अब लाइव

जनता में बदलाव की लहर दिख रही है, NDA सरकार को उखाड़ फेकेंगे- मुकेश सहनी

Latest Agriculture News in Hindi: दिल्ली की एयर क्वालिटी लगातार ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में रही है, हवा की स्पीड फिर से कम होने से थोड़ी और खराब हो गई. दिल्ली को गैस चेंबर बनने से बचाने के लिए आर्टिफिशियल रेन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

Agriculture News in Hindi: मौसम विभाग के मुताबिक, 25 अक्टूबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके असर से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभाग में बारिश होने की संभावना है. इस दौरान तापमान में गिरावट आएगी और ठंड बढ़ सकती है. जयपुर में अधिकतम तापमान करीब 31 डिग्री और न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

नोएडा | Updated On: 25 Oct, 2025 | 06:37 PM
  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    25 Oct 2025 06:36 PM (IST)

    जनता में बदलाव की लहर दिख रही है, NDA सरकार को उखाड़ फेंकेंगे- मुकेश सहनी

    VIP के संस्थापक मुकेश सहनी ने बिहार विधान सभा चुनाव 2025 पर कहा, "बहुत अच्छा माहौल है. जनता में बदलाव की लहर दिख रही है...NDA सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए सभी जाति, धर्म, वर्ग के लोग मजबूती से जुटे हुए हैं...जनता इस बार बदलाव करेगी…"

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    25 Oct 2025 06:20 PM (IST)

    बिहार भारत का सबसे गरीब राज्य है, जहां प्रति व्यक्ति आय सबसे कम है- तेजस्वी यादव

    महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "बिहार भारत का सबसे गरीब राज्य है, जहां प्रति व्यक्ति आय सबसे कम है. अभी भी लोगों को पढ़ाई और कमाई के लिए बाहर जाना पड़ रहा है. यहां कोई कारखाना नहीं है, निवेश नहीं है...मुख्यमंत्री नीति आयोग की बैठकों में भी शामिल नहीं होते, निवेश लाने की तो बात ही छोड़ दीजिए..."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    25 Oct 2025 06:00 PM (IST)

    केवल चुनाव के समय में ही घुसपैठिए का मुद्दा आता है-कांग्रेस सांसद

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, "कांग्रेस ने कब रोका है घुसपैठिए को निकाले ना, लेकिन केवल चुनाव के समय में ही घुसपैठिए का मुद्दा आता है अब यही मुद्दा बंगाल में होने वाला है उसके बाद असम में होगा. आप घुसपैठिए को निकालो तो हमने कभी नहीं मना किया. केवल चुनावी भाषण में घुसपैठिए का इस्तेमाल तो नहीं हो सकता ना..."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    25 Oct 2025 05:39 PM (IST)

    महिला डॉक्टर की मौत पर बोले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस- किसी को बख्शा नहीं जाएगा

    सतारा में कथित तौर पर आत्महत्या से एक महिला डॉक्टर की मौत पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "यह बहुत गंभीर मामला है. एक युवा डॉक्टर अपने हाथ पर अपने मन की वेदना लिखकर आत्महत्या करती है, यह हमारे लिए दुख की बात है. सरकार ने तुरंत कल ही संबंधित पुलिस अधिकारी को सस्पेंड किया है और गिरफ्तारी का काम भी चल रहा है. किसी को बख्शा नहीं जाएगा...इस मामले में विपक्ष जो राजनीति करने की कोशश कर रहा है, वो बहुत गलत है…"

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    25 Oct 2025 05:17 PM (IST)

    मंदिर का निर्माण पूरा हो गया है, पीएम राम मंदिर के ऊपर 'ध्वज' फहराएंगे- नृपेंद्र मिश्रा

    अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा, "...अब जब मंदिर का निर्माण पूरा हो गया है, तो 'राम परिवार' मंदिर की पहली मंजिल पर 'विराजमान' है. जिस दिन पीएम राम मंदिर के ऊपर 'ध्वज' फहराएंगे, उस दिन 'राम परिवार' की आरती की जाएगी...न्यास इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है, जिसके प्रभारी चंपत राय हैं. इस कार्यक्रम के लिए 6000-8000 आमंत्रितों की सूची तैयार की गई है..."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    25 Oct 2025 05:02 PM (IST)

    महुआ में क्रिकेट स्टेडियम बनवाएंगे और भारत-पाकिस्तान का मैच कराएंगे- तेज प्रताप यादव

    जनशक्ति जनता दल के संस्थापक और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा, "हम महुआ में लगातार दौरा कर रहे हैं. बहुत जबरदस्त प्रतिक्रिया आ रही है...हम वहां क्रिकेट स्टेडियम भी बनवाएंगे और भारत-पाकिस्तान का मैच कराएंगे...महुआ में हमारी टक्कर में कोई नहीं है...मैं कभी किसी के साथ गठबंधन नहीं करूंगा..."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    25 Oct 2025 04:45 PM (IST)

    हरियाणा के पलवल जिले में पराली जलाने के 2 मामले आए सामने, केस दर्ज

    हरियाणा के पलवल जिले में इस हफ्ते दो किसानों पर खेतों में पराली जलाने का मामला दर्ज किया गया है. अधिकारियों ने कहा कि पिछले साल की तुलना में ऐसे मामलों में इस बार बड़ी कमी आई है. ये घटनाएं जनौली और कितवारी गांव में हुईं. एक एफआईआर रविवार को चांधुत थाने में और दूसरी सोमवार को गदपुरी थाने में दर्ज की गई. दिलचस्प बात यह है कि दोनों मामलों की जानकारी दूसरे किसानों ने ही प्रशासन को दी.

