बताया कि चमोली ज़िले के मोपाटा गाँव में भूस्खलन के मलबे में एक घर और एक गौशाला दब गई, जिससे एक दंपत्ति फँस गया और एक अन्य घायल हो गया. तिवारी ने बताया कि लापता दंपत्ति की पहचान तारा सिंह और उनकी पत्नी के रूप में हुई है, जबकि घायल दंपत्ति की पहचान विक्रम सिंह और उनकी पत्नी के रूप में हुई है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
किसानों को लेमन ग्रास और रोजा ग्रास की खेती के तरीके बताए
टीकमगढ में किसानों के एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम कृषि विज्ञान केंद्र में सीएसआई आर-भारतीय समवेत औषध संस्थान आईआईआईएम जम्मू के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा दिया जा रहा है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों को सुगंधित पौधे लेमन ग्रास एवं रोजा ग्रास की खेती और उसके प्रसंस्करण के तरीके बताए जा रहे हैं. कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर सभाजीत ने किसानों को लेमनग्रास और रोज ग्राफ से खेती करने से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड की जलवायु के अनुसार इसकी खेती किसानों की आय बढ़ाने में कारगर साबित होगी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
केंद्रीय कृषि मंत्री ने किसानों से वैज्ञानिक पद्धतियों को अपनाने की अपील की
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश प्रवास के दौरान अपने खेत पर पहुंचकर फसलों का निरीक्षण किया. खेत में पूसा संस्थान द्वारा विकसित पीबी-1885, पीबी-1637 और पीबी-1 किस्में लगाई गई हैं. इस अवसर श्री चौहान ने किसानों से वैज्ञानिक पद्धतियों को अपनाने की अपील की.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बांग्लादेश: देश भर के इंजीनियरिंग संस्थानों में 'पूर्ण बंद' लागू
बांग्लादेश में देश भर के इंजीनियरिंग संस्थानों में 'पूर्ण बंद' लागू है. बांग्लादेश में सभी इंजीनियरिंग विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में शैक्षणिक गतिविधियाँ ठप्प रहीं, क्योंकि इंजीनियरिंग अधिकार आंदोलन के बैनर तले छात्रों ने पूर्ण बंद लागू किया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
भारत में पूंजी केवल बढ़ती ही नहीं, बल्कि बढ़ती भी है- टोक्यो में मोदी
प्रधानमंत्री आज सुबह दो दिवसीय यात्रा पर टोक्यो पहुँचे। यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार और शुल्क नीतियों को लेकर वाशिंगटन के साथ भारत के संबंधों में तनाव है. भारत को एक आकर्षक निवेश स्थल के रूप में प्रस्तुत करते हुए, मोदी ने कहा कि देश में राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता के साथ-साथ नीतिगत निर्णयों में पारदर्शिता और पूर्वानुमेयता भी है. उन्होंने कहा कि भारत में पूंजी केवल बढ़ती ही नहीं, बल्कि बढ़ती भी है. भारत-जापान आर्थिक मंच में उन्होंने कहा, "आज भारत दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है और बहुत जल्द, यह तीसरी सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बनने जा रही है."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में पुलिस ने मोहम्मद रिजवी को किया गिरफ्तार
पीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में पुलिस ने मोहम्मद रिजवी को गिरफ्तार किया है. वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में दरभंगा पुलिस ने मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा को गिरफ्तार किया, आगे की कार्रवाई जारी.
वहीं, आरजेडी नेता सुधाकर सिंह ने कहा कि पीएम की मां पर टिप्पणी राजद की ओर से नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि ये बीजेपी-आरएसएस के स्लीपर सेल की साजिश है. कहा कि महागठबंधन 150 सीटें जीतेगा.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
आपदा पर सख्त सीएम धामी, अफसरों को दिए सख्त निर्देश
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सरकारी आवास पर वरिष्ठ अधिकारियों, आपदा सचिव और जिलाधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रप्रयाग, चमोली और अन्य जिलों में भारी बारिश के मद्देनजर राहत एवं बचाव कार्यों के लिए आवश्यक निर्देश दिए.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
उत्तराखंड में भारी बारिश और बादल फटने से कई लोग फंसे, कई घर क्षतिग्रस्त
देहरादून: (29 अगस्त) उत्तराखंड में शुक्रवार तड़के भारी बारिश और बादल फटने से भारी तबाही मची, जिससे चमोली, रुद्रप्रयाग और टिहरी सहित विभिन्न जिलों में भूस्खलन हुआ जिससे कई घर क्षतिग्रस्त हो गए और कई लोग मलबे के ढेर में दब गए.
