यूपी में 17 जिलों की 1.16 लाख आबादी बाढ़ की चपेट में, 40 तहसीलों के 694 गांव जलमग्न.. फसलें डूबीं

यूपी में नदियों के उफान से आई बाढ़ में राज्य के 694 गांव जलमग्न हों गए हैं. जबकि, इन गांवों की हजारों हेक्टेयर में खड़ी फसलें भी पानी में डूब गई हैं. 

रिजवान नूर खान
नोएडा | Updated On: 5 Aug, 2025 | 10:23 AM

उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से जारी भयंकर बारिश ने फसलों और मवेशियों को भारी नुकसान पहुंचाया है. नदियों के उफान से आई बाढ़ में राज्य के 694 गांव जलमग्न हों गए हैं. जबकि, इन गांवों की हजारों हेक्टेयर में खड़ी फसलें भी पानी में डूब गई हैं.  राज्य राहत आयुक्त कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में 17 जिलों की एक लाख 16 हजार से अधिक आबादी बाढ़ की चपेट में है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश देते हुए किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए सर्वे और आकलन कराने के निर्देश दिए हैं.

उत्तर प्रदेश के अधिकांश जनपदों में मूसलाधार बारिश से कई नदियां उफान पर हैं. गंगा से लेकर यमुना तक और गोमती, राप्ती, सरयू समेत अन्य बड़ी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. जबकि, राज्य के लगभग सभी जलाशय अपनी क्षमता से ज्यादा पानी से लबालब हैं. राहत आयुक्त कार्यालय के अनुसार इस बीच लगातार हो रही बारिश और बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण बुन्देलखंड और कानपुर मंडल के जिलों में यमुना, चम्बल, बेतवा और केन नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. चित्रकूट में मंदाकिनी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। वहीं कानपुर बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण वाराणसी, बलिया, मिर्जापुर, चंदौली और गाजीपुर में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

राज्य के 694 गांव जलमग्न, हजारों हेक्टेयर फसल डूबी

राहत आयुक्त कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के 17 जिलों की 40 तहसीलें और 694 गांव बाढ़ की चपेट में हैं. इन बाढ़ प्रभावित 17 जिलों की 1 लाख 16 हजार से अधिक आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ की 14, एसडीआरएफ की 15 और पीएसी की 15 टीमें तैनात की गई हैं. प्रभावित क्षेत्रों में नावों और मोटर बोट की सहायता से राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है.

सोनभद्र में पुल डूबा, गंगा किनारे के इलाकों में जलभराव

वाराणसी में गंगा का जलस्तर बढ़ने से शहर के कई इलाके पानी में डूब गये हैं. प्रयागराज में गंगा-यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया. सोनभद्र में बकहर नदी का पुल डूबने से कांवड़ यात्रा का मार्ग बदला गया है. उन्नाव में गंगा नदी के किनारे बसे गांवों व मोहल्लों में पानी भर गया है. राजधानी लखनऊ में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश का सिलसिला जारी है.

कई जिलों में स्कूल 7 अगस्त तक बंद

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मानसून सक्रिय बना हुआ है. मौसम वैज्ञानिकों ने पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में कल भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की है. ऐसे में बारिश के चलते लखनऊ, अयोध्या, कानपुर सहित कई जनपदों में आज कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूल बंद रहे हैं. जबकि, कई जिलों में अगले 2 दिन भी स्कूलों को बंद रखने की हिदायत दी गई है. वहीं, कई स्थानों में बाढ़ के चलते कल से सात अगस्त तक सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है.

सीएम के निर्देश पर बाढ़ का जायजा ले रहे मंत्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 11 मंत्रियों की टीम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यो का निरीक्षण कर रही है. आज मिर्जापुर में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी और आशीष पटेल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया. उपमुख्यमंत्री केषव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि सरकार सभी जिलों में बाढ़ की स्थिति पर नजर रख रही है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 5 Aug, 2025 | 09:00 AM

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.

Side Banner

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.