500 एकड़ गेहूं फसल जलने पर किसान नेता लखविंदर सिंह औलख ने सरकार से मांगा मुआवजा
सिरसा जिले में खेतों में लगी आग से किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है. करीब 500 एकड़ से अधिक फसलें पूरी तरह जल गई हैं. किसान नेता लखविंद्र सिंह औलख ने सरकार से मांग की है कि पीड़ित किसानों को तुरंत मुआवजा दिया जाए और बिजली विभाग की लापरवाही की जांच हो. बीकेई टीम ने गांव रूपाणा, दड़बा, भंगू, और अन्य इलाकों में दौरा कर हालात का जायजा लिया. कई किसानों की सोलर सिस्टम, तूड़ी और अनाज भी जल गए. देखें इस वीडियो में.
Published: 20 Apr, 2025 | 12:58 PM