Todays Top News List: पीएम ने तमिलनाडु की महिला किसानों को सराहा, लखपति दीदियां आर्थिक सुधार की मजबूत कड़ी, दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें

Agriculture News in Hindi: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन रविवार यानी 25 जनवरी 2026 को एक दिवसीय दौरे पर मथुरा- वृंदावन (उत्तर प्रदेश) आएंगे. इस दौरान वे श्री बांके बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ में भाग लेंगे. वे सुबह 11 बजे वृंदावन स्थित अक्षय पात्र चंद्रोदय मंदिर में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के साथ ‘मन की बात’ का 130वां संस्करण सुनेंगे.

नोएडा | Updated On: 25 Jan, 2026 | 08:11 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: रिजवान नूर खान

    25 Jan 2026 07:30 PM (IST)

    पहले की सरकार की नीयत साफ नहीं थी, वह अपने लोगों और दूसरों के बीच भेदभाव करती थी - सीएम योगी

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, "अगर नीयत साफ हो, तो पॉलिसी भी साफ़ होती है. तभी भ्रष्टाचार के राक्षसों पर काबू पाया जा सकता है. ज़रा सोचिए, नौ साल पहले, इसी स्कॉलरशिप के लिए, उस समय जो युवा पढ़ रहे थे, उन्हें भ्रष्टाचार की वजह से यह नहीं मिली. क्योंकि पहली बात तो सरकार की नीयत साफ़ नहीं थी. वह अपने लोगों और दूसरों के बीच भेदभाव करती थी. वह भाई-भतीजावाद के चंगुल से नहीं निकल पाई, और अगर निकल भी जाती, तो उसकी योजनाएं भ्रष्टाचार से कैसे मुक्त हो सकती थीं?... इसीलिए प्रधानमंत्री ने कहा कि वंचितों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए. पिछड़े वर्गों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए. और इसी प्राथमिकता और वरीयता का नतीजा है कि टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, ऑनलाइन सुविधाएँ दी गई हैं..."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    25 Jan 2026 07:14 PM (IST)

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 77वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को संबोधन

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 77वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, "लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने हमारे राष्ट्र का एकीकरण किया. पिछले वर्ष 31 अक्टूबर को कृतज्ञ देशवासियों ने उत्साह पूर्वक उनकी 150वीं जयंती मनाई. उनकी 150वीं जयंती के पावन अवसर से जुड़े स्मरण उत्सव बनाए जा रहे हैं. ये उत्सव देशवासियों में राष्ट्र एकता तथा गौरव की भावना को मजबूत बनाते हैं.

    उत्तर से लेकर दक्षिण तक तथा पूर्व से लेकर पश्चिम तक, हमारी प्राचीन सांस्कृतिक एकता का ताना-बाना हमारे पूर्वजों ने बुना था. राष्ट्रीय एकता के स्वरूपों को जीवंत बनाए रखने का प्रत्येक प्रयास अत्यंत सराहनीय है. पिछले वर्ष 7 नवंबर से हमारे राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् की रचना के 150 वर्ष संपन्न होने का उत्सव भी मनाया जा रहा है. भारत माता के देवी स्वरूप की वंदना का यह गीत जन-मन में राष्ट्र प्रेम का संचार करता है..." (सोर्स: भारत के राष्ट्रपति सोशल मीडिया पेज)

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    25 Jan 2026 06:58 PM (IST)

    हमारा संविधान विश्व इतिहास में आज तक के सबसे बड़े गणराज्य का आधारग्रंथ है- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 77वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, "देश और विदेश में रहने वाले हम भारत के लोग उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस का उत्सव मनाने जा रहे हैं. मैं आप सभी को गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व की हार्दिक बधाई देती हूं. गणतंत्र दिवस का पावन पर्व हमारे अतीत, वर्तमान और भविष्य में देश की दशा और दिशा का अवलोकन करने का अवसर होता है.

    स्वाधीनता संग्राम के बल पर 15 अगस्त 1947 के दिन से हमारे देश की दशा बदली, भारत स्वाधीन हुआ, हम अपनी राष्ट्र नीति के निर्माता बने. 26 जनवरी 1950 के दिन से हम अपने गणतंत्र को संवैधानिक आदर्श की दिशा में आगे बढ़ा रहे हैं. उसी दिन हमने अपने संविधान को पूरी तरह से लागू किया. लोकतंत्र की जननी भारत भूमि उपनिवेश के विधि विधान से मुक्त हुई और हमारा लोक-तंत्रात्मक गणराज्य अस्तित्व में आया.

