Top 20 News Today: फरवरी में पेश होगा बीज बिल, मवेशी चुराने के आरोप में पीटकर मार डाला, उत्तर भारत में भीषण ठंड, दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें

Latest Agriculture News in Hindi: मौसम विभाग ने आज दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और मध्यप्रदेश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. दिल्ली, उत्तरप्रदेश और राजस्थान में भी घने कोहरे और शीतलहर की चेतावनी दी गई है.

Agriculture News in Hindi: सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के समीर ऐप के डेटा के अनुसार सुबह के समय दिल्ली की हवा की क्वालिटी 'खराब' कैटेगरी में रही, औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 293 रहा. स्टेशन-वाइज डेटा से पता चला कि चांदनी चौक में हवा की क्वालिटी सबसे खराब 352 रही, जो 'बहुत खराब' कैटेगरी में है. जबकि 20 स्टेशनों पर हवा की क्वालिटी 'बहुत खराब' रही, 15 स्टेशन 'खराब' कैटेगरी में थे और दो स्टेशनों पर हवा की क्वालिटी 'ठीक-ठाक' रही.

नोएडा | Updated On: 8 Jan, 2026 | 07:52 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: रिजवान नूर खान

    08 Jan 2026 07:30 PM (IST)

    बढ़ती कीमतों, EU ट्रेड डील के विरोध में किसानों ने पूरे ग्रीस में हाईवे जाम किए

    कास्त्रो (ग्रीस): (8 जनवरी) (AP) ग्रीस में किसानों ने गुरुवार को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया, बढ़ती उत्पादन लागत और दक्षिण अमेरिकी देशों के साथ यूरोपीय संघ के एक विवादित व्यापार समझौते को लेकर प्रमुख राजमार्गों, चौराहों और टोल स्टेशनों पर 48 घंटे की नाकाबंदी शुरू की.

    देश भर के मुख्य रास्तों पर ट्रैक्टरों की लाइनें लग गईं, जिससे इमरजेंसी गाड़ियों को छोड़कर सभी ट्रैफिक रुक गया. पुलिस ने जहां संभव हो सका, ट्रैफिक को वैकल्पिक रास्तों पर डायवर्ट किया और नाकाबंदी को रोकने के लिए कोई हस्तक्षेप नहीं किया. लेकिन देश की रूढ़िवादी सरकार ने चेतावनी दी है कि वह और लंबी नाकाबंदी बर्दाश्त नहीं करेगी. (PTI)

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    08 Jan 2026 07:14 PM (IST)

    कानपुर नाबालिग लड़की से रेप का आरोपी यूट्यूबर शिवबरन पकड़ा गया, बोला- मैं बेगुनाह हूं फंसाया जा रहा

    कानपुर नाबालिग लड़की से कथित रेप केस | कथित आरोपी यूट्यूबर शिवबरन को पुलिस ने हिरासत में लिया. यूट्यूबर ने कहा, "मैं बेगुनाह हूं. मुझे फंसाया जा रहा है. अगर मैं दोषी हूं, तो मुझे फांसी दे देनी चाहिए. मैं उस लड़की को नहीं जानता. पुलिसकर्मी मेरे साथ था, लेकिन उसने कोई अपराध नहीं किया."

    कानपुर के एडिशनल सीपी विनोद कुमार सिंह ने कहा, "सचेंडी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया था. इसमें 2 लोगों के नाम प्रकाश में आए हैं, जिसमें एक स्थानीय यूट्यूबर है और दूसरा वहां स्थानीय पुलिसकर्मी था. एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिसकर्मी फरार है. उसको पकड़ने के लिए 4 टीमें बनाई गई हैं...लड़की का मेडिकल कराया जा चुका है और न्यायालय में उनका बयान कराया जा रहा है. मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है..."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    08 Jan 2026 06:58 PM (IST)

    AAP सरकार ने बाढ़ राहत दावों पर पंजाब की जनता को गुमराह किया: BJP के चुघ

    चंडीगढ़: (8 जनवरी) BJP के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने गुरुवार को आरोप लगाया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने नुकसान के अनुमानों को बढ़ाकर बाढ़ राहत के मामले में जनता को गुमराह किया है. उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार द्वारा पेश किए गए अंतिम आकलन में अनुमानित 20,000 करोड़ रुपये का नुकसान घटकर 11,855 करोड़ रुपये हो गया है.

    चुघ ने कहा कि संशोधित आंकड़ों ने भगवंत मान सरकार द्वारा केंद्र सरकार पर लगाए गए झूठे आरोपों का पर्दाफाश कर दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र सिर्फ़ एक "गुमराह करने वाली कहानी" को आगे बढ़ाने और केंद्र सरकार पर आरोप लगाने के लिए बुलाया गया था, जिससे जनता के पैसे की बर्बादी हुई.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    08 Jan 2026 06:45 PM (IST)

    CM ने त्रिपुरा में BJP कार्यकर्ताओं पर हमले की निंदा की, सख्त कार्रवाई के आदेश दिए

    अगरतला: (8 जनवरी) त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने गुरुवार को पश्चिम त्रिपुरा जिले में पार्टी सहयोगी TMP द्वारा कथित तौर पर BJP कार्यकर्ताओं पर हुए हमले की निंदा की और कहा कि दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

    टिपरा मोथा पार्टी (TMP) ने भी बुधवार को हेजामारा इलाके में BJP के ऑफिस के निर्माण के दौरान हुई घटना की आलोचना की और कहा कि वह हिंसा की राजनीति में विश्वास नहीं करती है.

    पुलिस के अनुसार, टिपरा मोथा पार्टी के सदस्यों द्वारा कथित तौर पर हमला किए जाने के बाद दो BJP कार्यकर्ताओं के सिर में चोटें आईं. घायलों का यहां GB पंत अस्पताल में इलाज चल रहा है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    08 Jan 2026 06:30 PM (IST)

    उद्धव ने विपक्षी पार्टियों के एक साथ आने की जरूरत पर जोर दिया, कहा कि कोई दूसरा विकल्प नहीं है

    मुंबई: (8 जनवरी) शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को कांग्रेस और क्षेत्रीय पार्टियों सहित विपक्षी पार्टियों के एक साथ आने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया और कहा कि इसका कोई दूसरा विकल्प नहीं है.