चमोली के ज़िला मजिस्ट्रेट संदीप तिवारी ने बताया कि चमोली ज़िले के मोपाटा गाँव में भूस्खलन के मलबे में एक घर और एक गौशाला दब गई, जिससे एक दंपत्ति फँस गया और एक अन्य घायल हो गया.
तिवारी ने बताया कि लापता दंपत्ति की पहचान तारा सिंह और उनकी पत्नी के रूप में हुई है, जबकि घायल दंपत्ति की पहचान विक्रम सिंह और उनकी पत्नी के रूप में हुई है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पीएम मोदी ने भारत-जापान आर्थिक मंच पर साझों हितों को समृद्धि में बदलने का किया आह्वान
जापान यात्रा के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत-जापान आर्थिक मंच को संबोधित किया. पीएम मोदी ने भारत-जापान के रिश्तों को रणनीतिक और स्मार्ट बताते हुए साझों हितों को साझा समृद्धि में बदलने का आह्वान किया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
अनेकों उतार-चढ़ाव हिंसक संघर्ष झेलते हुए आज उत्तर पूर्व शांति और विकास की ओर बढ़ रहा है- अमित शाह
गुवाहाटी | असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने राजभवन के ब्रह्मपुत्र विंग के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का अभिवादन किया. यहां पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "...अनेक प्रकार के उतार-चढ़ाव हिंसक संघर्ष को झेलते हुए आज उत्तर पूर्व शांति विकास और संपूर्ण विकास की दिशा में अब आगे बढ़ रहा है. इसी प्रकार से ये राजभवन भी जैसे ये एक जमाने में यहां के राज्यपाल मेघालय विराजते थे और ये इनका कैंप ऑफिस हुआ करता था... असम के राज्यपाल का निवास असम के राज्यपाल के अनुरूप नहीं था. लेकिन आज मैं असम के मुख्यमंत्री और राज्यपाल को शुभकामनाएं देता हूं क्योंकि जैसा असम बनने जा रहा है उसके अनुरूप राज्यपाल निवास का आज लोकार्पण हो रहा है.'
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पीएम पर टिप्पणी भाजपा के एजेंट ने की है, वे केवल मुद्दा बनाना चाहते हैं- पवन खेड़ा
गोपालगंज, बिहार: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने दरभंगा में महागठबंधन के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी वाले एक वायरल वीडियो पर कहा, "यह टिप्पणी इन्हीं(भाजपा) के एजेंट ने की है. वे केवल मुद्दा बनाना चाहते हैं ताकि हमारी (वोटर अधिकार)यात्रा से ध्यान भटका सकें. इनकी चोरी पकड़ी गई है इसलिए यह लोग बौखलाए हुए हैं. वह व्यक्ति कौन है जो गिरफ्तार हुआ, वह किसका आदमी है, आप पता लगाइए... जनता सब देख रही है और पूरा देश भाजपा की गुंडागर्दी देख रही है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बिहार कैबिनेट ने महिला रोजगार योजना को मंजूरी दी
पटना: कैबिनेट ने महिला रोजगार योजना को मंज़ूरी दी कैबिनेट ने महिला रोजगार योजना को मंज़ूरी दी. पात्र महिलाओं को ₹10,000 की पहली किस्त सितंबर में मिलेगी. योजना के तहत अधिकतम ₹2 लाख तक की सहायता दी जाएगी. बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' शुरू कर दी गई है. पहली किस्त सितंबर से बिहार में 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' शुरू, पहली किस्त ₹10,000 सितंबर से. 2 लाख तक सहायता. 1.4 करोड़ महिलाएं जीविका से जुड़ी हैं.