    हमारा संविधान विश्व इतिहास में आज तक के सबसे बड़े गणराज्य का आधारग्रंथ है. हमारे संविधान में निहित न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुता के आदर्श हमारे गणतंत्र को परिभाषित करते हैं. संविधान निर्माताओं ने राष्ट्रीयता की भावना तथा देश की एकता को संवैधानिक प्रावधानों सुदृढ़ आधार प्रदान किया है..."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    25 Jan 2026 06:45 PM (IST)

    हमारे देश के लिए अपने बेहतरीन योगदान के लिए सभी पद्म पुरस्कार विजेताओं को बधाई- पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "हमारे देश के लिए अपने बेहतरीन योगदान के लिए सभी पद्म पुरस्कार विजेताओं को बधाई. अलग-अलग क्षेत्रों में उनकी काबिलियत, लगन और सेवा हमारे समाज को बेहतर बनाती है. यह सम्मान कमिटमेंट और काबिलियत की भावना को दिखाता है जो पीढ़ियों को प्रेरित करती रहती है."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    25 Jan 2026 06:30 PM (IST)

    अगले हफ्ते कटरा और श्रीनगर के बीच रेलवे स्पेशल रिजर्व ट्रेनें चलाएगा

    जम्मू: (25 जनवरी) हाल ही में हुई भारी बर्फबारी से सड़क और हवाई यातायात बाधित होने के कारण, नॉर्दर्न रेलवे के जम्मू डिवीज़न ने फंसे हुए यात्रियों को राहत देने के लिए अगले हफ़्ते SMVD कटरा से श्रीनगर के बीच स्पेशल रिज़र्व ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, अधिकारियों ने रविवार को बताया.

    अधिकारियों ने बताया कि श्री माता वैष्णो देवी (SMVD) कटरा और श्रीनगर के बीच 27 और 28 जनवरी को स्पेशल रिज़र्व ट्रेन चलाने का फैसला डिविजनल रेलवे मैनेजर (जम्मू) विवेक कुमार के निर्देशों पर लिया गया. उन्होंने कहा कि ये ट्रेनें यात्रियों की सुविधा और 27 और 28 जनवरी को वंदे भारत ट्रेनों की अनुपस्थिति को ध्यान में रखकर प्लान की गई हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    25 Jan 2026 06:14 PM (IST)

    दिल्ली सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कुछ कैटेगरी के कैदियों की सजा माफ करने की घोषणा की

    नई दिल्ली: (25 जनवरी) दिल्ली सरकार ने रविवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर कुछ कैटेगरी के दोषियों की सज़ा माफ़ करने की घोषणा की. गृह मंत्री आशीष सूद ने कहा कि यह माफ़ी दिल्ली की अदालतों द्वारा सज़ा पाए दोषियों और 26 जनवरी तक जेल में बंद लोगों पर लागू होगी, जो भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 के प्रावधानों के तहत तय शर्तों के अधीन होगी.

    एक बयान के अनुसार, 65 साल से ज़्यादा उम्र की महिला कैदियों, जिन्हें 10 साल से ज़्यादा की सज़ा हुई है, उन्हें 90 दिन की माफ़ी मिलेगी, जबकि जिन्हें पांच साल से ज़्यादा और 10 साल तक की सज़ा हुई है, उन्हें 60 दिन की माफ़ी मिलेगी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    25 Jan 2026 05:59 PM (IST)

    गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए दिल्ली, पजाब-हरियाणा में सुरक्षा बढ़ाई गई, राज्य सीमाओं पर चौकसी

    चंडीगढ़: (25 जनवरी) सोमवार को गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनज़र पंजाब, हरियाणा और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अधिकारियों ने बताया कि ज़िला मुख्यालयों पर अहम जगहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों और सरकारी इमारतों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. उन्होंने बताया कि उन जगहों पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है जहां गणतंत्र दिवस समारोह होंगे, जिसमें वे जगहें भी शामिल हैं जहां गणमान्य व्यक्ति राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे.

    वहीं, दिल्ली से जुड़ने वाले राज्यों की सीमाओं पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है. दिल्ली के कई प्रतिष्ठानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    25 Jan 2026 05:45 PM (IST)

    कांग्रेस ने इंदौर में पार्टी कार्यकर्ता की मौत को दूषित पानी से जोड़ा; अधिकारियों ने दावा खारिज किया

    इंदौर: (25 जनवरी) कांग्रेस ने रविवार को दावा किया कि इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी से फैले डायरिया के कारण पार्टी के 75 वर्षीय वार्ड अध्यक्ष की मौत हो गई. स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि वह व्यक्ति पुरानी दिल की बीमारी, हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज से पीड़ित था, और उसकी मौत का डायरिया फैलने से कोई लेना-देना नहीं था. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस मौत को लेकर सरकार पर निशाना साधा.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    25 Jan 2026 05:26 PM (IST)

    दिल्ली में घोषित अपराधी गिरफ्तार, 30 चोरी के फोन बरामद

    नई दिल्ली: (25 जनवरी) दिल्ली पुलिस ने आर्म्स एक्ट केस में वॉन्टेड एक घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 30 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं, एक अधिकारी ने रविवार को बताया.

