Agriculture News Today Live Updates : राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. जम्मू कश्मीर में भी प्रकृति का कहर कई लोगों की जान ले चुका है. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren
महाराष्ट्र में NCP, कांग्रेस और शिवसेना से चुनाव को चोरी किया गया था- राहुल गांधी
                                                                                    मौसम विभाग के मुताबिक 1 से 4 सितंबर तक राजस्थान समेत कई राज्यों में बारिश का दौर रहेगा. इस दौरान कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि कुछ जिलों में भारी बारिश का भी अनुमान है. 4 सितंबर के बाद बारिश में थोड़ी राहत मिल सकती है. वहीं, गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू दौरे पर हैं वह हाल ही में बादल फटने और बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करेंगे.
- 
			
Posted By: वेंकटेश कुमार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन और जापान की अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद दिल्ली पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन और जापान की अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद दिल्ली पहुंचे. जापान में प्रधानमंत्री मोदी ने 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया और चीन में प्रधानमंत्री मोदी ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया.
 
- 
			
Posted By: वेंकटेश कुमार
राहुल गांधी डर गए हैं, जनता उनकी पार्टी को वोट देने को तैयार नहीं
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा कि राहुल गांधी डर गए हैं, इसलिए वह वोट चोरी की बात कर रहे हैं. जनता उनकी पार्टी को वोट देने को तैयार नहीं है. उनके पास दम हो तो जनता के बीच जाए.
#WATCH पटना (बिहार): केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा, 'राहुल गांधी डर गए हैं इसलिए वह वोट चोरी की बात कर रहे हैं। जनता उनकी पार्टी को वोट देने को तैयार नहीं है...उनके पास दम हो तो जनता के बीच जाए... pic.twitter.com/rXfrGIN4iD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2025
 
- 
			
Posted By: वेंकटेश कुमार
हिमाचल में भारी बारिश से 5 लोगों की मौत, नुकसान का आंकड़ा बहुत बड़ा
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश में बाढ़ की स्थिति पर कहा कि पिछली रात बहुत तेज बारिश हुई है. 5 लोगों के मारे जाने की खबर आई है. नुकसान का आंकड़ा बहुत बड़ा हो सकता है. पूरी स्थिति पर हमारी सरकार ने नजर बनाए रखी है.
#WATCH शिमला, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश में बाढ़ की स्थिति पर कहा, "पिछली रात बहुत तेज बारिश हुई है। 5 लोगों के मारे जाने की खबर आई है... नुकसान का आंकड़ा बहुत बड़ा हो सकता है... पूरी स्थिति पर हमारी सरकार ने नजर बनाए रखी… pic.twitter.com/kYBQiZn1XJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2025
 
- 
			
Posted By: वेंकटेश कुमार
मध्य प्रदेश के शाजापुर में सोयाबीन किसानों का प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
मध्य प्रदेश के शाजापुर में सोयाबीन किसानों ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. किसानों को कहना है कि फसल बीमा प्रीमियम काटे जाने के बावजूद भी अन्नदाता को मुआवजा नहीं मिल रहा है. इससे उन्हें खेती में आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. ऐसे में भारतीय किसान संघ के बैनर तेल सैकड़ों किसानों ने अपनी बात रखने के लिए जोरदार प्रदर्शन किया और अपनी समस्याओं को लेकर प्रशासन को तीन अलग-अलग ज्ञापन सौंपे. ये ज्ञापन नायब तहसीलदार नाहिद अंजुम को मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और कलेक्टर के नाम दिए गए.
 
- 
			
Posted By: वेंकटेश कुमार
राजनीतिक बयानबाजी करने की बजाय सच सामने आना चाहिए- जयराम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य में आई बाढ़ की स्थिति को लेकर कहा कि यह एक गंभीर त्रासदी का समय है और सरकार को इसे पूरी गंभीरता से संभालना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस समय राजनीतिक बयानबाजी करने की बजाय सच सामने आना चाहिए. जयराम ठाकुर ने मणिमहेश यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि यह यात्रा बिना किसी तैयारी के शुरू कर दी गई, जिस वजह से 15,000 से ज्यादा लोग फंस गए. श्रद्धालुओं ने बताया कि वहां कोई व्यवस्था नहीं थी, और वे कई दिनों तक पैदल चलकर लौटे हैं. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.
 
- 
			
Posted By: वेंकटेश कुमार
दलितों, आदिवासियों, किसानों और असहायों के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं- सचिन पायलट
'मतदाता अधिकार यात्रा' पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि जैसा कि राहुल गांधी ने कहा, गरीबों के वोट चुराए जा रहे हैं. दलितों, आदिवासियों, किसानों और असहायों के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं. बिहार में लाखों लोगों के नाम हटाए गए हैं. यही वजह है कि जनता हमारे साथ यात्रा में शामिल हुई है. हम सरकार, प्रशासन या चुनाव आयोग को ऐसा पाप नहीं करने देंगे.
#WATCH जयपुर, राजस्थान: 'मतदाता अधिकार यात्रा' पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "जैसा कि राहुल गांधी ने कहा, गरीबों के वोट चुराए जा रहे हैं। दलितों, आदिवासियों, किसानों और असहायों के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं। बिहार में लाखों लोगों के नाम हटाए गए हैं। यही वजह है कि… pic.twitter.com/DIaGlb8MH5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2025
 