    PTI वीडियो के एक सवाल के जवाब में कि क्या INDIA गठबंधन मौजूद है, ठाकरे ने कहा, "थोड़ी जांच करें और देखें कि INDIA गठबंधन है या नहीं. यह सच है कि हम संसद चुनावों के बाद राहुल जी (गांधी) के घर पर सिर्फ एक बार मिले थे.

    उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एकतरफ़ा घोषणा की कि वह शिवसेना (UBT) के साथ गठबंधन करना चाहती है, लेकिन उनके साथ नहीं जो उसके साथ हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    08 Jan 2026 06:14 PM (IST)

    गुलाब प्रदर्शनी में द्वितीय चरण की प्रतियोगिता "गमलों में गुलाब" 9 जनवरी को

    भोपाल : गुरूवार, 8 जनवरी : गुलाब उद्यान में आयोजित होने वाली 45वीं गुलाब प्रदर्शनी के द्वितीय इवेंट "गमलों में गुलाब" की प्रविष्टियां 9 जनवरी को प्रात: 8 से 10 बजे तक गुलाब उद्यान परिसर में ली जाएगी. आयुक्त उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण श्री अरविन्द दुबे ने बताया कि प्रतिवर्ष की भाँति गुलाब उद्यान परिसर में गुलाब प्रदर्शनी का आयोजन 9 से 11 जनवरी तक किया जा रहा है. गुलाब के प्रति आम लोगों के रूझान को देखते हुए गुलाब उत्पादकों के बीच स्वस्थ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया हैट इसमें गमले से लेकर बगिया तक गुलाब के फूलों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया जाना है. यह प्रतियोगिता प्रारंभ हो चुकी है.

    प्रतियोगिता का प्रथम चरण "बगिया में गुलाब" पूर्ण हो चुका है. द्वितीय चरण 9 जनवरी को घरों में गमलों में लगाये गये गुलाबों का प्रदर्शन गुलाब उद्यान में किया जायेगा. इसके लिये गुलाब उत्पादक सुबह 8 से 12 बजे तक गुलाब उद्यान में प्रविष्ठि कर सकते हैं. इसके बाद विशेषज्ञों द्वारा गमलों का मूल्यांकन कर अंक प्रदान किए जायेंगे. कट-फ्लावरों का प्रदर्शन गुलाब उद्यान परिसर में 10 जनवरी को किया जायेगा और 11 जनवरी को विजेताओं को पुरस्कार वितरित होंगे.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    08 Jan 2026 05:58 PM (IST)

    विपक्षी पार्टियों की SIR पर आलोचना भविष्य में चुनावी हार के लिए पहले से बहाना है: चिराग पासवान

    नई दिल्ली: (8 जनवरी) केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने गुरुवार को कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वे भविष्य में चुनावी हार के लिए पहले से बहाने बनाने के लिए चुनावी लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) पर सवाल उठा रहे हैं.

    LJP (राम विलास) नेता ने कहा कि विपक्षी पार्टियां लोगों के मुद्दे नहीं उठा रही हैं, इसलिए वे तेजी से अपना जनादेश खो रही हैं, और हाल ही में बिहार विधानसभा चुनावों में NDA की शानदार जीत का जिक्र किया.

    SIR मुद्दे पर SP नेता अखिलेश यादव के एक सोशल मीडिया पोस्ट के बारे में पूछे जाने पर, पासवान ने कहा, "नागरिकता रद्द नहीं की जा रही है. वे (विपक्षी पार्टियां) अपना समर्थन और जनादेश खो रहे हैं, और यही बात उन्हें परेशान कर रही है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    08 Jan 2026 05:40 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने तुर्कमान गेट हिंसा मामले में 10 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की पहचान की, एक को बुलाया

    नई दिल्ली: (8 जनवरी) दिल्ली पुलिस ने 10 ऐसे इन्फ्लुएंसर की पहचान की है, जिन्होंने कथित तौर पर यह अफवाह फैलाई थी कि कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान तुर्कमान गेट के पास फैज-ए-इलाही मस्जिद को गिरा दिया गया है। इसके बाद एक महिला सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

    एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीमों ने एक वीडियो देखा जिसमें महिला ने कथित तौर पर दावा किया था कि दिल्ली के रामलीला मैदान में मस्जिद को गिरा दिया गया है, जिसके बाद महिला को बुलाया गया.

    उन्होंने कहा, "टीमों ने कम से कम 10 सोशल मीडिया अकाउंट की पहचान की है, जिसमें एक सलमान भी शामिल है, जो इस कार्रवाई के बारे में अफवाहें फैला रहे थे," उन्होंने आगे कहा कि जो कंटेंट सर्कुलेट किया जा रहा था वह गुमराह करने वाला और तथ्यात्मक रूप से गलत था, जिससे हिंसा भड़की और कई लोगों ने पुलिसकर्मियों पर पत्थर फेंके.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    08 Jan 2026 05:30 PM (IST)

    दिल्ली HC ने प्राइवेट स्कूलों को फीस रेगुलेशन पैनल बनाने का निर्देश देने वाले आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया

    नई दिल्ली: (8 जनवरी) दिल्ली हाई कोर्ट ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के प्राइवेट स्कूलों को फीस रेगुलेशन कमेटी बनाने का निर्देश देने वाले नोटिफिकेशन पर रोक लगाने से इनकार कर दिया, लेकिन ऐसी कमेटियां बनाने के लिए समय बढ़ा दिया.

    चीफ जस्टिस देवेंद्र कुमार उपाध्याय और जस्टिस तेजस कारिया की बेंच ने दिल्ली स्कूल एजुकेशन (फीस तय करने और रेगुलेशन में पारदर्शिता) एक्ट, 2025 और उसके बाद के नियमों को चुनौती देने वाली याचिकाओं के एक बैच पर दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय और उपराज्यपाल को नोटिस जारी किया और उनसे जवाब दाखिल करने को कहा.

