पारंपरिक खेती छोड़ शुरू की अमरूद की बागवानी, दौसा के किसान अनूप कर रहे 5 लाख तक कमाई
दौसा जिले के किसान अनूप सिंह ने जब अपने भाई के ससुराल वालों की सलाह मानी, तो परंपरागत खेती छोड़ अमरूद की बागवानी शुरू की. आज वो हर साल 5 लाख रुपये तक की कमाई कर रहे हैं और पूरा परिवार इस काम में लगा है. जानिए कैसे उन्होंने सिर्फ 5 बीघा में 1000 पौधे लगाकर अपनी किस्मत बदली. देखें पूरा वीडियो.