    उन्होंने बताया कि आरोपी अजय कुमार (29), जो बिहार के मुंगेर का रहने वाला है, को 18 फरवरी, 2025 को एक शहर की अदालत ने 2020 के आर्म्स एक्ट केस के सिलसिले में घोषित अपराधी घोषित किया था.

    पुलिस के अनुसार, अजय को पहले जनवरी 2020 में एक अवैध देसी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था. बाद में उसे जमानत मिल गई थी, लेकिन वह ट्रायल के दौरान पेश नहीं हुआ, जिसके बाद अदालत ने उसे घोषित अपराधी घोषित कर दिया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    25 Jan 2026 05:14 PM (IST)

    प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ में आजमगढ़ की तमसा नदी पुनरोद्धार कार्यक्रम की सराहना की

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात में आजमगढ़ की तमसा नदी के पुनरोद्धार कार्यक्रम का उल्लेख किया. यह 80 किलोमीटर लंबी पौराणिक नदी कई वर्षों में प्रदूषित हो गई थी. वर्ष 2025 के मई-जून में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने मनरेगा और अन्य संसाधनों से नदी के स्वच्छ जल प्रवाह और पर्यावरणीय सुधार के लिए स्वच्छता अभियान चलाया. अभियान के तहत नदी की सफाई के साथ-साथ किनारे-किनारे वृक्षारोपण भी किया गया. प्रधानमंत्री ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम न सिर्फ नदी को पुनर्जीवित करेगा बल्कि स्थानीय पर्यावरण और लोगों के जीवन स्तर में भी सुधार लाएगा.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    25 Jan 2026 04:58 PM (IST)

    मथुरा से भाजपा का चुनावी शंखनाद, नितिन नवीन ने कार्यकर्ताओं से कहा- 2027 में फिर बनाएंगे सरकार

    भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन ने मथुरा से 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी शंखनाद किया. उन्होंने ब्रजभूमि की धरती से कार्यकर्ताओं से कहा कि वे अपने बूथों को मजबूत करें और अभी से कमर कस लें। नितिन नवीन ने चेतावनी दी कि चुनाव के समय कुछ ताकतें सक्रिय हो जाती हैं, जो समाज को बांटने और काटने का काम करती हैं, लेकिन जनता उन्हें नकार रही है.

    उन्होंने कार्यकर्ताओं से गांव-गांव, गली-गली जनसंपर्क अभियान चलाने का आग्रह किया, ताकि लोगों को डबल इंजन सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके. वृंदावन के चंद्रोदय मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब योगेश्वर की नगरी से नवीन युग शुरू होगा. उन्होंने कल्याणकारी योजनाओं और युवाओं की देश निर्माण में भागीदारी पर जोर दिया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    25 Jan 2026 04:45 PM (IST)

    दिग्गज पत्रकार मार्क टली का 90 साल की उम्र में निधन

    नई दिल्ली: (25 जनवरी) भारत के इतिहास को लिखने वाले और जाने-माने लेखक, दिग्गज पत्रकार मार्क टली का रविवार को यहां एक प्राइवेट अस्पताल में निधन हो गया, उनके एक करीबी दोस्त ने यह जानकारी दी। टली 90 साल के थे. पुरस्कार विजेता पत्रकार कुछ समय से बीमार थे और पिछले एक हफ्ते से साकेत के मैक्स अस्पताल में भर्ती थे. टली के करीबी दोस्त और दिग्गज पत्रकार सतीश जैकब ने पीटीआई को बताया, "मार्क का आज दोपहर मैक्स अस्पताल साकेत में निधन हो गया."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    25 Jan 2026 04:30 PM (IST)

    सरकार ने 6 लाख चाय बागान मजदूरों को वित्तीय सहायता दी

    डूमडूमा (असम): (25 जनवरी) असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को 'एटी कोली दुती पात' योजना लॉन्च करते हुए 6 लाख चाय बागान मजदूरों को 5,000 रुपये की एकमुश्त सहायता दी. राज्य सरकार ने चाय बागान मजदूरों को चाय बागानों की लेबर लाइनों में ज़मीन का मालिकाना हक देने का आश्वासन दिया है, साथ ही उसने सरकारी नौकरियों और MBBS सीटों में आरक्षण दिया है और मार्च-अप्रैल में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले बड़ी संख्या में चाय जनजाति समुदाय तक पहुंचने के लिए शैक्षिक और स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाया है.

