महाराष्ट्र के गवर्नर सीपी राधाकृष्णन एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित

Agriculture News Live Updates Today 17th sunday 2025 Friday: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, मॉनसूनी बारिश, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं, पीएम किसान और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अगस्त को राज्य को कई बड़े बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की सौगात देंगे. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम ने बताया कि पीएम मोदी करीब 11,000 करोड़ रुपये की लागत से बनी 6 सड़कों का उद्घाटन करेंगे, जो दिल्ली के रोहिणी से एनसीआर को जोड़ेंगी. इसमें अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 प्रोजेक्ट के तहत सोनीपत और बहादुरगढ़ के लिए दो नई फोर-लेन कनेक्टिंग सड़कों का निर्माण शामिल है, जिनकी लागत लगभग 2,000 करोड़ रुपये है.

नोएडा | Updated On: 17 Aug, 2025 | 11:14 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: रिजवान नूर खान

    17 Aug 2025 08:55 PM (IST)

    सीपी राधाकृष्णन एनडीए के उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार घोषित

    सीपी राधाकृष्णन एनडीए के उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार घोषित. महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को NDA का उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, "... वे एक बहुत अच्छे व्यक्ति और गैर-विवादास्पद हैं. उनके पास बहुत अनुभव है. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    17 Aug 2025 07:40 PM (IST)

    केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने विदिशा के छीलखेड़ा में सोयाबीन खेत का किया औचक निरीक्षण

    मध्य प्रदेश के रायसेन ज़िले के छीलखेड़ा गाँव में केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को सोयाबीन खेतों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान किसानों ने कीटनाशक कंपनी पर आरोप लगाया कि HPM कंपनी की खरपतवारनाशक दवा डालने से उनकी पूरी फसल नष्ट हो गई है. केन्द्रीय मंत्री ने मौके पर पाया कि खेतों में फसल जल चुकी है और खरपतवार खड़े हैं. उन्होंने कहा कि यह समस्या कई किसानों की है और दोषी कंपनी पर सख्त कार्रवाई होगी. केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि उनके निर्देश पर आईसीएआर की जांच समिति गठित कर दी गई है, जिसकी अध्यक्षता डॉ. जे.एस. मिश्रा करेंगे. यह समिति 18 अगस्त सोमवार को निरीक्षण करेगी. केन्द्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि किसानों को राहत और न्याय अवश्य मिलेगा.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    17 Aug 2025 07:25 PM (IST)

    सीतापुर में सेप्टिक टैंक में गिरकर तीन लोगों की मौत, जहरीली गैस की चपेट में ग्रामीण

    उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक दुखद घटना सामने आई है....जहाँ एक सेप्टिक टैंक में फंसने से तीन लोगों की मौत हो गई...यह हादसा तब हुआ जब 10 वर्षीय विवेक घर के बाहर बने सेप्टिक टैंक में गिरा. सेप्टिक टैंक में गिरने से तीन की मौत मामला सीतापुर के सकरन क्षेत्र के सुकाठा गांव का है जहां सेप्टिक टैंक में गिरे बच्चे को बचाने में तीन लोगों की मौत हो गई मृतकों की पहचान अनिल (40), राज कुमार (45) और रंगीलाल (45) के रूप में हुई.

    10 साल का विवेक गांव के बने एक सेप्टिक टैंक में गिर गया बच्चे को बचाने के लिए अनिल कुमार तुरंत टैंक में उतर गए और विवेक को बाहर निकाल दिया.  लेकिन इस दौरान  जहरीली गैस की चपेट में आने से वह खुद बेहोश होकर डूबने लगे. इसके बाद अनिल को बचाने के लिए गांव के ही राजकुमार कुमार और रंगीलाल भी टैंक में उतरे.

    लेकिन जहरीली गैस और दम घुटने की वजह से तीनों बेहोश हो गए ग्रामीणों की मदद से काफी देर सभी लोगों को टैंक से बाहर निकाला गया तब तक सभी व्यक्तियों की हालत गंभीर हो चुकी थी तीनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसे में घायल दीपू और विवेक का इलाज जारी है. नागेंद्र चौबे, सीओ, लहरपुर, ने कहा कि इस हादसे के बाद से पूरे गांव में मातम छा गया है. ग्रामीणों का कहना है कि सेप्टिक टैंक खुला हुआ था, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    17 Aug 2025 07:10 PM (IST)

    'वोट चोरी' जैसे आरोप संविधान का अपमान: चुनाव आयोग

    बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर विवाद के बीच चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने वोट चोरी जैसे शब्दों को गलत बताया और समय पर आपत्ति न दर्ज कराने पर चिंता जताई.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    17 Aug 2025 06:51 PM (IST)

    अच्छी सड़कों से लॉजिस्टिक लागत में आई कमी: नितिन गडकरी

    केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि बेहतर सड़कों के कारण परिवहन खर्च कम हुआ है. इससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है. उन्होंने 2026 तक लॉजिस्टिक लागत को एकल अंक में लाने का लक्ष्य तय किया है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    17 Aug 2025 06:40 PM (IST)

