Agriculture News in Hindi Live Updates: देश आज कृतज्ञ राष्ट्र आज 26 जनवरी 2026 को 77वां गणतंत्र दिवस (77th Republic Day 2026) मना रहा है. मौसम हर दिन करवट बदल रहा है. मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ जिलों में शीतलहर (Cold Wave) चल रही है. उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत (Weather Today) में घना कोहरा छाया हुआ है. दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution Latest Updates) लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. AQI Level बहुत खराब श्रेणी में है. वहीं, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश शीतलहर की चपेट में हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में ठंडी हवाओं से तापमान नीचे लुढ़क गया है. पीएम किसान सम्मान निधि 22वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 22nd Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) की मांग और रबी सीजन (Kharif Season) की फसलों की बुवाई और खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद चल रही है. किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today
Todays Top News List: बिजली बिल के विरोध में ट्रैक्टर मार्च, पद्मश्री के लिए किसानों को श्रेय दिया, यमुना नदी में पानी छोड़ने के निर्देश, दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें
Republic Day 2026 Live Updates: कृतज्ञ राष्ट्र आज 26 जनवरी 2026 को 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नई दिल्ली में कर्तव्य पथ से समारोह का नेतृत्व करेंगी. यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन इस अवसर पर मुख्य अतिथि हैं. परेड समारोह सुबह साढ़े दस बजे शुरू होगा और लगभग 90 मिनट तक चलेगा. इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के दौरे से होगी. कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगा.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बरेली सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने सरकारी नीतियों से असहमति के कारण इस्तीफा दिया
बरेली (यूपी): (26 जनवरी) अधिकारियों ने बताया कि बरेली सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने सोमवार को सरकारी नीतियों, खासकर नए UGC नियमों से गहरी असहमति जताते हुए नौकरी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने बताया कि 2019 बैच के प्रांतीय सिविल सेवा अधिकारी अग्निहोत्री ने अपना इस्तीफा ई-मेल से उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और बरेली के जिला मजिस्ट्रेट अविनाश सिंह को भेजा.
कानपुर नगर के रहने वाले अग्निहोत्री पहले उन्नाव, बलरामपुर और लखनऊ जैसे महत्वपूर्ण जिलों में सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट के रूप में काम कर चुके हैं और प्रशासनिक हलकों में अपने बेबाक विचारों और सख्त कार्यशैली के लिए जाने जाते थे.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पद्म श्री: प्रभाकर कोरे ने KLE परिवार और किसानों को श्रेय दिया
बेलगावी (कर्नाटक): (25 जनवरी) KLE सोसाइटी के चेयरमैन डॉ. प्रभाकर बसवप्रभु कोरे ने रविवार को शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और ग्रामीण विकास में उनके योगदान को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा उन्हें पद्म श्री पुरस्कार के लिए चुने जाने पर खुशी जताई. यहां पत्रकारों से बात करते हुए कोरे ने कहा कि यह सम्मान जितना उनका व्यक्तिगत है, उतना ही उन संस्थानों और लोगों का भी है जिनके साथ उन्होंने काम किया है. उन्होंने सम्मान के लिए किसानों को भी श्रेय दिया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
केंद्र ने हरियाणा, यूपी को यमुना को फिर से जिंदा करने के लिए मुनक और गंगा का पानी मोड़ने का निर्देश दिया
नई दिल्ली, (26 जनवरी) यमुना को फिर से ज़िंदा करने पर हाल ही में हुई एक मीटिंग में, हरियाणा और उत्तर प्रदेश को पर्यावरण प्रवाह बढ़ाने, नालों को रोकने और नदी में आने वाले औद्योगिक कचरे को रोकने के लिए साफ़ निर्देश दिए गए. अधिकारियों के अनुसार, मीटिंग में हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के उन सभी नालों का ऑडिट करने के लिए एक थर्ड-पार्टी कंपनी को हायर करने का भी फैसला किया गया, जिनका पानी यमुना नदी में गिरता है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
