Solar Pump Subsidy : खेती में सबसे बड़ा खर्च अगर किसी चीज पर होता है, तो वह है बिजली और सिंचाई. कभी कटौती, कभी अस्थायी कनेक्शन और कभी भारी बिल.. इन सब परेशानियों से जूझ रहे किसानों के लिए सरकार ने नए साल से पहले बड़ी राहत दी है. अब खेत में सोलर पंप लगवाना सपना नहीं, बल्कि हकीकत बनने जा रहा है. प्रधानमंत्री किसान मित्र सूर्य योजना के तहत किसानों को 90 प्रतिशत तक सब्सिडी मिल रही है, जिससे महंगा सोलर पंप बेहद सस्ते में लगाया जा सकेगा.
क्या है प्रधानमंत्री किसान मित्र सूर्य योजना
मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों को सस्ती और भरोसेमंद सिंचाई सुविधा देने के लिए प्रधानमंत्री किसान मित्र सूर्य योजना (PM Kisan Mitra Surya Yojana) लागू की है. यह योजना केंद्र सरकार की PM-KUSUM योजना की तर्ज पर चलाई जा रही है. इसका मकसद किसानों को बिजली बिल से राहत देना और सिंचाई के लिए स्थायी समाधान उपलब्ध कराना है. सोलर पंप पूरी तरह सूरज की रोशनी से चलते हैं, जिससे किसानों को बिजली कटौती की चिंता नहीं रहती.
90 फीसदी सब्सिडी से कैसे होगा बड़ा फायदा
इस योजना की सबसे बड़ी खासियत है 90 प्रतिशत की भारी सब्सिडी. इसमें 50 प्रतिशत हिस्सा केंद्र सरकार और 40 प्रतिशत हिस्सा राज्य सरकार देती है. किसान को केवल 10 प्रतिशत रकम अपनी जेब से लगानी होती है. यानी अगर कोई किसान 2 लाख रुपये का सोलर पंप लगवाना चाहता है, तो उसे सिर्फ करीब 15 हजार रुपये खर्च करने होंगे. बाकी पूरी राशि सरकार अनुदान के रूप में देगी.
कितने एचपी का पंप और कितनी कीमत
सरकार किसानों को 2 एचपी से लेकर 10 एचपी तक के सोलर पंप उपलब्ध करा रही है. 2 एचपी का पंप करीब 15 हजार रुपये, 3 एचपी का 20 हजार, 5 एचपी का 30 हजार, 7.5 एचपी का 41 हजार और 10 एचपी का पंप लगभग 58 हजार रुपये में मिलेगा. इस कीमत में मोटर, पाइप, सोलर पैनल और कंट्रोलर जैसी सभी जरूरी सुविधाएं शामिल हैं.
किन किसानों को मिलेगा योजना का लाभ
इस योजना का फायदा उन किसानों को मिलेगा, जिनके पास अस्थायी बिजली कनेक्शन है या बिल्कुल बिजली कनेक्शन नहीं है. हालांकि किसान की जमीन पर जल स्रोत होना जरूरी है. इच्छुक किसान cmsolarpump.mp.gov.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कुल मिलाकर, यह योजना किसानों को सिंचाई की आज़ादी, बिजली बिल से राहत और खेती में स्थायी कमाई का मजबूत सहारा देने वाली साबित हो रही है.