पहाड़ों पर भारी बर्फबारी का अलर्ट, मैदानी इलाकों में बारिश जारी
मौसम विभाग ने पंजाब में तेज़ आंधी-तूफान, बिजली गिरने, ओलावृष्टि और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है.

दिल्ली-NCR में बारिश के चलते मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मैदानी और पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली-NCR में बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान तेज़ आंधी, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की आशंका भी व्यक्त की गई है. मौसम के इस बदलाव के कारण तापमान में गिरावट आई है, जिससे ठंड का प्रभाव बढ़ गया है.
दिल्ली में लगातार बारिश जारी
दिल्ली-NCR के कई इलाकों में बीती रात से ही बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, आज भी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है और बताया है कि 1 मार्च को तेज़ हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है, जिससे अधिकतम तापमान में और गिरावट हो सकती है.
पंजाब में आंधी-तूफान का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने पंजाब में तेज़ आंधी-तूफान, बिजली गिरने, ओलावृष्टि और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है. बदलते मौसम के कारण दिन में गर्मी और सुबह-शाम ठंडी हवाएं चलने से लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है.
पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों से भारी बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी के कारण कई नदियां उफान पर हैं. बारिश और बर्फबारी के चलते पूरे प्रदेश में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का असर 1 मार्च की रात तक बना रहेगा. उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भी लगातार बर्फबारी और बारिश जारी है.
इन राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, 1 मार्च तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है. पूर्वोत्तर राज्यों असम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में भी बारिश के साथ तेज़ हवाएं चलने की संभावना है.
मौसम में आए इस बदलाव को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. भारी बारिश और बर्फबारी के चलते यातायात और जनजीवन प्रभावित हो सकता है.