CPI(M) ने कन्नूर में पार्टी MLA पर फंड के गलत इस्तेमाल के आरोपों को लेकर जिला नेता को पार्टी से निकाला
कन्नूर (केरल): (26 जनवरी) CPI(M) ने सोमवार को एक जिला स्तरीय नेता को यहां पय्यानूर में पार्टी MLA टी आई मधुसूदनन पर शहीदों के फंड के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाने के लिए पार्टी से निकाल दिया. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में फैसले की घोषणा करते हुए, CPI(M) कन्नूर जिला सचिव के के राजेश ने कहा कि स्थानीय नेता वी कुन्हीकृष्णन को पार्टी से निकाल दिया गया है. CPI(M) जिला सचिवालय और जिला समिति ने इस मामले पर चर्चा की थी और कुन्हीकृष्णन के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का फैसला किया था.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
भविष्य में गुजरात में तेंदुओं की बढ़ती संख्या और बचाए गए तेंदुओं के लिए अभयारण्य स्थल बनेंगे
वन मंत्री अर्जुन मोढवाडिया ने कहा कि भविष्य में गुजरात में तेंदुओं की बढ़ती संख्या और बचाए गए तेंदुओं के लिए अभयारण्य स्थल सुनिश्चित किए जाएंगे. उन्होंने गांधीनगर में मीडिया को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार वन्यजीवों की रक्षा करने और पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
माघ मेले में विकसित उत्तर प्रदेश और समृद्ध भारत की प्राथमिकता जताई- यूपी के मंत्री गोपाल गुप्ता नंदी
यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने उत्तर प्रदेश दिवस-2026 के अवसर पर माघ मेले में कहा कि विकसित भारत और विकसित उत्तर प्रदेश की परिकल्पना को साकार करना हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने विरासत और विकास के मंत्र को आत्मसात किया, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगे बढ़ा रहे हैं. तीर्थराज प्रयाग में मेला प्रशासन द्वारा की गई उत्कृष्ट व्यवस्था, सुरक्षा और सुविधाओं से श्रद्धालुओं को दिव्य अनुभव प्राप्त हो रहा है और प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत का प्रसार हो रहा है.
मंत्री ने कहा कि प्रदेश वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की ओर तेजी से बढ़ रहा है और कानून व्यवस्था का रोल मॉडल बन चुका है. चित्रकूट में व्यापारी के 13 वर्षीय पुत्र के अपहरण और हत्या के मामले में अपराधियों को 24 घंटे में एन्काउंटर में ढेर करना अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस का उदाहरण है. मंत्री ने प्रदेश के अंतिम गांव तक विकास और खुशहाली पहुँचाने का संकल्प जताया. कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं और विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान किया गया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पौड़ी के खेमराज सुंद्रियाल को पद्मश्री मिलने पर गांव सुमाड़ी में खुशी
उत्तराखंड: पौड़ी के खेमराज सुंद्रियाल को पद्मश्री मिलने पर गांव सुमाड़ी में खुशी है. जनपद पौड़ी गढ़वाल के गांव सुमाडी के मूल निवासी और वर्तमान में पानीपत हरियाणा निवासी खेमराज सुंद्रियाल को वर्ष 2026 के पद्मश्री से सम्मानित किए जाने की सूचना मिलने पर उनके गांव सुमाडी में भी खुशी की लहर है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
भीषण विंटर स्टॉर्म ने अमेरिका के बड़े हिस्से को किया प्रभावित
भीषण विंटर स्टॉर्म ने अमेरिका के बड़े हिस्से को प्रभावित किया है. अमेरिका में भीषण बर्फीले तूफान ने 10 लाख घरों में बिजली बाधित की, 10,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं और कई राज्यों में संघीय आपातकाल घोषित किया गया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पंजाब के किसानों ने बिजली संशोधन बिल वापस लेने की मांग को लेकर ट्रैक्टर मार्च निकाला
होशियारपुर/मोगा: (26 जनवरी) संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों ने सोमवार को पंजाब में कई जगहों पर अपनी मांगों को लेकर ट्रैक्टर मार्च निकाला, जिसमें बिजली (संशोधन) बिल, 2025 को वापस लेने की मांग भी शामिल थी.
संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर मार्च का आह्वान किया था, उसी दिन 2021 में तीन अब रद्द किए जा चुके कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हजारों किसानों ने नई दिल्ली में लाल किले पर धावा बोल दिया था, जिसमें कई लोगों ने बैरिकेड्स तोड़ दिए थे और पुलिस से झड़प हुई थी.