    राहुल को हलफनामा देना होगा, नहीं तो आरोप होंगे खारिज: चुनाव आयोग

    मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने राहुल गांधी से कहा कि वे 7 दिन में हलफनामा देकर अपने आरोपों को साबित करें, अन्यथा उन्हें खारिज माना जाएगा.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    17 Aug 2025 06:25 PM (IST)

    कठुआ आपदा: सेना ने बचाव अभियान में हेलीकॉप्टर तैनात किए

    जम्मू: (17 अगस्त) अधिकारियों ने बताया कि सेना ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के बादल फटने से प्रभावित जोध घाटी गाँव में हेलीकॉप्टर और कई टुकड़ियाँ तैनात कीं. रात भर हुई भारी बारिश के बीच गाँव और जंगलोट में यह आपदा आई, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि फंसे हुए लोगों को बचाने और घायलों को अस्पताल पहुँचाने के लिए प्रभावित इलाकों में सेना की कई टुकड़ियाँ अभियान में शामिल की गईं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    17 Aug 2025 05:55 PM (IST)

    यह हरियाणा नहीं हरियाणा फिरौती प्रदेश बन गया है- सांसद दीपेंद्र हुड्डा

    करनाल, हरियाणा: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "हरियाणा में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है. कुछ दिनों पहले नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था में बहुत सुधार हुआ है... यह हरियाणा नहीं हरियाणा फिरौती प्रदेश बन गया है. केंद्र के क्राइम ब्यूरों के आंकड़े बता रहे हैं कि अपराध के मामले में हरियाणा नंबर-1 बन गया है..."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    17 Aug 2025 05:40 PM (IST)

    उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी का दौरा : टूटी सड़कें व जर्जर स्कूल सुधारने का वादा, पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर

    शाहपुरा। मध्य प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी रविवार को एक दिवसीय प्रवास पर भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा पहुंचीं. यहां पहुंचने पर स्थानीय विधायक जब्बर सिंह सांखला और भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा सहित कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. उप मुख्यमंत्री ने गुलाबपुरा उपखंड कार्यालय सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग और पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की और धरातल पर उनके प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए. बैठक के बाद प्रेस से बातचीत में दिया कुमारी ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “हमें विरासत में टूटी हुई सड़कें, जर्जर स्कूल भवन और अव्यवस्थित तंत्र मिला था. हमारी सरकार इन सबको सुधारने का प्रयास कर रही है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    17 Aug 2025 05:25 PM (IST)

    लखनऊ के चारबाग स्टेशन ने पूरे किए 100 साल

    लखनऊ के चारबाग रेलवे स्‍टेशन ने 100 साल का सफर पूरा कर लिया है. इस ऐतिहासिक मौके को यादगार बनाने के लिए आज चारबाग रेलवे स्‍टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के वीआईपी लाउंज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर रेल प्रबंधक सुनील कुमार वर्मा ने चारबाग रेलवे स्‍टेशन पर केंद्रित बुकलेट और वीडियो का लोकार्पण किया. कार्यक्रम में उत्तर रेलवे ने 100 साल के अपने अनुभव को साझा किया. इस अवसर पर रेलवे के अन्य उच्च अधिकारी भी मौजूद रहे.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    17 Aug 2025 05:10 PM (IST)

    उत्तराखंड: मद-महेश्वर यात्रा मार्ग पर भूस्खलन से 50 मीटर पैदल रास्ता क्षतिग्रस्त

    मद-महेश्वर घाटी में हुई मूसलाधार बारिश के कारण द्वितीय केदार मद-महेश्वर यात्रा के आधार शिविर गौण्डार बण-तोली के मध्य लगभग 50 मीटर पैदल मार्ग भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    17 Aug 2025 04:59 PM (IST)

    SIR के ज़रिए बिहार चुनाव 'चुराने' की 'साज़िश' हम कामयाब नहीं होने देंगे- राहुल गांधी

    सासाराम (बिहार): (17 अगस्त) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि अब पूरा देश जानता है कि चुनाव आयोग भाजपा के साथ मिलीभगत करके चुनाव 'चुरा' रहा है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के ज़रिए मतदाताओं के नाम जोड़कर और हटाकर बिहार विधानसभा चुनाव चुराने की उनकी 'साज़िश' को कामयाब नहीं होने देगी.

    बिहार के 20 से ज़्यादा ज़िलों में अपनी 1,300 किलोमीटर लंबी 'मतदाता अधिकार यात्रा' के शुभारंभ समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए, गांधी ने कहा कि "वोट चोरी" का पर्दाफ़ाश करने वाली उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद उनसे हलफ़नामा देने को कहा गया था, लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा करने वाले भाजपा नेताओं की ओर से ऐसी कोई मांग नहीं की गई.

