अब लाइव

रबी किसानों को समय पर मिलेगी खाद, सरकार ने तैयार किया प्लान- शिवराज सिंह चौहान

Latest Agriculture News in Hindi: तमिलनाडु में मौसम का मिजाज बदल गया है. राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक बारिश और आंधी की आशंका जताई है. वहीं, ओडिशा में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. दिल्ली एनसीआर में धुंध रहने का अनुमान है.

Agriculture News in Hindi: देशभर में दीपावली की धूम है, लोगों ने घरों को रोशनी और दीपकों से सजाया है. वहीं, दिवाली और छठ के त्योहारों को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. उधर, बिहार विधानसभा चुनाव में अब 121 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल एक हजार तीन सौ 14 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस चरण में, 61 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए.

नोएडा | Updated On: 21 Oct, 2025 | 05:38 PM
  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    21 Oct 2025 07:31 PM (IST)

    बिहार चुनाव: कुछ सीटों पर फ्रेंडली फाइट हो सकती है- अशोक गहलोत

    बिहार में 'महागठबंधन' के बीच सीटों के बंटवारे पर कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि कुछ सीटों पर फ्रेंडली फाइट हो सकती है. प्रक्रिया आगे बढ़ रही है. जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और स्थिति स्पष्ट कर दी जाएगी.भ्रम दूर हो जाएगा. महागठबंधन दमखम से चुनाव में उतरेगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    21 Oct 2025 07:18 PM (IST)

    बंदी छोड़ दिवस के अवसर पर स्वर्ण मंदिर को रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग किया गया.

    अमृतसर (पंजाब): बंदी छोड़ दिवस के अवसर पर स्वर्ण मंदिर को रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग किया गया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    21 Oct 2025 06:59 PM (IST)

    अब तक 1 करोड़ से ज्यादा यात्री विशेष ट्रेनों से सफर कर चुके हैं-रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

    रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि उन्होंने कई यात्रियों से बात की है और ज्यादातर लोग रेलवे की व्यवस्थाओं से संतुष्ट हैं. उन्होंने कहा कि पूरी टीम लगातार मेहनत कर रही है. अब तक 1 करोड़ से ज्यादा यात्री विशेष ट्रेनों से सफर कर चुके हैं. सिर्फ दिल्ली क्षेत्र में ही हर दिन करीब 4.25 लाख यात्री यात्रा कर रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि रेलवे की मेडिकल सेवाएं भी बेहतर हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    21 Oct 2025 06:41 PM (IST)

    बिहार को समझने के लिए प्रशांत किशोर को एक बार चुनाव लड़ना चाहिए था- राजीव प्रताप रूडी

    भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी ने जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर के बयान पर कहा, " ...मुझे बहुत सदमा लगा क्योंकि बाहर के लोग हमेशा कहते थे कि एक बड़े नेता उभरकर आए हैं... बिहार को समझने के लिए उन्हें कम से कम एक बार चुनाव लड़ना चाहिए था और फिर बिहार पर टिप्पणी करनी चाहिए थी. मुझे बहुत अफसोस है कि प्रशांत किशोर चुनाव नहीं लड़ रहे हैं और बिहार की जनता को भी इसका अफसोस है..."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    21 Oct 2025 06:24 PM (IST)

    सांसद पप्पू यादव का उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर तीखा हमला, कहा- अज्ञानी और नासमझ

    पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वे उनके बारे में कुछ नहीं कहना चाहते क्योंकि सम्राट चौधरी अज्ञानी और नासमझ हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के नेताओं को पलायन, निवेश और GST जैसे अहम मुद्दों पर बात करनी चाहिए. पप्पू यादव ने पूछा कि क्या सम्राट चौधरी राहुल गांधी के सामने कुछ भी हैं? राहुल गांधी आम लोगों से सीधे जुड़ते हैं और उनके नजरिए से जीवन जीने की कोशिश करते हैं. जबकि सम्राट चौधरी सिर्फ अपराधियों को टिकट देने में लगे रहते हैं, उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है, लेकिन राज्य को बर्बाद करने में सबसे बड़ा हाथ भाजपा का ही है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    21 Oct 2025 06:11 PM (IST)

    प्रदूषण की समस्या फिर दिल्ली में बढ़ती चली जा रही है- राजीव शुक्ला

    कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, "प्रदूषण की समस्या फिर दिल्ली में बढ़ती चली जा रही है. बहुत ही भयानक किस्म का प्रदूषण बढ़ रहा है. मुझे बताया गया था कि क्लाउड सीडिंग का काम हो रहा है. कानपुर IIT के सहयोग से दिल्ली में क्लाउड सीडिंग की मदद से यहां पर कृत्रिम वर्षा कराकर प्रदूषण खत्म किया जाएगा... अभी तक कोई असर तो दिखाई दे नहीं रहा है. मेरा दिल्ली सरकार से निवेदन है कि ऐसा कुछ है तो इसे तत्काल करवाएं, किस बात का इंतजार है?"

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    21 Oct 2025 05:54 PM (IST)

    पराली जलाना कोई नया मुद्दा नहीं, किसानों द्वारा ये तो सदियों से किया जा रहा है- कांग्रेस नेता

    पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि पराली जलाना कोई नया मुद्दा नहीं है, ये तो किसानों द्वारा सदियों से किया जा रहा है. लेकिन हर बार इसका दोष सिर्फ पंजाब के किसानों पर ही डाला जाता है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें सिर्फ एक-दूसरे पर आरोप लगाती हैं, लेकिन किसानों के लिए असल में किया क्या है?