    याचिकाओं में 24 दिसंबर, 2025 के शिक्षा निदेशालय (DoE) के नोटिफिकेशन को भी चुनौती दी गई थी, जिसमें कानून और उसके नियमों के तहत शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्कूल-स्तरीय फीस रेगुलेशन कमेटी (SLFRC) के गठन और कामकाज का प्रावधान था.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    08 Jan 2026 05:14 PM (IST)

    समाजवादी पार्टी को 15 दिनों के अंदर अपना ऑफिस खाली करने का नोटिस

    सीतापुर (यूपी): (8 जनवरी) सीतापुर में नगर प्रशासन ने समाजवादी पार्टी को एक नोटिस जारी कर जमीन के अलॉटमेंट को रद्द करने का हवाला देते हुए 15 दिनों के अंदर अपना ज़िला ऑफिस खाली करने का निर्देश दिया है.

    नगर परिषद के अनुसार, 15 जनवरी, 2005 को SP को लगभग 3,000 वर्ग फुट ज़मीन 100 रुपये प्रति वर्ष के किराए पर अलॉट की गई थी. हालांकि, उसी साल चार महीने बाद ज़रूरी नियमों का उल्लंघन करने के कारण अलॉटमेंट रद्द कर दिया गया था.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    08 Jan 2026 04:58 PM (IST)

    गरीबों को रोजगार देने वाली मनरेगा योजना को मोदी सरकार ने खत्म कर दिया, हम आंदोलन करेंगे- कुमारी शैलजा

    देहरादून, उत्तराखंड: VB G-RAM-G योजना पर कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने कहा, "UPA सरकार में महत्वपूर्ण कदम लिया गया था कि गांव के गरीब लोगों को रोजगार मिलना चाहिए. उन्हें अधिकार दिया गया था कि कम से कम 100 दिन आपको काम मिलेगा. केंद्र सरकार ने अपनी स्कीम बनाकर ये गारंटी दी थी. उस अधिकार को मोदी सरकार ने खत्म कर दिया है... इसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी देशभर में आंदोलन करेगी हमने इसकी रूप रेखा बता दी है..."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    08 Jan 2026 04:45 PM (IST)

    सीयूईटी परीक्षा के लि‍ए आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 14 जनवरी 2026

    शैक्षणिक सत्र 2026–27 में स्नातकोत्तर (पीजी) कक्षाओं में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-PG) परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य कर दिया गया है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के अनुसार, सीयूईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ही विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश मिलेगा. स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए सीयूईटी परीक्षा में आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है. वर्तमान में विद्यार्थियों के पास आवेदन करने के लिए केवल एक सप्‍ताह का समय शेष है. आवेदन प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन होगी। इस संबंध में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) के पत्र के आधार पर उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    08 Jan 2026 04:30 PM (IST)

    ED की रेड पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विरोध रैली बुलाई

    कोलकाता: कोलकाता में IPAC ऑफिस पर ED की रेड पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "आज शाम 4 बजे हम सभी TMC कार्यकर्ता हर वार्ड, हर ब्लॉक में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. जो लोग SIR के काम में शामिल हैं, वे अपना काम करेंगे और बाकी लोग विरोध रैली में शामिल होंगे..."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    08 Jan 2026 04:14 PM (IST)

    तुर्कमान गेट पत्थरबाजी मामले में पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार

    दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में फैज-ए-इलाही मस्जिद के आसपास से अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासन पर हुई पत्थरबाजी की घटना के सिलसिले में पुलिस ने CCTV कैमरा फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर 30 लोगों की पहचान की है. मामले में पहले ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कई टीमें बनाकर जांच कर रही है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    08 Jan 2026 03:58 PM (IST)

    विपक्ष प्रदूषण पर चर्चा से भागे नहीं ताकि दिल्ली को पता चल पाए कि प्रदूषण की वजह AAP है - मनजिंदर सिंह सिरसा

    दिल्ली: भाजपा नेता मंजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "विधानसभा के अंदर प्रदूषण पर चर्चा हो ये अति आवश्यक है. इसलिए पिछले 2 दिनों से विपक्ष की नेता द्वारा गुरु के लिए जो अपशब्द कहे गए उसके चलते विधानसभा का 2 दिन का हाउस खराब हुआ. आज आखिरी दिन था. हम चाहते हैं कि दिल्ली के इस मुद्दे पर चर्चा जरूरी है. प्रदूषण लोगों की सेहत से जुड़ा मुद्दा है. पिछले 11 साल से AAP किस तरह नाकाम हुई, किस तरह से चुनौतियों से निपटा जा सकता है और किस तरह से समयबद्ध तरीके से इसे ठीक किया जा सकता है इन सब पर चर्चा जरूरी है... आतिशी जी पिछले 2 दिनों से सदन में नहीं आई है. मैं विपक्ष से आग्रह करता हूं कि कल प्रदूषण पर चर्चा होनी है भागिए मत आपको चर्चा में भाग लेना चाहिए ताकि दिल्ली के लोगों को पता चल पाए कि प्रदूषण की वजह AAP है."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    08 Jan 2026 03:42 PM (IST)

    बेल्लारी हिंसा: कर्नाटक के गृह मंत्री ने CBI जांच की विपक्ष की मांग खारिज की

    बेंगलुरु: (8 जनवरी) कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने गुरुवार को बेल्लारी में हाल ही में हुई झड़पों की जांच CBI को सौंपने की विपक्ष की मांग को खारिज कर दिया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. उन्होंने राज्य पुलिस की पेशेवर तरीके से जांच करने की क्षमता पर अपना भरोसा जताया.

    परमेश्वर ने कहा, "हमारे पुलिस विभाग में जांच करने की क्षमता है. वे किसी भी स्थिति को संभालने में सक्षम हैं। अगर ऐसी स्थिति आती है कि वे ऐसा नहीं कर पाते हैं, तो हम CBI या किसी दूसरी एजेंसी की बात कर सकते हैं. हमने कैबिनेट में पहले ही तय कर लिया है कि ऐसे मामले CBI को नहीं देंगे. हम चुनिंदा मामलों में ही CBI को केस देने का फैसला करेंगे, अगर कोर्ट का आदेश हो या स्थिति ऐसी हो.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    08 Jan 2026 03:30 PM (IST)

    CPI (M) नेता की हत्या के मामले में सात RSS-BJP कार्यकर्ताओं को उम्रकैद

    कन्नूर (केरल): (8 जनवरी) यहां थालास्सेरी की एक अदालत ने गुरुवार को CPI(M) के एक स्थानीय नेता की 2008 में हुई हत्या के मामले में सात RSS-BJP कार्यकर्ताओं को उम्रकैद की सज़ा सुनाई.