    गांधी ने आरोप लगाया, "पूरे देश में विधानसभा और लोकसभा चुनाव चुराए जा रहे हैं और उनकी आखिरी साज़िश SIR के ज़रिए मतदाताओं के नाम हटाना और जोड़ना है ताकि बिहार में चुनाव चुराया जा सके."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    17 Aug 2025 04:50 PM (IST)

    उत्तराखंड: मुख्यमंत्री धामी ने 220 चिकित्सा अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

    मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र पाने वाले चिकित्सकों को बेहतर इलाज के साथ-साथ मधुर व्यवहार, सेवाभाव और समर्पण से काम करने की बात कही. उन्होंने चिकित्सकों को अपने ज्ञान और कौशल से लोगों के स्वास्थ्य को ठीक करने की बात कही.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    17 Aug 2025 04:35 PM (IST)

    पीएम मोदी ने दिल्ली में दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया

    दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं, द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड और शहरी विस्तार सड़क-II (UER-II) का उद्घाटन किया. भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "आज प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली को 11 हजार करोड़ रुपए की बहुत बड़ी सौगात दी है. इससे दिल्ली का ट्रैफिक मैनेज होगा... इससे हमारा व्यापार और अर्थव्यवस्था बढ़ेगी."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    17 Aug 2025 04:23 PM (IST)

    निराधार आरोप लगाने के पीछे उनका मकसद क्या है, यह पूरे देश के लोग समझते हैं- मुख्य चुनाव आयुक्त

    दिल्ली: भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, "हमने कुछ दिन पहले देखा कि कई मतदाताओं की तस्वीरें बिना उनकी अनुमति के मीडिया के सामने पेश की गईं। उन पर आरोप लगाए गए, उनका इस्तेमाल किया गया। क्या चुनाव आयोग को किसी भी मतदाता, चाहे वह उनकी मां हो, बहू हो, बेटी हो, उनके CCTV वीडियो साझा करने चाहिए? जिनके नाम मतदाता सूची में हैं, वे ही अपने उम्मीदवार को चुनने के लिए वोट डालते हैं..."

    मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, "... एक बार जब SDM द्वारा अंतिम सूची प्रकाशित हो जाती है, तो मसौदा सूची राजनीतिक दलों के साथ भी साझा की जाती है और अंतिम सूची भी राजनीतिक दलों के साथ साझा की जाती है, यह चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होती है... मतदान केंद्रवार सूची दी जाती है. प्रत्येक उम्मीदवार को एक पोलिंग एजेंट नामित करने का अधिकार है और यही सूची पोलिंग एजेंट के पास भी होती है...

    रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा परिणाम घोषित करने के बाद भी, एक प्रावधान है कि आप 45 दिनों के भीतर उच्च न्यायालय में चुनाव याचिका दायर कर सकते हैं और चुनाव को चुनौती दे सकते हैं. जब 45 दिन पूरे हो जाते हैं चाहे वह केरल हो, कर्नाटक हो, बिहार हो, और जब किसी भी पार्टी को 45 दिनों में कोई गलती नहीं मिली, तो आज इतने दिनों के बाद, इस तरह के निराधार आरोप लगाने के पीछे उनका मकसद क्या है, यह पूरे देश के लोग समझते हैं."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    17 Aug 2025 04:20 PM (IST)

    SIR प्रक्रिया में पात्रता साबित करने के लिए कुछ दस्तावेज मांगे गए हैं, जिनकी 30 सितंबर तक पूरी जांच होगी

    दिल्ली: भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, "...मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि भारत के संविधान के अनुसार, केवल भारत के नागरिक ही विधायक, सांसद का चुनाव कर सकते हैं, किसी अन्य देश के नागरिकों को यह अधिकार नहीं है. अगर ऐसे लोगों ने गणना फॉर्म भरा है, तो SIR प्रक्रिया में उनकी पात्रता साबित करने के लिए कुछ दस्तावेज मांगे गए हैं, जिनकी 30 सितंबर तक पूरी जांच होगी और ऐसे केस में गहन जांच के दौरान ऐसे लोग पाए जाएंगे जो हमारे देश के नागरिक नहीं हैं और निश्चित तौर से उनका वोट नहीं बनेगा."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 Aug 2025 03:53 PM (IST)

    दिल्ली में अब तक 650 ‘देवी’ इलेक्ट्रिक बसें शुरू हो चुकी हैं- पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने कहा कि सीएम रेखा गुप्ता जी के नेतृत्व में दिल्ली की भाजपा सरकार यमुना की सफाई में लगातार मेहनत कर रही है. अब तक यमुना से 16 लाख मीट्रिक टन शिल्ट हटाया जा चुका है. पीएम मोदी ने यह भी बताया कि दिल्ली में अब तक 650 ‘देवी’ इलेक्ट्रिक बसें शुरू हो चुकी हैं और आने वाले समय में इनकी संख्या 2,000 से ज्यादा हो जाएगी. यह सब ‘ग्रीन दिल्ली - क्लीन दिल्ली’ के सपने को और मजबूती देता है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 Aug 2025 03:38 PM (IST)