- 
			
Posted By: वेंकटेश कुमार
हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण रावी नदी में जलस्तर अचानक बहुत बढ़ गया
सांसद मीत हेयर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण रावी नदी में जलस्तर अचानक बहुत बढ़ गया, जिससे रणजीत सागर डैम का जलस्तर 10 दिनों में 25 फीट तक बढ़ गया. इस वजह से 1988 से भी ज्यादा पानी छोड़ना पड़ा, जिससे माझा क्षेत्र के तीन जिलों के करीब 300 गांवों में बाढ़ आ गई. इसी तरह, पोंग डैम से छोड़े गए अतिरिक्त पानी ने ब्यास नदी में बाढ़ ला दी, जिससे कपूरथला और होशियारपुर के गांव प्रभावित हुए. साथ ही, भाखड़ा डैम में पानी बढ़ने से सतलुज नदी के किनारे के जिलों में भी बाढ़ आई. दूसरी ओर, घग्गर नदी भी लगातार खतरे के निशान पर बनी हुई है और सितंबर में भी पंजाब में भारी बारिश जारी रही.
 
- 
			
Posted By: वेंकटेश कुमार
ISMA ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत, जानें क्या है पूरा मामला
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें देशभर में 20 फीसदी एथनॉल मिश्रित पेट्रोल (EBP-20) लागू करने को चुनौती दी गई थी. याचिकाकर्ता का कहना था कि लाखों वाहन चालकों को ऐसा ईंधन इस्तेमाल करने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जो उनकी गाड़ियों के लिए उपयुक्त नहीं है. वहीं, ISMA (भारतीय चीनी मिल संघ) ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. ISMA ने कहा कि कोर्ट के फैसले से साफ हो गया है कि E20 योजना अपने तय रास्ते पर जारी रहेगी, जिससे भारत के स्वच्छ ईंधन मिशन को मजबूती मिलेगी.
ISMA के मुताबिक, लक्ष्य से 5 साल पहले ही 20 फीसदी एथनॉल मिश्रण हासिल कर लेना एक बड़ा बदलाव है. इसके चलते किसानों को 1.18 लाख करोड़ रुपये का भुगतान हुआ. साथ ही 1.36 लाख करोड़ रुपये का विदेशी मुद्रा की भी बचत हुई और 698 लाख टन CO₂ उत्सर्जन में कमी आई. ISMA ने कहा कि ये आंकड़े दिखाते हैं कि यह नीति किसानों, अर्थव्यवस्था और पर्यावरण तीनों के लिए फायदेमंद है और भारत के सस्टेनेबल एनर्जी ट्रांजिशन के वादे को भी पूरा करती है.
 
- 
			
Posted By: वेंकटेश कुमार
पंजाब में बाढ़ से तबाही, सांसद ने की 20,000 करोड़ रुपये की राहत देने की मांग
पंजाब इस समय भयानक बाढ़ से जूझ रहा है और हालात काफी खराब हैं. लोगों को राहत देने और राज्य को दोबारा पटरी पर लाने के लिए तुरंत मदद की जरूरत है. इसी को लेकर संगरूर से सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पंजाब के लिए विशेष राहत पैकेज की मांग की है. मीत हेयर ने केंद्र से तत्काल 20,000 करोड़ रुपये की अंतरिम राहत देने की मांग की है और कहा है कि नुकसान का पूरा आंकलन होने के बाद एक बड़ा पैकेज भी दिया जाए. साथ ही उन्होंने पंजाब के लंबे समय से लंबित 60,000 करोड़ रुपये की राशि को भी जल्द जारी करने की अपील की है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी प्रधानमंत्री से तुरंत दखल देने की मांग की है.
द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, मीत हेयर ने कहा कि पंजाब, जो पूरे देश को अनाज देता है, आज मुश्किल में है और अब केंद्र सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह इस मुश्किल घड़ी में राज्य की मदद करे. बाढ़ ने जान-माल, पशुधन, फसलें और बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचाया है, जिसका सीधा असर देश की खाद्य सुरक्षा पर पड़ेगा. इस बार बाढ़ ने पंजाब में तबाही उस वक्त मचाई जब फसल की कटाई अपने चरम पर थी. फसलें तो बर्बाद हुई हीं, साथ ही भारी संख्या में मवेशियों की मौत से डेयरी और पशुपालन से जुड़े लाखों लोगों की आजीविका पर भी बड़ा असर पड़ा है.
 
- 
			
Posted By: वेंकटेश कुमार
तेजस्वी यादव और राहुल गांधी को भ्रष्टाचार पर बोलने का अधिकार नहीं है- नित्यानंद राय
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर कहा कि तेजस्वी यादव और राहुल गांधी को भ्रष्टाचार पर बोलने का अधिकार नहीं है. उनकी आज की रैली फ्लॉप रही है, इसलिए निराशा में वे कुछ भी बोल रहे हैं. भ्रष्टाचार करने वाले तेजस्वी यादव और राहुल गांधी हैं. जबकि, नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के सहयोग से बिहार में जो विकास किया है वो अद्भूत किया है.
 
