Asli Nakli: नकली खाद से बर्बाद होती फसलें, किसानों को हर साल 2 लाख करोड़ का नुकसान

नोएडा | Published: 29 Aug, 2025 | 08:28 PM

Kisan India Initiative against Fake Fertilizer : असली नकली, Kisan India और Dhanuka Agritech की एक खास मुहिम है जिसका मकसद है किसानों को ये बताना कि असली और नकली खाद-बीज और पेस्टिसाइड की पहचान कैसे करें. इस पहल के जरिए हमारी कोशिश रहेगी कि हम ज्यादा से ज्यादा किसानों तक ये संदेश पहुंचा पाएं और उन्हें नकली प्रॉडक्ट्स से आजादी दिला पाएं.