कम पैसों में बड़ा मुनाफा कमाने का मौका, मधुमक्खी पालन में सरकार दे रही ट्रेनिंग और सब्सिडी

मधुमक्खी पालन आज किसानों और ग्रामीण युवाओं के लिए कम लागत में कमाई का बेहतर जरिया बन रहा है. शहद की बढ़ती मांग को देखते हुए केंद्र सरकार इस व्यवसाय को बढ़ावा दे रही है. ट्रेनिंग, सब्सिडी और आसान प्रक्रिया के चलते अब लोग स्वरोजगार की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं.

Saurabh Sharma
नोएडा | Published: 1 Jan, 2026 | 01:12 PM

Beekeeping Business : अगर आप कम पैसों में ऐसा काम शुरू करना चाहते हैं, जिसमें मेहनत कम हो और मुनाफा अच्छा मिले, तो मधुमक्खी पालन आपके लिए सुनहरा मौका बन सकता है. आज शहद सिर्फ घरों की जरूरत नहीं रहा, बल्कि दवा, कॉस्मेटिक और आयुर्वेदिक बाजार में इसकी मांग तेजी से बढ़ी है. यही वजह है कि केंद्र सरकार भी अब मधुमक्खी पालन को बढ़ावा दे रही है और किसानों व ग्रामीण युवाओं को ट्रेनिंग के साथ सब्सिडी दे रही है.

क्यों फायदेमंद है मधुमक्खी पालन

मधुमक्खी पालन  की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे कम जमीन और कम लागत में शुरू किया जा सकता है. जिन किसानों के पास बड़ी खेती नहीं है, उनके लिए भी यह एक बेहतरीन विकल्प है. शहद के अलावा मोम, रॉयल जेली और बी-वेनेम जैसे उत्पाद भी बिकते हैं, जिससे आमदनी के कई रास्ते खुलते हैं. बढ़ती मांग के कारण बाजार में शहद आसानी से बिक जाता है और सही देखभाल के साथ अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है.

90 दिन की मुफ्त ट्रेनिंग का मौका

सरकार उद्यान विभाग के जरिए मधुमक्खी पालन की 90 दिन की मुफ्त ट्रेनिंग दे रही है. यह ट्रेनिंग प्रयागराज, बस्ती, सहारनपुर और मुरादाबाद में स्थित प्रशिक्षण केंद्रों पर कराई जाएगी. ट्रेनिंग के दौरान मधुमक्खियों की देखभाल, शहद निकालने की सही तकनीक, रोगों से बचाव और बाजार में बिक्री से जुड़ी पूरी जानकारी दी जाती है. खास बात यह है कि इसमें थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी दी जाती है, जिससे लोग आत्मविश्वास के साथ अपना काम शुरू कर सकें.

लागत कितनी, सब्सिडी कितनी

मधुमक्खी पालन शुरू करने में लगभग 2.25 लाख रुपये का खर्च आता है. इसमें बॉक्स, मधुमक्खियां, उपकरण और शुरुआती देखभाल शामिल होती है. इस लागत पर सरकार 40 प्रतिशत तक सब्सिडी देती है, जिससे शुरुआती बोझ काफी कम हो जाता है. सब्सिडी मिलने के बाद यह व्यवसाय आम लोगों की पहुंच में आ जाता है और कम जोखिम के साथ शुरू किया जा सकता है.

आवेदन कैसे करें

जो लोग मधुमक्खी पालन योजना का लाभ लेना चाहते हैं, वे उद्यान विभाग  के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया बेहद आसान और सरल रखी गई है, ताकि गांव और दूरदराज इलाकों में रहने वाले लोग भी बिना किसी दिक्कत के इसका फायदा उठा सकें. सभी जरूरी जानकारी और दस्तावेज ऑनलाइन ही जमा करने होते हैं. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद लाभार्थियों को मधुमक्खी पालन की पूरी समझ हो जाती है. इसके बाद वे अपना खुद का मधुमक्खी पालन यूनिट शुरू कर सकते हैं और शहद उत्पादन के जरिए नियमित और अच्छी आमदनी कमा सकते हैं.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

कीवी उत्पादन के मामले में देश का सबसे प्रमुख राज्य कौन सा है