किसानों को अपराधी बना रही सरकार.. जी हां, वो किसान जो देश का पेट भरते हैं, अब उन्हीं पर मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. खेत में मेहनत करने वाला, फसल उगाने वाला किसान अब कानून के शिकंजे में है. दरअसल, हरियाणा में एक अजीब मामला सामने आया.. एक किसान अपने खेत में काम के बीच चाय बना रहा था. बस चाय बनाने की इस जुर्म में किसान पर दर्ज हुई FIR! किसान नेता गुणी प्रकाश ने सरकार से सवाल पूछा है- खेत में चाय बनाने पर अगर मुकदमा होगा, तो फिर किसान आखिर करे क्या?