    एडिशनल डिस्ट्रिक्ट और सेशंस कोर्ट के जज विमल जे ने सुमित उर्फ ​​कुट्टन, के के प्रजेश बाबू, बी निधिन, के सनल, स्मिजोश, सजीश और वी जयेश को दोषी पाया. अदालत ने संतोष कुमार, बी शरथ, ई के सनेश और कुन्नुमप्रथ अजेश को बरी कर दिया, जबकि आठवें आरोपी के अजित की ट्रायल के दौरान मौत हो गई थी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    08 Jan 2026 03:14 PM (IST)

    स्मृति ईरानी का नाम SIR के तहत अमेठी वोटर लिस्ट में शामिल

    अमेठी (यूपी): (8 जनवरी) अधिकारियों और स्थानीय बीजेपी नेताओं ने गुरुवार को बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का नाम स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया के तहत अमेठी की वोटर लिस्ट में शामिल किया गया है. पूर्व अमेठी सांसद को गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र के मेदान मवाई गांव से वोटर के तौर पर रजिस्टर किया गया है, जहां उन्होंने एक रिहायशी घर बनवाया है.

    बीजेपी अमेठी जिला अध्यक्ष सुधांशु शुक्ला ने कहा कि ईरानी पहले भी 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान इसी गांव से वोटर के तौर पर रजिस्टर थीं और उन्होंने वोट भी डाला था.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    08 Jan 2026 02:58 PM (IST)

    झारखंड के गोड्डा में मवेशी चुराने के आरोप में अज्ञात लोगों ने एक आदमी को पीट-पीटकर मार डाला

    गोड्डा: (8 जनवरी) एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि झारखंड के गोड्डा जिले में मवेशी चुराने के आरोप में एक आदमी को पीट-पीटकर मार डाला गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि 45 साल के उस आदमी की पहचान पप्पू अंसारी के रूप में हुई है और वह जिले के पत्थरगामा पुलिस स्टेशन इलाके के रानीपुर गांव का रहने वाला था. यह घटना बुधवार रात पोड़ैयाहाट पुलिस स्टेशन इलाके के मटिहानी गांव में हुई। अंसारी को मवेशी चुराने के आरोप में अज्ञात लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    08 Jan 2026 02:45 PM (IST)

    तमिलनाडु: AIADMK प्रमुख पलानीस्वामी का दावा, एकजुट होकर बनाएंगे सरकार

    AIADMK प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री एडप्पादी के पलानीस्वामी ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद राज्य की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की. पलानीस्वामी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उनका गठबंधन DMK को सत्ता से हटाने के लिए गठित है और वे 2026 के चुनाव में एकजुट होकर तमिलनाडु में सरकार बनाएंगे.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    08 Jan 2026 02:30 PM (IST)

    राजस्थान में शीतलहर जारी, सीकर में तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस पर लुढ़का, जयपुर में कड़ाके की ठंड

    जयपुर: (8 जनवरी) मौसम विभाग ने गुरुवार को बताया कि राजस्थान के कई हिस्सों में शीतलहर जारी है, जिसमें सीकर जिला 2.5 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा रहा.

    विभाग के अनुसार, बुधवार रात जैसलमेर में तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस, माउंट आबू में 4.6, झुंझुनू में 4.7, सिरोही में 4.9, चूरू में 5.2, फतेहपुर (सीकर) में 5.5 और गंगानगर में 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जयपुर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 17.6 डिग्री सेल्सियस और 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    08 Jan 2026 02:14 PM (IST)

    दिल्ली विधानसभा स्पीकर ने आतिशी के सिख गुरु का "अपमान" करते हुए वीडियो की फोरेंसिक जांच का आदेश दिया

    नई दिल्ली: (8 जनवरी) दिल्ली विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने गुरुवार को एक वीडियो की फोरेंसिक जांच का आदेश दिया, जिसमें कथित तौर पर विपक्ष की नेता आतिशी गुरु तेग बहादुर का अपमान करती दिख रही हैं.

    बीजेपी ने आरोप लगाया था कि मंगलवार को पिछले साल नवंबर में दिल्ली सरकार द्वारा गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहादत दिवस मनाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम पर विशेष चर्चा के बाद आतिशी ने गुरु तेग बहादुर के खिलाफ कुछ असंवेदनशील बातें कही थीं.

    गुप्ता ने कहा कि वीडियो को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा क्योंकि सत्ताधारी पार्टी और विपक्षी आम आदमी पार्टी (आप) दोनों के सदस्यों ने इसकी मांग की है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    08 Jan 2026 01:58 PM (IST)

    अंतरिम भरण-पोषण के स्टेज पर पत्नी को कमाने वाला नहीं माना जा सकता: दिल्ली HC

    नई दिल्ली: (8 जनवरी) दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा है कि अंतरिम भरण-पोषण देने के स्टेज पर पत्नी को कमाने वाला या खुद का खर्च उठाने में सक्षम नहीं माना जा सकता.

    जस्टिस स्वर्ण कांता शर्मा ने यह बात एक महिला की याचिका पर सुनवाई करते हुए कही, जिसमें उसने फैमिली कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी थी जिसमें उसे हर महीने 2,500 रुपये का अंतरिम भरण-पोषण देने का आदेश दिया गया था.