-
Posted By: Kisan India
सीएम धामी ने राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को आपदा प्रबंधन की उच्चस्तरीय बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं जैसे सड़क, विद्युत और पेयजल आपूर्ति तुरंत सुचारू की जाएं. उन्होंने वर्चुअल माध्यम से रुद्रप्रयाग, चमोली और टिहरी के जिलाधिकारियों से बादल फटने की घटनाओं की विस्तृत जानकारी ली और राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के लिए कड़े निर्देश जारी किए.
-
Posted By: Kisan India
टिहरी के भिलंगना ब्लॉक में बादल फटा, गांव में नुकसान लेकिन कोई जनहानि नहीं
टिहरी के भिलंगना ब्लॉक के गेंवाली गांव में बीती रात बादल फटने की घटना हुई. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. हालांकि, बारिश से कृषि भूमि, पेयजल लाइन और विद्युत लाइनों को नुकसान पहुंचा है. राजस्व विभाग की टीम तुरंत मौके पर रवाना हो गई है. अलग-अलग जगहों पर पैदल पुलिया और रास्ते टूट गए हैं, जिससे ग्रामीणों को थोड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
-
Posted By: Kisan India
पंजाब बाढ़: अब तक 5290 लोगों का रेस्क्यू, राहत कैंपों में पहुंचाई जा रही मदद
पंजाब के बाढ़ प्रभावित जिलों में अब तक 5290 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. गुरदासपुर और फिरोजपुर में सबसे ज्यादा 2000-2000 लोगों को बचाया गया है. वहीं अमृतसर से 710, कपूरथला से 480 और फाजिल्का से 100 लोगों को सुरक्षित निकाला गया. फिरोजपुर जिले के 65 गांव पानी में डूबे हैं, जहां प्रशासन ने 13 राहत कैंप बनाए हैं. इन कैंपों में 2000 से ज्यादा बाढ़ पीड़ितों को सहारा दिया गया है. गुरदासपुर प्रशासन ने डेरा बाबा नानक के बाढ़ग्रस्त इलाकों में ड्रोन से राहत सामग्री पहुंचाकर लोगों को बड़ी राहत दी है.
-
Posted By: Kisan India
कर्णप्रयाग में मूसलाधार बारिश से कालेश्वर में मलबा घुसा घरों में, सड़क भी बंद
कर्णप्रयाग में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. कालेश्वर इलाके में पहाड़ से भारी मलबा गिरकर कई घरों में घुस गया. प्रशासन ने जेसीबी मशीन लगाकर मलबा हटाने का काम शुरू किया है. पुलिस और बचाव दल मौके पर मौजूद हैं. वहीं, अलकनंदा और पिंडर नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है. सुभाषनगर में पहाड़ी से बोल्डर और मलबा गिरने से सड़क पूरी तरह बंद हो गई है, जिससे लोगों की आवाजाही ठप हो गई है.
-
Posted By: Kisan India
चमोली जिले के सभी स्कूलों में आज छुट्टी, लगातार बारिश से हालात बिगड़े
चमोली जिले में लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने शुक्रवार को सभी विकास खंडों के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है. डीएम ने बताया कि तहसील प्रशासन की टीमें हालात का जायजा लेने के लिए रवाना हो गई हैं. देवाल क्षेत्र में जगह-जगह सड़कें टूटने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं, वहीं थराली, आदिबदरी और कर्णप्रयाग में भी तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. ग्रामीण इलाकों में लोग एहतियात बरतते हुए घरों में ही रहने को मजबूर हैं.
-
Posted By: Kisan India
मनाली में शुक्रवार को सभी स्कूल-कॉलेज बंद, चंबा में जारी रेस्क्यू ऑपरेशन
कुल्लू जिले के मनाली उपमंडल में शुक्रवार को भारी बारिश और सुरक्षा कारणों से सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. वहीं, कुल्लू उपमंडल के 9 स्कूल भी बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. दूसरी ओर, चंबा जिले में मणिमहेश यात्रा के दौरान फंसे श्रद्धालुओं को निकालने का काम लगातार जारी है. अब तक डल झील, गौरीकुंड और अन्य इलाकों से सैकड़ों लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है. प्रशासन और पुलिस की टीम लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है.