    पलवल के कृषि उपनिदेशक बाबूलाल ने कहा कि टीमों ने मौके पर जाकर जांच की और पराली जलाने के सबूत मिले, जिसके बाद दोनों किसानों पर मामला दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि इस साल अब तक सिर्फ दो एफआईआर दर्ज हुई हैं, जबकि कटाई का सीजन लगभग खत्म होने वाला है. यह पिछले साल के मुकाबले बेहतर स्थिति है. उन्होंने कहा कि जिले में पराली जलाने पर निगरानी और जागरूकता के लिए 324 नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं. कृषि विभाग के अनुसार, पिछले साल पालवल में ऐसे 23 मामले दर्ज हुए थे और हर मामले में अलग-अलग किसानों पर एफआईआर हुई थी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    25 Oct 2025 04:30 PM (IST)

    उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने PM मोदी से की मुलाकात, कहा- विकास कार्यों पर चर्चा हुई

    महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद बताया कि बैठक में राज्य के विकास कार्यों पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री महाराष्ट्र में हो रहे विकास से काफी खुश हैं. शिंदे ने उन्हें राज्य में बाढ़ की स्थिति के बारे में भी जानकारी दी. बिहार चुनाव को लेकर शिंदे ने कहा कि NDA वहां जीत हासिल करेगी क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने राज्य में जो विकास कार्य किए हैं, वे लोगों को साफ दिखाई दे रहे हैं और जनता को उन पर पूरा भरोसा है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    25 Oct 2025 04:16 PM (IST)

    बिहार के एक ही जननायक हैं भारत रत्न कर्पुरी ठाकुर-धर्मेंद्र प्रधान

    केंद्रीय मंत्री और भाजपा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "बिहार के एक ही जननायक हैं भारत रत्न कर्पुरी ठाकुर जी हैं. उनको कोई कॉपी करने की नाकाम कोशिश करेगा तो जनता उसको स्वीकार नहीं करेगी..."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    25 Oct 2025 03:56 PM (IST)

    सुपारी की कीमत में उछाल, पर किसानों को नहीं मिल रहा है मुनाफा

    कर्नाटक के सुपारी किसानों को इस समय बाजार में मिल रहे रिकॉर्ड दाम का फायदा न उठाने का खेद रहेगा. जो व्यापारी स्टॉक बचाकर रखे हैं, वे अब उच्ची कीमत का फायदा कमा रहे हैं, क्योंकि ज्यादातर किसान बढ़ती मांग की उम्मीद नहीं कर सके और पहले ही अपनी फसल बेच चुके हैं. शुक्रवार को होंनाली में रशी सुपारी का क्विंटल 65,099 रुपये, होलालकेरे में 65,390 रुपये और टुमकोस मार्केट (चन्नागिरी) में 66,669 रुपये में बिका. यह इस सीजन का सबसे ऊंचा भाव है.क

    द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, कीमत अभी और बढ़ सकती है और बाद में लगभग 50,000 रुपये प्रति क्विंटल स्थिर हो सकती है. बिना भूसी वाली खड़ी फसल का भाव लगभग 7,500 रुपये प्रति क्विंटल है और व्यापारी सीधे बागानों में खरीद के लिए दौड़ रहे हैं. इस सीजन में कम उत्पादन और फसल की कमी ने कीमतों को बढ़ा दिया है. शिवमोग्गा, चन्नागिरी और अन्य प्रमुख क्षेत्रों में सुपारी की फसल को फल सड़न और पत्तियों की पीली बीमारी ने भी प्रभावित किया है. राज्य में सुपारी व्यापार मुख्यतः भिमासमुद्र, चन्नागिरी, शिवमोग्गा और सिरसी बाजारों पर निर्भर करता है. उत्तर भारत की पान मसाला कंपनियां इन बाजारों से सुपारी खरीदती हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    25 Oct 2025 03:40 PM (IST)

    बारिश से 7423 हेक्टेयर फसल चौपट, 10000 से अधिक किसान हुए प्रभावित

    आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश ने फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है. जिले के 19 मंडलों में लगभग 7,423 हेक्टेयर खेत पानी में डूब गए, ज़्यादातर पश्चिमी इलाकों में. अधिकारियों का कहना है कि मुआयना करने के बाद नुकसान और बढ़ सकता है. जिले के कृषि अधिकारी एस. श्रीनिवास राव के अनुसार, बारिश से लगभग 10,000 किसान प्रभावित हुए हैं. कपास के 5,558 हेक्टेयर, बाजरा के 1,611 हेक्टेयर, मक्का के 102 हेक्टेयर, मूंगफली के 94 हेक्टेयर, धान के 52 हेक्टेयर और ज्वार के 5.42 हेक्टेयर खेत जलमग्न हो गए.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    25 Oct 2025 03:27 PM (IST)

    गन्ना किसानों की होगी बंपर कमाई, इस से शुरू हो रही है पेराई

    तमिलनाडु के नमक्कल में शुगर क्रशिंग सीजन मध्य नवंबर से शुरू होने वाला है. इस साल लगभग एक लाख टन गन्ना सलेम कोऑपरेटिव शुगर मिल्स लिमिटेड में प्रोसेसिंग के लिए रजिस्टर्ड है. इसके अलावा, स्पॉट रजिस्ट्रेशन के जरिए 25,000 टन और गन्ना आने की उम्मीद है, जिससे किसानों को अधिक मुनाफे की उम्मीद है. मिल की क्रशिंग क्षमता चार लाख टन है और यह 40 दिन के अभियान में रोजाना लगभग 2,500 टन गन्ना प्रोसेस करेगी. प्रबंध निदेशक आर. कुष्णामी ने कहा कि जेडरपलायम, परामथी वेलुर, मोहनूर और सेंथमंगलम क्षेत्र नमक्कल में मुख्य आपूर्ति क्षेत्र बने हुए हैं.