सोमवार के प्रदर्शन बिजली (संशोधन) बिल 2025, बीज बिल 2025 को वापस लेने, श्रम कानूनों को रद्द करने, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को बहाल करने और फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर आयोजित किए गए थे.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
RSS के होसबोले ने लोगों से संवैधानिक मूल्यों, भारत के शाश्वत आध्यात्मिक सार की रक्षा करने का आग्रह किया
नई दिल्ली: (26 जनवरी) RSS के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने सोमवार को कहा कि गणतंत्र दिवस भारत के राष्ट्रीय ध्वज और संवैधानिक मूल्यों के साथ-साथ देश के प्राचीन और शाश्वत आध्यात्मिक सार की रक्षा और बढ़ावा देने की भारत की प्रतिबद्धता को फिर से दोहराने का अवसर है.
यहां RSS कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद, उन्होंने लोगों से अपने जीवन में भारत के शाश्वत आध्यात्मिक मूल्यों को बनाए रखने, अपने नागरिक कर्तव्यों को पूरा करने और राष्ट्रीय कर्तव्य का पालन करने का संकल्प लेने का भी आग्रह किया.
RSS के दूसरे सबसे बड़े नेता ने लोगों से समाज के लिए प्यार और करुणा, साथ ही कमजोर लोगों के लिए स्नेह और सहानुभूति पैदा करने और भारत गणराज्य की रक्षा के लिए उनकी सेवा में खुद को समर्पित करने की भी अपील की.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
रिलायंस रूसी तेल से दूर रहा, सरकारी कंपनियों ने इसे खूब खरीदा
बेतूल (गोवा): (26 जनवरी) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जो भारत में रूसी कच्चे तेल की सबसे बड़ी खरीदार है, ने जनवरी में अब तक क्रेमलिन से एक भी बैरल नहीं खरीदा है, जबकि सरकारी रिफाइनरियों ने डिस्काउंट के कारण आयात बढ़ा दिया है, जो लगभग 7 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया है, जो 2025 के मध्य में देखे गए स्तर का लगभग तीन गुना है.
उद्योग सूत्रों और शिप-ट्रैकिंग डेटा के अनुसार, रिलायंस, जिसे 2025 में लगभग 600,000 बैरल प्रति दिन के साथ समुद्री रास्ते से आने वाले रूसी तेल का दुनिया का सबसे बड़ा खरीदार बताया गया था, ने जनवरी के पहले तीन हफ्तों में कोई भी रूसी कच्चा तेल नहीं खरीदा.
HPCL-मित्तल एनर्जी लिमिटेड - हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड और लंदन स्थित स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल के मित्तल ग्रुप का एक जॉइंट वेंचर - मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड और HPCL ने भी कोई रूसी कच्चा तेल नहीं खरीदा.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन नए इलाकों तक बढ़ाया गया
जम्मू: (26 जनवरी) अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में हुई बर्फबारी के बाद मुश्किल हालात के बावजूद, सुरक्षा बलों ने सोमवार को जम्मू और कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के ऊंचे इलाकों में चल रहे कॉम्बिंग ऑपरेशन को आगे बढ़ाया, क्योंकि पिछली रात ताजा गोलीबारी हुई थी.
उन्होंने बताया कि यह मुठभेड़ रविवार रात करीब 10.20 बजे चतरू के बर्फ से ढके जनसीर-कंडीवार जंगल इलाके में हुई, जब सेना और पुलिस की एक सुरक्षा सर्च पार्टी ने आतंकवादियों की हलचल देखी. अधिकारियों ने बताया कि दोनों तरफ से गोलीबारी काफी देर तक चली, लेकिन माना जा रहा है कि दो या तीन आतंकवादी भागने में कामयाब रहे.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिरों में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर बहस तेज
26 जनवरी: देहरादून श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के तहत मंदिरों में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर बहस तब तेज़ हो गई जब समिति ने कहा कि मंदिर टूरिस्ट सेंटर नहीं हैं और प्रवेश नागरिक अधिकारों का मामला नहीं है. बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के चेयरमैन हेमंत द्विवेदी ने PTI को बताया, "केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम टूरिस्ट डेस्टिनेशन नहीं हैं. ये आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित वैदिक परंपरा के केंद्र हैं.