- 
			
Posted By: वेंकटेश कुमार
गांवों में हाथियों का आतंक, कर रहे धान की फसल बर्बाद
खरीफ फसलों की बर्बादी केवल बारिश, बाढ़ और भू्स्खलन से ही नहीं हो रही है, बल्कि जंगली जानवर भी किसानों के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं. खासकर छत्तीसगढ़ में जंगली हाथी फसल को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा रहे हैं. हाल ही में हाथियों के आतंक का आलम यह है किसान डर के मारे घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. बिलासपुर जिले के कटघोरा वन मंडल के गांवों में हाथियों का एक झुंड घुस आया, जिससे खेतों में खड़ी धान की फसल को भारी नुकसान हुआ है. 52 हाथियों का ये झुंड लालपुर, पारला, नरोई ढोरी और रावणभाठा गांवों में देखा गया है, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई है.
 
- 
			
Posted By: रिजवान नूर खान
राजस्थान के उदयपुर में 55 वर्षीय महिला ने 17वें बच्चे को जन्म दिया
जयपुर: (1 सितंबर) जिस उम्र में ज़्यादातर महिलाएं अपने पोते-पोतियों की देखभाल में व्यस्त रहती हैं, राजस्थान के उदयपुर ज़िले की एक 55 वर्षीय महिला अपने 17वें नवजात शिशु को गोद में लिए हुए थी. झाड़ोल ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुए इस प्रसव ने अन्यथा शांत रहने वाले लीलावास गांव में हलचल मचा दी. रिश्तेदार, पड़ोसी और उत्सुक ग्रामीण रेखा की एक झलक पाने के लिए अस्पताल में उमड़ पड़े. कई लोग अपने पोते-पोतियों को अपने नन्हे चाचा का स्वागत करते देखकर खुश हुए. रेखा, जिनकी शादी कबाड़ी कावरा राम कालबेलिया से हुई थी, पिछले दशकों में 17 बार बच्चों को जन्म दे चुकी हैं. इनमें से पांच बच्चे - चार लड़के और एक लड़की - जन्म के कुछ समय बाद ही मर गए. इस दंपत्ति के 12 बच्चे बचे हैं, सात बेटे और पांच बेटियां.
 
- 
			
Posted By: रिजवान नूर खान
अमित शाह ने पंजाब के राज्यपाल और मुख्यमंत्री से बात की, बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया
नई दिल्ली: (1 सितंबर) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और मुख्यमंत्री भगवंत मान से बात की और राज्य में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी. टेलीफोन पर बातचीत के दौरान, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री को मौजूदा स्थिति और प्रभावित लोगों के बचाव एवं राहत के लिए प्रशासन द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि शाह ने दोनों को बाढ़ से निपटने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
 
- 
			
Posted By: रिजवान नूर खान
अफगानिस्तान में आया विनाशकारी भूकंप, 622 लोगों की मौत
अफगानिस्तान में कल रात को तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. पाकिस्तान सीमा के पास पूर्वोत्तर प्रांत कुनर में भूकंप के झटकों की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई है, जिसमें 622 लोग मारे गए और 500 से ज़्यादा घायल हुए हैं.
 
- 
			
Posted By: रिजवान नूर खान
आने वाले समय में अन्य पहाड़ी प्रदेश या पूर्वोत्तर राज्य आपदा झेलेंगे - सीएम सुक्खू
शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश में बाढ़ की स्थिति पर कहा, "मैं विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री से बात करना चाह रहा था लेकिन वे बाहर थे क्योंकि हमें इसके कारण भी ढूंढने होंगे. इसके पीछे कोई एक कारण नहीं है. जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वॉर्मिंग इसके मुख्य कारण हैं. आने वाले समय में अन्य पहाड़ी प्रदेश या पूर्वोत्तर राज्य इसे झेलेंगे और फिर आने वाले समय में इसका नुकसान सभी को झेलना पड़ेगा. इस ओर एक विस्तृत योजना बननी चाहिए. इसी दृष्टिकोण से विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के विशेषज्ञों की राय ली जाएगी." उन्होंने आगे कहा, "फिलहाल पूरे हिमाचल प्रदेश में बारिश हो रही है, मैं सलाह देना चाहूंगा कि नदी और नालों के किनारे ना जाएं... यदि कोई पर्यटक यहां आने में रुचि रखते हैं तो वे उन्हीं स्थानों पर जाएं जहां नदी या नालों का प्रभाव नहीं हैं."
 
- 
			
Posted By: रिजवान नूर खान
बिहार की डबल इंजन सरकार का एक इंजन अपराध और दूसरा भ्रष्टाचार में लगा हुआ है - तेजस्वी यादव
पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव ने 'मतदाता अधिकार यात्रा' को संबोधित करते हुए कहा, "बिहार में जो सरकार चल रही है, यह डबल इंजन की सरकार है, जिसका एक इंजन अपराध और दूसरा भ्रष्टाचार में लगा हुआ है... आप लोगों को अपने मताधिकार की रक्षा करनी है... बड़ी चालाकी से फर्जी मतदाताओं का नाम भी जोड़ा जा रहा है. बिहार में गड़बड़ करने वाले लोगों को हमें मुंहतोड़ जवाब देना है... "
तेजस्वी यादव ने 'मतदाता अधिकार यात्रा' को संबोधित करते हुए कहा, "हमने जो कहा वही काम ये(NDA) 'नकलची' सरकार कर रही है... ये सरकार नकल तो कर सकती है लेकिन विजन और नई सोच नहीं ला सकती है... इसलिए आप लोगों को तय करना है कि आपको डुप्लीकेट मुख्यमंत्री चाहिए या ओरिजनल मुख्यमंत्री चाहिए."
 