    पति ने दावा किया कि याचिकाकर्ता पत्नी नर्सरी टीचर के तौर पर काम कर रही थी और इसलिए कमा रही थी, लेकिन उसने इसका कोई दस्तावेजी सबूत रिकॉर्ड पर पेश नहीं किया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    08 Jan 2026 01:45 PM (IST)

    अखिलेश ने PDA वोटर्स से वोटर लिस्ट से नाम हटाए जाने के खिलाफ सतर्क रहने की अपील की

    लखनऊ: (8 जनवरी) समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को हर वोटर और 'PDA प्रहरी' से सतर्क रहने और यह सुनिश्चित करने की अपील की कि PDA समुदाय के वोट हटाने की कोई भी साज़िश कामयाब न हो. यादव ने जून 2023 में PDA का संक्षिप्त नाम दिया था, जिसका मतलब है 'पिछड़े' (पिछड़ी जातियां), दलित और 'अल्पसंख्यक' (माइनॉरिटी). X पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि 'PDA प्रहरियों' की कोशिशों के बावजूद, PDA समुदाय के करोड़ों वोट पहले ही हटा दिए गए हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    08 Jan 2026 01:30 PM (IST)

    ईमेल से बम की धमकी मिलने के बाद पटना सिविल कोर्ट को खाली कराया गया

    पटना, बिहार: ईमेल से बम की धमकी मिलने के बाद सिविल कोर्ट को खाली कराया गया, सुरक्षा एजेंसियां ​​अलर्ट पर हैं.  वकील अयांश गोयल ने कहा, "...हर एक-डेढ़ महीने में कोर्ट को इस तरह की झूठी धमकियां मिलती रहती हैं. इसके पीछे जो लोग हैं, उनका पता लगाने के लिए कड़ी जांच होनी चाहिए. इन धमकियों से कोर्ट का कीमती समय और साथ ही अपने काम के लिए आने वाले लोगों का समय भी बर्बाद होता है..."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    08 Jan 2026 01:14 PM (IST)

    फर्जी नौकरी घोटाले का पर्दाफाश, ED ने 15 ठिकानों पर की छापेमारी

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने देशभर में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. फर्जी सरकारी नौकरी घोटाले के मामले में देशभर के छह राज्यों में पंद्रह जगहों पर छापेमारी की गई. यह कार्रवाई एक संगठित गिरोह के खिलाफ की जा रही है, जो लोगों को नकली सरकारी नौकरियां दिलाने के नाम पर ठग रहा था.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    08 Jan 2026 12:58 PM (IST)

    मिर्जापुर में राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात ने महिला उत्पीड़न से जुड़े मामलों की जनसुनवाई की

    उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात ने महिला उत्पीड़न से जुड़े मामलों की जनसुनवाई की. यह कार्यक्रम जिला पंचायत सभागार कक्ष में आयोजित किया गया, जिसमें कई महिलाओं ने अपनी समस्याएं सामने रखीं. नीलम प्रभात ने मौके पर कुछ मामलों का निस्तारण किया और अन्य मामलों में संबंधित अधिकारियों से जांच कर जल्द समाधान करने का निर्देश दिया.

    उन्होंने बताया कि जनसुनवाई में अधिकांश मामले घरेलू हिंसा से संबंधित थे. कई महिलाओं ने शिकायत की कि 10-11 साल तक पति के साथ रहने के बाद भी उन्हें घर से निकाल दिया गया. नीलम प्रभात ने कहा कि इस तरह के मामलों का समाधान समय लेता है और समाज को भी आगे आकर इन घटनाओं को रोकने में मदद करनी चाहिए.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    08 Jan 2026 12:45 PM (IST)

    उत्तराखंड: तेंदुए के हमले की आशंका, जंगल में मिला महिला का शव

    उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के मनकोट क्षेत्र अंतर्गत छाती गांव में देर शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब जंगल में आग बुझाने गई एक महिला घर वापस नहीं लौटी. रात करीब 12 बजे महिला का शव माल्ता के जंगल में बरामद किया गया. वन विभाग की टीमें गश्त पर लगाई गई हैं और लोगों को अकेले जंगल में जाने से मना किया गया है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    08 Jan 2026 12:30 PM (IST)

    कांग्रेस ने अंबरनाथ नगर परिषद में गठबंधन को लेकर BJP पर 'दोहरे मापदंड' का आरोप लगाया

    मुंबई: (8 जनवरी) कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि उसने अंबरनाथ नगर परिषद में BJP के साथ गठबंधन करने के लिए अपने पार्षदों को सस्पेंड कर दिया है, लेकिन भगवा पार्टी ने अपने उन नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जिन्होंने यह गठबंधन शुरू किया था, जो उसके दोहरे मापदंड को दिखाता है.

    20 दिसंबर को हुए स्थानीय चुनावों के बाद, BJP ने अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के साथ मिलकर 'अंबरनाथ विकास अघाड़ी' (AVA) के बैनर तले अंबरनाथ नगर परिषद (ठाणे जिले में) का नेतृत्व बनाने के लिए हाथ मिलाया, जबकि सहयोगी शिवसेना, जो सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, को दरकिनार कर दिया गया। इस अघाड़ी में अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) भी शामिल है.

    इस अजीब गठबंधन से शर्मिंदा होकर, कांग्रेस ने बुधवार को अपने 12 नए चुने गए पार्षदों के साथ-साथ ब्लॉक अध्यक्ष को भी सस्पेंड कर दिया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    08 Jan 2026 12:17 PM (IST)

    राजस्थान के राठी खेड़ा इलाके में प्रस्तावित इथेनॉल फैक्ट्री के खिलाफ किसानों की महापंचायत

    जयपुर: (7 जनवरी) किसानों ने बुधवार को राजस्थान के हनुमानगढ़ में राठी खेड़ा इलाके में प्रस्तावित इथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में और अपने खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने की मांग को लेकर एक महापंचायत की. इथेनॉल फैक्ट्री हटाओ - क्षेत्र बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले संगरिया में आयोजित महापंचायत में राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के किसान नेताओं और संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. उन्होंने इथेनॉल फैक्ट्री से जुड़े समझौता ज्ञापन (MoU) को रद्द करने और विरोध करने वाले किसानों के खिलाफ दर्ज पुलिस मामलों को वापस लेने की मांग की.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    08 Jan 2026 12:05 PM (IST)

    फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने का अभियान फिर से शुरू, पत्थरबाजी करने वाले पांच लोग हिरासत में

    दिल्ली | फ़ैज़-ए-इलाही मस्जिद, तुर्कमान गेट के पास अतिक्रमण हटाने का अभियान फिर से शुरू हो गया है. 6 जनवरी को MCD ने यहां अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया था. 6 जनवरी को अतिक्रमण हटाने के अभियान के दौरान हुई पत्थरबाज़ी की घटना के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

    कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने तुर्कमान गेट डिमोलिशन ड्राइव विवाद पर कहा, "अगर डिमोलिशन लीगल है तो वो होना चाहिए. मेरा दिल्ली सरकार और MCD से एक दरख़ास्त है कि इस तरह का अभियान वहां-वहां करें जहां-जहां अवैध निर्माण होता है. लेकिन बीजेपी इन मामलों में सेलेक्टिव हो जाते हैं ये इन चीज़ों को भी राजनीतिक संदेश देने के लिए इस्तेमाल करते हैं. जो दुर्भाग्य की बात है.