    उन्होंने पूछा कि क्या किसान सम्मान निधि की 6,000 रुपये की रकम काफी है? अगर किसान पराली नहीं जलाते, तो प्रति एकड़ कम से कम इतना खर्च तो आ ही जाता है. वड़िंग ने कहा कि सरकारों को किसानों को सुविधाएं देनी चाहिए और पराली न जलाने के लिए प्रोत्साहन राशि भी देनी चाहिए. जब किसानों को मदद मिलेगी, तब वे खुद पराली जलाना बंद कर देंगे.

    उन्होंने यह भी कहा कि किसान पराली जलाना नहीं चाहते, लेकिन मजबूरी में ऐसा करते हैं. सुप्रीम कोर्ट को इस मामले में दखल देना चाहिए और सरकारों से सवाल पूछना चाहिए कि अब तक उन्होंने इस समस्या का हल क्यों नहीं निकाला. FIR करना बंद करें, पहले किसानों की परेशानी समझें और उन्हें मदद दें.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    21 Oct 2025 05:38 PM (IST)

    रबी किसानों को समय पर मिलेगी खाद, सरकार ने तैयार किया प्लान- शिवराज सिंह चौहान

    केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि आज एक अहम बैठक हुई, जिसमें भोपाल और दिल्ली के अधिकारियों ने हिस्सा लिया. इसमें रबी फसलों के लिए किसानों को समय पर और आसानी से खाद मिल सके, इस पर विस्तार से चर्चा हुई. खाद की उपलब्धता और वितरण को लेकर भी योजना बनाई गई, ताकि किसानों को कोई परेशानी न हो. उन्होंने बताया कि कई जगहों पर सोयाबीन की फसल यलो मोजेक बीमारी और ज्यादा बारिश से खराब हुई है. ऐसे किसानों के खातों में आरबीसी (राजस्व पुस्तक परिपत्र) के तहत सहायता राशि भेजी गई है. फिर से सर्वे करने की जरूरत है, ताकि जिन किसानों को सही में नुकसान हुआ है, उन्हें फसल बीमा योजना का पूरा लाभ मिल सके.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    21 Oct 2025 05:25 PM (IST)

    महिलाओं के रोजगार के लिए 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' शुरू की गई- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "हाल ही में महिलाओं के रोजगार के लिए एक नई योजना, 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' शुरू की गई. जिसमें हर घर की एक महिला को रोजगार शुरू करने के लिए 10 हजार की राशि दी जा रही है. अब तक 1 करोड़ 21 लाख महिलाओं को ये राशि दी जा चुकी है. शेष महिलाओं को राशि देने हेतु तिथि निर्धारित कर दी गई है. जिनका रोजगार अच्छा चलेगा उन्हें 2 लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी..."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    21 Oct 2025 05:08 PM (IST)

    असरानी की कॉमेडी टाइमिंग कमाल की थी- मधुर भंडारकर

    फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने अभिनेता असरानी के निधन पर कहा, "बहुत दुख हुआ. हमने बचपन से उनकी बहुत सारी फिल्में देखी हैं. मैंने उनके साथ काम नहीं किया लेकिन जब भी उनसे मुलाकात होती थी वे बहुत सकारात्मक ऊर्जा के साथ मिलते थे. उन्होंने अलग अलग तरह के किरदार किए. उनकी कॉमेडी टाइमिंग कमाल की थी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    21 Oct 2025 04:49 PM (IST)

    महाराष्ट्र में बारिश से फसलों को नुकसान, 60 फीसदी काम पूरा

    महाराष्ट्र में इस साल भारी बारिश से फसलों को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा है. इससे किसानों को आर्थिक हानि हुई है. हालांकि, राज्य सरकार किसानों को फसल मुआवजा देने का ऐलान किया है. इसी बीच कृषि मंत्री दत्ताभरणे ने सोमवार को स्वीकार किया कि बाढ़ से प्रभावित सभी खेतों का पंचनामा अभी पूरा नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि अब तक लगभग 60 फीसदी काम पूरा हो चुका है. जैसे ही पूरी रिपोर्ट तैयार हो जाएगी, राज्य सरकार केंद्र सरकार को एक विस्तृत रिपोर्ट भेजेगी, ताकि प्रभावित परिवारों के लिए राहत पैकेज मांगा जा सके.

    मंत्री दत्ताभरणे ने कहा कि जो प्रस्ताव केंद्र को भेजा जाता है, उसमें किसी तरह की गलती नहीं होनी चाहिए, क्योंकि एक बार भेजने के बाद उसमें बदलाव नहीं किया जा सकता. इसलिए थोड़ा समय लग रहा है. हम इस पर काम कर रहे हैं, ताकि केंद्र से अधिकतम मदद मिल सके. राज्य सरकार ने 31,628 करोड़ रुपये का राहत पैकेज घोषित किया है और बाढ़ प्रभावित जिलों के अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर मुआवजा दिया जा रहा है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    21 Oct 2025 04:33 PM (IST)

    महंगी हो सकती है खाद, कीमतों में 15 फीसदी तक की बढ़ोतरी की आशंका

    किसान धान की कटाई करने के साथ रबी फसलों की बुवाई के लिए खेत को तैयार कर रहे हैं. इसी बीच खबर है कि रबी सीजन के दौरान उर्वरकों की कीमतों में बढ़ोती हो सकती है. खाद 15 फीसदी तक महंगी हो सकती है. क्योंकि चीन ने 15 अक्टूबर से यूरिया और स्पेशलिटी फर्टिलाइजर्स के निर्यात पर रोक लगा दी है. चीन ने मई से अक्टूबर तक निर्यात की अनुमति दी थी, लेकिन अब अगली सूचना तक यह रोक लगा दी गई है. इसका असर सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरे वैश्विक बाजार पर पड़ेगा. अगर ऐसा होता है, तो रबी फसल की खेती में लागत बढ़ जाएगी. इससे किसानों के ऊपर आर्थिक बोझ बढ़ जाएगा.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    21 Oct 2025 04:13 PM (IST)