- 
			
Posted By: रिजवान नूर खान
महाराष्ट्र में NCP, कांग्रेस और शिवसेना से चुनाव को चोरी किया गया था- राहुल गांधी
पटना: कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने 'मतदाता अधिकार यात्रा' को संबोधित करते हुए कहा, "...महाराष्ट्र में NCP, कांग्रेस और शिवसेना से चुनाव को चोरी किया गया था... तकरीबन 1 करोड़ नए मतदाता को लोकसभा चुनाव के बाद मतदाता सूची में जोड़े जाते हैं... हमारे गठबंधन को जितने मत लोकसभा चुनाव में मिले उतने ही विधानसभा में मिले लेकिन सारे के सारे नए मत भाजपा के खाते में गए... क्यों? क्योंकि चुनाव आयोग और भाजपा ने मिलकर वोट चोरी की... बिहार के युवाओं से मैं कहना चाहता हूं कि वोट चोरी का मतलब अधिकारों, आरक्षण, रोजगार, शिक्षा, लोकतंत्र और युवाओं के भविष्य की चोरी."
राहुल गांधी ने कहा, "चुनाव आयोग हमें वोटर लिस्ट, वीडियोग्राफी नहीं देता...'वोट चोरी' का मतलब है हमारे अधिकार, आरक्षण, रोज़गार, शिक्षा, लोकतंत्र की चोरी। वे आपका राशन कार्ड, ज़मीन छीनकर अडानी और अंबानी को दे देंगे."
#WATCH | Patna, Bihar | Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "The Election Commission of India does not give us the voter list, videography...'Vote Chori' means the theft of our rights, reservation, employment, education, democracy. They will take away your ration… pic.twitter.com/nFtBMRGCzJ
— ANI (@ANI) September 1, 2025
 
- 
			
Posted By: रिजवान नूर खान
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वैदिक घड़ी का लोकार्पण किया, मुहूर्त-नक्षत्र पता चलेंगे
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मुख्यमंत्री निवास के मुख्य द्वार पर स्थापित 'विक्रमादित्य वैदिक घड़ी' के लोकार्पण पर कहा, "वैदिक घड़ी का लोकार्पण हुआ है. ये वर्तमान के ग्रीनविच समय प्रणाली को भी बताएगी और प्राचीन काल गणना को भी बताएगी. मुहूर्त, नक्षत्र भी बताएगी. इस अवसर पर सभी को बधाई."
 
- 
			
Posted By: रिजवान नूर खान
पंजाब ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए केंद्र से बकाया 60 हजार करोड़ रुपया मांगा
चंडीगढ़: पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा, "काफी दिनों से पहाड़ों के ऊपर और हमारे पड़ोसी राज्यों में बारिश के कारण पंजाब में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. बहुत भारी नुकसान हो रहा है लेकिन हमारी पंजाब पुलिस मुस्तैदी के साथ ग्राउंड पर उतरी हुई है. हमारे मुख्यमंत्री ने देश के प्रधानमंत्री को पहले एक पत्र लिखा था कि हमारे जो 60 हजार करोड़ रुपये केंद्र सरकार के पास बकाया पड़े हैं उसे तुरंत जारी किया जाए. अब तक उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई लेकिन आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का फोन भगवंत मान को आया था. हमारी पंजाब के सभी भाजपा नेताओं से विनती है कि वे हमारा 60 हजार करोड़ रुपये तुरंत उपलब्ध कराएं ताकि हम पंजाब के लोगों की और अच्छे ढंग से मदद कर पाएं."
 
- 
			
Posted By: रिजवान नूर खान
चार धाम यात्रा और हेमकुंड साहिब यात्रा 5 सितंबर तक स्थगित
मौसम विभाग के रेड और ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए चार धाम यात्रा और हेमकुंड साहिब यात्रा 5 सितंबर तक स्थगित कर दी गई है. गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने कहा कि बारिश, बाढ़ और भूस्खलन जैसी स्थितियों से श्रद्रालुओं को बचाने के लिए यह फैसला किया गया है.
 
- 
			
Posted By: रिजवान नूर खान
कान्हा टायगर रिजर्व में हाथियों का रिजुविनेशन कैंप का आयोजन
मध्य प्रदेश के मंडला में कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के हाथियों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं उनके सामान्य रख-रखाव के लिए प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 31 अगस्त से 06 सितंबर तक रिजुविनेशन केम्प का आयोजन मुक्की परिक्षेत्र के अंतर्गत औरई मैदान में किया जा रहा है. इस रिजुवेनेशन कैम्प का उद्घाटन कल रविवार को कान्हा टायगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक रवीन्द्र मणि त्रिपाठी द्वारा पारंपरिक विधि से हाथियों का सम्मान करते हुए किया गया. हाथी रिजुविनेशन केम्प के दौरान 17 विभागीय हाथियों के स्वास्थ्य की विशेष देख-रेख की जाएगी.
 
