उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने के बाद भूस्खलन के मलबे में लोगों के दबे होने की आशंका

Agriculture News Live Updates Today 5th August 2025 Tuesday : यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, मॉनसूनी बारिश, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं, पीएम किसान और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

मध्य प्रदेश में 5 अगस्त को भारी बारिश लौट सकती है. खासतौर पर राज्य के उत्तरी हिस्सों में ज्यादा बरसात होगी. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के ऊपर सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण और टर्फ लाइन बनी हुई है. ये सिस्टम अगले 24 घंटे में और तेज हो सकते हैं, जिससे ग्वालियर, चंबल और सागर जैसे जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

नोएडा | Updated On: 5 Aug, 2025 | 10:37 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    05 Aug 2025 07:35 PM (IST)

    धाराली आपदा में अब तक 20 लोगों को सुरक्षित निकाला, सेना ने मोर्चा संभाला

    उत्तरकाशी अपडेट: अब तक 20 लोगों को निकाला सुरक्षित सेना ने घटना के पंद्रह मिनट में मोर्चा संभाल लिया था. ताजा जानकारी के मुताबिक अभी तक 20 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. राहत एवं बचाव कार्य जारी है. वहीं, उत्तरकाशी घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग व अस्पतालों को अलर्ट रहने के निर्देश उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने की घटना पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने दुःख जताया है. घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग व अस्पतालों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिये गये हैं.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    05 Aug 2025 07:25 PM (IST)

    यूपी के बाढ़ प्रभावित इलाकों में NDRF, SDRF, PAC की 2 दर्जन से ज्यादा टीमों ने मोर्चा संभाला

    औरैया: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "पिछले 10-12 दिनों में अत्यधिक बरसात के कारण यमुना और उसकी सहायक नदियों में काफी बाढ़ आई है. औरेया जनपद में जल का स्तर खतरे के निशान यानी 113 मीटर से 117 मीटर को भी पार कर चुका है. प्रदेश में वर्तमान में अत्यधिक बरसात के कारण 21 जनपद बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. इन सभी जनपदों में बाढ़ राहत एवं बचाव कार्यों के लिए NDRF, SDRF और PAC की यूनिट को तैनात किया गया है.

    बाढ़ राहत कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए NDRF की 16 टीमों को, SDRF की 18 टीमों को, PAC की भी अलग-अलग टीमें अलग-अलग जनपदों में तैनात की गई हैं और प्रदेश सरकार ने सभी प्रभारी मंत्रियों को अपने-अपने जनपदों में कैंप करने और राहत कार्यों को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. जो पीड़ित अपने घरों से बाहर रहने के लिए मजबूर हैं उनके लिए शरणागत शिविर बनाए गए हैं जहां पर उनके लिए भोजन, दवा और पेय जल की व्यवस्था की गई है.

    जो लोग अपने गांवों में, अपने घरों में रह सकते हैं, उन क्षेत्रों में भी उनके गांव की सुरक्षा के साथ-साथ बड़ी नौकाओं की व्यवस्था और हर प्रकार की सुविधा देने के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं... दुर्भाग्य से जिस परिवार में जनहानि हुई है उन्हें आपदा राहत निधि से 4 लाख रुपये की सहायता, जिनके आवास नष्ट हुए हैं उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना में एक आवास की सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं..."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    05 Aug 2025 07:10 PM (IST)

    यूपी में अति भारी वर्षा का अलर्ट, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए

    मौसम विभाग लखनऊ केंद्र द्वारा 5-6 अगस्त 2025 को उत्तर प्रदेश के कई ज़िलों में बहुत भारी से अति भारी वर्षा और आकाशीय बिजली का रेड अलर्ट जारी किया गया है. बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर आदि जिलों में बाढ़ और फ्लैश फ्लड का ख़तरा जताया गया है. चेतावनी दी गई है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए. मौसम विभाग ने प्रशासन और आमजन से सतर्क रहने की अपील की है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    05 Aug 2025 07:02 PM (IST)

    बादल फटने के बाद भूस्खलन हुआ है जिसमें मलबे में लोगों के दबे होने की आशंका

    दिल्ली: DIG (NDRF) मोहसेन शाहेदी ने उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने की घटना पर कहा, "तकरीबन 2 बजे हर्षिल गांव में यह घटना हुई है, जिसकी सूचना मिलने पर NDRF के तीन दलों को मनेरा, बड़कोट और देहरादून से रवाना किया गया है. वे जल्द ही वहां पहुंचने वाले हैं. हमारी एक टीम में 35 सदस्य होते हैं और वे सभी उपकरणों से लेस हैं... बादल फटने के बाद भूस्खलन हुआ है जिसमें मलबे में लोगों के दबे होने की आशंका होगी... प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबित तकरीबन 40 से 50 घर इसमें बह गए हैं और 50 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं..."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    05 Aug 2025 06:50 PM (IST)

    मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में राज्य मंत्री परिषद की बैठक में कई अहम निर्णय

    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में राज्य मंत्री परिषद् की बैठक राष्ट्रगीत वन्दे-मातरम् के साथ प्रारम्भ हुई. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार सुबह विधानसभा परिसर में हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए. बैठक में मेट्रोपॉलिटन बिल पर चर्चा कर इसे विधानसभा सत्र में प्रस्तुत करने का निर्णय हुआ. इस बिल के माध्यम से शहरी क्षेत्रों के नियोजन और विकास को नई दिशा दी जाएगी.

