Vegetable Farming: गेहूं-मटर छोड़ फरवरी में बोएं ये 8 सब्जियां, अप्रैल तक पैसों से भर जाएगी जेब!

Sabjiyon Ki Kheti: फरवरी का महीना सब्जियों की खेती के लिए सबसे सही टाइम माना जाता है. अगर आप गेहूं और मटर जैसी परंपरागत फसल छोड़कर 8 खास सब्जियों की बुवाई करते हैं, तो अप्रैल तक अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. खीरा, करेला, लौकी, भिंडी, बैंगन, पालक, टमाटर और बीन्स जैसी फसलें जल्दी तैयार होती हैं और मार्केट में इनकी मांग बहुत रहती है.

Isha Gupta
नोएडा | Published: 30 Jan, 2026 | 06:00 AM

Vegetable Farming In February: आज का किसान अब सिर्फ गेहूं-धान या मटर तक सीमित नहीं रहा. स्मार्ट किसान अब सब्जियों की खेती (Vegetable Farming) की ओर बढ़ रहे हैं. क्यों? क्योंकि इसमें जोखिम कम और मुनाफा जल्दी मिलता है. लेकिन सफलता का राज है सही समय पर सही सब्जियों की बुवाई.

फरवरी का महीना सब्जियों के लिए गोल्डन टाइम माना जाता है. जैसे ही सर्दी धीमी होती है और हल्की गर्माहट आती है, कुछ खास सब्जियों के लिए मार्केट का टाइम शुरू हो जाता है. अगर आप इन्हें सही समय पर बोते हैं, तो अप्रैल तक आपकी जेब मुनाफे से भर जाएगी.

खीरा – सलाद का हीरो

फरवरी में खीरा बोएं और अप्रैल में मार्केट में शानदार दाम पाएं. 45-50 दिनों में तैयार होने वाली इस फसल से आप 80 हजार से 1 लाख रुपए तक कमा सकते हैं. सलाद के सीजन में डिमांड हाई और सप्लाई कम – मतलब मुनाफा पक्का.

करेला – स्वाद और मुनाफा दोनों

गर्मियों में करेला हर रसोई की शान है. पंडाल विधि से उगाएं, फल की क्वालिटी बढ़ेगी और मार्केट में दाम भी. प्रति एकड़ ₹30,000-₹60,000 तक कमाई संभव है.

लौकी – मेहनत कम, मुनाफा ज्यादा

लौकी बेल वाली फसल है और इसे उगाना आसान. एक बार फल आने लगे, तो हफ्तों तक कटाई होती रहेगी. अप्रैल में इसकी डिमांड हाई होता है और आपकी कमाई लाखों में.

भिंडी – पूरे देश की पसंद

हाइब्रिड बीज से बोएं, उत्पादन बढ़ेगा. प्रति एकड़ 1-2 लाख रुपए तक मुनाफा. भिंडी की डिमांड पूरे साल रहती है, इसलिए ये सबसे सेफ ऑप्शन है.

बैंगन और बीन्स

फरवरी में रोपाई करें और अप्रैल तक तैयार हो जाए. गोल, लंबे, हरे या बैंगनी, मार्केट की मांग के हिसाब से चुनें. प्रति एकड़ ₹1 लाख से ₹4 लाख तक कमाई.

बीन्स आसानी से 40-50 दिनों में तैयार. बांस या डोरी से उत्पादन बढ़ाएं. प्रति एकड़ ₹70-80 हजार या उससे ज्यादा कमाई.

पालक और टमाटर

30 दिनों में तैयार होने वाली फसल. मार्च के आखिर तक मार्केट में पहुंचती है. प्रति एकड़ ₹60,000 से ₹1.5 लाख तक कमाई संभव. टमाटर की डिमांड सालभर रहती है. फरवरी में बोएं, अप्रैल में मार्केट में बेहतरीन दाम. प्रति एकड़ ₹4-5 लाख तक मुनाफा.

सफल खेती के लिए टिप्स:

  • पंक्तिवार बुवाई – पौधों को धूप और हवा मिलती है, खरपतवार हटाना आसान.
  • उर्वरक और पोषण – मिट्टी जांचें, नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटाश का संतुलन रखें.
  • सिंचाई और देखभाल – हल्की और बार-बार सिंचाई करें. निराई-गुड़ाई जरूर करें.

फरवरी का तापमान (20-30 डिग्री) पौधों के लिए परफेक्ट है. इस समय बोई गई फसल अप्रैल के पहले हफ्ते में मार्केट में पहुंचती है, जब डिमांड सबसे ज्यादा और दाम आसमान छूते हैं.

अब गेहूं-मटर छोड़कर, अगर आप इन 8 सब्जियों पर ध्यान देंगे, तो अप्रैल तक आपकी जेब खुशियों और मुनाफे से भर जाएगी. बस सही बीज चुनें, थोड़ा एक्सट्रा ध्यान दें और मेहनत का फल मीठा उठाएं.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 30 Jan, 2026 | 06:00 AM

सर्दियों में गुड़ का सेवन क्यों अधिक किया जाता है?