-
Posted By: Kisan India
यूपी के 8 जिलों में पटाखों पर पूरी तरह बैन, उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई
उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए एनसीआर से जुड़े आठ जिलों में पटाखों के निर्माण, भंडारण और बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. ये जिले हैं– मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा (गौतमबुद्धनगर), बुलंदशहर, हापुड़, बागपत, शामली और मुजफ्फरनगर. सरकार ने लोगों से अपील की है कि अगर कहीं पटाखे बनाए या बेचे जा रहे हों तो इसकी तुरंत शिकायत यूपी 112 पर करें.
पुलिस ने साफ किया है कि आदेश का उल्लंघन करने वालों पर पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 की धारा-15 के तहत कार्रवाई होगी. इसमें 5 साल तक की सजा, एक लाख रुपये तक का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं. प्रशासन का कहना है कि यह कदम वायु प्रदूषण कम करने और लोगों की सेहत की सुरक्षा के लिए जरूरी है.
-
Posted By: Kisan India
पीएम मोदी ने जापानी भाषा में किया ट्वीट, टोक्यो में भारतीय समुदाय से मिले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों जापान दौरे पर हैं. टोक्यो में उन्होंने भारतीय समुदाय से मुलाकात की और सोशल मीडिया पर इसकी कुछ तस्वीरें साझा कीं. खास बात यह रही कि पीएम मोदी ने ट्वीट जापानी भाषा में किया और भारतीय समुदाय को भव्य स्वागत के लिए धन्यवाद दिया. उनके इस अंदाज़ को लोगों ने काफी सराहा.
東京におけるインド人コミュニティの温かさに深く感銘を受けました。日本社会に大きく貢献しながら、我々の文化的ルーツを守り続けているその姿勢は、まさに称賛に値します。… pic.twitter.com/mdicwTbjC5
— Narendra Modi (@narendramodi) August 29, 2025
-
Posted By: Kisan India
भारी बारिश से किरतपुर-मनाली फोरलेन बंद, कैंची मोड़ और बनाला में हालात खराब
किरतपुर-मनाली फोरलेन शुक्रवार सुबह भी बंद है. कैंची मोड़ और बनाला में भूस्खलन से सड़क पूरी तरह जाम है. लगातार गिर रहे मलबे और पत्थरों के कारण राहत कार्य शुरू नहीं हो पाया है. प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक यात्रा न करने की अपील की है.
-
Posted By: Kisan India
यूपी में 99 फीसदी आपराधिक कानून खत्म, अब जेल की जगह लगेगा जुर्माना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है. यूपी में उद्योग और व्यापार से जुड़े 99 फीसदी आपराधिक कानून खत्म कर दिए जाएंगे. अब छोटे-छोटे उल्लंघनों पर जेल नहीं होगी, बल्कि जुर्माना लगाया जाएगा. इससे व्यापारियों और निवेशकों को बड़ी राहत मिलेगी और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा मिलेगा.
-
Posted By: Kisan India
उत्तराखंड में बादल फटने से तबाही: चमोली, टिहरी और रुद्रप्रयाग में भारी नुकसान
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के बीच चमोली, टिहरी और रुद्रप्रयाग जिलों में बादल फटने की घटनाओं ने तबाही मचा दी है. चमोली के देवाल ब्लॉक के मोपाटा गांव में बादल फटने से एक दंपत्ति लापता है, जबकि दो लोग घायल हुए हैं. इसके अलावा 15–20 मवेशियों के मलबे में दबने की खबर है.
टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के गेंवाली गांव में भी बादल फटा, लेकिन यहाँ किसी जनहानि की सूचना नहीं है. रुद्रप्रयाग के जखोली ब्लॉक के छेनागाड़ और बांगर इलाकों में भारी बारिश से व्यापक नुकसान हुआ है.