    इसके साथ ही बैठक में जानकारी दी गई कि ग्वालियर-जबलपुर जन-शताब्दी एक्सप्रेस अब मदन महल रेलवे स्टेशन से संचालित की जायेगी, नया शेड्युल 12 अगस्त से लागू होगा. रेल सुविधा में यह बदलाव यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर अहम् है. वहीं, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) भोपाल के निदेशक पद पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए डॉ. माधवानंद को अस्थायी चार्ज सौंपा गया है. यह व्यवस्था नई नियुक्ति होने तक प्रभावी रहेगी. इस बैठक में राज्य के प्रशासनिक और विकासकार्यों पर मुख्यमंत्री ने कैबिनेट सदस्यों के साथ चर्चा भी की.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    05 Aug 2025 06:35 PM (IST)

    बालाघाट- बहियाटिकुर बीट में बाघ मृत मिलने के मामले में वनपाल और वनरक्षक निलंबित

    मध्य प्रदेश में दक्षिण सामान्‍य वन मण्‍डल बालाघाट के अंतर्गत परिक्षेत्र लालबर्रा के बीट बहियाटिकुर के कक्ष क्रमांक 443 में बाघ के मृत पाए जाने के मामले में वनमण्‍डलाधिकारी अधर गुप्‍ता ने वनपाल टीकाराम हनोते एवं वनरक्षक हिमांशु घोरमारे को तत्‍काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इस प्रकरण में संबंधित वन क्षेत्र में कार्यरत सुरक्षा श्रमिक हरीलाल वल्‍द सितकुर, शिवकुमार वल्‍द सुरप सिंह, शैलेष वल्‍द ज्ञानसिंह, अनुज वल्‍द मिट्ठन, मा‍नसिंह वल्‍द दीपसिंह सलामे, देवसिंह कुमरे वल्‍द गणपत कुमरे से प्रारंभिक पूछताछ की गई है और आगे की कार्यवाही की जा रही है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    05 Aug 2025 06:25 PM (IST)

    उमरिया- बहरहा इल्कलोजर में कैद बाघिन को वन विहार किया गया शिफ्ट

    उमरिया के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मगधी कोर जोन स्थित बाहेरहा इनक्लोजर में बीते एक साल से कैद बाघिन को रिहाई मिल गई है. पार्क प्रबंधन की टीम ने सोमवार की देर शाम बाघिन का वन्य जीव चिकित्सकों की निगरानी में रेस्क्यू कर इनक्लोजर से बाहर निकाला और केज में रखकर सुरक्षित वाहन से वन बिहार भोपाल के लिए रवाना किया, जहां मंगलवार की सुबह बाघिन को वन बिहार भोपाल में वन्य जीव चिकित्सकों की निगरानी में शिफ्ट किया गया है. क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व डॉ अनुपम सहाय ने बताया है कि शिफ्टिंग के दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के नियमों का ध्यान में रखते हुए बाघिन की सुरक्षित शिफ्टिंग कराई गई है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    05 Aug 2025 06:10 PM (IST)

    उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना में 4 की मौत की सूचना- जिला मजिस्ट्रेट

    उत्तरकाशी ज़िले में बादल फटने की घटना पर ज़िला मजिस्ट्रेट प्रशांत आर्य ने कहा, "...बादल फटने से एक साथ काफ़ी पानी नीचे आया है. वहाँ कई रेस्टोरेंट और होटल ही हैं. सेना की टीमें अनुरोध करके मौके पर तुरंत भेज दी गई हैं. मुझे बताया गया है कि चार लोगों की मौत हुई है. हम घटनास्थल के लिए रवाना हो रहे हैं..."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    05 Aug 2025 05:50 PM (IST)

    पुंछ में विकास की नई रफ्तार: सड़कों और पुलों के निर्माण से उज्ज्वल हो रहा है भविष्य

    जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद सीमावर्ती पुंछ जिले में विकास कार्यों ने नई रफ्तार पकड़ ली है. कई नई सड़कें बनाई जा रही हैं और जम्मू-पुंछ नेशनल हाइवे के साथ-साथ कई बड़े पुलों का निर्माण हो रहा है, जिनमें नगाली पुल विशेष रूप से महत्वपूर्ण है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    05 Aug 2025 05:35 PM (IST)

    उत्तराखंड: उत्तरकाशी आपदा अभी तक का अपडेट, हेल्पलाइन नंबर जारी

    उत्तरकाशी में बादल फटने से बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. यहां होटल, भवनों और दुकानों को आपदा ने अपनी चपेट में ले लिया. जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये हैं.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    05 Aug 2025 05:15 PM (IST)