    द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते वर्षों में गन्ना की खेती  और मिल को आपूर्ति 2017 में चार लाख टन के पीक से काफी घट गई है. पहले केवल रजिस्टर्ड किसान ही गन्ना सप्लाई कर सकते थे, लेकिन इस साल स्पॉट रजिस्ट्रेशन भी खोला गया है, ताकि अधिक किसान भाग ले सकें. कुष्णामी ने कहा कि इस साल समर्थन मूल्य 4,000 रुपये प्रति टन होने की उम्मीद है, जबकि पिछले साल किसानों को 3,500 रुपये प्रति टन भुगतान किया गया था.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    25 Oct 2025 03:11 PM (IST)

    सब्जियों की कीमत में लगी आग, 150 रुपये किलो गाजर

    छठ पूजा से पहले असम की राजधानी गुवाहाटी में फलों और सब्जियों के दाम दोगुने हो गए हैं, जिससे आम लोगों का बजट गड़बड़ा गया है. दुकानदारों का कहना है कि वे मंडी से ही महंगी सब्जियां खरीद रहे हैं. ऐसे में रिटेल मार्केट में आते-आते इनकी कीमतें और बढ़ गई हैं, जो त्योहारों के समय आम बात है. शहर के लगभग सभी बाजारों में यही हाल है. महंगाई का आलम यह है कि लोग 500 रुपये लेकर जाते हैं और कुछ ही चीजें खरीद पाते हैं. अनार, सेब, मौसमी जैसे फल हों या सब्जियां, सब महंगी हो गई हैं. कंटोला, लंबी फली और फ्रेंच बीन्स 80 से 100 रुपये किलो बिक रहे हैं. जबकि शिमला मिर्च, गाजर और चुकंदर के दाम 150 से 180 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं. फलों की कीमतें भी लगभग दोगुनी हो चुकी हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    25 Oct 2025 02:48 PM (IST)

    धान के खेत में लगी गंभीर बीमारी, पैदावार में गिरावट

    पंजाब के लुधियाना जिले में इस बार धान की खरीदारी की रफ्तार काफी धीमी है. अब तक तय लक्ष्य का सिर्फ 27 फीसदी धान ही खरीदा जा सका है. अधिकारियों का कहना है कि कटाई के दौरान हुई बेमौसम बारिश इसकी मुख्य वजह है, जिससे फसल को भारी नुकसान हुआ और मंडियों में पहुंच रही धान की फसल में बीमारियां भी फैल गईं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस साल लुधियाना में 16.56 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन अब तक सरकारी एजेंसियों ने केवल 4.5 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा है. अब तक मंडियों में कुल 4,95,521 मीट्रिक टन धान पहुंचा है, जिसमें से 41,114 मीट्रिक टन धान की खरीद अभी बाकी है. अधिकारियों ने कहा कि पंजाब में धान की खरीद प्रक्रिया 30 नवंबर 2025 तक जारी रहेगी. वहीं, फसल में नई बीमारी भी लग गई है. इससे पैदावार में गिरावट आई है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    25 Oct 2025 02:32 PM (IST)

    तमिलनाडु के नमक्कल में शुगर क्रशिंग सीजन मध्य नवंबर से शुरू होगा, किसान खुश

    तमिलनाडु के नमक्कल में शुगर क्रशिंग सीजन मध्य नवंबर से शुरू होने वाला है. इस साल लगभग एक लाख टन गन्ना सलेम कोऑपरेटिव शुगर मिल्स लिमिटेड में प्रोसेसिंग के लिए रजिस्टर्ड है. इसके अलावा, स्पॉट रजिस्ट्रेशन के जरिए 25,000 टन और गन्ना आने की उम्मीद है, जिससे किसानों को अधिक मुनाफे की उम्मीद है.मिल की क्रशिंग क्षमता चार लाख टन है और यह 40 दिन के अभियान में रोजाना लगभग 2,500 टन गन्ना प्रोसेस करेगी. प्रबंध निदेशक आर. कुष्णामी ने कहा कि जेडरपलायम, परामथी वेलुर, मोहनूर और सेंथमंगलम क्षेत्र नमक्कल में मुख्य आपूर्ति क्षेत्र बने हुए हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    25 Oct 2025 02:17 PM (IST)

    पंजाब में खाद की किल्लत, किसानों को नहीं मिल रहा DAP

    पंजाब में कल से गेहूं की बुवाई शुरू होने जा रही है, लेकिन इस बार किसानों को डाई-अमोनियम फॉस्फेट (DAP) खाद की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है. पहले से आर्थिक संकट झेल रहे किसान खुले बाजार से यह खाद महंगे दामों पर और कीटनाशक की पैकिंग के साथ खरीदने को मजबूर हैं. हालांकि, गेहूं की फसल के लिए पंजाब को करीब 5.50 लाख मीट्रिक टन DAP की जरूरत है, जबकि फिलहाल राज्य में सिर्फ 3.50 लाख मीट्रिक टन स्टॉक मौजूद है. अगले हफ्ते तक लगभग 40,000 मीट्रिक टन खाद आने की उम्मीद है. नवंबर में और स्टॉक मिलने की संभावना है, लेकिन बुवाई शुरू होते ही कमी से किसानों में घबराहट है. पिछले साल रबी सीजन में राज्य को केवल 4 लाख मीट्रिक टन DAP ही मिला था.