    "असम जो भी करता है, बड़े पैमाने पर करता है! आज, 6 लाख से ज़्यादा चाय बागान मजदूरों को उनकी कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद के तौर पर 5,000 रुपये मिले, जिसकी वजह से चाय असम की पहचान बन गई है," सरमा ने तिनसुकिया जिले के डूमडूमा में योजना लॉन्च करने के बाद X पर पोस्ट किया, जो चाय उद्योग का एक केंद्र है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    25 Jan 2026 04:14 PM (IST)

    किसान मज़दूर मोर्चा (भारत) की बैठक जयपुर में आयोजित

    किसान मजदूर मोर्चा (भारत) की एक महत्वपूर्ण बैठक जयपुर में आयोजित की गई. यह बैठक महावीर गुर्जर (राजस्थान), रणजीत सिंह (ग्रामीण किसान मज़दूर सभा), परमजीत सिंह (राष्ट्रीय किसान सभा, मध्य प्रदेश), पी. टी. जॉन (ऑर्गेनिक नेचुरल फार्मर यूनियन, केरल) और अमित खराड़ी (आदिवासी परिवार समिति) की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में देश भर से विभिन्न संगठनों के नेताओं ने भाग लिया.

    बैठक की शुरुआत दिल्ली मोर्चे के शहीद नवरीत सिंह डिबडिबा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद की गई. बैठक में केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा देश भर में कॉरपोरेट हितों को स्थापित करने तथा किसानों, मज़दूरों और आदिवासी क्षेत्रों को खत्म करने की नीतियों पर गंभीर चिंतन किया गया.

    बैठक में शामिल सभी संगठनों ने किसान मज़दूर मोर्चा के बैनर तले बिजली संशोधन विधेयक 2025 का विरोध करते हुए यह ऐलान किया कि संसद में इसके पेश होने के तीसरे दिन भाजपा कार्यालयों के बाहर इसकी प्रतियां जलाई जाएंगी. साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि शहीद शुभकरण का शहादत दिवस 21 फरवरी को देशभर में मनाया जाएगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    25 Jan 2026 03:55 PM (IST)

    तेजस्वी यादव युवाओं, मजदूरों और किसानों के बीच लोकप्रिय हैं- मृत्युंजय तिवारी

    RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय जनता दल का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना गया है. वे युवाओं, मजदूरों और किसानों के बीच लोकप्रिय हैं. तिवारी ने कहा कि आज देश में संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ काम करने वाली सरकार को हटाने का संकल्प लिया गया है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    25 Jan 2026 03:41 PM (IST)

    हर महीने के आखिरी रविवार को प्रधानमंत्री मोदी का 'मन की बात' कार्यक्रम होता है- CM साय

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि हर महीने के आखिरी रविवार को प्रधानमंत्री मोदी का 'मन की बात' कार्यक्रम होता है. वे और उनके कार्यकर्ता अलग-अलग जगह मिलकर इसे सुनते हैं. इस बार उन्होंने अपने गृह जिले में जिला अधिकारियों और अन्य लोगों के साथ बैठकर कार्यक्रम सुना और बताया कि प्रधानमंत्री हर बार नई जानकारी साझा करते हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    25 Jan 2026 03:25 PM (IST)

    लालू प्रसाद के निर्देश पर तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया- संजय यादव

    राजद नेता संजय यादव ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सभी प्रदेश अध्यक्ष और सदस्य मौजूद थे. लालू प्रसाद के निर्देश पर तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. पिछले 15 सालों से तेजस्वी यादव पार्टी में सामान्य कार्यकर्ता रहे हैं. अब वे संगठन और विचारधारा फैलाने के काम भी देखेंगे, और सभी नेता व कार्यकर्ता मिलकर पार्टी को आगे बढ़ाएंगे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    25 Jan 2026 03:10 PM (IST)

    3 करोड़ दीदियों को लखपति बनाने की दिशा में काम चल रहा है- शिवराज सिंह चौहान

    केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गणतंत्र दिवस पर अपनी दीदियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि आज यह घर सच में मायका बन गया है. उन्होंने कहा कि सेल्फ हेल्प ग्रुप से अब 10 करोड़ महिलाएं जुड़ी हैं और प्रधानमंत्री के लक्ष्य के अनुसार 3 करोड़ दीदियों को लखपति बनाने की दिशा में काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि आज की दीदियां आत्मनिर्भर और आत्मविश्वास से भरी हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    25 Jan 2026 02:53 PM (IST)

    बच्चों में कम उम्र से ही देशभक्ति की भावना विकसित हो रही है- मुख्यमंत्री दीया कुमारी

    राजस्थान की मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि आज यहां बड़े उत्साह के साथ वंदे मातरम कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें बहुत सारे छात्र शामिल हुए और सभी ने देशभक्ति और देश के प्रति प्यार दिखाई. यह खुशी की बात है कि बच्चों में कम उम्र से ही देशभक्ति की भावना विकसित हो रही है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    25 Jan 2026 02:47 PM (IST)

    मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की

    पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    25 Jan 2026 02:30 PM (IST)

    PM मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में तमिलनाडु की महिला किसानों का किया जिक्र

    मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि तमिलनाडु के कल्ल-कुरिची जिले में महिला किसानों का एक समूह प्रेरणा बन गया है. ‘Periyapalayam Millet’ FPC से करीब 800 महिलाएं जुड़ी हैं. बढ़ती मांग को देखते हुए इन्होंने Millets Processing Unit बनाई और मिलेट से बने उत्पाद सीधे बाजार तक पहुंचा रही हैं. राजस्थान के रामसर में भी किसान नवाचार कर रहे हैं. Ramsar Organic Farmer Producer Company से 900 से अधिक किसान जुड़े हैं. ये मुख्य रूप से बाजरे की खेती करते हैं और इसे प्रोसेस करके रेडी-टू-ईट लड्डू बनाते हैं, जिसकी बाजार में अच्छी मांग है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    25 Jan 2026 02:19 PM (IST)

    नितिन नवीन ने भाजपा नेता राजेश चौधरी के घर पर उनकी मां को श्रद्धांजलि अर्पित की

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन ने भाजपा नेता राजेश चौधरी के घर पर उनकी मां को श्रद्धांजलि अर्पित की.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    25 Jan 2026 02:05 PM (IST)

    राष्ट्रीय आजीविका मिशन ने महिलाओं के सशक्तिकरण में नई क्रांति लाई है- शिवराज सिंह चौहान

    केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं और प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी महिलाएं गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में खास मेहमान के रूप में आएंगी और कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन ने महिलाओं के सशक्तिकरण में नई क्रांति लाई है और प्रधानमंत्री मोदी के 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने के लक्ष्य के करीब पहुंंच चुके हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    25 Jan 2026 01:49 PM (IST)

    उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किया धन्यवाद

    उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करते हैं. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री पर्यावरण, नवाचार और युवाओं को प्रेरित करने के साथ-साथ देशभर के लोगों तक ऐसी जानकारियां पहुंचाते हैं जो आम तौर पर जनता तक नहीं पहुंच पातीं, वह भी मन की बात कार्यक्रम के जरिए.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    25 Jan 2026 01:36 PM (IST)

    पटना के होटल मौर्या में RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, तेजस्वी यादव सहित ये नेता हैं मौजूद

    पटना के होटल मौर्या में RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक चल रही है. इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री और RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, RJD नेता तेजस्वी यादव, मीसा भारती और अन्य नेता मौजूद हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    25 Jan 2026 01:21 PM (IST)

    GDP के आंकड़े को लेकर सांसद मनीष तिवारी का बड़ा बयान, कही ये बात

    कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि 2019 में वित्त मंत्री ने कंपनियों को कई छूट दी थी, लेकिन इसके बावजूद निजी निवेश बढ़ा नहीं. उन्होंने कहा कि जब तक अर्थव्यवस्था निजी निवेश पर नहीं चलेगी, तब तक GDP के आंकड़े असली हालात नहीं दिखाते. जमीनी स्तर पर बेरोज़गारी और महंगाई आम लोगों के लिए बड़ी समस्या हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    25 Jan 2026 01:06 PM (IST)

    भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद नितिन नवीन का यह उत्तर प्रदेश में पहला दौरा है- CM योगी

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद नितिन नवीन का यह उत्तर प्रदेश में पहला दौरा है. उन्होंने कहा कि नितिन नवीन युवा ऊर्जा के प्रतीक हैं और कार्यकर्ताओं के लिए यह सौभाग्य की बात है कि उन्हें अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करने का अवसर मिला.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    25 Jan 2026 12:50 PM (IST)

    संविधान के अनुच्छेद 44 में समान नागरिक संहिता का प्रावधान किया गया था- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 27 जनवरी राज्य के लिए एक अहम दिन है. उन्होंने बताया कि आज़ादी के बाद संविधान के अनुच्छेद 44 में समान नागरिक संहिता का प्रावधान किया गया था, जिसे सबसे पहले उत्तराखंड ने लागू किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि UCC के लागू होने के एक साल पूरे हो रहे हैं और यह राज्य के लिए गर्व की बात है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    25 Jan 2026 12:36 PM (IST)

    मणिकर्णिका घाट मामले पर सपा नेता का बड़ा बयान, कही ये बात

    समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने मणिकर्णिका घाट मामले पर कहा कि वे घाट का निरीक्षण करने जा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार भ्रम की स्थिति पैदा कर रही है और जनता को गुमराह किया जा रहा है. उनका कहना है कि वीडियो को AI से बना बताया जा रहा है और इसी वजह से कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    25 Jan 2026 12:21 PM (IST)