    15 अगस्त को लाल किले पर ध्वजारोहण की साक्षी बनेंगी यूपी की 14 लखपति दीदियां

    स्वतंत्रता दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर लाल किले की प्राचीर से ध्वजारोहण समारोह में उत्तर प्रदेश की 14 लखपति दीदियां विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आत्मनिर्भर बनी इन महिलाओं को केंद्र सरकार की ओर से विशेष सम्मान दिया जाएगा. देशभर से आ रही 700 से अधिक महिलाओं में सर्वाधिक प्रतिनिधित्व उत्तर प्रदेश का रहेगा. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान इन सभी लखपति दीदियों की मेजबानी करेंगे. ठहरने और खाने पीने की व्यवस्था रक्षा मंत्रालय की तरफ से की जा रही है. स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं की टीम के साथ यूपी से दो विशेष प्रतिनिधि भी दिल्ली जाएंगे.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    05 Aug 2025 04:50 PM (IST)

    बिहार में अनुदानित उर्वरकों के साथ जबरन टैगिंग पर प्रतिबंध, नियम उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई

    बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आज कहा कि राज्य में यूरिया और डीएपी जैसे अनुदानित उर्वरकों के साथ अन्य उप्तादों की जबरन टैगिंग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है. उन्होंने कहा कि नियम का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    05 Aug 2025 04:35 PM (IST)

    ग्वालियर-छतरपुर समेत 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, यमुना-मंदाकिनी उफान पर

    मध्यप्रदेश के उत्तरी हिस्से के ग्वालियर-छतरपुर समेत 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. इन जिलों में रविवार को भी बारिश हुई. उधर, उत्तरप्रदेश की यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से एमपी के चित्रकूट में मंदाकिनी नदी उफान पर रही. इस कारण 100 से ज्यादा दुकानों में पानी भर गया. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी हिस्से के ऊपर से एक ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की एक्टिविटी है. इसका असर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. इस वजह से सोमवार को ग्वालियर, मुरैना, भिंड, श्योपुर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में भारी बारिश का अलर्ट है. इन जिलों में अगले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    05 Aug 2025 04:20 PM (IST)

    उत्तराखंड: उत्तरकाशी के खीर गाड़ में बादल फटा, राहत और बचाव कार्य शुरू

    उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले स्थित खीर गाड़ के ऊपर बादल फटा है. बादल फटने से भारी जान-माल के नुकसान का अनुमान है. जिला प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    05 Aug 2025 04:04 PM (IST)

    मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद बेसिक शिक्षा विभाग सख्त एक्शन मोड में, ध्वस्त होंगे जर्जर भवन

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्त चेतावनी के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय विद्यालय परिसरों में स्थित जर्जर भवनों के खिलाफ निर्णायक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. बच्चों और शिक्षकों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए विभाग ने सभी जिलों को निर्देशित किया है कि वे जर्जर ढाँचों का तत्काल चिह्नांकन कर सत्यापन, मूल्यांकन और ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया को शीर्ष प्राथमिकता दें. यह निर्णय हाल ही में कुछ विद्यालय परिसरों में जर्जर भवनों की स्थिति उजागर होने के बाद लिया गया है, जिससे बच्चों की जान को खतरा और विभाग की छवि दोनों प्रभावित हुए हैं. अब विभाग का फोकस है, 'सुरक्षा, जवाबदेही और त्वरित कार्रवाई.'

    इस सम्बन्ध में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा. यदि किसी जर्जर भवन के गिरने या किसी प्रकार की दुर्घटना की सूचना मिलती है, तो संबंधित अधिकारी को सीधे उत्तरदायी मानते हुए उसके विरुद्ध कठोर विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. सत्यापन और मूल्यांकन की प्रक्रिया को गति विभिन्न जनपदों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर जर्जर भवनों की स्थिति को देखते हुए प्रत्येक जनपद में जर्जर ढाँचों का तत्काल चिह्नांकन कर तकनीकी समिति को सत्यापन एवं मूल्यांकन हेतु सूची सौंपी जाएगी.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    05 Aug 2025 03:35 PM (IST)

    आतंक के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति: अपराजिता सारंगी

    एनडीए संसदीय दल की बैठक में मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की जोरदार सराहना की गई. बैठक में पीएम मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय सुरक्षा, आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस और रक्षा सुधारों को लेकर किए गए प्रयासों की तारीफ की गई.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    05 Aug 2025 03:20 PM (IST)

    उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी बारिश-भूस्खलन, बचाव कार्य में सेना जुटी

    तिरुपति, आंध्र प्रदेश: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना पर कहा, "बादल फटने की सूचना आई है और बहुत तेज गति से मलबा आया है पानी के साथ. हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द राहत और बचाव का कार्य किया जाए. हमारी सेना के लोग जिसमें NDRF, SDRF और आपदा प्रबंधन विभाग कोशिश कर रहा है. हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है कि सभी को बचाया जाए..."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    05 Aug 2025 03:08 PM (IST)

    भारी बारिश से उत्तराखंड के धराली गांव में बाढ़, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

    उत्तराखंड के धराली गांव में खीरगंगा क्षेत्र में भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई, कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. कई मीडिया रिपोर्ट में लगभग 60 लोग लापता बताए जा रहे हैं, तथा कई होटलों के डूब जाने या ढहने की आशंका जताई गई है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    05 Aug 2025 02:40 PM (IST)

    आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में साथ खड़े रहने के लिए फिलीपींस सरकार का आभार - पीएम मोदी

    दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "हम पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करने के लिए और आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में हमारे साथ खड़े रहने के लिए फिलीपींस सरकार और राष्ट्रपति का आभार व्यक्त करते हैं..." प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इस वर्ष भारत और फिलीपींस अपने कूटनीतिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं और इस संदर्भ में उनकी यह यात्रा विशेष महत्व रखती है। हमारे कूटनीतिक संबंध भले ही नए हैं लेकिन हमारी सभ्यताओं के संपर्क बहुत प्राचीन काल से हैं...हर स्तर पर संवाद, हर क्षेत्र में सहयोग लंबे समय से हमारे संबंधों की पहचान रहा है...यह प्रसन्नता का विषय है कि आज हमने अपने संबंधों को रणनीतिक साझेदारी का दर्जा देने का निर्णय लिया है..."

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    05 Aug 2025 02:20 PM (IST)

    पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने वालों का लगा तांता

    दिशोम गुरू शिबू सोरेन का कल दिल्ली के अस्पताल में लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया था. उनके पार्थिव शरीर को कल ही देर शाम रांची लाया गया. उनके मोरहाबादी आवास पर भी उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का सैलाब दिखा. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, बाबूलाल मरांडी और सुदेश कुमार महतो समेत कई राजनेताओं ने गुरूजी को श्रद्धांजलि अर्पित की. आज सवेरे भी उनके मोरहाबादी स्थित आवास पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा. मंत्री सुदिव्य कुमार, सांसद पप्पू यादव, संजय सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और पूर्व सांसद फुरकान अंसारी समेत अन्य लोगों ने दिशोम गुरू को नमन किया.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    05 Aug 2025 02:05 PM (IST)

    शामली: 15 साल से मंदिर में रह रहा इमामुद्दीन गिरफ्तार

    उत्तर प्रदेश के शामली जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मुस्लिम व्यक्ति बीते 15 वर्षों से फर्जी पहचान के साथ मंदिर में साधु के रूप में रह रहा था। पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    05 Aug 2025 01:57 PM (IST)

    पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का लंबी बीमारी के बाद दिल्ली में निधन

    जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का लंबी बीमारी के बाद दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में निधन हो गया, उनके निजी सचिव केएस राणा ने इसकी पुष्टि की.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    05 Aug 2025 01:45 PM (IST)

    कानपुर में जेके ग्रुप के नाम पर 1.97 करोड़ की साइबर ठगी, दो शातिर गिरफ्तार

    कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की साइबर क्राइम टीम ने जेके ग्रुप के एमडी की व्हाट्सएप प्रोफाइल फोटो लगाकर 1.97 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 25 लाख रुपये नकद, मोबाइल फोन, चेकबुक और आधा दर्जन एटीएम कार्ड बरामद किए हैं. गिरफ्तार शातिरों में एक शेयर ट्रेडिंग का मास्टरमाइंड है. ठगी का शिकार जेके ग्रुप के अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल बने, जिन्हें अनजान नंबर से व्हाट्सएप मैसेज मिला.

    मैसेज में ग्रुप के प्रबंध निदेशक डॉ. राघवपत सिंघानिया की फोटो लगी थी. बातचीत में आरोपी ने परियोजना निधि की जरूरत बताते हुए 1.97 करोड़ रुपये ट्रांसफर करवा लिए. बाद में जब असली एमडी द्वारा नए नंबर की जानकारी से इनकार किया गया, तब ठगी का पता चला और साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई. पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) एसएम कासिम आबिदी ने बताया कि दोनों आरोपी पहले भी कई साइबर अपराधों में शामिल रह चुके हैं. उनसे पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटाई जा रही है.

  • Posted By: रिज़वान नूर खान

    05 Aug 2025 01:30 PM (IST)

    बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में सरकार पूरी तरह से अलर्ट मोड में है- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

    प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बुलंदशहर में कहा कि प्रदेश भर में चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की किसी भी हालत में कमी नहीं रहने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में सरकार पूरी तरह से अलर्ट मोड में है, किसी को कोई परेशानी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार वर्ष 2017 में आई तब प्रदेश में मात्र 17 मेडिकल कॉलेज थे लेकिन अब निजी और सरकारी मिलाकर कुल 80 मेडिकल कॉलेज हैं. अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी तरीके से डिरेल है उनको यह पता नहीं है कि बच्चों का मन कोरे कागज की तरह होता है उनके मन में जातीय या दलगत भावनाओं को पैदा करना यह बहुत गलत प्रवृत्ति है.

  • Posted By: Kisan India

    05 Aug 2025 01:00 PM (IST)

    केंद्र ने ग्रामीण योजनाओं में बंगाल को दिए 1.10 लाख करोड़ रुपये, मनरेगा और पीएम आवास में गड़बड़ी पर रोके फंड

    केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल को बीते कुछ वर्षों में ग्रामीण विकास योजनाओं के तहत कुल ₹1.10 लाख करोड़ की राशि दी है. इनमें मनरेगा, पीएम आवास योजना, और ग्रामीण सड़क योजना जैसी योजनाएं शामिल हैं. हालांकि, केंद्र ने आरोप लगाया है कि मनरेगा और पीएम आवास में बड़े स्तर पर गड़बड़ियां पाई गईं, जिसके बाद इन योजनाओं के तहत भेजी जाने वाली धनराशि पर रोक लगा दी गई है. इन आरोपों के बीच राज्य सरकार की सफाई और राजनीति भी तेज हो गई है.

