अब नौकरी नहीं, करें खुद का पशुपालन बिजनेस…जानिए वो 4 पशु जिनसे हर महीने होती है तगड़ी कमाई

गांव हो या शहर, खेती और पशुपालन अब सिर्फ गुजारे का साधन नहीं रहे, बल्कि कमाई और आत्मनिर्भरता का मजबूत जरिया बन चुके हैं. अगर आप भी नौकरी छोड़कर खुद का काम शुरू करने का मन बना रहे हैं और पशुपालन की ओर कदम बढ़ाना चाहते हैं. हर महीने सीमित सैलरी की जगह आप मोटी कमाई कर सकते हैं.

Kisan India
नई दिल्ली | Published: 30 Jan, 2026 | 08:28 AM

livestock farming in India: आज के दौर में बहुत से लोग सुबह-शाम की नौकरी, तय समय और सीमित सैलरी से ऊब चुके हैं. हर महीने की तारीख पर मिलने वाली तनख्वाह से आगे बढ़ने की चाह अब लोगों को अपने काम की ओर खींच रही है. गांव हो या शहर, खेती और पशुपालन अब सिर्फ गुजारे का साधन नहीं रहे, बल्कि कमाई और आत्मनिर्भरता का मजबूत जरिया बन चुके हैं. अगर आप भी नौकरी छोड़कर खुद का काम शुरू करने का मन बना रहे हैं और पशुपालन की ओर कदम बढ़ाना चाहते हैं, तो कुछ ऐसे विकल्प हैं जो कम जोखिम में अच्छा मुनाफा दे सकते हैं.

मधुमक्खी पालन

मधुमक्खी पालन उन लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प है, जिनके पास ज्यादा जमीन नहीं है लेकिन कुछ अलग और टिकाऊ करना चाहते हैं. इस काम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे कम लागत में शुरू किया जा सकता है. थोड़ी सी ट्रेनिंग लेकर मधुमक्खी के बक्से लगाए जाते हैं और कुछ ही महीनों में शहद का उत्पादन शुरू हो जाता है.

आज बाजार में शुद्ध शहद की मांग तेजी से बढ़ रही है. आयुर्वेदिक दवाओं से लेकर रोजमर्रा के इस्तेमाल तक शहद की खपत हर घर में है. यही वजह है कि मधुमक्खी पालन करने वाले लोगों की आमदनी लगातार बढ़ रही है. खास बात यह है कि यह काम खेती के साथ-साथ भी किया जा सकता है.

बकरी पालन

बकरी पालन को अक्सर गरीबों का एटीएम कहा जाता है और यह बात बिल्कुल सच भी है. बकरी एक ऐसा पशु है जिसे पालना आसान है और जिसकी बाजार में हमेशा मांग बनी रहती है. बकरी का दूध, मांस और बच्चे, तीनों से कमाई होती है. यही वजह है कि कम पूंजी में शुरू होकर यह काम धीरे-धीरे बड़े कारोबार में बदल सकता है.

आज कई उन्नत नस्लों की बकरियां उपलब्ध हैं, जो जल्दी वजन बढ़ाती हैं और अच्छा रिटर्न देती हैं. बकरी पालन को छोटे स्तर पर भी शुरू किया जा सकता है और जैसे-जैसे अनुभव बढ़े, वैसे-वैसे इसका विस्तार किया जा सकता है. नौकरी छोड़कर गांव लौटने वाले युवाओं के लिए यह एक भरोसेमंद विकल्प बन रहा है.

मुर्गी पालन

मुर्गी पालन आज के समय में सबसे तेजी से बढ़ने वाले पशुपालन व्यवसायों में से एक है. अंडे और चिकन की मांग पूरे साल बनी रहती है, चाहे शहर हो या गांव. यही कारण है कि मुर्गी पालन करने वाले लोग कम समय में अच्छा मुनाफा कमा लेते हैं.

ब्रायलर और लेयर दोनों तरह की मुर्गियों से अलग-अलग तरीके से कमाई होती है. सही देखभाल और संतुलित आहार देने पर मुर्गियां जल्दी तैयार होती हैं. आज सरकार भी मुर्गी पालन को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी और प्रशिक्षण की सुविधा दे रही है, जिससे नए लोगों के लिए यह काम और आसान हो गया है.

मछली पालन

मछली पालन उन लोगों के लिए सुनहरा मौका है, जिनके पास तालाब, खेत या पानी की सुविधा है. आज के समय में मछली की मांग लगातार बढ़ रही है और इसकी कीमत भी अच्छी मिलती है. मछली पालन की खास बात यह है कि इसमें नुकसान की संभावना कम और मुनाफा ज्यादा होता है, बशर्ते सही तकनीक अपनाई जाए.

उन्नत नस्ल की मछलियां, सही चारा और साफ पानी अगर मिल जाए तो कुछ ही महीनों में मछलियां बिक्री के लिए तैयार हो जाती हैं. कई लोग नौकरी छोड़कर मछली पालन को अपना चुके हैं और आज लाखों रुपये सालाना कमा रहे हैं.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

सर्दियों में गुड़ का सेवन क्यों अधिक किया जाता है?