    किसान उत्पादक संगठन दे रहे हैं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई ताकत

    कभी अपनी फसल के उचित दाम न मिलने से परेशान रहने वाले किसानों की किस्मत अब बदल रही है. अब किसान संगठित होकर न केवल अपने उत्पादों के अच्छे दाम पा रहे हैं, बल्कि आधुनिक कृषि तकनीकों और मार्केटिंग से भी जुड़ रहे हैं. यह बदलाव आया है केंद्र सरकार की किसान उत्पादक संगठन (FPO) योजना के तहत.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    21 Oct 2025 03:45 PM (IST)

    भाई दूज से पहले बड़ी कार्रवाई, यूपी से आ रही बस से 15 बोरियां नकली खोवा बरामद

    छतरपुर जिले के नौगांव में भाई दूज त्योहार से पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए नौगांव पुलिस ने उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश आ रही एक बस से लगभग 8 क्विंटल (15 बोरियां) नकली खोवा जब्त किया है.

    पुलिस को खोवे की संदिग्ध गुणवत्ता की सूचना मिली थी, जिसके बाद परिवहन वाहन को रोककर तलाशी ली गई. यह अवैध खोवा डुप्लिकेट पैकिंग में भरा था और इसे नौगांव शहर के बाजार में खपाने की तैयारी थी.

    पुलिस ने तत्काल मामले की सूचना फूड विभाग को दी. एसडीएम गोपाल शरण पटेल के निर्देश पर फूड विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सैंपलिंग की कार्यवाही शुरू कर दी है. पुलिस वाहन चालक से पूछताछ कर रही है ताकि इस अवैध नेटवर्क का पता लगाया जा सके.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    21 Oct 2025 03:30 PM (IST)

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 अक्टूबर को गांधीनगर में विधायक आवासों का उद्घाटन करेंगे

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 अक्टूबर को गांधीनगर में विधायक आवासों का उद्घाटन करेंगे. सेक्टर 17 स्थित पुराने विधायक आवासों को ध्वस्त कर दिया गया है और नए 4 बीएचके आवासों का निर्माण किया गया है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    21 Oct 2025 03:14 PM (IST)

    पटाखे से हुए हादसे में बच्चे की एक आंख की रोशनी चली गई

    बीड: (21 अक्टूबर) महाराष्ट्र के बीड शहर में दिवाली के जश्न के दौरान हाथ में पटाखा फटने से 6 साल के एक बच्चे की एक आंख की रोशनी चली गई, उसका इलाज कर रहे एक डॉक्टर ने मंगलवार को यह जानकारी दी. यह घटना सोमवार शाम को हुई जब शहर के नागोबा गली का रहने वाला बच्चा पटाखा जला रहा था.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    21 Oct 2025 02:58 PM (IST)

    प्राकृतिक खेती अच्छी हो और दूध उत्पादन में मध्य प्रदेश को हम आगे ले जाएंगे - सीएम मोहन यादव

    भोपाल, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मुख्यमंत्री निवास पर गोवर्धन पूजा की. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा करने की परंपरा कई सालों से पूरे देश में है. मध्य प्रदेश सरकार ने गत वर्ष से ही सभी त्योहारों को समाजिक कार्यक्रमों के साथ मनाने का निर्णय किया है. गौ तो हमारे पशुपालन मंत्रालय की ताकत है. हमारी प्राकृतिक खेती अच्छी हो और दूध उत्पादन के क्षेत्र में भी मध्य प्रदेश का स्थान देश भर में बढ़े, इस संबंध में कई योजनाएं लाई गई हैं. सभी प्रदेश वासियों को गोवर्धन पूजा की बहुत-बहुत बधाई."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    21 Oct 2025 02:39 PM (IST)

    सीएम योगी ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित किसानों को फसल बुवाई के लिए 2500 बोरे बीज भेजे

    लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए बीज सहायता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा कि जब पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बाढ़ आई थी, तब प्रदेश सरकार ने राहत सामग्री और मुख्यमंत्री राहत कोष से धनराशि भेजी थी. अब पंजाब के किसानों को 2,500 बोरों में 1,000 क्विंटल उन्नत प्रजाति के बीज भेजे जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सहायता से किसानों को फसल बचाने और जीवनयापन में मदद मिलेगी. इससे उन्हें प्राकृतिक आपदा से राहत मिलेगी और उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    21 Oct 2025 02:14 PM (IST)

    प्रदूषण का पर्यावरण और जानवरों पर बुरा असर पड़ रहा

    दिल्ली: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि जब सरकार ने कोर्ट के साथ मिलकर इसकी इजाजत दी तो हमने इसका स्वागत किया. लेकिन, जो 2-3 नए वेरिएंट सामने आए हैं, उनसे हम चिंतित हैं, जिनका पर्यावरण और जानवरों पर बुरा असर पड़ रहा है. जब मैंने कुछ पटाखा सप्लायर्स से बात की तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई खास फर्क नहीं है. ये कोई व्यावहारिक समाधान नहीं है. कहा गया था कि पंजाब में पराली जलाने की वजह से ऐसा होता है, लेकिन इस बार बाढ़ की वजह से भी वो भी बहुत कम थी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    21 Oct 2025 01:58 PM (IST)

