Today Weather: उत्तर भारत में सर्दी एक बार फिर करवट लेने को तैयार है. 20 जनवरी 2026 को मौसम का मिजाज कई राज्यों में बदला-बदला नजर आएगा. कहीं घना कोहरा लोगों की रफ्तार थामेगा तो कहीं पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी ठंड को और तीखा कर देगी. दिल्ली-एनसीआर से लेकर उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और पंजाब-हरियाणा तक मौसम के इस बदलाव का असर आम जनजीवन पर साफ दिखेगा. सुबह-शाम की ठिठुरन के बीच दिन में कहीं-कहीं धूप राहत दे सकती है, लेकिन पूरी तरह सुकून अभी दूर है.
दिल्ली-एनसीआर का मौसम
दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार की सुबह हल्की से मध्यम धुंध के साथ शुरू होगी. कई इलाकों में दृश्यता कम रह सकती है. हालांकि दोपहर तक धूप के दर्शन होंगे और कुछ समय के लिए ठंड से राहत मिलेगी. राजधानी में न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. हवा की रफ्तार सुबह करीब 8–10 किमी प्रति घंटा रहेगी, जो दोपहर में बढ़कर 14–15 किमी प्रति घंटा हो सकती है.
उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी के आसार
उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर पहाड़ी रंग दिखाने वाला है. देहरादून और हरिद्वार जैसे मैदानी इलाकों में दिन में हल्की धूप खिल सकती है, लेकिन सुबह-शाम कोहरा परेशान करेगा. न्यूनतम तापमान यहां 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. वहीं पहाड़ी जिलों जैसे उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में 21 जनवरी से हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है. बद्रीनाथ, केदारनाथ और हेमकुंड साहिब जैसे क्षेत्रों में तापमान शून्य से नीचे गिर सकता है, जिससे कड़ाके की ठंड महसूस होगी.
उत्तर प्रदेश में कोहरे और शीतलहर की जकड़न
उत्तर प्रदेश में ठंड का असर अभी कम होने वाला नहीं है. सुबह और रात के समय घना से बहुत घना कोहरा कई जिलों में छाया रहेगा. तराई और पश्चिमी यूपी के इलाकों में विजिबिलिटी बेहद कम हो सकती है. न्यूनतम तापमान 6 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, जबकि दिन का अधिकतम तापमान 20 से 23 डिग्री तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग के अनुसार 22 जनवरी के बाद कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है, जिससे ठंड में फिर से बढ़ोतरी होगी.
बिहार में कुहासे का असर जारी
बिहार में सर्दी और कोहरे का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. पटना, गया, मुजफ्फरपुर और दरभंगा जैसे शहरों में सुबह घना कोहरा छाया रहेगा. न्यूनतम तापमान कई जिलों में 6 से 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. दिन में हल्की धूप निकलने से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी, लेकिन शाम होते-होते फिर ठंड बढ़ जाएगी. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है.
राजस्थान में कोहरा और संभावित बारिश
राजस्थान के कई हिस्सों में सुबह हल्का से घना कोहरा देखने को मिलेगा. जयपुर, अलवर और दौसा जैसे जिलों में दृश्यता कम रह सकती है. बीकानेर और गंगानगर में ठंडी हवाएं चलने से न्यूनतम तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. दिन का तापमान 22 से 25 डिग्री के आसपास रहेगा. 22 और 23 जनवरी को राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और गरज-चमक के भी आसार हैं.
पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ का हाल
इन राज्यों में भी सुबह और रात के समय घना कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ाएगा. न्यूनतम तापमान 5 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. दिन में हल्की धूप निकलने की उम्मीद है, लेकिन ठंडी हवाएं ठिठुरन बनाए रखेंगी. 22 से 25 जनवरी के बीच कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है, जिससे ठंड का असर और गहरा सकता है.