  • Posted By: Kisan India

    05 Aug 2025 12:45 PM (IST)

    प्याज की औंधी कीमत से टूटे किसान, बोले- अगली बार नहीं करेंगे खेती

    केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल को बीते वर्षों में ग्रामीण विकास योजनाओं के तहत करीब 1.10 लाख करोड़ रुपये की राशि जारी की थी, लेकिन मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में गड़बड़ियों की शिकायतों के बाद अब इन योजनाओं के फंड पर रोक लगा दी गई है. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय का कहना है कि राज्य में कई योजनाओं के क्रियान्वयन में गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं, जिनकी जांच चल रही है. मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि जब तक राज्य सरकार इन गड़बड़ियों का समाधान नहीं करती और पारदर्शिता सुनिश्चित नहीं होती, तब तक फंड रिलीज नहीं किया जाएगा.

  • Posted By: Kisan India

    05 Aug 2025 12:32 PM (IST)

    हिमाचल में बारिश का कहर जारी: भूस्खलन से 453 सड़कें बंद, कई गांवों का संपर्क टूटा

    हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. भूस्खलन की वजह से राज्यभर में 453 सड़कें बंद हो चुकी हैं, जिनमें 4 नेशनल हाईवे भी शामिल हैं. मंडी, कुल्लू और चंबा जैसे जिलों में हालात बेहद खराब हैं. कई जगह घरों में मलबा घुस गया है, बिजली-पानी की सप्लाई ठप है और कई गांवों का बाकी दुनिया से संपर्क कट गया है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए भी अलर्ट जारी किया है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और निचले इलाकों से दूर रहने की अपील की है.

  • Posted By: Kisan India

    05 Aug 2025 11:45 AM (IST)

    गंगा में उफान से काशी के घाट डूबे, ट्रैफिक ठप, स्कल्पचर भी लहरों में गायब

    वाराणसी में गंगा नदी फिर से उफान पर है. बढ़ते जलस्तर ने शहर के 84 घाटों को डुबा दिया है और कई मंदिर पानी में समा चुके हैं. नमो घाट का स्कल्पचर भी लापता हो गया है. राजघाट-नमो घाट मार्ग पर ट्रैफिक बंद करना पड़ा है. गंगा का पानी अब गलियों और दुकानों तक पहुंच गया है. प्रशासन अलर्ट पर है और लोगों से अपील की जा रही है कि वे घाटों से दूर रहें.

  • Posted By: Kisan India

    05 Aug 2025 11:30 AM (IST)

    गुना-शिवपुरी में बाढ़ से तबाही, CM मोहन यादव और सिंधिया ने हालात का लिया जायजा

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को गुना और शिवपुरी जिलों के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर हालात का जायजा लिया. सीएम ने पटेल नगर और पवन कॉलोनी के लोगों से मुलाकात की, वहीं शिवपुरी के पचावली गांव में जाकर बाढ़ से नुकसान झेल रहे ग्रामीणों को राहत सामग्री और आर्थिक सहायता दी. सीएम ने भरोसा दिलाया कि हर प्रभावित परिवार का सर्वे कर उन्हें मुआवजा मिलेगा और सहायता राशि सीधे उनके खातों में भेजी जाएगी. सिंधिया ने भी लोगों को भरोसा दिलाया कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर हर जरूरी मदद पहुंचाएंगे. मुख्यमंत्री ने बताया कि हाल की बारिश ने 32 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया, लेकिन प्रशासन ने समय रहते हालात को काबू में लाने का काम किया.

  • Posted By: Kisan India

    05 Aug 2025 11:15 AM (IST)

    हरियाणा में भारी बारिश का अलर्ट, किसानों और आम लोगों के लिए मौसम विभाग की जरूरी चेतावनी

    हरियाणा में आज भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने बड़ा अलर्ट जारी किया है. यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात और पलवल जैसे जिलों में कहीं-कहीं बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है. इस दौरान निचले इलाकों में जलभराव, बिजली और पानी की सप्लाई में रुकावट, सड़कों पर फिसलन और ट्रैफिक जाम जैसी परेशानियां हो सकती हैं. नदियों और नालों का जलस्तर भी तेजी से बढ़ सकता है, जिससे आसपास के गांवों पर खतरा मंडरा सकता है. किसानों को सलाह दी गई है कि वे इस समय सिंचाई और कीटनाशकों का छिड़काव न करें, कट चुकी फसलों को ढककर सुरक्षित स्थान पर रखें और खेतों में जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करें. आम लोगों से भी कहा गया है कि वे पेड़ों के नीचे खड़े न हों, जलभराव वाले इलाकों से दूर रहें और मौसम सामान्य होने तक घर के अंदर ही रहें. मौसम विभाग ने सभी से सतर्क रहने और जरूरी सावधानियां बरतने की अपील की है.