    जुबीन गर्ग मौत मामले की जांच में असम पुलिस की SIT सिंगापुर रवाना

    मशहूर गायक जुबीन गर्ग की मौत से जुड़े मामले की गहराई से जांच के लिए असम पुलिस का विशेष जांच दल सिंगापुर भेजा गया है. गायक की 19 सितंबर को सिंगापुर में मौत हुई थी, जहां वह एक संगीत समारोह में शामिल हुए थे.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    21 Oct 2025 01:43 PM (IST)

    हरियाणा: शोरूम में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

    हरियाणा के गुरुग्राम में एक शोरूम में सोमवार रात को भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया गया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    21 Oct 2025 01:30 PM (IST)

    पंजाब के पूर्व DGP और उनकी पत्नी, जो पहले मंत्री थीं, पर बेटे की मौत के बाद केस दर्ज

    चंडीगढ़: (21 अक्टूबर) पंजाब के पूर्व पुलिस डायरेक्टर जनरल मोहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी रजिया सुल्ताना, जो राज्य की पूर्व मंत्री थीं, उन चार लोगों में शामिल हैं जिन पर हरियाणा पुलिस ने उनके बेटे की मौत के सिलसिले में केस दर्ज किया है. FIR सेक्शन 103 (1) और 61 के तहत दर्ज की गई है, जो हत्या और क्रिमिनल साजिश के आरोपों से जुड़े हैं. मुस्तफा और पंजाब की पूर्व मंत्री सुल्ताना के 35 साल के बेटे अकील अख्तर की गुरुवार को हरियाणा के पंचकूला में मौत हो गई.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    21 Oct 2025 01:14 PM (IST)

    केरल में पलायम मार्केट को दूसरी जगह शिफ्ट करने के विरोध में व्यापारियों और मजदूरों ने विरोध प्रदर्शन किया

    कोझिकोड (केरल): (21 अक्टूबर) मंगलवार सुबह से ही यहां पलायम मार्केट में सैकड़ों व्यापारियों और मजदूरों ने ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि मार्केट को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन दिन में करने वाले हैं. जहां प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि नए कॉम्प्लेक्स में दुकानों का साइज़ छोटा है और यह बस ट्रांसपोर्ट की सुविधाओं से दूर है, वहीं CPI(M) से जुड़े व्यापारी संगठनों ने मार्केट को नई जगह पर शिफ्ट करने का समर्थन किया. CPI(M) से जुड़े व्यापारियों ने नई जगह -- यहां कल्लुथनकाडावु -- तक एक रैली निकाली, जिसे उन्होंने मॉडर्न और बहुत सारी सुविधाओं वाला बड़ा मार्केट बताया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    21 Oct 2025 12:58 PM (IST)

    दक्षिण भारत में बारिश का दौर, तमिलनाडु समेत कई राज्यों में अलर्ट

    दक्षिण भारत में बारिश का दौर जारी है, तमिलनाडु के लिए 24 अक्टूबर तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही केरल, कर्नाटक, अंडमान-निकोबार, ओडिशा और पर्वतीय राज्यों में भी बारिश की संभावना है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    21 Oct 2025 12:45 PM (IST)

    हापुड़ में दिवाली के बाद प्रदूषण बढ़ा, ग्रीन पटाखों का आदेश बेअसर

    एनसीआर में सुप्रीम कोर्ट ने दिवाली पर ग्रीन पटाखे छोड़ने का आदेश दिया था, लेकिन हापुड़ में लोग इसे नजरअंदाज कर जमकर पटाखे फोड़ते रहे. पटाखों से धुआँ फैलने से हवा में स्मॉग छा गया. दिवाली के अगले दिन सुबह लोग ताजी हवा लेने मॉर्निंग वॉक पर निकले, लेकिन धुएं के कारण आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी हुई. मंगलवार सुबह हापुड़ में प्रदूषण सामान्य से अधिक बढ़ गया. इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सरकारी नियमों की अवहेलना के कारण स्वास्थ्य पर असर पड़ा.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    21 Oct 2025 12:29 PM (IST)

    दीपावली स्वदेशी मेला में लाभार्थियों को चेक और थ्री व्हीलर वितरित किए

    प्रधानमंत्री की स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने और देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ललितपुर के तुवन मैदान में दीपावली स्वदेशी मेला आयोजित किया गया. मेला 9 से 18 अक्टूबर तक चला और इसमें स्टालों पर खरीददारों की अच्छी भीड़ रही. सांस्कृतिक मंच पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. समापन मुख्य अतिथि ललितपुर के सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने किया. उन्होंने योजनाओं के लाभार्थियों को चेक वितरित किए और युवा उद्यमी योजना के लाभार्थियों को थ्री व्हीलर की चाबियां भी प्रदान की. मेला व्यापार और संस्कृति का सफल संगम साबित हुआ.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    21 Oct 2025 12:14 PM (IST)

    प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू चार दिन के दौरे पर केरल आएंगी

    तिरुवनंतपुरम: (21 अक्टूबर) प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू के चार दिन के ऑफिशियल दौरे पर मंगलवार को केरल पहुंचने से पहले राज्य की राजधानी में कड़े सिक्योरिटी इंतज़ाम किए गए हैं. सूत्रों ने बताया कि प्रेसिडेंट एयरपोर्ट से जिस रास्ते से जाएंगी, उस रास्ते पर दोपहर 3 बजे से पूरे शहर में ट्रैफिक पर रोक और नियम लागू रहेंगे.

