Halchath पर इस युवा किसान ने जिंदा की परंपरा, हल से कर रहे खेती
कृष्ण जन्माष्टमी से दो दिन पहले किसानों का सबसे अहम त्यौहार होता है, हल छठ. खेती का सबसे प्रमुख यंत्र हल का आविष्कार कृष्ण के भाई बलराम ने किया था. इसीलिए उन्हें हलधर भी कहा जाता है. बलराम की जयंती को किसान हलछठ के रूप में मनाया जाता है. अब आधुनिक युग में वैज्ञानिक तरीके से खेती होने लगी है. ऐसे में हल से खेती करने वाले गिने चुने बुजुर्ग किसान ही बचे हैं. इसलिए हलछठ पर हल की सांकेतिक तौर पर ही पूजा की जाती है. इस दिन महिलाएं व्रत रखकर बिना हल का इस्तेमाल किए उपजने वाले अन्न को ही खाती है.
Published: 14 Aug, 2025 | 07:30 PM