देशभर में मौसम का डबल असर, उत्तर भारत में बढ़ी ठंड तो दक्षिण में भारी बारिश से बिगड़े हालात
तमिलनाडु और केरल में 16 से 18 नवंबर के बीच भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इन राज्यों में तूफानी हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने 17 से 19 नवंबर के बीच तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में भी भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट दिया है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 18 और 19 नवंबर को तेज हवाओं के साथ भारी बारिश के आसार हैं.