- 
			
Posted By: रिजवान नूर खान
नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान, लखनऊ में पहले दिन दिखा असर, लोगों ने सराहा
प्रदेश में आज से शुरू हुए नो हेलमेट, नो फ्यूल अभियान का असर लखनऊ में साफ दिखा. राजधानी के पेट्रोल पंपों पर बड़ी संख्या में लोग हेलमेट पहनकर पेट्रोल भरवाने पहुंचे. बिना हेलमेट आने वालों को ईंधन नहीं दिया गया. दूरदर्शन समाचार ने जब लोगों से बात की तो अधिकांश ने इस कदम का स्वागत किया. उनका कहना था कि यह पहल सड़क सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है और लोगों को खुद की सुरक्षा के लिए इसका पालन करना चाहिए. राज्य सरकार का यह कदम सड़क हादसों में कमी लाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. अभियान के पहले ही दिन लोगों में सजगता दिखी और उन्होंने इसे अपनी सेफ्टी के लिए अच्छा बताया. यह पहल जनता को जिम्मेदारी का अहसास दिलाती है.
 
- 
			
Posted By: रिजवान नूर खान
डबल इंजन की सरकार किसानों की आय दोगुनी कर रही है- मंत्री दिनेश प्रताप सिंह
यूपी के उद्यान एवं कृषि विपणन मंत्री दिनेश प्रताप सिंह सोनभद्र पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है. उन्होंने दावा किया कि सरकार की नीतियों और प्रयासों के चलते आज किसानों की आय दोगुनी हो पाई है. मंत्री ने बताया कि उद्यान विभाग ने व्यावसायिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को उपकरण अनुदान पर उपलब्ध कराए हैं और प्रसंस्करण की सुविधाएं दी हैं, जिससे किसान अपनी उपज से अतिरिक्त लाभ अर्जित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह बदलाव आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक अहम कदम है.
 
- 
			
Posted By: रिजवान नूर खान
यूपी के फर्रुखाबाद में कई स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से भारी नुकसान
यूपी के फर्रुखाबाद जिले में गंगा का जल स्तर पिछले एक माह से खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. 8 अगस्त को गंगा 137.10 मीटर पर थी, जो 25 अगस्त को 137.40 मीटर तक पहुँच गई. हालांकि अब जल स्तर घटकर 137.25 मीटर पर आ गया है, लेकिन इस बीच रविवार शाम को जिले ने पिछले पचास वर्षों की सबसे भयावह घटना देखी. आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक विवेक यादव की मौत हो गई, साथ ही 27 बकरियां, दो भैंस और एक गाय भी मारी गईं, जबकि चार लोग घायल हो गए. बिजली चमकने और बादलों की गड़गड़ाहट करीब डेढ़ घंटे तक जारी रही.
वर्तमान में जिले के लगभग 162 गांव बाढ़ग्रस्त हैं. कटान की वजह से अब तक 15–16 मकान गंगा में समा चुके हैं और एक पूर्व प्रधान व एक बच्चे सहित कई लोगों की मौत हो चुकी है. अमृतपुर तहसील का इलाका गंगा और रामगंगा नदियों के बीच होने से हर साल बाढ़ की चपेट में आ जाता है, लेकिन इस बार लंबी अवधि तक जल स्तर ऊपर रहने से ग्रामीणों की समस्या बढ़ गई है. जिला प्रशासन ने कुछ परिवारों को सब्जी मंडी और स्कूलों में ठहराया है तथा राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। इसके बावजूद पशुओं को सुरक्षित रखने और चारा उपलब्ध कराने की बड़ी चुनौती बनी हुई है.
 
- 
			
Posted By: Kisan India
गौरीकुंड हाईवे: मुनकटिया में वाहन पर गिरा भारी बोल्डर, दो लोगों की मौत
रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड हाईवे पर मुनकटिया में सोमवार सुबह एक यात्री वाहन के ऊपर भारी बोल्डर गिरने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वाहन में कुल 11 लोग सवार थे. हादसे में तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
उत्तराखंड में लगातार बारिश के कारण पहाड़ों से बोल्डर और मलबा सड़क पर आ रहा है, जिससे सड़क हादसों का खतरा बढ़ गया है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत सोनप्रयाग अस्पताल भेजा गया. दो गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है.
 
- 
			
Posted By: Kisan India
अगस्त में बारिश ने तोड़ा 25 साल का रिकॉर्ड, सितंबर में भी नदियां उफान पर
देश में अगस्त माह में भारी मानसूनी बारिश ने पिछले 25 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उत्तर-पश्चिम भारत और दक्षिण प्रायद्वीपीय क्षेत्र में सामान्य से 30% से अधिक बारिश हुई, जबकि पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और बाढ़ का खतरा बना हुआ है. उत्तराखंड और हिमालयी राज्यों में नदियां उफान पर हैं, पंजाब के कई जिलों में मकानों की छतें गिरने से जान-माल का नुकसान हुआ है और 1300 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में हैं. सेना, एनडीआरएफ और बीएसएफ राहत कार्य में लगे हुए हैं, कई सड़के और सुरंगें बंद हैं, जबकि सितंबर में भी भारी बारिश और नदियों के उफान का अलर्ट जारी है.
 
