1 मई से लागू होने वाले 5 बड़े बदलाव, आपके जेब पर कितना पड़ेगा असर?
रेलवे यात्रियों के लिए भी 1 मई यानी से बड़ा बदलाव होने जा रहा है. अब से, अगर आपके पास वेटिंग टिकट है, तो आप यात्री स्लीपर और एसी कोच में यात्रा नहीं कर सकेंगे.

1 मई यानी आज से कई महत्वपूर्ण बदलाव होने जा रहे हैं, जो आम आदमी की जेब पर सीधा असर डाल सकते हैं. इन बदलावों में एटीएम से पैसे निकालने की फीस से लेकर रेलवे के नियमों तक कई अहम परिवर्तन शामिल हैं. जानिए इन बदलावों के बारे में और यह आपके लिए कैसे प्रभावित हो सकते हैं.
1. एटीएम से पैसे निकालने पर शुल्क
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने घोषणा की है कि अब एटीएम से पैसे निकालने पर आपको अधिक शुल्क चुकाना पड़ेगा. पहले यह शुल्क ₹21 था, अब इसे बढ़ाकर ₹23 कर दिया गया है. यह बदलाव 1 मई से लागू होगा. हालांकि, अगर आप एक महीने में तीन बार तक पैसे निकालते हैं, तो आपको शुल्क नहीं देना पड़ेगा, लेकिन तीन बार से ज्यादा निकलवाने पर यह शुल्क कटेगा.
2. एलपीजी गैस के दामों में बदलाव
हर महीने की तरह, मई में भी एलपीजी गैस के दामों में बदलाव होने की संभावना है. हालांकि, अप्रैल में ही सरकार ने घरेलू और कमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में ₹50 तक की बढ़ोतरी की थी. यह बदलाव आम नागरिकों की रसोई का बजट बढ़ा सकता है, और इससे गैस सिलेंडर का खर्च ज्यादा हो सकता है.
3. एफडी और सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरों में बदलाव
आरबीआई द्वारा दो बार रेपो रेट घटाने के बाद, बैंकों के एफडी (फिक्स्ड डिपॉजिट) और सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरों में भी बदलाव देखा जा सकता है. कई सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में बदलाव किया है, जिससे निवेशकों को फायदा या नुकसान हो सकता है. आने वाले समय में और बैंक भी ब्याज दरों में बदलाव कर सकते हैं.
4. ग्रामीण बैंकों में बड़ा बदलाव
आज से ग्रामीण बैंकों के सिस्टम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. भारतीय सरकार द्वारा राज्य स्तरीय योजना के तहत सभी ग्रामीण बैंकों को एक साथ मिलाकर एक बड़ा बैंक बनाने की योजना है. इस बदलाव का असर 11 राज्यों में सबसे पहले देखने को मिलेगा, जिनमें पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, गुजरात, मध्य प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान जैसे प्रमुख राज्य शामिल हैं.
5. रेलवे में टिकट बुकिंग के नए नियम
रेलवे यात्रियों के लिए भी 1 मई यानी से बड़ा बदलाव होने जा रहा है. अब से, अगर आपके पास वेटिंग टिकट है, तो आप यात्री स्लीपर और एसी कोच में यात्रा नहीं कर सकेंगे. यह नियम केवल जनरल कोच पर ही लागू रहेगा, यानी अब वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को सिर्फ जनरल कोच में ही यात्रा करने की अनुमति होगी.