  • Posted By: Kisan India

    25 Oct 2025 02:00 PM (IST)

    रूस ने सनफ्लावर के निर्यात पर ड्यूटी बढ़ाई, घरेलू उत्पादन और कीमतों को स्थिर करने का लक्ष्य

    रूस ने सनफ्लावर बीज, तेल और मील के निर्यात पर ड्यूटी को 2028 तक बढ़ा दिया है. इसका मकसद देश में तेल उद्योग को मजबूत करना और घरेलू खाद्य बाजार में कीमतों को स्थिर रखना है. सरकार का कहना है कि यह कदम तेल उत्पादन और पशु चारा उद्योग के लिए पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करेगा. सनफ्लावर बीज पर 50 फीसदी निर्यात शुल्क रहेगा, जबकि तेल और मील पर "फ्लोटिंग" ड्यूटी लागू होगी. इस वर्ष रूस में सनफ्लावर की बुवाई रिकॉर्ड 11.2 मिलियन हेक्टेयर तक पहुंची है. विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस साल रूस के तेल प्रसंस्करण संयंत्रों की क्षमता 87 फीसदी तक पहुंच सकती है, जो पिछले साल से 7 फीसदी अधिक है. हालांकि, दक्षिणी रूस में सूखे के कारण फसल का अनुमान पहले से कम किया गया है.

  • Posted By: Kisan India

    25 Oct 2025 01:45 PM (IST)

    महाराष्ट्र सरकार का कड़ा कदम: अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के लिए ब्लैकलिस्ट और राशन कार्ड जांच के आदेश

    महाराष्ट्र सरकार ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को लेकर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने निर्देश दिए हैं कि राज्य में अवैध प्रवासियों की ब्लैकलिस्ट तैयार की जाए और उनके राशन कार्ड व अन्य दस्तावेजों का कड़ाई से सत्यापन किया जाए. सरकार ने एटीएस को भी कहा है कि जो भी दस्तावेज अवैध पाए जाएं, उन्हें तुरंत निरस्त किया जाए. इसके अलावा, पकड़े गए प्रवासियों की पूरी सूची विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी ताकि स्थानीय और क्षेत्रीय कार्यालय सावधानीपूर्वक कार्य कर सकें. यह कदम राज्य में सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाओं के उचित उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है.

  • Posted By: Kisan India

    25 Oct 2025 01:30 PM (IST)

    तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान: कहा, चाहे अखिलेश आएं या कोई और, मैं खुद हूं ब्रांड

    बिहार विधानसभा चुनाव के बीच तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. पूर्व मंत्री और जनशक्ति जनता दल के नेता ने कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव चाहे प्रचार के लिए आएं या कोई और, उनका मानना है कि वे खुद ही अपने चुनावी ब्रांड हैं. तेज प्रताप ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वे 2015 की तरह जनता का भरोसा चाहते हैं और शिक्षा, स्वास्थ्य व युवा विकास पर ध्यान केंद्रित करेंगे. उन्होंने अपने दल के चुनाव चिह्न 'ब्लैकबोर्ड' का महत्व भी बताया. बिहार में दो चरणों में मतदान होगा—6 और 11 नवम्बर को, जबकि मतगणना 14 नवम्बर को.

  • Posted By: Kisan India

    25 Oct 2025 01:15 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ में 5,000 शिक्षकों की भर्ती जल्द, ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को मिलेगी मजबूती

    सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में शिक्षा विभाग ने 5,000 शिक्षकों की भर्ती की योजना की मंजूरी दी है. यह भर्ती न केवल युवाओं को रोजगार के अवसर देगी, बल्कि ग्रामीण और आदिवासी इलाकों में शिक्षकों की कमी को भी दूर करेगी. शिक्षा विभाग जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा, जिससे बच्चों को अपने क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध हो सकेगी.

  • Posted By: Kisan India

    25 Oct 2025 01:00 PM (IST)

    इफको और सीएम योगी की बैठक, नैनो उर्वरक की समय पर आपूर्ति पर हुई चर्चा

    इफको के वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस बैठक का मुख्य विषय था रबी सीजन से पहले किसानों तक उर्वरकों की समय पर सप्लाई और नैनो उर्वरकों के फायदे. बैठक में किसानों की फसल उत्पादन बढ़ाने और खेती की लागत घटाने के तरीकों पर भी चर्चा हुई. मुख्यमंत्री ने इफको के प्रयासों की सराहना की और रबी सीजन में पर्याप्त खाद की आपूर्ति सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया.

  • Posted By: Kisan India

    25 Oct 2025 12:45 PM (IST)

    भिवानी जू में जन्में तीन शावक, पर्यटकों में खुशी का माहौल

    भिवानी के चौधरी सुरिंदर सिंह मेमोरियल चिड़ियाघर में शेरनी ‘गीता’ ने तीन नन्हे शावकों को जन्म दिया है. यह घटना चिड़ियाघर के लिए खुशी का कारण बनी है और वन्यजीव विभाग इसे सफलता की बड़ी उपलब्धि मान रहा है. गीता और उसके शावकों की सुरक्षा के लिए पूरे बाड़े में विशेष इंतजाम किए गए हैं. सीसीटीवी कैमरों से उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं.