डीएम संदीप तिवारी ने बताया कि राहत-बचाव टीमें मौके पर भेज दी गई हैं. भारी बारिश को देखते हुए चमोली जिले के सभी विकास खंडों में आज (शुक्रवार) अवकाश घोषित कर दिया गया है. देवाल और थराली में कई सड़कें जगह-जगह टूट चुकी हैं.
-
Posted By: Kisan India
उत्तराखंड के चमोली में बादल फटा, पुल बहा
उत्तराखंड में बारिश और बादल फटने की घटनाएँ थमने का नाम नहीं ले रही हैं. चमोली जिले के देवाल तहसील के मोपाटा गांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई है. दो लोगों के लापता होने की खबर है, जबकि प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुट गया है.
केदारघाटी के लवारा गांव में पुल बह जाने से छेनागाड़ इलाके में हालात और बिगड़ गए हैं. उधर, रुद्रप्रयाग जिले में अलकनंदा और मंदाकिनी नदियाँ उफान पर हैं और कई घरों में पानी घुस गया है. स्थानीय लोग दहशत में हैं और प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने की सलाह दी है.
-
Posted By: Kisan India
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज कर्नाटक दौरे पर, करेंगे राष्ट्रीय कृषि कीट संसाधन ब्यूरो का निरीक्षण
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज एक दिवसीय कर्नाटक प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वे मैसूर और बेंगलुरू में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
सुबह 10:30 बजे वे मैसूर में आयोजित श्री शिवरात्रि राजेंद्र महास्वामी जी जयंती समारोह में भाग लेंगे. इसके बाद अपराह्न 4 बजे वे बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय कृषि कीट संसाधन ब्यूरो (National Bureau of Agricultural Insect Resources) का निरीक्षण करेंगे और एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
शाम 5:30 बजे, मंत्री चौहान येलहंका स्थित राष्ट्रीय पशुरोग जानपदिक एवं सूचना विज्ञान संस्थान (National Institute of Veterinary Epidemiology and Disease Informatics) में किसानों के साथ संवाद करेंगे. इसके अलावा, बेंगलुरू में आयोजित अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भी उनकी भागीदारी रहेगी.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल प्रदेश में फिर भारी बारिश का अलर्ट, अब तक 300 से ज्यादा लोगों की मौत
हिमाचल प्रदेश में हालात अभी भी बेकाबू हैं. मौसम विभाग ने कांगड़ा, ऊना, मंडी और सिरमौर जिलों में कल भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. हालांकि, अन्य जिलों में मौसम से थोड़ी राहत मिल सकती है. इस साल अब तक राज्य में बारिश और भूस्खलन से 300 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें.
-
Posted By: Kisan India
नोएडा में झमाझम बारिश, दिल्ली-एनसीआर के लिए मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह अचानक तेज बारिश से मौसम ठंडा हो गया. नोएडा और गाज़ियाबाद में भारी बारिश के बाद भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने येलो अलर्ट जारी किया है. चेतावनी के मुताबिक, गौतम बुद्ध नगर, गाज़ियाबाद, साउथ ईस्ट दिल्ली, सेंट्रल दिल्ली, शाहदरा और ईस्ट दिल्ली में आज गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. वहीं, गुरुग्राम और फरीदाबाद के लिए अभी कोई अलर्ट जारी नहीं हुआ है. मौसम विभाग ने लोगों से सलाह दी है कि बारिश के समय बाहर निकलने से पहले सावधानी बरतें.
-
Posted By: Kisan India
झारखंड और ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट, मछुआरों और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह
झारखंड और ओडिशा में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में 29 और 30 अगस्त को तेज बारिश हो सकती है. वहीं, ओडिशा में 31 अगस्त से 3 सितंबर तक तूफानी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. लगातार बारिश से निचले इलाकों में पानी भरने और जनजीवन प्रभावित होने का खतरा है.