    'वोट चोरी' जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना संविधान का अपमान

    मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि अगर कोई समय रहते वोटर लिस्ट में गलती नहीं बताता, अगर चुनाव के 45 दिनों के भीतर हाई कोर्ट में याचिका दायर नहीं करता, और फिर 'वोट चोरी' जैसे शब्दों का इस्तेमाल करके जनता को गुमराह करने की कोशिश करता है, तो इसे संविधान का अपमान ही कहा जाएगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 Aug 2025 03:24 PM (IST)

    हर राजनीतिक दल का जन्म चुनाव आयोग में पंजीकरण से होता है- मुख्य चुनाव आयुक्त

    भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि कानून के अनुसार, हर राजनीतिक दल का जन्म चुनाव आयोग में पंजीकरण से होता है, तो चुनाव आयोग उन राजनीतिक दलों के बीच भेदभाव कैसे कर सकता है. चुनाव आयोग के लिए, कोई पक्ष या विपक्ष नहीं है, सभी समकक्ष हैं. पिछले दो दशकों से, लगभग सभी राजनीतिक दल मतदाता सूची में त्रुटियों को सुधारने की मांग कर रहे हैं, इसके लिए चुनाव आयोग ने बिहार से एक विशेष गहन पुनरीक्षण की शुरुआत की है. SIR की प्रक्रिया में, सभी मतदाताओं, बूथ स्तर के अधिकारियों और सभी राजनीतिक दलों द्वारा नामित 1.6 लाख BLA ने मिलकर एक मसौदा सूची तैयार की है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 Aug 2025 03:04 PM (IST)

    पोंग डैम का जलस्तर खतरे के करीब, 1379.98 फीट बढ़ा पानी

    हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित पोंग डैम का जलस्तर रविवार सुबह 9 बजे 1379.98 फीट तक पहुंच गया, जो खतरे के करीब है. इसे देखते हुए भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) ने डैम से 57,221 क्यूसेक पानी टरबाइनों और स्पिलवे के जरिए नियंत्रित तरीके से छोड़ना शुरू कर दिया है. यह इस मॉनसून सीजन में अब तक की सबसे ज्यादा पानी की निकासी है. BBMB ने हिमाचल के कांगड़ा और पंजाब के होशियारपुर जिलों के प्रशासन को अलर्ट जारी कर दिया है और निचले इलाकों में सतर्कता बरतने को कहा है. ब्यास नदी के किनारे 'मंड' क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 Aug 2025 02:49 PM (IST)

    हिमालयी इलाकों में हुई भारी बारिश के बाद यमुना नदी का जलस्तर बढ़ा, अलर्ट जारी

    हिमालयी इलाकों में हुई भारी बारिश के बाद यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया है और अब इसमें करीब 50,000 से 60,000 क्यूसेक पानी बह रहा है. सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पानी का बहाव हर घंटे बदल रहा है, इसलिए एहतियातन सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं. वहीं, नदी किनारे बसे करीब 35 गांवों में चेतावनी जारी कर दी गई है. उन्होंने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते. ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के में पोंग डैम का जलस्तर बढ़ने से खतरा मडा रहा है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 Aug 2025 02:27 PM (IST)

    अर्बन एक्सटेंशन रोड बनाने में लाखों टन कचरा का हुआ इस्तेमाल- PM मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अर्बन एक्सटेंशन रोड की एक और विशेषता है. ये दिल्ली को कूड़े के पहाड़ों से मुक्त करने में मदद कर रही है. अर्बन एक्सटेंशन रोड को बनाने में लाखों टन कचरा काम में लाया गया है, यानी कूड़े के पहाड़ को कम करके कचरे का इस्तेमाल सड़क बनाने में किया गया है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 Aug 2025 02:11 PM (IST)

    आज का भारत क्या सोच रहा है ये पूरी दुनिया महसूस कर रही है- पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का भारत क्या सोच रहा है और क्या सपने देख रहा है, ये पूरी दुनिया महसूस कर रही है. जब दुनिया भारत को देखती है, तो सबसे पहले उसकी नजर दिल्ली पर जाती है. इसलिए हमें दिल्ली को ऐसा विकसित शहर बनाना है, जिसे देखकर सब कहें  हां, ये है नए भारत की राजधानी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 Aug 2025 01:49 PM (IST)

    रवि किशन का तंज, कहा- कांग्रेस की सोच पर आज पूरा देश हंस रहा है

    भाजपा सांसद रवि किशन ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सोच पर आज पूरा देश हंस रहा है. लाल किले से प्रधानमंत्री का भाषण हो या ऑपरेशन सिंदूर - इन सभी ने देश की छवि और आत्मनिर्भर भारत की सोच को मजबूत किया है. अब देश एक नए नजरिए से चीजों को देख रहा है. दूसरी तरफ, ये सभी लोग परिवारवाद से ग्रसित हैं. ऐसे लोगों पर देश कैसे भरोसा करेगा?