    वन्यजीव विभाग ने बताया कि 15-20 दिन में शावक आंखें खोलेंगे और धीरे-धीरे चलना-फिरना शुरू करेंगे. इनकी देखभाल और सुरक्षा के लिए किसी भी व्यक्ति को बाड़े के पास जाने की अनुमति नहीं दी गई है. आने वाले समय में पर्यावरण एवं वन मंत्री शावकों का नामकरण करेंगे. यह कदम हरियाणा में शेरों के संरक्षण और उनके प्रजनन को मजबूत करने की दिशा में बड़ा प्रयास माना जा रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    25 Oct 2025 12:30 PM (IST)

    हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ने लॉन्च की गेहूं की नई किस्म WH-1402, सिर्फ 147 दिनों में देगी बंपर उपज

    हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ने किसानों के लिए एक बड़ी सौगात दी है. विश्वविद्यालय ने गेहूं की नई किस्म WH-1402 लॉन्च की है, जो सिर्फ 147 दिनों में तैयार हो जाती है. यह किस्म न सिर्फ जल्दी पकती है, बल्कि इसमें प्रोटीन, आयरन और जिंक जैसे पोषक तत्व भी अधिक मात्रा में पाए जाते हैं. इसके पौधे मजबूत होते हैं, जिससे तेज हवाओं या बारिश का असर कम पड़ता है. वैज्ञानिकों का कहना है कि यह किस्म कम पानी में भी अच्छी पैदावार दे सकती है और किसानों की आय बढ़ाने में मदद करेगी.

  • Posted By: Kisan India

    25 Oct 2025 12:15 PM (IST)

    दिवाली के बाद भी नहीं थम रहे काली मिर्च का दाम, हर दिन बढ़ रही कीमतें

    दिवाली के बाद भले ही बाजारों में रौनक कम दिख रही हो, लेकिन काली मिर्च के दाम लगातार चढ़ते जा रहे हैं. कारोबारियों के मुताबिक, मांग में सुस्ती के बावजूद मसाला निर्माता बड़ी मात्रा में खरीदारी कर रहे हैं. कोच्चि बाजार में मिर्च के भाव 700 रुपये किलो के करीब पहुंच गए हैं. वहीं ब्राजील से आयात हो रही सस्ती मिर्च से घरेलू उत्पादकों पर दबाव बढ़ गया है. उधर, उत्पादन अनुमान में गिरावट और मौसम के असर से किसानों की चिंता और बढ़ गई है.

  • Posted By: Kisan India

    25 Oct 2025 12:00 PM (IST)

    हरियाणा में बाजरा खरीद घोटाला: सीएम सैनी ने दिखाया सख्त रुख, कई अधिकारी निलंबित

    हरियाणा में बाजरा खरीद में गड़बड़ी के मामले पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बड़ा कदम उठाया है. कनीना और कोसली मंडियों में ई-खरीद पोर्टल और रजिस्टर के आंकड़ों में अंतर मिलने के बाद सीएम ने दोनों मंडियों के सचिव-सह-ईओ को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. इसके अलावा करनाल मंडी में फर्जी गेट पास जारी करने पर तीन अधिकारियों को भी निलंबित किया गया है. मुख्यमंत्री सैनी ने साफ कहा है कि किसानों के हितों से कोई समझौता नहीं होगा और मंडियों में पारदर्शी खरीद प्रक्रिया सुनिश्चित की जाएगी.

  • Posted By: Kisan India

    25 Oct 2025 11:45 AM (IST)

    आईआईटी बॉम्बे में तेंदुए की घुसपैठ, छात्रों में मचा हड़कंप

    मुंबई स्थित आईआईटी बॉम्बे के कैंपस में शुक्रवार देर रात तेंदुआ दिखाई देने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि तेंदुआ लाइब्रेरी के पास नजर आया और उसकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं. अचानक हुई इस घटना से छात्र और स्टाफ दहशत में हैं. सुरक्षा टीम ने सतर्कता बढ़ा दी है और वन विभाग को सूचना दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    25 Oct 2025 11:30 AM (IST)

    बीजापुर में नक्सली हमला: दो ग्रामीणों की धारदार हथियार से हत्या, इलाके में दहशत

    बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने बीती रात दो ग्रामीणों, रवि कटटम (25) और तिरूपति सोढी (38) की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी. इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है. पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए सतर्कता बढ़ा दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    25 Oct 2025 11:15 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश कैबिनेट बैठक आज: गांवों में भवन निर्माण और शिमला रोपवे परियोजना पर बड़े फैसले

    आज दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की अहम बैठक होगी. इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में भवन निर्माण के नियमों, पंचायतीराज चुनाव, प्राकृतिक आपदा प्रभावितों की राहत और शिमला रोपवे परियोजना पर चर्चा होगी. बैठक में नगर निगम शिमला के मेयर और डिप्टी मेयर के कार्यकाल बढ़ाने और विभिन्न विभागों में खाली पदों को भरने पर भी फैसला लिया जा सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    25 Oct 2025 11:00 AM (IST)

    बीएचयू की 14 नई धान किस्में: तीन अंतिम ट्रायल में, किसानों को बंपर उपज का इंतजार

    बीएचयू के कृषि वैज्ञानिकों ने धान की 14 नई किस्में विकसित की हैं, जिनका परीक्षण देश के अलग-अलग राज्यों में चल रहा है. इनमें से तीन किस्में अपने अंतिम ट्रायल में हैं और अप्रैल 2026 में होने वाली बैठक में इन्हें आधिकारिक मंजूरी मिल सकती है. बीएचयू ने पहले ही 'मालवीय मनीला सिंचित धान-1' जैसी किस्में विकसित की हैं, जो किसानों में बेहद लोकप्रिय हो रही हैं. नई किस्मों के सफल होने पर उपज में बढ़ोतरी, बेहतर गुणवत्ता और किसानों की आय में सुधार की उम्मीद है. आगामी परीक्षणों में मालवीय सोना और मालवीय आदम चीनी जैसी किस्मों पर भी शोध जारी रहेगा.