- 
			
Posted By: Kisan India
यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, ताजमहल के पीछे का पार्क जलमग्न
आगरा में हुई तेज बारिश के कारण यमुना नदी का जलस्तर 496.1 फीट तक पहुँच गया, जो खतरे के निशान 495 फीट से 1.1 फीट ऊपर है. पानी ताजमहल के पीछे बने पार्क तक घुस गया है. नगर निगम ने घाटों के आसपास कर्मचारियों को तैनात कर 24 घंटे निगरानी शुरू कर दी है.
रविवार को आगरा में अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री और न्यूनतम 24.9 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने सोमवार के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सितंबर की शुरुआत में मानसूनी गतिविधियों में तेजी बनी हुई है.
यमुना में दिल्ली के ओखला बैराज से 55,000 क्यूसेक और गोकुल बैराज से 97,362 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. शनिवार को गोकुल बैराज से 90,483 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था, जिसका असर निचले इलाकों में दिखाई दे रहा है.
 
- 
			
Posted By: Kisan India
कुल्लू, ऊना, कांगड़ा और हमीरपुर में सैकड़ों कनाल उपजाऊ जमीन बारिश से बर्बाद
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते कुल्लू के नग्गर नाला में दो लोग फंसे रहे, जिन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया. ऊना जिले के कुड, हरोट, घढ़थोली और क्यारियां गांव में कई घर खतरे में हैं और सैकड़ों कनाल उपजाऊ जमीन बर्बाद हो गई है.कांगड़ा में लगातार बारिश जारी है, जबकि हमीरपुर में तीन मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. प्रशासन प्रभावित इलाकों में बचाव और राहत कार्यों में जुटा हुआ है.
 
- 
			
Posted By: Kisan India
हिमाचल में भारी बारिश: 6 जिलों में रेड अलर्ट, 9 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद
हिमाचल प्रदेश में रविवार को भारी बारिश और भूस्खलन से कई क्षेत्रों में तबाही मची. प्रदेश के 6 जिलों-ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर में मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने रेड अलर्ट जारी किया है. नौ जिलों में शैक्षणिक संस्थान छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए बंद रखे गए हैं.
बारिश के कारण कई घर और वाहन मलबे में दब गए. प्रदेश के चार नेशनल हाईवे समेत कुल 662 सड़कें बंद हैं. 985 बिजली के ट्रांसफार्मर और 495 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं. कांगड़ा, शिमला और कुल्लू के हवाईअड्डों पर उड़ानें रद्द रही.
शिमला में हाईकोर्ट के पास कार पर बिजली का खंभा गिर गया, लेकिन कोई चोट नहीं आई. सुन्नी में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस पर मलबा गिरा और विकासनगर में भूस्खलन में दो वाहन दब गए. मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी में भी रेड अलर्ट जारी किया है.
 
- 
			
Posted By: Kisan India
पटना में आज राहुल गांधी की रैली, महागठबंधन और राष्ट्रीय नेता होंगे शामिल
आज पटना में गांधी मैदान से राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा का अंतिम दिन है. इस रैली में बिहार के विपक्षी नेता तेजस्वी यादव के साथ-साथ झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, शिवसेना नेता संजय राउत और राष्ट्रवादी कांग्रेस नेता सुप्रिया सुले भी शामिल होंगे. यात्रा का सूत्रवाक्य अब 'गांधी से अंबेडकर' रखा गया है. सुबह 10:50 बजे राहुल गांधी और सभी नेता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करेंगे और 11:15 बजे रैली शुरू होगी. यह रैली राष्ट्रीय स्तर पर बने गठबंधन-इंडिया की ताकत दिखाने के लिए आयोजित की जा रही है और पूरे देश से नेता एवं कार्यकर्ता इसमें शामिल हो रहे हैं.
 
- 
			
Posted By: Kisan India
पीएम मोदी और पुतिन की खास मुलाकात, शहबाज शरीफ देखते रह गए
शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के मंच पर पीएम नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की एक खास मुलाकात हुई. दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया और गले लगकर एक-दूसरे का अभिवादन किया. यह मुलाकात पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की नजरों के सामने हुई, जो मंच पर फोटो सेशन के लिए खड़े थे.
इससे पहले पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय वार्ता की, जिसमें भारत-चीन संबंधों में प्रगति और विकास पर चर्चा हुई. एससीओ में भारत समेत 10 सदस्य देश शामिल हैं. भारत 2017 से एससीओ का सदस्य है और 2020 व 2022-23 में परिषद की अध्यक्षता कर चुका है.