    प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो की एक रिलीज़ के मुताबिक, मुर्मू शाम को राज्य पहुंचेंगी और बुधवार को पठानमथिट्टा जिले के सबरीमाला में भगवान अयप्पा मंदिर में 'दर्शन' और 'आरती' के लिए जाएंगी. वह उसी दिन तिरुवनंतपुरम वापस आएंगी और गुरुवार को यहां राजभवन में पूर्व प्रेसिडेंट के आर नारायणन की मूर्ति का अनावरण करेंगी. बाद में वह वर्कला में शिवगिरी मठ में श्री नारायण गुरु की महासमाधि शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगी. वह कोट्टायम जिले के पाला में सेंट थॉमस कॉलेज के प्लैटिनम जुबली सेलिब्रेशन के वेलेडिक्टरी फंक्शन में भी शामिल होंगी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    21 Oct 2025 11:58 AM (IST)

    सागर के 300 साल पुराने महालक्ष्मी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, दीपावली पर मंदिर में हुआ विशेष पूजन

    दीपावली पर सागर के लक्ष्मीपुरा स्थित 300 वर्ष पुराने महालक्ष्मी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. मराठा काल में निर्मित यह मंदिर केवल दशहरे और दीपावली पर आमजन के लिए खोला जाता है. माना जाता है कि सागर और महाराष्ट्र के कोल्हापुर में महालक्ष्मी की प्रतिमाएं एक साथ स्थापित की गई थीं. कोल्हापुर में काले पत्थर से और सागर में सफेद पत्थर से बनी प्रतिमा है. मराठी सूबेदार परिवार के संरक्षण में यह मंदिर आज भी पारंपरिक विधि से संचालित होता है. दीपावली पर यहां विशेष पूजन, श्रृंगार और दर्शन का आयोजन हुआ. भक्तों ने माता से धन, समृद्धि और वैभव की कामना की. मंदिर की भव्यता और ऐतिहासिकता आज भी श्रद्धा का केंद्र बनी हुई है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    21 Oct 2025 11:45 AM (IST)

    कन्नौज में दीपावली पर गंगा स्नान के दौरान मां-बेटी की डूबने से हुई मौत

    कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में दीपावली के दिन गंगा स्नान के दौरान मां-बेटी की डूबने से मौत हो गई. फरहरन गांव निवासी 45 वर्षीय प्रीति देवी अपनी 16 वर्षीय बेटी निशा के साथ गंगा स्नान करने गई थीं. स्नान के दौरान निशा का पैर फिसल गया और वह नदी में डूबने लगी. उसे बचाने के लिए मां प्रीति देवी ने तुरंत छलांग लगाई, लेकिन तेज बहाव के कारण दोनों नदी में समा गईं. स्थानीय गोताखोरों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद दोनों के शव नदी से लगभग दो किलोमीटर दूर बरामद किए. इस दुखद घटना से गांव में शोक का माहौल है.

  • Posted By: Kisan India

    21 Oct 2025 11:30 AM (IST)

    दीपावली पर इंदौर में आगजनी का कहर, 18 जगह लगी आग और 2 फैक्ट्रियां जलकर राख

    दीपावली की रात इंदौर में पटाखों और लापरवाही के कारण शहर के कई इलाकों में आग लग गई. दमकल विभाग को रात भर लगभग 18 अलग-अलग जगहों से आग लगने की खबर मिली. सबसे गंभीर आग सांवेर रोड की गत्ता फैक्ट्री और विदुर नगर की तेल फैक्ट्री में लगी, जिससे भारी आर्थिक नुकसान का अंदेशा है. फायर ब्रिगेड की टीमों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी जगहों पर समय रहते आग पर काबू पाया. अधिकारियों ने बताया कि दीपावली के समय ऐसी घटनाएं बढ़ जाती हैं और फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है, साथ ही आग लगने की वजह जानने के लिए जांच जारी है.

  • Posted By: Kisan India

    21 Oct 2025 11:15 AM (IST)

    दीपावली पर पटाखों ने बिगाड़ा मौसम, मध्य प्रदेश के कई शहरों में AQI 400 पार

    मध्यप्रदेश में दीपावली की रात पटाखों की अधिकता और ठंडी हवा के चलते वायु गुणवत्ता बहुत खराब हो गई. राजधानी भोपाल से लेकर इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन तक हवा में प्रदूषकों की मात्रा खतरनाक स्तर पर पहुंच गई, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा. मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (MPPCB) के आंकड़ों के अनुसार, पटाखों से निकलने वाले सूक्ष्म कण रात के समय कम हवा और ठंडी परिस्थितियों में हवा में लंबे समय तक बने रहे. इसके कारण AQI कई घंटों तक बहुत खराब और गंभीर श्रेणी में बना रहा, और लोगों के लिए हवा में सांस लेना मुश्किल हो गया.

  • Posted By: Kisan India

    21 Oct 2025 11:00 AM (IST)

    गुजरात सरकार ने भारी बारिश से प्रभावित किसानों के लिए जारी किए 947 करोड़ रुपये

    गुजरात सरकार ने अगस्त और सितंबर में हुई भारी बारिश से प्रभावित किसानों के लिए 947 करोड़ रुपये का राहत पैकेज जारी किया है. कृषि मंत्री जीतू वघानी ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस पैकेज को फाइनल करने के लिए दिवाली पर भी मीटिंग की थी. इस मदद में SDRF से 563 करोड़ रुपये और राज्य के बजट से 384 करोड़ रुपये शामिल हैं. यह पैकेज जूनागढ़, पंचमहल, कच्छ, पाटन और वाव-थराड जिलों के 18 तालुकों के 800 प्रभावित गांवों के किसानों को दिया जाएगा. फसल नुकसान की सहायता फसल के प्रकार और सिंचित/बिना सिंचित जमीन के अनुसार अलग-अलग होगी.