    उन्होंने कहा कि दिल्ली में बहुत लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है कई जगहों पर ट्रैफिक होने लगता है इन सब में आप काम करें और तो हमारा पूरा समर्थन है.. लेकिन इसमें हिंसा नहीं कर सकते हैं वैसे मैं जानता नहीं हूं वहां के तथ्य क्या है लेकिन ये सब सरकारी काम है तो आप उसके खिलाफ हिंसा न करो.."

  • Posted By: Kisan India

    08 Jan 2026 12:00 PM (IST)

    कड़ाके की ठंड से कांपा पंजाब, पारा सामान्य से 6 डिग्री नीचे, कोल्ड डे का अलर्ट जारी

    पंजाब में ठंड ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश का तापमान सामान्य से करीब 6 डिग्री नीचे चला गया है, जिससे ठिठुरन काफी बढ़ गई है. अमृतसर में कोल्ड डे की स्थिति बनी रही और घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम दर्ज की गई. बठिंडा सबसे ठंडा इलाका रहा, जहां न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मौसम विभाग ने आज भी पंजाब के कई हिस्सों में घना कोहरा, शीतलहर और कोल्ड डे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में और 2 से 3 डिग्री गिरावट आने की संभावना है, हालांकि फिलहाल मौसम शुष्क बना रहेगा.

  • Posted By: Kisan India

    08 Jan 2026 11:45 AM (IST)

    मिलरों की हड़ताल के बीच 19 जिलों में धान खरीद फिर शुरू, सरकार का दावा

    ओडिशा में धान उठाव को लेकर बना गतिरोध अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है, लेकिन राज्य सरकार ने राहत का दावा किया है. खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण मंत्री कृष्ण चंद्र पात्रा के मुताबिक चावल मिलरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के बावजूद प्रदेश के 19 जिलों में धान की खरीद दोबारा शुरू कर दी गई है. मंत्री ने बताया कि अब तक 14 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा धान की खरीद हो चुकी है. हालांकि ऑल ओडिशा राइस मिलर्स एसोसिएशन सरकार के दावों से सहमत नहीं दिख रहा है और मिलिंग शुल्क व परिवहन दरों में बढ़ोतरी की मांग पर अड़ा हुआ है. इससे धान खरीद की स्थिति को लेकर किसानों में अभी भी असमंजस बना हुआ है.

  • Posted By: Kisan India

    08 Jan 2026 11:30 AM (IST)

    अमेरिकी धमकी पर भड़के ईरान के आर्मी चीफ हतामी, बोले—हमले का जवाब होगा करारा

    अमेरिका की चेतावनी के बाद ईरान और अमेरिका के बीच तनाव और बढ़ गया है. ईरान के आर्मी चीफ अमीर हतामी ने सख्त लहजे में कहा है कि कोई भी विदेशी ताकत ईरान को धमकी नहीं दे सकती. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर देश पर हमला किया गया तो उसका कड़ा जवाब दिया जाएगा. यह बयान ईरान में चल रहे विरोध प्रदर्शनों और डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के बाद आया है. ट्रंप ने कहा था कि अगर ईरान में शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसा हुई तो अमेरिका हस्तक्षेप कर सकता है. हतामी के बयान से साफ है कि दोनों देशों के बीच बयानबाजी और टकराव का माहौल और गहरा गया है.

  • Posted By: Kisan India

    08 Jan 2026 11:15 AM (IST)

    सीएम नायडू ने केंद्र से मांगी VB-G-RAM-G योजना के लिए आर्थिक राहत, अमित शाह से की मुलाकात

    आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर राज्य से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान नायडू ने संसद में विधेयक पेश कर अमरावती को आंध्र प्रदेश की राजधानी का वैधानिक दर्जा देने का आग्रह किया. साथ ही उन्होंने विकसित भारत–रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) यानी VB-G-RAM-G योजना के लिए अतिरिक्त आर्थिक सहायता की मांग रखी. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य के बीच 60:40 के संशोधित फंडिंग अनुपात से राज्य पर अतिरिक्त वित्तीय दबाव पड़ रहा है, जिससे योजना के प्रभावी क्रियान्वयन में दिक्कत आ सकती है. उन्होंने राज्य की मौजूदा आर्थिक स्थिति को देखते हुए केंद्र से अधिक लचीलापन और वैकल्पिक वित्तीय सहयोग देने का अनुरोध किया है.

  • Posted By: Kisan India

    08 Jan 2026 11:00 AM (IST)

    शीतलहर के चलते डीएम का नया आदेश, कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 10 जनवरी तक बंद

    कड़ाके की ठंड और लगातार शीतलहर को देखते हुए बुलंदशहर प्रशासन ने एक बार फिर स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. डीएम के निर्देश पर जिले में कक्षा 1 से 8 तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में 10 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है. जिले में घना कोहरा, पाला और सर्द पछुआ हवाएं लोगों की परेशानी बढ़ा रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे का असर और तेज हो सकता है, ऐसे में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. वहीं कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल फिलहाल खुले रहेंगे.

  • Posted By: Kisan India

    08 Jan 2026 10:45 AM (IST)

    उत्तराखंड में बर्फबारी की संभावना, मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड

    उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात होने की संभावना है. चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जिलों में खतरनाक ठंड और पाले की आशंका जताई गई है. मैदानी क्षेत्रों में भी ठंड का असर बना रहेगा. देहरादून में आज अधिकतम तापमान करीब 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जबकि नैनीताल में अधिकतम तापमान 15 डिग्री और न्यूनतम 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. मौसम विभाग ने लोगों को ठंड और फिसलन को देखते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है.