  • Posted By: Kisan India

    25 Oct 2025 10:45 AM (IST)

    ‘छठी मइया सभी को आशीर्वाद दें’ – पीएम मोदी ने दी छठ महापर्व की शुभकामनाएं

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के छठ व्रतियों को चार दिवसीय छठ महापर्व की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि नहाय-खाय से शुरू होने वाला यह पर्व सूर्यदेव को अर्घ्य देने, भक्ति, आस्था और सामाजिक सद्भाव का प्रतीक है. पीएम मोदी ने उम्मीद जताई कि छठी मइया सभी को अपना आशीर्वाद दें. उन्होंने लोक गायिका शारदा सिन्हा को भी याद किया और बताया कि उनके गीतों ने बिहार के छठ उत्सव को और खास भाव से जोड़ा है. मोदी ने छठ महापर्व की पारंपरिक सादगी, प्रकृति प्रेम और परिवारिक एकता पर भी प्रकाश डाला.

  • Posted By: Kisan India

    25 Oct 2025 10:30 AM (IST)

    बुरहानपुर किसान रैली में हंगामा, पूर्व विधायक के रिश्तेदारों समेत 80 अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज

    बुरहानपुर में गुरुवार को आयोजित किसान रैली के दौरान कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर हंगामा हो गया. किसानों ने अपने केले की फसल पर बीमा और एमएसपी पर खरीदी की मांग को लेकर रैली निकाली थी. रैली को तय मार्ग से रेणुका रोड पर जाना था, लेकिन भीड़ के कुछ लोग कलेक्टर कार्यालय में घुसने का प्रयास करने लगे. इस दौरान धक्कामुक्की हुई, गेट के कांच टूट गए और बैरिकेड्स क्षतिग्रस्त हुए. पुलिस ने पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया के भतीजों, कांग्रेस नेता हर्षित ठाकुर और आदित्य ठाकुर समेत 8 नामजद और 80 अज्ञात लोगों पर शासकीय कार्य में बाधा, बलवा और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में FIR दर्ज की. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाकी अज्ञात लोगों की पहचान करने में जुटी है.

  • Posted By: Kisan India

    25 Oct 2025 10:15 AM (IST)

    देहरादून में नहाय-खाय से शुरू हुआ छठ महापर्व, 23 से अधिक घाटों पर होगी पूजा

    आज से देहरादून में छठ महापर्व का शुभारंभ हो गया है. पहले दिन नहाय-खाय के साथ व्रती जलाशयों में स्नान करेंगे और शुद्ध-सात्विक भोजन ग्रहण करेंगे. इसी दिन से 36 घंटे का निर्जला व्रत भी शुरू हो जाएगा. शहर के 23 से अधिक घाटों पर पूजा का आयोजन किया जाएगा. बाजारों में बांस की टोकरी, सूप और अन्य पूजा सामग्री की खरीदारी जोरों पर रही. घाटों की सजावट का काम भी अंतिम रूप ले रहा है. नहाय-खाय की परंपरा के अनुसार इस दिन प्रसाद बनाने की तैयारी शुरू होती है और व्रती व परिवार के सदस्य मिलकर पूरी श्रद्धा के साथ इसे तैयार करते हैं.

  • Posted By: Kisan India

    25 Oct 2025 10:00 AM (IST)

    नहाय-खाय से शुरू हुआ छठ महापर्व, आज जलाशयों में स्नान और कद्दू-भात का पारंपरिक भोजन

    आज छठ महापर्व का पहला दिन नहाय-खाय है. व्रती सुबह जलाशयों में स्नान करेंगे और शुद्ध-सात्विक भोजन ग्रहण करेंगे, जिसमें कद्दू-भात शामिल है. इस दिन से चार दिन का पर्व शुरू होता है, जिसमें अगले दिन खरना का महाप्रसाद, फिर संध्या अर्घ्य और अंत में उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत पूरा किया जाता है. छठ महापर्व बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के साथ-साथ देश-दुनिया के कई स्थानों पर श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है.

  • Posted By: Kisan India

    25 Oct 2025 09:45 AM (IST)

    भारत 26 देशों में चावल निर्यात बढ़ाने की तैयारी में, दिल्ली में होगी अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस

    भारत अगले हफ्ते नई दिल्ली में आयोजित भारत अंतरराष्ट्रीय राइस कॉन्फ्रेंस (BRIC) 2025 में 26 देशों पर ध्यान देगा, जिनमें इंडोनेशिया, फिलिपींस, वियतनाम और अमेरिका शामिल हैं. इस सम्मेलन में 3,000 से ज्यादा किसान, 1,000 विदेशी खरीदार और 2,500 निर्यातक हिस्सा लेंगे. सरकार का लक्ष्य नए बाजारों में अपनी पकड़ मजबूत करना और लगभग 1.8 लाख करोड़ रुपये के निर्यात अवसर हासिल करना है.

