खाद कालाबाजारी पर सरकार का चला चाबुक, 16 जिलों के 118 दुकानों के लाइसेंस सस्पेंड

Fertilizer Licence Suspended: कृषि मंत्री ने कहा कि वर्तमान में राज्य के किसी भी जिले में उर्वरकों की कोई कमी नहीं है. कालाबाजारी, जमाखोरी या ज्यादा कीमत लेने वाले दुकानों और गोदामों पर एक्शन लिया है. उन्होंने कहा कि किसानों के लिए सरकार गंभीरता से काम कर रही है और उनके साथ धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Kisan India
नोएडा | Updated On: 30 Jan, 2026 | 08:08 PM

Bihar Fertilizer Black Marketing: किसानों के साथ खाद बिक्री में घपलेबाजी करने पर सरकार ने सख्त एक्शन लेना शुरू कर दिया है. बिहार सरकार ने खाद उपलब्धता में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए खाद की कालाबाजारी को लेकर 16 जिलों में कार्रवाई की गई है. राज्य सरकार ने छापामारी अभियान के तहत खाद बिक्री करने वाली 118 दुकानों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं. राज्य के कृषि मंत्री राम कृपाल यादव ने कहा कि किसानों को खाद देने में आनाकानी करने वाले दुकानदारों और गोदामों पर कार्रवाई की जा रही है. किसानों के लिए राज्य सरकार काम कर रही है.

16 जिलों में खाद कालाबाजारी, जमाखोरी पाई गई

बिहार के कृषि मंत्री राम कृपाल यादव ने कहा कि राज्य में उर्वरकों की कालाबाजारी, जमाखोरी एवं अनियमित बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण करने के उद्देश्य से कृषि विभाग को सघन कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं, जिसके तहत अनियमितता मिलने पर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि जनवरी महीने के दौरान पटना, गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, समस्तीपुर, मुंगेर, शेखपुरा, बांका, सुपौल एवं अररिया सहित कुल 16 जिलों में अनियमितता पाई गई है.

उड़नदस्ता दल तुरंत पहुंचकर कर रहा जांच और कार्रवाई

कृषि मंत्री ने कहा कि जांच अभियान के दौरान 41 उर्वरक प्रतिष्ठानों में गड़बड़ियां पाई गईं. इन खाद प्रतिष्ठानों, दुकानों, समितियों और गोदामों के प्राधिकार पत्र निलंबित किए गए हैं. यह कार्रवाई किसानों के हितों की रक्षा एवं उर्वरकों की पारदर्शी उपलब्धता पक्की करने की दिशा में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. कृषि मंत्री ने कहा कि उर्वरक प्रतिष्ठानों पर छापामारी एवं निरीक्षण के लिए मुख्यालय स्तर पर उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है. प्राप्त शिकायतों के आधार पर उड़नदस्ता त्वरित कार्रवाई कर रहा है.

30 दिन में 42 खाद संस्थानों पर एफआईआर और 118 के लाइसेंस रद्द

कृषि मंत्री ने कहा कि रबी सीजन 2025-26 के दौरान 30 जनवरी तक अनियमितता के विरुद्ध 42 उर्वरक प्रतिष्ठानों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके अलावा 118 उर्वरक प्रतिष्ठानों का उर्वरक प्राधिकार पत्र रद्द किया गया है. उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि उर्वरक प्रतिष्ठानों पर प्रदर्शित उर्वरक की मात्रा एवं भौतिक रूप से उपलब्ध उर्वरक की मात्रा का नियमित सत्यापन किया जाए तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कठोर कार्रवाई की जाए

बिहार में यूरिया, डीएपी समेत अन्य खाद की भरपूर मात्रा उपलब्ध

कृषि मंत्री ने स्पष्ट किया है कि वर्तमान में राज्य के किसी भी जिले में उर्वरकों (Bihar Fertilizer Stock) की कोई कमी नहीं है. किसानों के लिए भरपूर खाद स्टॉक मौजूद है. उन्होंने बताया कि दिनांक 30 जनवरी 2026 तक राज्य में कुल 1.71 लाख मीट्रिक टन यूरिया, 1.64 लाख मीट्रिक टन डीएपी, 2.10 लाख मीट्रिक टन एनपीके, 0.44 लाख मीट्रिक टन एमओपी एवं 1.06 लाख मीट्रिक टन एसएसपी का पर्याप्त भंडार उपलब्ध है, जिससे किसानों की रबी फसल की आवश्यकताओं की पूर्ति की जा रही है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 30 Jan, 2026 | 08:03 PM

सर्दियों में गुड़ का सेवन क्यों अधिक किया जाता है?