 
- 
			
Posted By: Kisan India
यमुनोत्री हाईवे पर छह नए भूस्खलन जोन, यात्रा न करने की सलाह
उत्तरकाशी के यमुनोत्री हाईवे पर मानसून के बाद छह नए भूस्खलन और भू-धंसाव क्षेत्र विकसित हो गए हैं. जंगलचट्टी, नारदचट्टी, हनुमान चट्टी और फूलचट्टी के पास सड़क कई जगहों पर धंस गई है या बह गई है. यमुना नदी का बढ़ता जलस्तर भी पुलों के लिए खतरा पैदा कर रहा है.
इस वजह से यमुनोत्री धाम की यात्रा अनिश्चित हो गई है. राजमार्ग निर्माण खंड बड़कोट मैनवली और मशीनरी का प्रयोग कर हाईवे को खोलने का प्रयास कर रहा है, लेकिन लगातार बारिश और भू-धंसाव के कारण सड़क को नुकसान पहुंच रहा है.
 
- 
			
Posted By: Kisan India
CCI ने शुरू की थोक छूट योजना, कपास खरीदारों को मिलेगा बड़ा फायदा
कॉटन कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (CCI) 1 सितंबर से थोक छूट योजना शुरू कर रही है. इसका उद्देश्य नए फसल सीजन से पहले अपने स्टॉक को कम करना है. इस योजना के तहत बड़े ऑर्डर पर खरीदारों को ₹400 से ₹600 तक प्रति कैंडी की छूट मिलेगी.
कपास व्यापारी और मिल मालिक इस स्कीम से काफी फायदा उठा सकते हैं. CCI की यह पहल बाजार में कपास की सप्लाई को संतुलित करने और खरीदारों के लिए लागत कम करने में मदद करेगी.
 
- 
			
Posted By: Kisan India
बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने गृह मंत्रालय ने भेजीं टीमें, हिमाचल-उत्तराखंड समेत चार राज्यों का करेंगे दौरा
भारी बारिश और बाढ़ से जूझ रहे उत्तर भारत के कई राज्यों की स्थिति का जायजा लेने के लिए गृह मंत्रालय ने अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दल (आईएमसीटी) गठित किया है. ये टीमें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगी. मौके पर जाकर ये दल नुकसान का आकलन करेंगे और राहत कार्यों की समीक्षा भी करेंगे. गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर बनाए गए इन दलों का मकसद है कि प्रभावित राज्यों को हर संभव मदद मुहैया कराई जा सके. सरकार का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे राज्यों के साथ खड़ी है और वहां के लोगों की हर मुश्किल कम करने के लिए हर स्तर पर सहयोग करेगी.
 
- 
			
Posted By: Kisan India
सिरसा से रवाना हुआ किसानों का काफिला, आज कुरुक्षेत्र में सरकार को दी जाएगी चुनौती
हरियाणा किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर आज 1 सितंबर को किसानों का बड़ा आंदोलन शुरू हो गया है. सिरसा से भारतीय किसान एकता (बीकेई) के बैनर तले सैकड़ों किसान-मजदूर बसों और गाड़ियों के काफिले के साथ कुरुक्षेत्र के लिए रवाना हुए. आंदोलन का उद्देश्य मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निवास का घेराव करना है. किसानों का कहना है कि वे अपनी मांगों को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए यह कदम उठा रहे हैं.
 
- 
			
Posted By: Kisan India
पंजाब में भारी बारिश का रेड अलर्ट, 3 सितंबर से मिल सकती है राहत
पंजाब में लगातार हो रही भारी बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. मौसम विभाग (आईएमडी) ने राज्य के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. अगले दो दिनों तक कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है. हालांकि, विभाग ने यह भी कहा है कि 3 सितंबर से मौसम में सुधार होने लगेगा और बारिश का असर धीरे-धीरे कम होगा. पिछले 24 घंटों में पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में मानसून काफी सक्रिय रहा है.
 
- 
			
Posted By: Kisan India
रबी सीजन की तैयारी तेज, कृषि मंत्री चौहान ने बुलाई बड़ी बैठक
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रबी सीजन को ध्यान में रखते हुए विकसित कृषि संकल्प अभियान की तैयारी पर अधिकारियों के साथ अहम बैठक करेंगे. इससे पहले इस अभियान का पहला चरण 29 मई से 12 जून तक चलाया गया था, जिसमें किसानों को नई तकनीकों और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई थी. अब सरकार चाहती है कि रबी फसलों की बुवाई से पहले किसानों तक और ज्यादा प्रभावी तरीके से यह जानकारी पहुंचे, ताकि उत्पादन बढ़े और खेती लाभदायक बने.
 
- 
			
Posted By: Kisan India
हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट, मंगलवार तक भारी बारिश का कहर
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश अब गंभीर संकट बन गई है. मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के कई जिलों के लिए मंगलवार तक रेड अलर्ट जारी किया है. रविवार से शुरू हुआ यह अलर्ट ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर में बेहद भारी बारिश की चेतावनी दे रहा है, जबकि मंगलवार को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी में बाढ़ और भूस्खलन जैसी आपदाओं का खतरा और बढ़ सकता है.
बारिश से अब तक 666 सड़कों पर यातायात बंद है, जिनमें तीन राष्ट्रीय राजमार्ग भी शामिल हैं. शिमला, मंडी, बिलासपुर और कांगड़ा जिलों में सभी सरकारी-निजी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. वहीं, चबूतरा गांव के दलित बस्ती इलाके में भू-स्खलन और भूमि धंसने से छह घर पूरी तरह तबाह हो गए और 15 घरों को आंशिक नुकसान पहुंचा है. करीब 120 लोगों को सुरक्षित आश्रयों में भेजा गया है.
 