  • Posted By: Kisan India

    25 Oct 2025 09:30 AM (IST)

    दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना, AQI फिर भी 'बहुत खराब' कैटेगरी में

    मौसम विभाग के अनुसार 27 से 29 अक्टूबर के बीच एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तरी मैदानों को प्रभावित कर सकता है, जिससे 27 अक्टूबर की शाम से 28 अक्टूबर की सुबह तक दिल्ली में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है; हालांकि, राजधानी की हवा की गुणवत्ता में सुधार नहीं आया है और शनिवार की सुबह AQI 257 तक पहुंच गया, जिससे हवा 'बहुत खराब' कैटेगरी में रिकॉर्ड की गई, वहीं सुबह कुछ इलाकों में घना कोहरा भी देखा गया, जो सड़कों पर विजिबिलिटी कम कर सकता है और स्वास्थ्य के लिए जोखिम पैदा कर सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    25 Oct 2025 09:15 AM (IST)

    योगी सरकार का बड़ा फैसला: पूरे प्रदेश में नकली दवाओं की सख्त जांच

    प्रदेश में नकली और गुणवत्ताविहीन दवाओं की बिक्री रोकने के लिए योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है और हर जिले में जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी का नया पद सृजित किया जाएगा; मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सहमति के बाद विभाग का पुनर्गठन किया जाएगा ताकि औषधि निरीक्षक बेहतर निगरानी कर सकें, क्योंकि कई जिलों में निरीक्षक नहीं हैं या एक निरीक्षक को दो जिलों की जिम्मेदारी संभालनी पड़ती है; अब औषधि निरीक्षकों की संख्या बढ़ाकर दोगुनी की जाएगी और उप आयुक्तों को संयुक्त आयुक्त (औषधि) के पद पर पदोन्नति दी जाएगी, जिससे नकली दवाओं की बिक्री पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित हो सके और आम जनता को सुरक्षित दवाएं मिलें.

  • Posted By: Kisan India

    25 Oct 2025 09:00 AM (IST)

    बंगाल की खाड़ी में बन रहे साइक्लोनिक तूफान को लेकर मछुआरों और लोगों को सतर्क रहने की सलाह

    ओडिशा में बंगाल की खाड़ी में बन रहे साइक्लोनिक तूफान के चलते राज्य आपदा प्रबंधन टीम हाई अलर्ट पर है और मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की चेतावनी दी गई है; रेवेन्यू और डिजास्टर मैनेजमेंट मंत्री सुरेश पुजारी ने कहा कि स्वास्थ्य, जल संसाधन और ऊर्जा विभाग सभी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं और 28 या 29 अक्टूबर को तूफान के तट से टकराने की संभावना है; मौसम विभाग के अनुसार, यह सिस्टम पहले डिप्रेशन, फिर डीप डिप्रेशन और अंत में साइक्लोनिक तूफान में बदल सकता है, इसलिए राज्यवासियों से सतर्क रहने और सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है.

  • Posted By: Kisan India

    25 Oct 2025 08:45 AM (IST)

    नवंबर के पहले सप्ताह में बिहार चुनाव प्रचार के लिए सीएम सुक्खू रवाना, कांग्रेस ने बनाया स्टार प्रचारक

    कांग्रेस हाईकमान ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को बिहार विधानसभा चुनाव का स्टार प्रचारक नियुक्त किया है और वे नवंबर के पहले सप्ताह में पटना, गया और भागलपुर जिलों में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो और जनसभाओं को संबोधित करेंगे, जहां उनका फोकस लोकतंत्र की मजबूती, जनता से सीधा संवाद और जनहित के मुद्दों पर रहेगा.

  • Posted By: Kisan India

    25 Oct 2025 08:30 AM (IST)

    उत्तर-पूर्वी भारत में बारिश की संभावना, कई क्षेत्रों में बढ़ रही ठंड

    उत्तर-पूर्वी भारत के राज्यों में मौसम का रुख बदलने लगा है. अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले कुछ दिनों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है.

    मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से उठी नमी भरी हवाएं इन राज्यों की ओर बढ़ रही हैं, जिससे बादल बन रहे हैं और वर्षा होने की स्थिति बन रही है. इस दौरान इन क्षेत्रों में हल्की ठंड और उमस भी महसूस हो सकती है. कुल मिलाकर, उत्तर-पूर्वी भारत में अगले कुछ दिनों तक मौसम नमी भरा और बदलता हुआ रहेगा.

  • Posted By: Kisan India

    25 Oct 2025 08:15 AM (IST)

    उत्तराखंड में सर्दी की दस्तक, पहाड़ों में गिरा तापमान

    उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में अब सर्दी ने पूरी तरह दस्तक दे दी है. मसूरी, नैनीताल और औली जैसे हिल स्टेशनों पर सुबह और रात के समय तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंचने लगा है, जिससे ठंडक का असर बढ़ गया है. स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने अब गर्म कपड़े और हीटरों का सहारा लेना शुरू कर दिया है.