  • Posted By: Kisan India

    08 Jan 2026 10:30 AM (IST)

    चुनाव से पहले भाजपा का संगठन प्लान, पहले 14 जिलाध्यक्ष फिर बड़े फेरबदल की तैयारी

    उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत भारतीय जनता पार्टी ने संगठन को मजबूत करने की कवायद तेज कर दी है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस महीने के अंत तक शेष बचे 14 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी. इसके बाद प्रदेश और क्षेत्रीय स्तर पर संगठनात्मक फेरबदल पर मंथन शुरू होगा. नए प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के सामने कई जिलों में चल रही अंदरूनी खींचतान को संभालना बड़ी चुनौती माना जा रहा है. पार्टी का फोकस चुनाव से पहले संगठन में संतुलन बनाने और कैडर आधारित कार्यकर्ताओं को आगे लाने पर है.

  • Posted By: Kisan India

    08 Jan 2026 10:15 AM (IST)

    राजस्थान में कड़ाके की ठंड का कहर, कई शहरों में शीतलहर से बढ़ी परेशानी

    भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राजस्थान में मौसम काफी सख्त रहने वाला है. जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, भरतपुर, सीकर, चूरू, अलवर और झुंझुनूं समेत कई जिलों में अत्यधिक शीतलहर का असर देखने को मिलेगा. सुबह के समय घनी ठंड और ठंडी हवाओं के कारण वाहन चलाने में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. राजधानी जयपुर में आज सुबह न्यूनतम तापमान करीब 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे लोगों को तेज ठंड का सामना करना पड़ रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    08 Jan 2026 10:00 AM (IST)

    प्रख्यात पर्यावरणविद माधव गाडगिल का निधन, पुणे में ली अंतिम सांस

    सिद्ध पर्यावरणविद माधव गाडगिल का पुणे में 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार वे कुछ समय से बीमार चल रहे थे. उनके बेटे सिद्धार्थ गाडगिल ने बयान जारी कर निधन की पुष्टि की. माधव गाडगिल को पश्चिमी घाट के संरक्षण और पर्यावरणीय चेतावनियों के लिए देशभर में जाना जाता है. उनकी चर्चित गाडगिल रिपोर्ट में पश्चिमी घाट को पर्यावरण की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र बताते हुए अंधाधुंध विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं पर रोक की सिफारिश की गई थी. उनके निधन से पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति मानी जा रही है.

  • Posted By: Kisan India

    08 Jan 2026 09:45 AM (IST)

    यूपी में 3.62 करोड़ पात्र लोग अभी भी वोटर लिस्ट से बाहर, चुनाव आयोग का एक माह में 1 करोड़ जोड़ने का लक्ष्य

    उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में पात्र लोग अब भी मतदाता सूची से बाहर हैं. चुनाव आयोग के आकलन के मुताबिक प्रदेश में करीब 3.62 करोड़ ऐसे लोग हैं, जो उम्र के हिसाब से वोट देने के योग्य हैं लेकिन उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज नहीं है. इसी को देखते हुए आयोग ने एक महीने के भीतर एक करोड़ नए मतदाता जोड़ने का लक्ष्य तय किया है. इसके लिए सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से भी सहयोग मांगा गया है. आयोग की रणनीति केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की जनसंख्या रिपोर्ट और हाल ही में जारी कच्ची मतदाता सूची के आंकड़ों के आधार पर बनाई जा रही है.

  • Posted By: Kisan India

    08 Jan 2026 09:15 AM (IST)

    2024-25 में प्राकृतिक रबर उत्पादन बढ़ा, खेती का दायरा भी हुआ बड़ा

    वित्त वर्ष 2024-25 में भारत के प्राकृतिक रबर सेक्टर ने स्थिर और सकारात्मक बढ़त दर्ज की है. खेती का रकबा बढ़कर करीब 9.39 लाख हेक्टेयर हो गया है, जबकि प्रति हेक्टेयर उत्पादकता भी पहले से बेहतर हुई है. इस दौरान कुल उत्पादन 8.75 लाख टन तक पहुंच गया. हालांकि ऑटो-टायर उद्योग की मांग में कमी के कारण घरेलू खपत में हल्की गिरावट आई है, लेकिन निर्यात और वैल्यू-एडेड रबर उत्पादों से सेक्टर को मजबूती मिली है. विशेषज्ञों के मुताबिक, आने वाले समय में रबर बाजार में स्थिरता के साथ हल्की मजबूती देखने को मिल सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    08 Jan 2026 09:00 AM (IST)

    1 फरवरी को ही पेश हो सकता है केंद्रीय बजट, रविवार होने के बावजूद तारीख बरकरार

    केंद्र सरकार साल 2026-27 का केंद्रीय बजट रविवार, 1 फरवरी को ही पेश कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक राजनीतिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCPA) ने बजट की तारीख में कोई बदलाव न करने का प्रस्ताव रखा है. खास बात यह है कि 1 फरवरी को रविवार होने के साथ-साथ गुरु रविदास जयंती भी है, जिस कारण कुछ राज्यों में अवकाश रहता है. इसके बावजूद 2017 से चली आ रही परंपरा के तहत सरकार तय तारीख पर ही बजट पेश करने की तैयारी में है. बताया जा रहा है कि संसद का बजट सत्र 28 जनवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण से शुरू हो सकता है और आर्थिक समीक्षा 29 जनवरी को पेश की जाएगी, जबकि 1 फरवरी को विशेष रूप से संसद की कार्यवाही चलाकर बजट रखा जाएगा.

