पारंपरिक खेती छोड़ शुरू की आम की खेती, सालाना कर रहे 3 करोड़ की कमाई
ये सिर्फ एक किसान की कहानी नहीं है.. ये कहानी है उम्मीद की, ख्वाहिश की…सपनों को हकीकत में जीने की… आईये जानते हैं MP के एक छोटे से गांव का एक किसान कैसे बना करोड़पति… छेना कछार गांव के रहने वाले विजयपाल सिंह पहले धान, गेहूं और गन्ने की खेती करते थे लेकिन मेहनत ज्यादा और आमदनी कम होने के चलते उन्होंने बागवानी के तरफ अपना रुख किया । उन्होंने 2008 में 70 एकड़ में आम और अमरूद की बागवानी तैयार की. और ये बागवानी इतनी सफल हुई कि वो इससे सालाना 3 करोड़ रुपये कमा रहे हैं… अब जानते हैं उनकी कहानी उनकी जुबानी. देखें पूरा वीडियो.
Published: 3 Jun, 2025 | 04:22 PM