-
Posted By: Kisan India
मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात की आशंका
मध्य प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने खरगोन, धार, छिंदवाड़ा, अलीराजपुर, सिवनी, बड़वानी, बैतूल, खंडवा, बालाघाट, बुरहानपुर और मंडला जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी है. राजधानी भोपाल में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ आसमान में घने बादल छाए रहने की संभावना है. प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने, निचले इलाकों से दूर रहने और नदी-नालों के किनारे न जाने की सलाह दी है, क्योंकि तेज बारिश के चलते जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है.
-
Posted By: Kisan India
उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, पर्वतीय जिलों में सतर्कता जरूरी
उत्तराखंड में मानसून का असर तेज हो गया है. मौसम विभाग ने पिथौरागढ़, बागेश्वर, पौड़ी गढ़वाल, चमोली और नैनीताल जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. पर्वतीय इलाकों में लगातार हो रही बारिश के चलते भूस्खलन और सड़क बंद होने की आशंका बनी हुई है. लोगों को यात्रा के दौरान सतर्क रहने और अनावश्यक बाहर न निकलने की सलाह दी गई है. कुछ जगहों पर काले बादल छाए रहेंगे, जिससे बिजली गिरने और तेज हवाओं का भी खतरा बना हुआ है.
-
Posted By: Kisan India
बिहार में नदी-नाले उफान पर, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
बिहार में बारिश का दौर जारी है और आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ सकते हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 30 अगस्त से 1 सितंबर तक कई जिलों में तेज से बहुत तेज बारिश हो सकती है. मूसलाधार बारिश के कारण नदियों और नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, निचले इलाकों से दूरी बनाए रखें और जरूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर शरण लें.
-
Posted By: Kisan India
यूपी में फिर बरसेंगे बादल, 31 अगस्त से कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में फिलहाल बारिश से कुछ राहत जरूर है, लेकिन उमस और बादलों के कारण मौसम असहज बना हुआ है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि 31 अगस्त से 2 सितंबर तक पश्चिमी यूपी के कई जिलों में भीषण बारिश हो सकती है. वहीं, 1 और 2 सितंबर को पूर्वी यूपी में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है.
भारी बारिश की स्थिति में सड़कों पर जलभराव और निचले इलाकों में पानी भरने का खतरा बढ़ सकता है. ग्रामीण इलाकों में नदी-नालों का जलस्तर अचानक ऊपर जाने की आशंका भी है. प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी है.
विशेषज्ञों का कहना है कि इस दौर की बारिश खरीफ फसलों के लिए फायदेमंद हो सकती है, लेकिन बाढ़ की स्थिति में किसानों और ग्रामीणों को नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. इसलिए प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है और आपदा प्रबंधन टीमें अलर्ट मोड पर हैं.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली में आज शाम भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी, नागरिक रहें सतर्क
दिल्ली-एनसीआर में 29 अगस्त को हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज और चमक के मौके बन सकते हैं. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी के छतरपुर, वसंत विहार, द्वारका, हौज खास, पालम, महरौली, आईजीआई हवाई अड्डा, इग्नू और गुरुग्राम के आसपास विशेष सतर्कता की जरूरत है.
विशेषज्ञों का कहना है कि शाम के समय बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है और कहीं-कहीं बिजली गिरने की संभावना भी है. इसलिए लोगों को सुझाव दिया गया है कि वे बिना जरूरी काम के घर से बाहर न निकलें. सड़क और खुले क्षेत्रों में रहने वाले लोग अतिरिक्त सतर्क रहें.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पीएम मोदी शिखर सम्मेलन में भाग लेने जापान पहुंचे, सेमीकंडक्टर समेत कई समझौतों पर लगेगी मुहर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो देशों की यात्रा के पहले चरण में जापान पहुंच गए हैं। जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा के आमंत्रण पर वह टोक्यो में 15वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. दोनों देशों के बीच सेमीकंडक्टर, ट्रांसपोर्ट तकनीक समेत कई क्षेत्रों में समझौते होने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री मोदी के जापान दौरे को लेकर वहां रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों में ख़ासा उत्साह नज़र आ रहा है. लोगों ने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री के इस दौरे से दोनों देशों के संबंध और प्रगाढ़ होंगे.