  • Posted By: Kisan India

    05 Aug 2025 11:00 AM (IST)

    पंजाब पर बढ़ा कर्ज का बोझ, तय सीमा से 17 हजार करोड़ ज्यादा लोन लिया- सरकार की चिंता बढ़ी

    पंजाब की आर्थिक हालत फिर से चर्चा में है. पहले से ही भारी कर्ज में डूबी राज्य सरकार ने अब तय सीमा से 17,000 करोड़ रुपये ज्यादा लोन ले लिया है. वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार ने पंजाब के लिए 2024-25 में 23,716 करोड़ की उधारी सीमा तय की थी, लेकिन राज्य सरकार ने ओपन मार्केट से 40,828 करोड़ रुपये का कर्ज उठा लिया. इस समय पंजाब पर कुल कर्ज 3.82 लाख करोड़ रुपये से अधिक है और ये आंकड़ा 2026 तक 4.17 लाख करोड़ तक पहुंच सकता है. बिजली सब्सिडी जैसी योजनाओं पर भारी खर्च और सीमित आय स्रोत सरकार की परेशानी बढ़ा रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक मुफ्त योजनाओं पर नियंत्रण और आय बढ़ाने के उपाय नहीं किए जाते, तब तक पंजाब को कर्ज के दलदल से निकालना मुश्किल होगा.

  • Posted By: Kisan India

    05 Aug 2025 10:45 AM (IST)

    इंदौर में दर्दनाक हादसा: खेलते-खेलते खेत के गड्ढे में गिरे दो मासूम, मौत से गांव में मातम

    इंदौर के बाणगंगा इलाके में सोमवार को एक बेहद दुखद हादसा हो गया. कालिंदी गोल्ड सिटी के पास दो मासूम बच्चे खेत में बने गहरे गड्ढे में डूब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्चे खेलते-खेलते वहां पहुंचे थे, जहां पास ही एक नाला भी है. तीसरे साथी बच्चे ने घटना देखकर तुरंत लोगों को बताया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. दोनों बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं. इस घटना से पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है. लोग सवाल कर रहे हैं कि खुले गड्ढे और नालों पर सुरक्षा के इंतज़ाम क्यों नहीं किए गए.

  • Posted By: Kisan India

    05 Aug 2025 10:30 AM (IST)

    यमुनोत्री हाईवे दूसरे दिन भी बंद, केदारनाथ और गंगोत्री मार्गों पर रुक-रुक कर सफर

    उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश ने चारधाम यात्रा को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. यमुनोत्री हाईवे पर स्याना चट्टी के पास भारी मलबा और बोल्डर गिरने से रास्ता दूसरे दिन भी पूरी तरह बंद है. वहीं, केदारनाथ, गंगोत्री और बदरीनाथ यात्रा मार्ग भी कई घंटे तक बाधित रहे. केदारघाटी में मूसलाधार बारिश की वजह से रविवार रात से सोमवार सुबह तक यात्रा रोकनी पड़ी और सोनप्रयाग में 4 हजार यात्रियों को रोका गया. मौसम में थोड़ी राहत मिलने पर दिन में यात्रा शुरू हुई, लेकिन शाम होते-होते दोबारा बंद करनी पड़ी. प्रशासन और राहत दल लगातार हाईवे खोलने और यात्रियों को सुरक्षित निकालने की कोशिशों में जुटे हैं. लोगों से अपील की जा रही है कि मौसम साफ होने तक यात्रा स्थलों पर न जाएं और प्रशासन की सलाह का पालन करें.

  • Posted By: Kisan India

    05 Aug 2025 10:15 AM (IST)

    पूर्वांचल में बाढ़ का कहर: 6 जिलों के 500 से ज़्यादा गांव डूबे, 3 की मौत, कई जगह स्कूल बंद

    उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में बाढ़ ने हालात बिगाड़ दिए हैं. गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और मिर्जापुर, वाराणसी, भदोही, चंदौली, गाजीपुर और बलिया के 500 से ज़्यादा गांव पानी से घिरे हुए हैं. कई जगहों पर गंगा खतरे के निशान को पार कर चुकी है. अब तक बाढ़ में तीन लोगों की मौत हो चुकी है. हालात को देखते हुए वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, सोनभद्र और चंदौली में स्कूलों को बंद कर दिया गया है. प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में जुटा है, लेकिन लोगों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है.

  • Posted By: Kisan India

    05 Aug 2025 10:00 AM (IST)

    शहडोल के भारती टावर में भीषण आग, 50 से ज्यादा दुकानें खाक, कई लोग फंसे

    शहडोल के गांधी चौक में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. पांच मंजिला भारती टावर में अचानक भीषण आग लग गई, जिसमें 50 से ज्यादा दुकानें जलकर राख हो गईं. आग लगने से इलाके में भगदड़ मच गई और कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. दमकल और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं और लगातार राहत और बचाव का काम चल रहा है. टावर की तीसरी मंजिल से एक परिवार के चार लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. आग कैसे लगी, इसकी जांच हो रही है. फिलहाल गांधी चौक से रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाला रास्ता बंद कर दिया गया है और ट्रैफिक को दूसरी दिशा में डायवर्ट किया गया है.