    मंत्री वघानी ने कहा कि वाव-थराड और पाटन के निचले इलाकों में बार-बार बाढ़ आने के कारण किसानों को भारी नुकसान होता है, इसलिए राज्य सरकार ने इन इलाकों के लिए बाढ़ कम करने और फसल सुरक्षा के विशेष उपाय लागू करने का निर्णय लिया है. पहले चरण में 2,500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर इसे बढ़ाकर 5,000 करोड़ रुपये या उससे अधिक किया जा सकता है, जिससे किसानों की मदद के साथ-साथ कृषि क्षेत्र को सुरक्षित रखने में भी सहायता मिलेगी.

  • Posted By: Kisan India

    21 Oct 2025 10:45 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में शुरू हुआ पहला क्राइसेंथमम फ्लावर फेस्टिवल, कृषि मंत्री ने किया उद्घाटन

    जम्मू-कश्मीर में शरद ऋतु पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एसकेयूएएसटी-कश्मीर में पहला क्राइसेंथमम फ्लावर फेस्टिवल शुरू हो गया है. जम्मू-कश्मीर के कृषि मंत्री जावेद अहमद डार ने इस रंग-बिरंगे त्योहार का उद्घाटन किया और कुलपति व फ्लोरीकल्चर विभाग को इस आयोजन के लिए बधाई दी. मंत्री ने कहा कि अप्रैल में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कारण पर्यटन प्रभावित हुआ था, लेकिन इस तरह के आयोजनों से पर्यटन को फिर से बढ़ावा मिलेगा. फेस्टिवल में विविध प्रकार के क्राइसेंथमम फूलों की प्रदर्शनी और शरद ऋतु के आकर्षण देखने को मिलेंगे, जो पर्यटकों के लिए खास अनुभव साबित होंगे.

  • Posted By: Kisan India

    21 Oct 2025 10:30 AM (IST)

    दीवाली पर पराली की आग ने बढ़ाया प्रदूषण, पंजाब में टूटे सारे रिकॉर्ड

    पंजाब में इस दिवाली पर पराली जलाने की घटनाओं ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. तरनतारन और अमृतसर जिलों में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. धान की कटाई के बाद खेतों में बची पराली को जलाना किसानों के लिए आसान तरीका बन गया है, लेकिन इससे वायु प्रदूषण में तेज़ी से वृद्धि हुई है. दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 350 के पार पहुंच गया और कई इलाके रेड जोन में आ गए हैं. राज्य सरकार ने जुर्माने लगाए हैं और कई एफआईआर भी दर्ज की गई हैं, लेकिन किसानों की पराली जलाने की आदत अभी भी जारी है. इस वजह से दिवाली के मौके पर लोगों के लिए साफ हवा में सांस लेना मुश्किल हो गया है.

  • Posted By: Kisan India

    21 Oct 2025 10:15 AM (IST)

    हरकी पैड़ी पर 17 दिन बाद लौटी गंगाजी, श्रद्धालुओं को मिला स्नान के लिए भरपूर पानी

    हरिद्वार में 17 दिनों तक बंद रही गंगनहर की मरम्मत के बाद अब हरकी पैड़ी पर गंगा का प्रवाह फिर से शुरू हो गया है. इससे स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सुबह-सवेरे ही पर्याप्त जल मिल गया है. गंगनहर में सफाई और मरम्मत कार्य हर साल वार्षिक बंदी के दौरान किया जाता है. इस बार यह बंदी 2 अक्टूबर को शुरू हुई थी और 19-20 अक्टूबर की मध्य रात्रि को बंदी पूरी हुई.

  • Posted By: Kisan India

    21 Oct 2025 10:15 AM (IST)

    दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में आज भारी बारिश का अलर्ट - IMD

    तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के कुछ हिस्सों में आज भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया है. मेट डिपार्टमेंट ने आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, माहे, लक्षद्वीप, और अंडमान-निकोबार के कुछ इलाकों में भी भारी बारिश की संभावना जताई है. IMD ने ओडिशा, तेलंगाना, अंदरूनी कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप तथा अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में बिजली कड़कने, तेज हवा और गरज के साथ बारिश का भी अनुमान लगाया है. मौसम विभाग का कहना है कि इस खराब मौसम के कारण लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए और जरूरी सुरक्षा इंतजाम रखने चाहिए. तमिलनाडु में बादल छाए रहेंगे और दोपहर में बारिश हो सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    21 Oct 2025 09:45 AM (IST)

    हिमाचल में मौसम का मिजाज बदला, बर्फबारी और बारिश से बढ़ी सर्दी की चुभन

    हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 21 और 22 अक्टूबर को लाहौल-स्पीति, किन्नौर और चंबा जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इसके अलावा, राज्य के कुछ अन्य हिस्सों में भी बारिश के आसार हैं. हालांकि, अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा. पिछले कुछ दिनों में हुई बर्फबारी के बाद अब भी तापमान में गिरावट जारी है. कई जगहों पर अधिकतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है. ऐसे में दिवाली के बाद ठंड में और इजाफा होने की उम्मीद है.