    उन्होंने आगे कहा कि अगर भाजपा को वाकई में वोट चुराने होते, तो हम 240 सीटों पर क्यों रुकते? हम 300 तक पहुंच जाते. कांग्रेस में कॉमन सेंस तक नहीं बचा है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 Aug 2025 01:31 PM (IST)

    पोंग डैम के पानी से सुल्तानपुर लोधी इलाके के करीब 20 गांव प्रभावित

    पोंग डैम से "नियंत्रित तरीके से" पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे पंजाब में ब्यास नदी के किनारे बसे सुल्तानपुर लोधी इलाके के करीब 20 गांव प्रभावित हो रहे हैं. इसे देखते हुए पंजाब सरकार ने स्वास्थ्य विभाग और सिविल प्रशासन को अलर्ट पर रखा है. पोंग डैम में इस समय जल स्तर 1,379 फीट है, जबकि इसकी अधिकतम क्षमता 1,390 फीट है. उत्तर भारत में लगातार हो रही बारिश के कारण डैम से 57,000 क्यूसेक पानी स्पिलवे के जरिए छोड़ा जा रहा है.

    पंजाब सिंचाई विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि भाखड़ा डैम का जल स्तर 1,661 फीट तक पहुंच गया है, लेकिन यह अब भी खतरे के निशान 1,680 फीट से काफी नीचे है. इसलिए वहां से पानी छोड़ने की कोई जरूरत नहीं है और घबराने की भी बात नहीं है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 Aug 2025 01:16 PM (IST)

    अलग पाकिस्तान के बीज भी कांग्रेस ने ही बोए थे- उमा भारती

    भाजपा नेता उमा भारती ने कहा कि भारत में विभाजन के बीज अंग्रेजों ने बोए थे और अंग्रेज मोहम्मद अली जिन्ना और जवाहरलाल नेहरू की सत्ता की लालसा को जानते थे. जब जिन्ना को लगा कि वह भारत के प्रधानमंत्री नहीं बन सकते, तब ऐसे हालात पैदा हुए कि अलग पाकिस्तान की मांग उठी. मैं तो कहूंगी कि अलग पाकिस्तान के बीज भी कांग्रेस ने ही बोए थे और जो विभाजन हुआ उसके लिए अंततः कांग्रेस ही जिम्मेदार थी. भारत और पाकिस्तान का विभाजन धर्म के आधार पर हुआ था और आज भी कांग्रेस उसी मानसिकता में विश्वास करती है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 Aug 2025 12:54 PM (IST)

    यूट्यूबर एल्विश यादव के पिता राम अवतार यादव का बयान- 15 से ज्यादा गोलियां चलीं

    यूट्यूबर एल्विश यादव के पिता राम अवतार यादव ने कहा कि सुबह- सुबह हमें आवाज आई. हमने बाहर आकर देखा तो लगा कि गोलियां चली हुई हैं. सड़क पर हमने देखा तो खोखे पड़े थे. CCTV में हमने देखा तो पता चला कि 2 लोगों ने फायरिंग की है, तीसरा कहीं और होगा. 15 से ज्यादा गोली चली थी. हमें कोई धमकी नहीं मिली. हमें किसी पर शक नहीं है. वे(एल्विश यादव) बाहर हैं. सभी लोग ठीक हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 Aug 2025 12:37 PM (IST)

    कांग्रेस पार्टी अपने कुकृत्यों की वजह से समाप्त होने की कगार पर है-ब्रजेश पाठक

    बिहार में महागठबंधन की वोटर अधिकार रैली पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से दिग्भ्रमित है. वे चूक गए हैं. उनका संवैधानिक संस्थानों पर कोई भरोसा नहीं है. लगातार वे आरोप प्रत्यारोप करते रहते हैं. जब चुनाव जीतते हैं तो EVM अच्छी है और चुनाव हारते हैं तो EVM खराब है. कांग्रेस पार्टी का कोई नाम लेने वाला भी नहीं बचने वाला है. कांग्रेस पार्टी अपने कुकृत्यों की वजह से समाप्त होने की कगार पर है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 Aug 2025 12:22 PM (IST)

    कृषि और प्रोसेस्ड फूड के निर्यात में 9 फीसदी की बढ़ोतरी, इस वजह से आया उछाल

    इस वित्त वर्ष (अप्रैल-जुलाई 2025) में भारत से कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों का निर्यात तेजी से बढ़ा है, जो पिछले साल की तुलना में 9 फीसदी बढ़कर $7.99 बिलियन पहुंच गया है. इस बढ़ोतरी की मुख्य वजह चावल, भैंस का मांस, फल और सब्जियों के निर्यात में तेज उछाल रही है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 Aug 2025 12:05 PM (IST)