भारतीय संविधान का अनुच्छेद 26 हर धार्मिक संप्रदाय को अपने धार्मिक मामलों का प्रबंधन करने का अधिकार देता है. उन्होंने कहा, "यह फैसला किसी के खिलाफ नहीं है, बल्कि सदियों पुरानी आस्था, अनुशासन और पवित्रता की रक्षा के लिए है."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
गणतंत्र दिवस: केरल के राज्यपाल ने कहा कि केंद्र और राज्य दुश्मन नहीं हैं, उन्हें विकसित भारत के लिए मिलकर काम करना चाहिए
तिरुवनंतपुरम: (26 जनवरी) केरल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने सोमवार को कहा कि केंद्र और राज्य दुश्मन नहीं हैं और उन्हें देश के विकास के लिए मिलकर काम करना चाहिए. उन्होंने यहां सेंट्रल स्टेडियम में 77वें गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. बाद में, परेड का निरीक्षण करते हुए, राज्यपाल ने विभिन्न पुलिस और सशस्त्र बलों की टुकड़ियों से सलामी ली.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पद्म श्री मिलने पर एक्टर आर माधवन बोले- यह सिर्फ एक अवॉर्ड नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है
नई दिल्ली: (26 जनवरी) एक्टर आर माधवन, जिन्हें पद्म अवॉर्ड्स 2026 में 131 लोगों में शामिल किया गया था, ने कहा कि यह उनके लिए सिर्फ़ एक अवॉर्ड नहीं, बल्कि एक ज़िम्मेदारी है, और वह इस सम्मान को "गरिमा, ईमानदारी और गहरी प्रतिबद्धता" के साथ निभाएंगे. उन्हें भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए भारत के चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किया गया.
माधवन ने एक बयान में कहा, "मैं पद्म श्री को बहुत ज़्यादा आभार और विनम्रता के साथ स्वीकार करता हूं. यह सम्मान, जो मुझे मिला है, मेरे सपनों से भी परे है, और मैं इसे अपने पूरे परिवार की ओर से स्वीकार करता हूं, जिनका लगातार समर्थन और विश्वास मेरी सबसे बड़ी ताकत रहा है."
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
कर्तव्य पथ पर देशभर के किसान आए, वे हमारे खास मेहमान हैं- शिवराज सिंह चौहान
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर देशभर के किसान भी आए और वे हमारे खास मेहमान हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया कि पहले कभी किसानों को इस तरह आमंत्रित नहीं किया जाता था. उन्होंने कहा कि वंदे मातरम् की प्रस्तुति देखकर ऐसा लगा जैसे पूरा देश एक साथ जुड़ा हुआ है और इससे देशभक्ति की भावना हर भारतीय के दिल में जाग उठी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
प्रदेश में लंबे समय बाद बर्फबारी हुई- मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में लंबे समय बाद बर्फबारी हुई. पिछले तीन साल में दो प्राकृतिक आपदाएं आईं और 2025-26 में पूरे प्रदेश में आपदा आई. उन्होंने बताया कि इसका कारण जलवायु परिवर्तन है और हम इन हालातों से निपटने के लिए आगे बढ़ रहे हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
SIR के दौरान हुई मौतों का दोष SIR पर डालना सही नहीं है- मिथुन चक्रवर्ती
अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि SIR के दौरान हुई मौतों का दोष SIR पर डालना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि आम जनता इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रही, केवल TMC प्रतिक्रिया दे रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर चुनाव से पहले TMC हिंसा करेगी तो राज्य में केवल हिंसा ही बढ़ेगी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
श्रद्धालुओं और प्रबंधन करने वाले लोगों की राय को ध्यान में रखा जाएगा- CM धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य के सभी प्राचीन धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं और प्रबंधन करने वाले लोगों की राय को ध्यान में रखा जाएगा. इसमें धार्मिक संगठन, तीर्थयात्रा समितियां, गंगा सभा, केदार सभा, मंदिर समिति और संत समुदाय शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इन स्थलों का बड़ा ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है. पुराने कानूनों की समीक्षा भी की जा रही है. इसके आधार पर आगे निर्णय लिया जाएगा.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गणतंत्र दिवस 2026 पर सभी को बधाई दी
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गणतंत्र दिवस 2026 पर सभी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि उन्हें बिलासपुर में तिरंगा फहराने का अवसर मिला. इसके अलावा, गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अरपा नदी के पावन तट पर सामूहिक रूप से वंदे मातरम का गायन भी हुआ.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
गणतंत्र दिवस 2026 पर कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने शुभकामनाएं दीं
गणतंत्र दिवस 2026 पर कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा कि सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं. 1950 में संविधान लागू हुआ और तभी से हम लोकतांत्रिक अधिकारों वाले नागरिक बने. उन्होंने चिंता जताई कि कुछ लोग, खासकर भाजपा और RSS, संविधान को कमजोर या बदलना चाहते हैं. उनका कहना था कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि संविधान की रक्षा करें.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष बोले- राज्य में संविधान पूरी तरह लागू नहीं हो रहा है