  • Posted By: Kisan India

    05 Aug 2025 09:45 AM (IST)

    हिमाचल में बारिश का कहर: कई जगह सड़कें बंद, बिजली ठप, बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बढ़ा

    हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भारी बारिश ने एक बार फिर तबाही मचा दी है, खासकर सराज और ज्यूणी वैली में हालात बेहद खराब हो गए हैं. लगातार बारिश के चलते नदी-नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बना हुआ है. थुनाग, बाखली, कांढ़ा-बगस्याड, शरण, शिकावरी और मुरहाग जैसे कई गांवों का संपर्क टूट गया है, सड़कों पर मलबा बिखरा है और कई अस्थाई पुल बह चुके हैं. जंजैहली क्षेत्र पूरी तरह से देश-दुनिया से कट चुका है और बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप है. ज्यूणी वैली के देवीदहड़, करनाला, जहल जैसे इलाकों में लोग डर के कारण घरों से बाहर निकल रहे हैं. स्थिति गंभीर बनी हुई है और प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है.

  • Posted By: Kisan India

    05 Aug 2025 09:30 AM (IST)

    दिल्ली में आज ट्रैफिक डायवर्जन लागू, सुबह 8 से 10:30 बजे तक इन रास्तों पर जाने से बचें

    दिल्ली वालों के लिए जरूरी खबर! आज यानी 5 अगस्त की सुबह दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कुछ रूट्स पर डायवर्जन और ट्रैफिक रोक की एडवाइजरी जारी की है. सुबह 8 बजे से 10:30 बजे तक दिल्ली गेट, राजघाट, ITO, बहादुर शाह ज़फर मार्ग और जवाहरलाल नेहरू मार्ग जैसे इलाकों में ट्रैफिक पर असर रहेगा.

    ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो इन रास्तों पर न जाएं और वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करें. वजह बताई गई है "आपात स्थिति". ऐसे में ऑफिस या स्कूल जाने से पहले अपना रूट जरूर चेक कर लें, ताकि आप ट्रैफिक में न फंसें.

    प्रभावित इलाके:

    • W-पॉइंट
    • A-पॉइंट ITO चौक
    • बहादुर शाह ज़फर मार्ग
    • दिल्ली गेट
    • जवाहरलाल नेहरू मार्ग
    • राजघाट क्रॉसिंग
    • एमजी मार्ग
    • आईपी मार्ग

  • Posted By: Kisan India

    05 Aug 2025 09:15 AM (IST)

    15 लाख टन उर्वरक भंडार के बावजूद 11 संभागों में सप्लाई कम

    उत्तर प्रदेश में इस खरीफ सीजन के लिए 15 लाख टन से अधिक उर्वरक का भंडार होने के बावजूद राज्य के 11 संभागों में उर्वरक आपूर्ति में कमी देखने को मिल रही है. जबकि लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, आगरा, अलीगढ़, वाराणसी और बरेली जैसे 7 संभागों में हालात संतोषजनक हैं.
    राज्य के पास यूरिया, डीएपी और एनपीके जैसे खादों का पर्याप्त स्टॉक है, लेकिन केवल 59% यूरिया ही केंद्र से मिला है. इसके चलते कुछ क्षेत्रों में सप्लाई प्रभावित हुई है. राज्य सरकार ने किसानों को भरोसा दिलाया है कि मांग को पूरा करने के लिए उर्वरक की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी और सप्लाई को जल्द संतुलित किया जाएगा.

  • Posted By: Kisan India

    05 Aug 2025 09:00 AM (IST)

    15 अगस्त से पहले किसान-मजदूरों का बड़ा आंदोलन, 13 अगस्त को देशभर में प्रदर्शन का ऐलान

    देश की 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों (CTUs) और संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने 13 अगस्त को देशभर में विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है. यह आंदोलन भारत-UK व्यापार समझौते (CETA) और अमेरिका की 25% टैरिफ धमकी के खिलाफ होगा. संयुक्त बयान में कहा गया है कि ये विदेशी दबाव भारत की आर्थिक और रणनीतिक स्वतंत्रता पर हमला है.

    किसान और मजदूर संगठन मांग कर रहे हैं कि भारत सरकार अमेरिका से चल रही व्यापार वार्ताएं तुरंत रोके और सभी अंतरराष्ट्रीय व्यापार समझौते संसद में लाकर पारदर्शिता रखे. आंदोलन के तहत ट्रैक्टर रैली, मोटरसाइकिल मार्च और जनसभाएं आयोजित की जाएंगी.

    "ईस्ट इंडिया कंपनी भी व्यापार के बहाने आई थी, आज की नीतियां वही दोहराव हैं," ऐसा बयान में कहा गया है.

  • Posted By: Kisan India

    05 Aug 2025 08:45 AM (IST)

    NABARD ने 6215 किसान संगठनों को दी मजबूती, ग्रामीण विकास को मिल रही रफ्तार

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बताया कि NABARD ने अब तक देशभर में 6215 किसान उत्पादक संगठनों (FPOs) के गठन को प्रोत्साहित किया है. इन संगठनों को ऋण, विपणन, ब्रांडिंग और वित्तीय साक्षरता जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं. इसके अलावा NABARD ने 'तरंग' मेले के ज़रिए 24 राज्यों में किसानों को अपने उत्पादों की बेहतर ब्रांडिंग और बाज़ार तक पहुंच का मौका दिया.