  • Posted By: Kisan India

    21 Oct 2025 09:30 AM (IST)

    डूंगरी बांध के विरोध में ग्रामीणों ने मनाई ‘काली दिवाली’, दिए बुझाकर जताया विरोध

    सवाई माधोपुर और करौली जिले की सीमा पर प्रस्तावित डूंगरी बांध के विरोध में प्रभावित गांवों के ग्रामीणों ने दिवाली पर अनोखा अंदाज अपनाया. जहां पूरे देश में रोशनी और दीयों की चमक से त्योहार मनाया गया, वहीं डूब क्षेत्र के कई गांवों के लोगों ने ‘काली दिवाली’ मनाई. उन्होंने अपने घरों की बिजली और दीयों को बुझाकर ब्लैकआउट कर सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया. यह कदम पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के तहत प्रस्तावित डूंगरी बांध के विरोध में जारी आंदोलन का हिस्सा था. ग्रामीणों का कहना है कि उनका विरोध शांतिपूर्ण है, लेकिन इस ब्लैकआउट के माध्यम से वे यह संदेश देना चाहते हैं कि उनका गांव और जीवन बांध के कारण खतरे में है.

  • Posted By: Kisan India

    21 Oct 2025 09:15 AM (IST)

    “दिवाली पर यूपी में बिजली की खपत ने बनाया नया रिकॉर्ड: 1490 लाख यूनिट सप्लाई

    दीपावली के अवसर पर उत्तर प्रदेश में बिजली की मांग ने नया रिकॉर्ड कायम कर दिया. पूरे राज्य में 24 घंटे में 1490 लाख यूनिट बिजली खपत दर्ज की गई, जिससे यूपी देश के सभी राज्यों में टॉप पर रहा. हरियाणा 1390 लाख यूनिट के साथ दूसरे नंबर पर रहा. सोनभद्र और लखनऊ के सभी बिजली घर उत्पादन पर थे, जिसमें जल विद्युत निगम की रिहंद और ओबरा परियोजनाओं सहित एनटीपीसी और निजी क्षेत्र की इकाइयां पूरी क्षमता से चल रही थीं. दिवाली की रात बिजली की खपत अधिकतम 21 हजार मेगावाट के करीब रही, जबकि दिन में 17-18 हजार मेगावाट मांग बनी रही. इस दौरान सभी बिजली इकाइयों ने लगातार उत्पादन बनाए रखा, ताकि राज्य में हर जगह पर्याप्त बिजली सप्लाई हो सके और त्योहार की रौनक बनी रहे.

  • Posted By: Kisan India

    21 Oct 2025 09:00 AM (IST)

    हरियाणा में फिर जहरीली हवा: ग्रीन पटाखों का असर नहीं, बहादुरगढ़ और जींद में सबसे खराब AQI

    दीपावली के बाद हरियाणा की हवा फिर से गंभीर स्तर पर पहुँच गई है. बहादुरगढ़ और जींद समेत कई शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 350 के आसपास दर्ज किया गया, जबकि प्रदेश का औसत AQI 330 से ऊपर है. विशेषज्ञों का कहना है कि ग्रीन पटाखों की अनुमति के बावजूद बड़े पैमाने पर आतिशबाजी, पराली जलाना, निर्माण कार्यों की धूल और वाहनों के धुएं ने हवा को जहरीली बना दिया. लोगों की सांसें भारी हो गई हैं और बच्चों, बुजुर्गों और श्वास रोगियों के लिए यह स्थिति और गंभीर हो सकती है.

    हरियाणा के अन्य शहरों में हवा की स्थिति भी खराब रही. बल्लभगढ़ में AQI 293, भिवानी 307, चरखी दादरी 303, गुरुग्राम 344, रोहतक 343 और नारनौल 367 दर्ज किया गया. दिल्ली सीमा से लगे धारूहेड़ा में AQI 377 और मानेसर में 316 रिकॉर्ड हुआ. विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अगर अगले कुछ दिनों में हवा की गति नहीं बढ़ी, तो प्रदूषण और भी बढ़ सकता है. सरकार ने पराली जलाने पर कड़ी निगरानी और औद्योगिक क्षेत्रों में जांच बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, लेकिन फिलहाल राहत की संभावना कम दिख रही है.

  • Posted By: Kisan India

    21 Oct 2025 08:45 AM (IST)

    प्रयागराज से रीवा जा रही कार से 1320 शीशियां नशीली कफ सिरप बरामद, आरोपी गिरफ्तार

    रीवा जिले की सोहागी थाना पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है. मुखबिर की सूचना पर एनएच-30 प्रयागराज हाईवे पर घेराबंदी कर एक कार को रोका गया, जिसमें भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप बरामद हुई. पुलिस ने मौके से एक आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया. शुरुआती जांच में पता चला है कि यह नशीली कफ सिरप प्रयागराज से रीवा के रतहरा क्षेत्र में सप्लाई की जा रही थी.

  • Posted By: Kisan India

    21 Oct 2025 08:30 AM (IST)

    नरेला में जूते की फैक्टरी में भीषण आग, दमकल की 16 गाड़ियों ने पाया काबू

    दिल्ली के नरेला इलाके में दिवाली के मौके पर एक जूते की फैक्टरी में भीषण आग लग गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर सवा तीन घंटे में काबू पाया गया. अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, जो एक बड़ी राहत की बात है. फिलहाल फैक्टरी में कूलिंग और जांच का काम चल रहा है. शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट, गैस लीक या लापरवाही बताई जा रही है.