  • Posted By: Kisan India

    08 Jan 2026 08:45 AM (IST)

    पीएम मोदी का आंध्र प्रदेश–ओडिशा दौरा, 2 लाख करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

    नरेंद्र मोदी आज आंध्र प्रदेश और ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे. प्रधानमंत्री आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में दो लाख करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसमें पुदीमदका में ग्रीन हाइड्रोजन हब की आधारशिला रखना भी शामिल है, जिस पर करीब 1.85 लाख करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है. इसे देश में हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ी पहल माना जा रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    08 Jan 2026 08:30 AM (IST)

    अमूल मस्ती दही का पाउच वर्जन लैब टेस्ट में फेल, गुणवत्ता पर उठे सवाल

    भरोसेमंद ब्रांड अमूल के मस्ती दही का पाउच वर्जन लैब जांच में फेल पाया गया है. रिपोर्ट के अनुसार माइक्रोबायोलॉजिकल टेस्ट में दही के पाउच में कोलीफॉर्म बैक्टीरिया और फफूंदी पाई गई, जो FSSAI के तय मानकों से हजारों गुना अधिक थी. हालांकि राहत की बात यह है कि अमूल मस्ती दही का कप वर्जन इसी तरह की जांच में पूरी तरह पास हो गया है. इस रिपोर्ट के बाद खाद्य सुरक्षा और पैकेजिंग को लेकर उपभोक्ताओं के बीच चर्चा तेज हो गई है.

  • Posted By: Kisan India

    08 Jan 2026 08:15 AM (IST)

    झारखंड में शीतलहर का प्रकोप, कई जिलों में घना कोहरा रहेगा परेशानी

    झारखंड के कई जिलों में ठंड का प्रचंड असर देखने को मिलेगा. राजधानी रांची के साथ पलामू, गुमला, कोडरमा, जमशेदपुर, बोकारो और हजारीबाग में भीषण शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है. वहीं लोहरदगा, सिमडेगा, खूंटी, गढ़वा और दुमका में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने से जनजीवन प्रभावित हो सकता है. रांची में आज अधिकतम तापमान करीब 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने लोगों को ठंड और कोहरे को देखते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है.

  • Posted By: Kisan India

    08 Jan 2026 08:09 AM (IST)

    कृषि विभाग में सुपरवाइजर भर्ती शुरू, 1100 पदों पर निकला नोटिफिकेशन

    राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कृषि विभाग में सुपरवाइजर के 1100 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है. इनमें 944 पद शहरी और 156 पद ग्रामीण क्षेत्रों के लिए तय किए गए हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 13 जनवरी 2026 से शुरू होगी और 11 फरवरी 2026 तक चलेगी. आवेदन केवल आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से किए जा सकेंगे. यह भर्ती कृषि और बागवानी क्षेत्र से जुड़े युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा मौका मानी जा रही है.

  • Posted By: Kisan India

    08 Jan 2026 07:45 AM (IST)

    बीज कानून में बड़ा बदलाव, फरवरी में पेश होगा नया सीड्स बिल

    सरकार फरवरी में बजट सत्र के पहले चरण में बीज विधेयक 2025 को संसद में पेश करने की तैयारी कर रही है. कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी के अनुसार इस बिल को लेकर देशभर से करीब 9 हजार सुझाव मिले हैं, जिनकी समीक्षा के बाद कैबिनेट नोट तैयार किया जा रहा है. नए कानून का मकसद बीजों की गुणवत्ता सुनिश्चित करना, नकली बीजों पर रोक लगाना और किसानों के अधिकारों की रक्षा करना है. विधेयक में बीजों के पंजीकरण और निगरानी व्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ किसानों को अपने बीज बचाने और आपस में साझा करने की आजादी भी बरकरार रखी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    08 Jan 2026 07:30 AM (IST)

    यूपी में कंपकंपी छुड़ाने वाली ठंड, 15 से ज्यादा जिलों में शीतलहर का असर

    उत्तर प्रदेश के 15 से अधिक जिलों में शीतलहर लोगों की मुश्किलें बढ़ाएगी. देवरिया, गोरखपुर, सीतापुर, मैनपुरी, शाहजहांपुर और आजमगढ़ में घना कोहरा छाए रहने से सुबह के समय दृश्यता बेहद कम रह सकती है. वहीं राजधानी लखनऊ, प्रयागराज, अयोध्या, कानपुर, बरेली, अमेठी, टुंडला, आगरा, मथुरा और अलीगढ़ में दिनभर शीतलहर का असर बना रहेगा. लखनऊ में आज अधिकतम तापमान करीब 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों को ठंड और कोहरे से सावधानी बरतने की सलाह दी है.

  • Posted By: Kisan India

    08 Jan 2026 07:15 AM (IST)

    बिहार में घने कोहरे का प्रचंड असर, कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट

    भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज बिहार के 19 जिलों में घना कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है. सुबह के समय पटना, बक्सर, भोजपुर, सिवान, गया, जहानाबाद, नालंदा, बेगूसराय, लखीसराय, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी में बेहद कम विजिबिलिटी रहने की चेतावनी जारी की गई है. वहीं सीमांचल के पूर्णिया, किशनगंज, अररिया और कटिहार जिलों में शीतलहर का असर ज्यादा रहेगा. राजधानी पटना में आज अधिकतम तापमान करीब 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    08 Jan 2026 07:00 AM (IST)

    8 जनवरी को 3 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, तेज हवाओं से रहें सतर्क

    भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दक्षिण भारत के तीन राज्यों तमिलनाडु, केरल और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. विभाग के अनुसार इन इलाकों में बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. आम लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, वहीं मछुआरों से समुद्र किनारे न जाने और सुरक्षित स्थानों पर रहने को कहा गया है. मौसम की इस सक्रियता के चलते तटीय क्षेत्रों में सावधानी बरतने की जरूरत है.

Agriculture News in Hindi Live Updates: मौसम हर दिन करवट बदल रहा है. मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ जिलों में शीतलहर (Cold Wave) चल रही है. उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत (Weather Today) में घना कोहरा छाया हुआ है. दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution Latest Updates) लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. AQI Level बहुत खराब श्रेणी में है. वहीं, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश शीतलहर की चपेट में हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में ठंडी हवाओं से तापमान नीचे लुढ़क गया है. पीएम किसान सम्मान निधि 22वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 22nd Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) की मांग और रबी सीजन (Kharif Season) की फसलों की बुवाई और खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद चल रही है. किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today

Published: 8 Jan, 2026 | 06:53 AM