गर्मी में बकरियों पर लू का खतरा, पशुपालक जान लें लक्षण और बचाव के उपाय

गर्मी में बकरियों को लू से बचाने के लिए सावधानी बरतना जरूरी है. लू लगने पर बकरियों के शरीर का तापमान बढ़ जाता है, जिससे उनका स्वास्थ्य खतरे में पड़ सकता है, लेकिन समय पर इलाज और सही देखभाल से जानवर की जान बचाई जा सकती है.

नोएडा | Updated On: 29 Apr, 2025 | 09:55 PM

तेज गर्मी ने अब बकरियों के लिए भी खतरे की घंटी बजा दी है. अगर समय रहते सावधानी न बरती गई तो बकरियों में लू लगने के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं. बकरियों में लू लगने से न सिर्फ उनकी सेहत बिगड़ सकती है, बल्कि उत्पादकता में भी कमी आ सकती है और उनकी जीवनकाल पर भी नकारात्मक असर पड़ सकता है. ऐसे में बकरी पालक किसानों के लिए यह जरूरी हो गया है कि वे लक्षण पहचानकर तुरंत इलाज शुरू करें, ताकि जानवर की जान बचाई जा सके और आर्थिक नुकसान से बचा जा सके. बकरियों की सही देखभाल और सतर्कता से इस मौसम में बड़ी परेशानी से बचा जा सकता है.

लू लगने पर बकरियों में दिखते हैं ये लक्षण

गर्मी का मौसम बकरियों के लिए बेहद संवेदनशील होता है. अगर किसी बकरी को लू लग जाए तो सबसे पहले उसका शरीर तेजी से तपने लगता है. तेज बुखार आता है और वह लगातार हांफने लगती है. लू लगने पर बकरी के मुंह से लार टपकने लगता है. इसके अलावा बकरी खुले मुंह से तेज सांसें लेती नजर आती है, जिससे उसकी बेचैनी साफ दिखती है.

भूख गायब, धड़कन तेज और पेट का फूलना

लू लगने की स्थिति में बकरी धीरे-धीरे सुस्त हो जाती है, खाना-पीना छोड़ देती है और बार-बार पानी पीने की कोशिश करती है. एक्सपर्टों की माने तो कई मामलों में उसका पेशाब या तो रुक जाता है या बहुत कम हो जाता है. इसके अलावा दिल की धड़कन तेज हो जाती है और पेट फूला हुआ नजर आने लगता है. अगर ऐसे लक्षण दिखें तो पशुचिकित्सक से सलाह लेकर तुरंत उपचार शुरू कर दें.

बकरियों को लू से कैसे बचाएं?

  • बकरियों को सीधे धूप में न छोड़ें, उन्हें छायादार पेड़ों के नीचे या हवादार बाड़े में रखें.
  • जहां बकरी बांधी गई हो, वहां की दीवारों पर बोरी या टाट लगाकर पानी छिड़कें, ताकि तापमान नीचे रहे.
  • दिन में तीन से चार बार साफ और ठंडा पानी जरूर पिलाएं.
  • बकरियों को खनिज मिश्रण युक्त आहार दें, ताकि शरीर में ताकत बनी रहे.
  • चराई के लिए सुबह जल्दी या देर शाम का समय चुनें, जब तापमान कम हो.
Published: 30 Apr, 2025 | 08:30 AM