    चुनाव आयोग अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक से करता तो फर्जी मतदाता नहीं जुड़ते

    कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा कि चुनाव आयोग अब जाग चुका है लेकिन देर से जागा है. अगर वे अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक ढंग से करते तो फर्जी मतदाता नहीं जुड़ते और फर्जी मतदान नहीं होता. बघेल ने कहा कि मतदाता अधिकार यात्रा राहुल गांधी के नेतृत्व में की जा रही है. भाजपा, चुनाव आयोग के साथ मिलकर जो वोट चोरी कर रही है उसके खिलाफ यह लड़ाई है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 Aug 2025 11:50 AM (IST)

    चुनाव आयोग अंपायर नहीं, खिलाड़ी बन गया है- मनोज झा

    राजद नेता मनोज झा ने मतदाता अधिकार यात्रा पर कहा कि चुनाव आयोग अंपायर नहीं, खिलाड़ी बन गया है. कल चुनाव आयोग ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने हमें पहले नहीं बताया. आप सुनते कहां हैं? ये(मतदाता अधिकार यात्रा) जो बिहार से शुरू हुआ अलग-अलग राज्यों में होगा क्योंकि मतदाताओं का उन लोगों से विश्वास उठ गया है जो इतने महत्वपूर्ण निकायों में नियुक्तियां करते हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 Aug 2025 11:30 AM (IST)

    नारियल की कीमत में गिरावट, 64 रुपये किलो हुआ रेट

    तमिलनाडु के कोयंबटूर पिछले कुछ महीनों में नारियल के बढ़ते दामों से खुश दिख रहे किसान अब मुसीबत में फंस गए हैं. हाल ही में नारियल की कीमतों में अचानक गिरावट आई है, जिससे कई किसानों को अपनी ताजा फसल जमा करनी पड़ी है, क्योंकि बेचने पर घाटा हो रहा था. किसानों का आरोप है कि कुछ बड़ी तेल कंपनियों और लोकल व्यापारियों ने मिलकर एक गिरोह (सिंडिकेट) बना लिया है और जानबूझकर खरीद मूल्य घटा दिया. उनका कहना है कि 8 अगस्त को नारियल की कीमत 70 रुपये से गिराकर 52 रुपये प्रति किलो कर दी गई. हालांकि 15 अगस्त तक खरीद दर थोड़ी बढ़कर 64 रुपये प्रति किलो हो गई है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 Aug 2025 11:17 AM (IST)

    वोट चोरी जो हो रही है, अब उसे रोकना होगा- कांग्रेस नेता अलका लांबा

    वोटर अधिकार यात्रा पर कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा कि संदेश राहुल गांधी पहले दिन से दे चुके हैं. वोट चोरी जो हो रही है उसे रोकना होगा. वोट अधिकार रैली का एक ही मकसद है 1 वोट के अधिकार को बचाना. अभी तक चुनाव आयोग पूरी तरह से केंद्र के दबाव में फैसले नहीं दे रहा था. राहुल गांधी ने एक ही विधानसभा में फर्जी मतदाता पकड़े उसके बावजूद भी गलती मानने के बजाय सफाई दे रहे हैं. जिस दिन ये यात्रा शुरू हो रही है उसी दिन चुनाव आयोग प्रेस वार्ता कर रहा है. चुनाव आयोग को पता है कि ये यात्रा उनके लिए भारी पड़ने वाली है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 Aug 2025 11:00 AM (IST)

    वोट का अधिकार है और हम लोकतंत्र को मिटने नहीं देंगे- लालू प्रसाद यादव

    वोटर अधिकार यात्रा पर RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि वोट का अधिकार है और हम लोकतंत्र को मिटने नहीं देंगे. लोकतंत्र को बचाने के लिए हम लोगों ने बहुत सारी कुर्बानियां दी हैं. आगे भी करते रहेंगे. मिटने नहीं देंगे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 Aug 2025 10:45 AM (IST)

    पश्चिम बंगाल में वास्तविक में नहीं है लोकतंत्र- केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार

    कोलकाता में 'द बंगाल फाइल्स' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कथित व्यवधान पर केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि यह पश्चिम बंगाल की वास्तविक स्थिति है, जहां लोकतंत्र कायम नहीं है. स्थानीय प्रशासन द्वारा फिल्म निर्माता की आवाज को दबाया जा रहा है. ममता बनर्जी के निर्देश पर पुलिस ने ऐसा किया. यह ममता बनर्जी की साजिश है. वह नहीं चाहती कि असली इतिहास सामने आए. यह एक लोकतंत्र है और आप किसी को भी फिल्म बनाने से नहीं रोक सकते. कई फिल्में हैं जो वर्तमान सरकार के खिलाफ बनाई गई हैं. कई बंगाली फिल्मों ने गुजरात दंगों की आलोचना की है, लेकिन किसी ने उस पर आपत्ति नहीं जताई.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 Aug 2025 10:29 AM (IST)