  • Posted By: Kisan India

    21 Oct 2025 08:15 AM (IST)

    जोधपुर की भड़सिया फल मंडी में भीषण आग, दमकलकर्मी कर रहे कड़ी मशक्कत

    जोधपुर से आग लगने की गंभीर घटना की खबर सामने आई है. शहर की भड़सिया फल मंडी में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे मंडी में अफरा-तफरी मच गई. दमकलकर्मी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए हैं और वे लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है, और नुकसान का आकलन किया जा रहा है. प्रशासन ने आसपास के इलाकों को सुरक्षित रखने के लिए चेतावनी जारी की है.

  • Posted By: Kisan India

    21 Oct 2025 08:00 AM (IST)

    राजस्थान में ठंडी हवाओं का असर, दिवाली के बाद बढ़ी हवा की धुंध और AQI

    दिवाली की रौनक खत्म होने के बाद राजस्थान के कई शहरों में मौसम ने अपना नया रंग दिखाया है. जयपुर, जोधपुर और बीकानेर में हवा की गुणवत्ता बिगड़ गई है और AQI 200 के पार पहुंच गया है. दिन का तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच है, जबकि रात में ठंडी हवाओं के कारण तापमान 24 डिग्री तक गिर गया है. उत्तर दिशा से आने वाली ठंडी हवाओं ने धीरे-धीरे सर्दियों का अहसास दिलाना शुरू कर दिया है. लोग धुंध और ठंडी हवाओं के बीच बाहर निकलते समय सावधानी बरत रहे हैं.

  • Posted By: Kisan India

    21 Oct 2025 07:45 AM (IST)

    उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना, ठंड बढ़ने की तैयारी

    उत्तराखंड का मौसम बदल चुका है. 21 अक्टूबर से उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जैसे पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही 22 अक्टूबर से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी उम्मीद जताई जा रही है. मौसम में यह बदलाव ठंड को बढ़ा देगा और पहाड़ों से उतरती सर्द हवाएं मैदानों की ओर बढ़ेंगी. पर्यटक और स्थानीय लोग बाहर निकलते समय गर्म कपड़े और सावधानी अपनाएं, क्योंकि अगले कुछ दिनों में पहाड़ी और मैदानी इलाकों में ठंड का असर महसूस किया जाएगा.

  • Posted By: Kisan India

    21 Oct 2025 07:30 AM (IST)

    बिहार में दीपावली के बाद धुंध का असर, सांस लेना हुआ भारी; AQI बढ़ा

    दीपावली की रात के बाद बिहार के कई शहरों में हवा की गुणवत्ता खराब हो गई है. पटना, गया, भागलपुर और दरभंगा में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 150 से 300 के बीच दर्ज हुआ, जो ‘मध्यम से खराब’ श्रेणी में आता है. पटना में हवा की रफ्तार केवल 2-3 किलोमीटर प्रति घंटे रही, जिससे धुआं और धूल वातावरण में लंबे समय तक जमी रही. सुबह सैर पर निकले लोगों को हवा में भारीपन महसूस हुआ और आंखों में जलन की शिकायत रही. विशेषज्ञों ने लोगों को बाहर निकलते समय मास्क पहनने और ज्यादा समय खुले में न बिताने की सलाह दी है.

  • Posted By: Kisan India

    21 Oct 2025 07:15 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में दीपावली के बाद मौसम बदला, दिन धूप वाले लेकिन रातें अब ठंडी

    दीपावली के बाद दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के शहरों में मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिल रहा है. लखनऊ, प्रयागराज और बहराइच में दिन के समय धूप खिली रहती है, जिससे दिन का तापमान गर्म महसूस होता है, लेकिन सुबह-शाम अब ठंडक बढ़ गई है. मौसम विशेषज्ञ डॉ. अतुल कुमार सिंह के अनुसार, 22 अक्टूबर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के संकेत हैं, जिससे आसमान में बादल छाएंगे और तापमान में गिरावट आएगी. इसका असर आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में महसूस होगा, खासकर रात के समय ठंडक बढ़ेगी.

  • Posted By: Kisan India

    21 Oct 2025 07:00 AM (IST)

    दीपावली के बाद दिल्ली धुएं में घिरी, सांस लेना हुआ मुश्किल; AQI 400 के पार

    दीपावली की रंगीन रात बीतते ही दिल्ली और एनसीआर की सुबह धुंध और धुएं की मोटी चादर में लिपटी नजर आई. आसमान धूसर था, हवा में घुला जहरीला धुआं लोगों की आंखों और गले में चुभन पैदा कर रहा था. दीपावली की खुशियां मानो पटाखों के धुएं में खो गईं. आनंद विहार, पंजाबी बाग, मुंडका और द्वारका जैसे इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 से 450 के बीच दर्ज हुआ, जो “गंभीर श्रेणी” में आता है. दृश्यता कम होने से सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई, और लोगों को आंखों में जलन, गले में खराश और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत रही.

    मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, हवा की रफ्तार बेहद धीमी है, करीब 3 से 4 किलोमीटर प्रति घंटे, जिसके कारण प्रदूषक तत्व ऊपर नहीं उठ पा रहे. फिलहाल यह स्थिति कुछ दिनों तक बनी रह सकती है. इस समय दिन का तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच है. विशेषज्ञों का कहना है कि जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी, प्रदूषण की परत और नीचे बैठेगी और दिल्ली की हवा और ज्यादा जहरीली हो सकती है.

Agriculture News in Hindi Live Updates : राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood) देखी गई है. हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. जम्मू कश्मीर में भी प्रकृति का कहर कई लोगों की जान ले चुका है. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today

Published: 21 Oct, 2025 | 06:52 AM