    मैदानी इलाकों जैसे देहरादून और हरिद्वार में दिन के समय हल्की धूप निकलने से मौसम सुहावना बना रहता है, लेकिन रात में ठंड बढ़ने लगी है और लोगों को रजाई या कंबल की जरूरत महसूस हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले एक सप्ताह तक राज्य में बारिश की संभावना नहीं है, हालांकि नवंबर के पहले हफ्ते से ठंड में तेजी आने की उम्मीद है. कुल मिलाकर, उत्तराखंड में अब सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है और तापमान धीरे-धीरे नीचे जा रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    25 Oct 2025 08:00 AM (IST)

    पंजाब-हरियाणा में दिन सुहावने, रातें हुईं ठंडी

    पंजाब और हरियाणा में अब सर्दी ने धीरे-धीरे दस्तक देना शुरू कर दिया है. सुबह और शाम के समय ठंडी हवाएं चलने से मौसम में हल्की सिहरन महसूस की जा रही है. अमृतसर, लुधियाना और चंडीगढ़ जैसे शहरों में लोग अब सुबह के वक्त गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करने लगे हैं.

    दिन के समय धूप खिली रहने से तापमान करीब 30 डिग्री सेल्सियस तक बना हुआ है, जिससे मौसम सुहावना महसूस होता है. वहीं रात के समय तापमान गिरकर करीब 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन नवंबर के पहले सप्ताह से ठंड में और इजाफा होने की उम्मीद है. कुल मिलाकर, पंजाब और हरियाणा में मौसम अब गर्मी से ठंड की ओर रुख कर चुका है.

  • Posted By: Kisan India

    25 Oct 2025 07:45 AM (IST)

    महाराष्ट्र में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में बारिश के आसार

    महाराष्ट्र में मौसम का रुख बाकी राज्यों से अलग नजर आ रहा है. यहां के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, कोंकण, गोवा, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में गरज के साथ बिजली गिरने और बौछारें पड़ने की संभावना बनी हुई है.

    इसके साथ ही, गुजरात क्षेत्र और सौराष्ट्र-कच्छ के कुछ इलाकों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मुंबई, पुणे और नासिक जैसे शहरों में आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन तापमान में किसी बड़ी गिरावट की उम्मीद नहीं है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह बदलाव बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आ रही नमी भरी हवाओं के कारण हो रहा है, जिससे कुछ दिनों तक मौसम में यह नमी बनी रह सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    25 Oct 2025 07:30 AM (IST)

    बिहार में छठ से पहले बदला मौसम, खरना के बाद बारिश की संभावना

    बिहार में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की शुरुआत हो चुकी है और इसी के साथ मौसम में भी बदलाव साफ महसूस किया जा रहा है. सुबह के समय पटना, गया, भागलपुर, दरभंगा और मुजफ्फरपुर जैसे इलाकों में घना कोहरा और हल्की ठंड का असर दिख रहा है.

    मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 26 अक्टूबर तक आसमान साफ रहेगा और दिन का तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. लेकिन 27 से 31 अक्टूबर के बीच मौसम करवट ले सकता है. बंगाल की खाड़ी से उठी नमी भरी हवाएं उत्तर की ओर बढ़ रही हैं, जिससे राज्य के कई हिस्सों में बादल और हल्की बारिश की संभावना बन रही है.

    जमुई, बांका, नवादा और किशनगंज जैसे जिलों में छठ पूजा के दौरान बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह बारिश नवंबर के पहले सप्ताह में ठंड की शुरुआत का संकेत होगी. श्रद्धालुओं को सलाह दी गई है कि घाटों की ओर जाते समय मौसम को ध्यान में रखकर तैयारी करें.

  • Posted By: Kisan India

    25 Oct 2025 07:15 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में बढ़ी सुबह की ठंड, दोपहर की धूप दे रही राहत

    उत्तर प्रदेश में अब मौसम बदलने लगा है. सुबह के समय हल्की ठंड और कोहरे का असर दिखने लगा है, जबकि दिन में निकलने वाली धूप लोगों को राहत दे रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है. पश्चिमी यूपी में मौसम स्थिर रहेगा, लेकिन पूर्वी हिस्सों जैसे वाराणसी, गोरखपुर और बलिया में अगले दो दिनों के भीतर न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. लखनऊ और प्रयागराज जैसे शहरों में सुबह की ठंडी हवा अब हल्का सर्द अहसास करवा रही है. दिन में धूप खिलने से मौसम सुहावना बना हुआ है.

  • Posted By: Kisan India

    25 Oct 2025 07:00 AM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में ठंड की दस्तक, सुबह दिखी हल्की धुंध

    दीपावली के बाद राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौसम का मिजाज बदल गया है. सुबह के समय हल्की धुंध छाई रहती है, जिससे हवा में ठंडक का एहसास बढ़ गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल आसमान साफ रहेगा और दिन का अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.

    सुबह-सुबह चलने वाली हल्की ठंडी हवाएं लोगों को नवंबर की शुरुआत से पहले ही सर्दी का एहसास कराने लगी हैं. दिन के वक्त 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं बहेंगी, जबकि रात में यह गति घटकर 5 किलोमीटर प्रति घंटा रह जाएगी. कुल मिलाकर, दिल्ली-एनसीआर का मौसम फिलहाल सुहावना बना रहेगा और आने वाले दिनों में ठंड धीरे-धीरे बढ़ने की संभावना है.

Agriculture News in Hindi Live Updates : दिवाली के बाद से दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution Latest Updates) ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं (Stubble Burning Cases) दर्ज की जा रही हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood), हिमाचल में भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) की मांग और रबी सीजन (Kharif Season) की फसलों की बुवाई और खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद चल रही है. किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today

Published: 25 Oct, 2025 | 06:51 AM