    अधिकार यात्रा का टायर पहले ही पंचर, जनता नहीं करती विश्वास

    बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की जो वोट अधिकार यात्रा है, उसका टायर पहले ही पंचर हो गया है. सुप्रीम कोर्ट खुद निगरानी कर रहा है. भारत की जनता ऐसे लोगों के साथ नहीं रहती है जिनको सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा नहीं है. जिसको संवैधानिक संस्था पर भरोसा नहीं है. बिहार की जनता को मालूम है कि चुनाव आयोग उनके साथ कैसे न्याय करेगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 Aug 2025 10:12 AM (IST)

    यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव के घर पर गोलीबारी

    यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित आवास पर आज सुबह करीब 5:30 बजे तीन नकाबपोश बदमाशों ने गोलीबारी की.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 Aug 2025 09:53 AM (IST)

    आज उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर लगेगी मुहर, 11 सदस्यीय संसदीय बोर्ड बैठक

    उप-राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार चुनने की तैयारी में भाजपा ने अपनी कवायद तेज कर दी है. पार्टी की सबसे अहम निर्णय लेने वाली इकाई, 11 सदस्यीय संसदीय बोर्ड, रविवार शाम को बैठक कर उम्मीदवार के नाम को अंतिम रूप देगी.

    इस बोर्ड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह जैसे वरिष्ठ नेता शामिल हैं. माना जा रहा है कि सोमवार तक औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा. उप-राष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को होना है, और नामांकन की आखिरी तारीख 21 अगस्त है. जानकारी के मुताबिक, 20 अगस्त को भाजपा और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दिल्ली में होंगे और वे प्रधानमंत्री और गठबंधन के नेताओं के साथ नामांकन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 Aug 2025 09:35 AM (IST)

    गोवा में 40 रुपये किलो हुआ प्याज, टमाटर भी महंगा

    गोवा में सब्जियों के दाम पिछले कुछ हफ्तों से धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं. सावन के बाद अब आने वाली गणेश चतुर्थी की वजह से सब्जियों की मांग और बढ़ गई है. साथ ही, बरसात के मौसम में स्टोरेज और ट्रांसपोर्ट के दौरान सब्जियों की गुणवत्ता भी खराब हो रही है, जिससे दाम और बढ़ गए हैं. टमाटर के दाम 40 रुपये से बढ़कर अब 50 रुपये प्रति किलो हो गए हैं. प्याज और आलू भी 30 रुपये से बढ़कर 40 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं. जैसे-जैसे त्योहार करीब आ रहा है, दाम और बढ़ने की संभावना है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 Aug 2025 09:19 AM (IST)

    बिहार 'आंदोलन' की धरती है, आज हम सत्य की खोज के लिए एक बड़ा 'आंदोलन' शुरू कर रहे हैं

    कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि बिहार 'आंदोलन' की धरती है. आज हम सत्य की खोज के लिए एक बड़ा 'आंदोलन' शुरू कर रहे हैं. चुनाव आयोग हमारी रोज आलोचना करता है, फिर भी वे हमारे सवालों का स्पष्ट जवाब देने में विफल हैं. हम बिहार के लोगों के पास जा रहे हैं, जहां हम SIR और मतदाता सूची की विसंगतियों के बारे में बताएंगे. चुनाव आयोग हमारे द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब क्यों नहीं दे रहा है?

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 Aug 2025 08:59 AM (IST)

    सांसद राहुल गांधी अपने आवास से निकले, 'वोटर अधिकार यात्रा' में होंगे शामिल

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपने आवास से निकले. राहुल गांधी आज बिहार के सासाराम से शुरू होने वाली कांग्रेस की 'वोटर अधिकार यात्रा' में शामिल होंगे. RJD नेता लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव यात्रा में शामिल होंगे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 Aug 2025 08:39 AM (IST)

    मछुआरों के खुशखबरी, मत्स्य पालन विभाग ने जलाशयों में मछली पकड़ने पर लगी रोक हटा दी

    मछुआरों के खुशखबरी है. हिमाचल प्रदेश मत्स्य पालन विभाग ने राज्य भर के जलाशयों में मछली पकड़ने पर लगी रोक हटा दी है, जिससे कांगड़ा की निचली पहाड़ियों में स्थित पोंग डैम के मछुआरों को बड़ी राहत मिली है. यह रोक हर साल 15 जून से 15 अगस्त तक मछलियों के प्रजनन काल के चलते लगाई जाती है. अब रोक हटने के बाद मछुआरे फिर से अपनी रोज-रोटी का काम शुरू कर सकते हैं.

