गौपालक दीपक रथ का बड़ा दावा, A2 Ghee से किया इस बीमारी का इलाज

नोएडा | Updated On: 23 May, 2025 | 05:30 PM

A2 घी (A2 Ghee) को लेकर कहा जाता है कि ये सामान्य घी की तुलना में ज्यादा फायदेमंद है. किसान इंडिया की टीम ने गौपालक दीपक रथ (Deepak Rath) से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने दावा कि A2 घी से अपने दोस्त की एक बीमारी का इलाज किया है.

Published: 23 May, 2025 | 05:30 PM