- 
			
Posted By: Kisan India
राजस्थान में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट, ग्रामीण इलाकों में खतरा
राजस्थान में भी मानसून का असर तेज हो गया है. मौसम विभाग ने जालोर, बाड़मेर, सिरोही और चित्तौड़गढ़ जैसे जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा जताया गया है. ग्रामीण इलाकों में तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित हो सकता है और किसानों की खड़ी फसलों पर भी असर पड़ने की संभावना है. कई जगहों पर निचले क्षेत्रों में पानी भरने से लोगों की आवाजाही में दिक्कतें बढ़ सकती हैं. प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और खुले स्थानों पर जाने से बचने की अपील की है.
 
- 
			
Posted By: Kisan India
झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट, बाढ़ और भूस्खलन का खतरा
झारखंड में 1 सितंबर को मूसलाधार बारिश की चेतावनी ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. रांची, गढ़वा, लातेहार और पलामू जिलों में कई घंटों तक तेज बारिश हो सकती है. लगातार बारिश से नदियों और तालाबों का जलस्तर बढ़ रहा है, जिससे बाढ़ की स्थिति बन सकती है. वहीं, पहाड़ी और जंगल से जुड़े इलाकों में भूस्खलन का खतरा भी मंडरा रहा है. ग्रामीण इलाकों में कच्चे मकानों को सबसे ज्यादा नुकसान होने की आशंका है. प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और जरूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है.
 
- 
			
Posted By: Kisan India
मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, फसलों पर संकट गहराया
मध्य प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. उज्जैन, खरगोन, बुरहानपुर और बालाघाट जैसे जिलों में तेज बारिश की संभावना है. लगातार हो रही बरसात से खेतों में पानी भर गया है, जिससे खरीफ की फसलों को नुकसान का खतरा बढ़ गया है. ग्रामीण इलाकों में कई जगहों पर सड़कें जलमग्न हो गई हैं और लोगों की आवाजाही प्रभावित हो रही है. प्रशासन ने किसानों और आम जनता को सतर्क रहने की सलाह दी है और राहत कार्यों के लिए टीमें तैनात की जा रही हैं.
 
- 
			
Posted By: Kisan India
बिहार में नदियों का जलस्तर बढ़ा, कई जिलों में बाढ़ का खतरा
बिहार में मानसून की बारिश से हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. दरभंगा, सीतामढ़ी, मधुबनी और किशनगंज जैसे जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, खगड़िया, भागलपुर और बेगूसराय में गंगा और उसकी सहायक नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. निचले इलाकों में पानी घुस जाने से लोगों को घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जाना पड़ रहा है. कई गांवों में सड़कों पर बाढ़ का पानी भर गया है और लोग आवागमन के लिए नावों पर निर्भर हो गए हैं. प्रशासन की ओर से लगातार राहत और बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं, लेकिन लोगों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है.
 
- 
			
Posted By: Kisan India
उत्तराखंड में भारी बारिश से भूस्खलन का खतरा, कई रास्ते बंद
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है. देहरादून, नैनीताल, चमोली और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में भारी बारिश की वजह से भूस्खलन की घटनाएं बढ़ने का खतरा बना हुआ है. नदियां उफान पर हैं और कई जगहों पर पानी सड़क पर चढ़ जाने से यातायात प्रभावित हो गया है. कई प्रमुख मार्ग बंद हो गए हैं, जिससे लोगों को घंटों जाम में फंसना पड़ रहा है. प्रशासन ने यात्रियों को पहाड़ी रास्तों से बचने और स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है.
 
- 
			
Posted By: Kisan India
यूपी में फिर मूसलाधार बारिश का अलर्ट, बाढ़ से बढ़ी मुश्किलें
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पहले से ही बाढ़ का पानी लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर रहा है और अब 1 सितंबर को फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी यूपी के मथुरा, आगरा, अलीगढ़ और झांसी जैसे जिलों में तेज बारिश हो सकती है, वहीं पूर्वी यूपी के प्रयागराज, वाराणसी और गाजीपुर तक इसका असर दिखेगा. कई गांव और कस्बों में बाढ़ का पानी घरों और सड़कों तक पहुंच गया है, जिससे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ रहा है. लगातार हो रही बरसात से प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है.
 
- 
			
Posted By: Kisan India
दिल्ली में फिर बरसेंगे बादल, येलो अलर्ट जारी, सड़कों पर लग सकता है जाम
राजधानी दिल्ली में अगस्त की रिकॉर्ड तोड़ बारिश के बाद सितंबर की शुरुआत भी गीली होने जा रही है. मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहेंगे और दिनभर बीच-बीच में बारिश होती रहेगी. येलो अलर्ट के बीच हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जबकि कुछ इलाकों में भारी बारिश भी परेशान कर सकती है. तापमान की बात करें तो अधिकतम करीब 30 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. लगातार होने वाली बारिश से ट्रैफिक जाम और जलभराव की दिक्कतें बढ़ने का अंदेशा है.