    मन की बात कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी, कहा- पर्यावरण संरक्षण सिर्फ बड़ी योजनाओं या संगठनों से ही नहीं होता

    मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण सिर्फ बड़ी योजनाओं या संगठनों से ही नहीं होता. कई बार बदलाव की शुरुआत छोटे स्तर से होती है, जैसे एक व्यक्ति, एक इलाका या एक छोटा कदम. लगातार की गई ऐसी छोटी-छोटी कोशिशें ही आगे चलकर बड़ा परिवर्तन लाती हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    25 Jan 2026 12:06 PM (IST)

    देश में 200 करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाए जा चुके हैं- PM मोदी

    मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर देशभर में जागरूकता बढ़ रही है. इसी सोच के तहत ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान चलाया जा रहा है, जिससे करोड़ों लोग जुड़ चुके हैं. उन्होंने बताया कि अब तक देश में 200 करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाए जा चुके हैं, जो लोगों की बढ़ती पर्यावरण चेतना को दिखाता है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    25 Jan 2026 11:50 AM (IST)

    गणतंत्र दिवस संविधान निर्माताओं को याद करने और उन्हें नमन करने का अवसर देता है- PM मोदी

    मन की बात के 130वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि साल 2026 का यह पहला मन की बात कार्यक्रम है. उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को देश गणतंत्र दिवस मनाएगा, जिस दिन भारत का संविधान लागू हुआ था. प्रधानमंत्री ने कहा कि यह दिन हमें संविधान निर्माताओं को याद करने और उन्हें नमन करने का अवसर देता है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    25 Jan 2026 11:35 AM (IST)

    मन की बात कार्यक्रम में PM मोदी ने तमसा नदी का किया जिक्र, कहा-यह आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक है

    मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तमसा नदी को लोगों ने मिलकर नया जीवन दिया है. उन्होंने बताया कि तमसा सिर्फ एक नदी नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक है. अयोध्या से निकलकर गंगा में मिलने वाली यह नदी कभी लोगों के जीवन का अहम हिस्सा थी, लेकिन प्रदूषण के कारण इसकी धारा प्रभावित हो गई थी. बाद में स्थानीय लोगों ने अभियान चलाकर नदी की सफाई की और किनारों पर पेड़ लगाए, जिससे तमसा फिर से जीवित हो उठी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    25 Jan 2026 11:20 AM (IST)

    ओपी राजभर बोले- कांग्रेस का उत्तर प्रदेश में कोई असर नहीं है

    उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ओपी राजभर ने कहा कि कांग्रेस का उत्तर प्रदेश में कोई असर नहीं है. उनकी पार्टी अब केवल 2 विधायकों तक सीमित रह गई है और इसका कोई संगठन भी मौजूद नहीं है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    25 Jan 2026 11:05 AM (IST)

    राहुल गांधी के मजबूत होने के साथ कांग्रेस कमजोर होती गई- JDU नेता

    JDU नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व नेता डॉ. शकील अहमद ने अपनी पीड़ा और अनुभव साझा किए हैं. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी के मजबूत होने के साथ ही कांग्रेस कमजोर होती गई है और पार्टी का आधार हर जगह सिकुड़ रहा है. उन्होंने कहा कि पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र नहीं है और राहुल गांधी लोकप्रिय नेताओं से डरते हैं. शकील अहमद के बयान उन विचारों को दर्शाते हैं जो कई कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के मन में भी हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    25 Jan 2026 10:50 AM (IST)

    भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन का बाजना पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया

    भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन का बाजना पहुंचने पर ज़ोरदार स्वागत किया गया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    25 Jan 2026 10:35 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर पुलिस ने स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप के जवानों के साथ भदरवाह के बर्फीले जंगलों में गश्ती की

    जम्मू-कश्मीर पुलिस (JKP) ने स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) के जवानों के साथ भदरवाह के बर्फीले जंगलों में गश्ती की. यह अभियान आने वाले गणतंत्र दिवस से पहले चलाया गया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    25 Jan 2026 10:18 AM (IST)

    प्रधानमंत्री मोदी का नारा है, "जो फिट है, वो हिट है- पेंद्र यादव

    केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का नारा है, "जो फिट है, वो हिट है." उन्होंने बताया कि अपने संसदीय क्षेत्र में फिटनेस बढ़ाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया के नेतृत्व में पूरे देश में संडे साइकिल क्लब की मुहिम भी चली. यादव ने कहा कि आज लोगों के साथ साइकिल चलाकर उन्हें बहुत खुशी हुई.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    25 Jan 2026 10:03 AM (IST)

    अचला सप्तमी पर स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी संगम घाट पहुंचे