    इस बार मत्स्य विभाग ने रोक के दौरान नियम तोड़ने वालों पर सख्ती दिखाई. विभाग ने 719 मामलों में अवैध मछली पकड़ने की कार्रवाई की और 6.25 लाख रुपये का जुर्माना वसूला. यह पिछले साल की तुलना में 109 मामले ज्यादा हैं और 67,000 रुपये अधिक जुर्माना वसूला गया है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 Aug 2025 08:24 AM (IST)

    नागालैंड के राज्यपाल ला गणेशन के निधन पर भाजपा नेता तेम्जेन इम्ना अलोंग ने जताया शोक

    नागालैंड के राज्यपाल ला गणेशन के निधन पर नागालैंड के मंत्री और भाजपा नेता तेम्जेन इम्ना अलोंग ने कहा कि राज्यपाल ला गणेशन के निधन से नागालैंड राज्य शोक में डूब गया है. मैं शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. वह एक दयालु व्यक्ति थे और उनका जीवन राष्ट्रवाद के सिद्धांतों पर आधारित था. उनकी विनम्रता, सूझबूझ, नागालैंड और भारत के लोगों के लिए प्रेम हमेशा सर्वोत्कृष्ट था.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 Aug 2025 08:08 AM (IST)

    ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला लौटे भारत, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने किया स्वागत

    ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के भारत वापस लौटने पर केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने उनकी पत्नी कामना शुक्ला और बेटे की उपस्थिति में उनका स्वागत किया. वह NASA के एक्सिओम-4 अंतरिक्ष मिशन के पायलट थे, जिसने 25 जून को अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित NASA के कैनेडी स्पेस सेंटर से उड़ान भरी थी. वह 15 जुलाई को पृथ्वी पर वापस लौटे थे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 Aug 2025 07:53 AM (IST)

    हरियाणा सरकार ने शुरू किया ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल, किसानों को मिलेगा मुआवजा

    हरियाणा में भारी बारिश और जलभराव से खरीफ फसलों को हुए नुकसान को देखते हुए सरकार ने रोहतक, चरखी दादरी, पलवल और हिसार जिलों के किसानों के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल शुरू किया है. यह पोर्टल 31 अगस्त तक खुला रहेगा, जिसमें प्रभावित गांवों के किसान अपनी मुआवजे की दावे की जानकारी अपलोड कर सकते हैं. यह प्रक्रिया सरकार की तय नीति के अनुसार होगी. राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, यह फैसला जमीनी स्तर पर नुकसान के सर्वे और जिलों से मिली रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 Aug 2025 07:38 AM (IST)

    यूपी में आज गरज-चमक के साथ हो सकती है हल्की बारिश, न्यूनतम 27°C के आसपास रह सकता है

    उत्तर प्रदेश में मॉनसून की रफ्तार इस बार असामान्य रही है. कहीं तेज बारिश हो रही है, तो कहीं बारिश रुकी हुई है. पिछले 24 घंटे में पूर्वी और पश्चिमी यूपी दोनों जगह बारिश नहीं हुई है. हालांकि, मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि 17 और 18 अगस्त को पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. पूर्वी यूपी में अगले 24 घंटे मौसम साफ रहने की उम्मीद है. 18 अगस्त को कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. लखनऊ की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान करीब 35°C और न्यूनतम 27°C के आसपास रह सकता है. आसमान आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. शाम तक तेज बारिश की भी संभावना है.

     

     

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 Aug 2025 07:24 AM (IST)

    राजस्थान में मॉनसून फिर से सक्रिय हुआ मॉनसून, होगी भारी बिराश

    बंगाल की खाड़ी से आ रही पूर्वी हवाओं और मॉनसून ट्रफ लाइन के सामान्य स्थिति में लौटने के कारण राजस्थान में मॉनसून फिर से सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले एक हफ्ते तक राजस्थान में मॉनसून एक्टिव रहेगा और ज्यादातर हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. खासकर पूर्वी राजस्थान में अच्छी बारिश का दौर चल रहा है. 16 अगस्त को मौसम विभाग ने नया येलो अलर्ट जारी किया था. इस अलर्ट के तहत राज्य के 6 जिलों अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, झुंझुनूं, सीकर और पाली जिलों के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    17 Aug 2025 07:00 AM (IST)

    एम मोदी करीब 11,000 करोड़ रुपये की लागत से बनी 6 सड़कों का करेंगे उद्घाटन

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अगस्त को राज्य को कई बड़े बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की सौगात देंगे. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम ने बताया कि पीएम मोदी करीब 11,000 करोड़ रुपये की लागत से बनी 6 सड़कों का उद्घाटन करेंगे, जो दिल्ली के रोहिणी से एनसीआर को जोड़ेंगी. इसमें अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 प्रोजेक्ट के तहत सोनीपत और बहादुरगढ़ के लिए दो नई फोर-लेन कनेक्टिंग सड़कों का निर्माण शामिल है, जिनकी लागत लगभग 2,000 करोड़ रुपये है.

Agriculture News Today Live Updates : लगभग पूरे देश में मॉनसून पहुंच गया है. मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. तो हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren

Published: 17 Aug, 2025 | 06:59 AM