    वित्त मंत्री ने यह भी बताया कि NABARD ने RIDF, LTIF, FPF, MIF जैसे कोषों के तहत राज्यों को रु. 1.22 लाख करोड़ की सहायता वितरित की है. यह सहायता ग्रामीण सड़कों, सिंचाई और गोदामों जैसी बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने में उपयोग की जा रही है.

  • Posted By: Kisan India

    05 Aug 2025 08:30 AM (IST)

    मछुआरों के लिए चेतावनी: 4 से 9 अगस्त तक समुद्र में न जाने की सलाह

    मौसम विभाग ने मछुआरों को 4 से 9 अगस्त के बीच समुद्र में न जाने की सख्त सलाह दी है. अरब सागर, बंगाल की खाड़ी, केरल और कर्नाटक के तटीय इलाकों के साथ-साथ लक्षद्वीप क्षेत्र में तेज हवाएं चलने और ऊंची लहरें उठने की संभावना है. समुद्री परिस्थितियों को देखते हुए मछली पकड़ने वाले समुदाय से अपील की गई है कि वे पूरी सतर्कता बरतें और अनावश्यक जोखिम न उठाएं

  • Posted By: Kisan India

    05 Aug 2025 08:15 AM (IST)

    तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश का अलर्ट, घाटी क्षेत्रों में अति भारी वर्षा की आशंका

    दक्षिण भारत के तमिलनाडु और केरल में बारिश ने रफ्तार पकड़ ली है. मौसम विभाग ने 5 और 6 अगस्त को खासतौर पर दोनों राज्यों के घाटी क्षेत्रों में अति भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है. अगले पांच दिनों तक यहां लगातार भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और निचले इलाकों में सतर्क रहने की अपील की है.

  • Posted By: Kisan India

    05 Aug 2025 08:00 AM (IST)

    अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश का रेड अलर्ट, बादल फटने और भूस्खलन की आशंका

    पूर्वोत्तर भारत के अरुणाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने 4 से 10 अगस्त तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. पासीघाट, ईटानगर और तवांग जैसे इलाकों में बादल फटने और भूस्खलन की आशंका जताई गई है. लगातार बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है और संपर्क मार्ग बाधित हो सकते हैं. साथ ही असम और मेघालय में भी अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश की संभावना है, जिससे वहां भी सतर्कता बरतने की जरूरत है.

  • Posted By: Kisan India

    05 Aug 2025 07:45 AM (IST)

    उत्तराखंड-हिमाचल में भारी बारिश से भूस्खलन का खतरा, पहाड़ी इलाकों में अलर्ट जारी

    उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है. उत्तराखंड के तराई और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तेज बारिश जारी है, वहीं हिमाचल के कुल्लू, मंडी, सिरमौर, शिमला और कांडा जैसे जिलों में कल भारी बारिश की संभावना जताई गई है. कई स्थानों पर पहले ही सड़कों के टूटने और भूस्खलन की घटनाएं हो चुकी हैं. प्रशासन ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है.

  • Posted By: Kisan India

    05 Aug 2025 07:30 AM (IST)

    बिहार में भारी बारिश से बिगड़े हालात, कई जिलों में जलभराव से जनजीवन प्रभावित

    बिहार में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. पूर्णिया, दरभंगा, सीतामढ़ी, पश्चिम चंपारण और समस्तीपुर जैसे जिलों में जलभराव की समस्या गहराती जा रही है. सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे यातायात प्रभावित है और कई गांवों का संपर्क मुख्य मार्गों से टूट गया है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिससे हालात और भी खराब हो सकते हैं.

  • Posted By: Kisan India

    05 Aug 2025 07:15 AM (IST)

    अयोध्या-बाराबंकी समेत यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, फसलें डूबने से किसान परेशान

    उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश ने जनजीवन को मुश्किल में डाल दिया है. पूर्वी यूपी के अयोध्या, बाराबंकी, रायबरेली, बहराइच, सिद्धार्थनगर, लखनऊ, गोंडा और कुशीनगर में 4 अगस्त को अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं 5 अगस्त को पूरे प्रदेश में मूसलधार बारिश की संभावना है. खेतों में पानी भरने से फसलें खराब होने लगी हैं और गांवों में जलभराव से लोगों की परेशानी बढ़ गई है.

  • Posted By: Kisan India

    05 Aug 2025 07:00 AM (IST)

    दिल्ली में यमुना का जलस्तर फिर खतरे के निशान के पास, बारिश से हालात बिगड़ने की आशंका

    राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश ने यमुना का जलस्तर एक बार फिर खतरे के निशान के करीब पहुंचा दिया है. मौसम विभाग ने 5 से 7 अगस्त के बीच गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश का अनुमान जताया है. इससे हालात और बिगड़ सकते हैं. निचले इलाकों में रहने वाले लोगों की चिंता बढ़ गई है और प्रशासन की नजर लगातार जलस्तर पर बनी हुई है.

Agriculture News Today Live Updates : लगभग पूरे देश में मॉनसून पहुंच गया है. मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. तो हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren

Published: 5 Aug, 2025 | 06:58 AM