    माघ मेले के दौरान अचला सप्तमी पर पवित्र स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी संगम घाट पहुंच रहे हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    25 Jan 2026 09:49 AM (IST)

    दिल्ली में 70 एकड़ जमीन पर खुलेगी फल-सब्जी मंडी

    दिल्ली सरकार ने तिकरी खंपुर (उत्तर-पश्चिम दिल्ली) में 70 एकड़ जमीन पर आधुनिक सुविधाओं वाला फल और सब्जी थोक बाजार बनाने की योजना बनाई है. यह प्रोजेक्ट पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मोड में होगा और शुरू होने के बाद आजादपुर के एशिया के सबसे बड़े फल-सब्जी बाजार का भीड़ कम करने में मदद करेगा.दिल्ली एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड (DAMB) ने इस प्रोजेक्ट के लिए सलाहकार चुनने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. चुना गया सलाहकार बाजार के डिजाइन, मांग, व्यापार पैटर्न, वित्तीय पहलू, राजस्व और निवेश पर रिटर्न जैसी सभी जानकारी देगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    25 Jan 2026 09:32 AM (IST)

    हरियाणा में नहीं होगी सिंचाई की दिक्कत, किसानों के लिए खुशखबरी

    हरियाणा में सिंचाई की किल्लत नहीं होगी. हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचेगा. क्योंकि विश्व बैंक ने ‘जल संरक्षित हरियाणा प्रोजेक्ट’ के तहत हरियाणा को जल क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए 5,700 करोड़ रुपये की तकनीकी और वित्तीय मदद मंजूर की है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि यह राशि 2026 से 2032 तक चरणबद्ध तरीके से खर्च की जाएगी. इसमें बड़े पैमाने पर नहरों की मरम्मत और जल प्रबंधन कार्य शामिल हैं. राज्य में कुल 1,570 नहरों में से अब तक 892 नहरें मरम्मत हो चुकी हैं और अगले पांच साल में शेष 678 नहरों को बहाल किया जाएगा. इसी तरह, 15,562 छोटी नहरों में से 4,487 नहरें पहले ही बहाल हो चुकी हैं और बाकी 1,961 नहरों को अगले पांच साल में सुधारने का लक्ष्य है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    25 Jan 2026 09:18 AM (IST)

    हैदराबाद के नामपल्ली में फर्नीचर गोदाम में लगी आग

    हैदराबाद के नामपल्ली में कल एक फर्नीचर गोदाम में आग लगने के बाद वहां आग बुझाने का काम और बचाव अभियान जारी है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    25 Jan 2026 09:00 AM (IST)

    फसल को पहुंचा नुकसान, धान किसानों को नुकसान

    केरल के इडुक्की और वायनाड जिले के ऊंचे इलाकों में इस साल धान की फसल को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इस  बार धान के पौधों की बालियां  बाहर नहीं निकल रही हैं, जिससे किसानों की फसल भारी नुकसान का शिकार हो रही है. यह असामान्य घटना इलाके के किसान और कृषि अधिकारी दोनों के लिए चिंता का कारण बन गई है. किसानों के अनुसार, मट्टुकड़ में धान सामान्यत: जनवरी में कटाई के लिए तैयार हो जाता है, लेकिन इस साल कोपलें पौधों से अभी तक नहीं निकली हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    25 Jan 2026 08:45 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के बनिहाल घाटी में भारी बर्फबारी, चारों तरफ बिछी बर्फ की मोटी चादर

    जम्मू-कश्मीर के बनिहाल घाटी में भारी बर्फबारी हुई. बर्फबारी होने के बाद चारों तरफ बर्फ की मोटी चादर जमी दिखी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    25 Jan 2026 08:30 AM (IST)

    मिलनाडु के लोग सरकार से नाराज हैं- केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल

    केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के बयान पर कहा कि कल हुई रैली में उनके नेताओं ने DMK सरकार के भ्रष्टाचार, परिवारवाद और माफियावाद पर हमला किया. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के लोग सरकार से नाराज हैं क्योंकि विकास और सुशासन का वादा करके सत्ता में आई सरकार यह पूरा नहीं कर पाई. मेघवाल ने कहा कि रैली ने स्टालिन को हिला दिया है, इसलिए वह ऐसा बयान दे रहे हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    25 Jan 2026 08:15 AM (IST)

    सूर्य आरती में हिस्सा लेने का अवसर मिलना बहुत सौभाग्य की बात है- उपमुख्यमंत्री प्रवति परिदा

    ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रवति परिदा ने माघ सप्तमी के मौके पर कहा कि उन्हें लाखों भक्तों के साथ पवित्र डुबकी लेने और सूर्य आरती में हिस्सा लेने का अवसर मिलना बहुत सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि भक्तों की बड़ी भीड़ इस आयोजन की महत्वता को दर्शाती है और भविष्य में इसके लिए व्यवस्थाओं में सुधार किया जाएगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    25 Jan 2026 08:00 AM (IST)

    'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' पर अमित शाह ने दी हार्दिक शुभकामनाएं

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया कि सभी नागरिकों को 'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं. यह दिन हमें याद दिलाता है कि हमारे संविधान ने हर मतदाता को समान शक्ति दी है, और सही वोट हमारे देश को सही दिशा दिखा सकता है. यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अपनी वोटिंग सिस्टम की रक्षा करें और यह सुनिश्चित करें कि कोई बाहरी कारक इसे दूषित न कर सके. इस दिन हम एक विकसित और शक्तिशाली भारत बनाने के लिए अपने वोटों की शक्ति का सही इस्तेमाल करने का संकल्प लें.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    25 Jan 2026 07:45 AM (IST)

    ओडिशा के कोरापुट जिले में गणतंत्र दिवस पर मांस, चिकन, मछली और अंडे की बिक्री पर रोक

    ओडिशा के कोरापुट जिले में जिला प्रशासन ने शनिवार को आदेश दिया कि गणतंत्र दिवस (सोमवार) को जिले में मांस, चिकन, मछली और अंडे की बिक्री पर रोक रहे. प्रशासन ने लोगों से कहा कि वे इस दिन सम्मान के तौर पर शाकाहारी भोजन अपनाएं. जिला कलेक्टर मनोज सत्यबान महाजन ने यह निर्देश ब्लॉक विकास अधिकारियों, तहसीलदारों और कार्यकारी अधिकारियों को भेजा और इसे “प्रशासनिक दिशा-निर्देशों” के तहत लागू करने को कहा. अधिकारियों से अनुरोध किया गया कि वे शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में इस प्रतिबंध को सख्ती से लागू करें.

    हालांकि, कोरापुट के वकील सत्यबादी मोहापात्रा ने कहा कि यह निर्देश संविधान के अनुच्छेद 14 और 15 का उल्लंघन करता है, जो धर्म के आधार पर भेदभाव पर रोक लगाते हैं और समानता की गारंटी देते हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि गणतंत्र दिवस एक राष्ट्रीय पर्व है, धार्मिक नहीं, तो खाने-पीने की चीज़ों पर रोक क्यों लगाई जा रही है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    25 Jan 2026 07:30 AM (IST)

    बारिश से आलू फसल को नुकसान, किसान परेशान

    शुक्रवार को पंजाब में हुई सर्दियों की पहली बड़ी बारिश और अगले बुधवार को फिर बारिश के अनुमान ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. जहां यह बारिश गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद मानी जा रही है, वहीं तैयार आलू की फसल  के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है. किसानों का कहना है कि स्थानीय बाजारों में उन्हें इस समय आलू का दाम सिर्फ 6 रुपये प्रति किलो मिल रहा है, जबकि वे 12 रुपये प्रति किलो की उम्मीद कर रहे थे. कोल्ड स्टोरेज में पिछले सीजन का स्टॉक बचा होना और आलू की खेती का रकबा बढ़ने से मांग कमजोर पड़ी है, जिससे कीमतों पर दबाव बना हुआ है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    25 Jan 2026 07:15 AM (IST)

    पंजाब में आलू किसानों को नुकसान, नहीं मिल रहा आलू का रेट

    पंजाब में आलू की कीमतों में गिरावट आ गई है. इससे किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है. वे लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं. खासकर आलू किसान कुछ कॉरपोरेट खरीदारों की अनिश्चित खरीद नीति से परेशान हैं. कई इलाकों में आलू की खुदाई शुरू हो चुकी है और मौसम साफ होते ही फरवरी में इसकी रफ्तार तेज होने की उम्मीद है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    25 Jan 2026 07:01 AM (IST)

    27 जनवरी को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश हो सकती है बर्फबारी

    मौसम विभाग के मुताबिक, 27 जनवरी को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी  होने की संभावना है. वहीं दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में इस दिन हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है. इसके चलते तापमान में गिरावट आएगी और ठंड का असर और बढ़ सकता है.

Agriculture News in Hindi Live Updates: मौसम हर दिन करवट बदल रहा है. मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ जिलों में शीतलहर (Cold Wave) चल रही है. उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत (Weather Today) में घना कोहरा छाया हुआ है. दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution Latest Updates) लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. AQI Level बहुत खराब श्रेणी में है. वहीं, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश शीतलहर की चपेट में हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में ठंडी हवाओं से तापमान नीचे लुढ़क गया है. पीएम किसान सम्मान निधि 22वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 22nd Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) की मांग और रबी सीजन (Kharif Season) की फसलों की बुवाई और खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद चल रही है. किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today

Published: 25 Jan, 2026 | 06:59 AM