गणतंत्र दिवस पर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष और सांसद सामिक भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य में संविधान पूरी तरह लागू नहीं हो रहा है. उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल में संवैधानिक व्यवस्था चरमरा गई है और जो कुछ भी हो रहा है, वह देश के लिए चिंता का कारण है. उनका कहना था कि संविधान के रक्षक तुरंत इस मामले में दखल दें.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया
गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
#WATCH दिल्ली: गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। pic.twitter.com/I8Mg2ZPiRJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2026
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई बहुत बढ़ गई है, अस्पतालों में इलाज की सुविधा ठीक से नहीं है- अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई बहुत बढ़ गई है. उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पतालों में इलाज की सुविधा ठीक से नहीं है और गरीब लोगों के लिए वहां इलाज कराना मुश्किल हो गया है. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि अब गरीबी इतनी बढ़ गई है कि आम आदमी की प्रति व्यक्ति आय बताना भी मुश्किल हो गया है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
सरकार संविधान के नियमों का पूरी तरह पालन सुनिश्चित करेगी- चिराग पासवान
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने गणतंत्र दिवस 2026 पर सभी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि आज का दिन हमें यह संकल्प दोहराने का है कि देश किसी जाति या धर्म के आधार पर नहीं, बल्कि केवल संविधान के आधार पर चलेगा. उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार संविधान के नियमों का पूरी तरह पालन सुनिश्चित करेगी और सभी मिलकर यह संकल्प लें कि संविधान सबसे ऊपर है और उसकी बातें पूरी तरह लागू होंगी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने गणतंत्र दिवस 2026 पर अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने गणतंत्र दिवस 2026 पर अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. उन्होंने सभी को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि हमारा देश खूबसूरती से आगे बढ़ रहा है. अलग-अलग भाषाओं, धर्मों और संस्कृतियों के बावजूद हम सभी एक संविधान के तहत एकजुट हैं और विकास की ओर बढ़ रहे हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने गणतंत्र दिवस 2026 पर सभी को शुभकामनाएं दीं
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने गणतंत्र दिवस 2026 पर सभी को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने बताया कि यह साल का पहला गणतंत्र दिवस है जो ऑपरेशन सिंदूर के बाद मनाया गया। समारोह में ‘वंदे भारत’ के 150 साल पूरे होने की झलक और मनमोहक प्रस्तुतियां दिखाई गईं. कार्यक्रम का समापन ‘वंदे मातरम’ के प्रदर्शन के साथ हुआ. इसमें जम्मू-कश्मीर के लैवेंडर के बैंगनी खेत, बसोहली की लघु पेंटिंग और पारंपरिक पहाड़ी नृत्य भी दिखाए गए. मंत्री ने कहा कि यह अवसर भारत की सांस्कृतिक विविधता और ताकत को सामने लाने का था.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
CM योगी ने गणतंत्र दिवस पर सम्मान समारोह में हिस्सा लिया, कलाकारों से बातचीत की
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गणतंत्र दिवस 2026 के मौके पर आयोजित कलाकार सम्मान समारोह कार्यक्रम में हिस्सा लिया और कलाकार से बातचीत की.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
CM मोहन यादव ने 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में इस अवसर पर भव्य और अद्भुत आयोजन किया गया है. मुख्यमंत्री ने इस सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन की सराहना और बधाई भी दी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
कर्त्तव्य पथ पर CRPF और SSB की मोटरसाइकिल राइडर डिस्प्ले टीम ने मार्च किया
कर्त्तव्य पथ पर 77वें गणतंत्र दिवस परेड के दौरान डेयर डेविल्स - केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और सशस्त्र सीमा बल (SSB) की मोटरसाइकिल राइडर डिस्प्ले टीम ने मार्च किया.
#WATCH दिल्ली: कर्त्तव्य पथ पर 77वें गणतंत्र दिवस परेड के दौरान डेयर डेविल्स - केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और सशस्त्र सीमा बल (SSB) की मोटरसाइकिल राइडर डिस्प्ले टीम ने मार्च किया। pic.twitter.com/HvPsYZ6vez
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2026
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
SEAI ने केंद्र सरकार से समुद्री खाद्य निर्यात पर शून्य शुल्क लगाने की मांग की
सीफूड एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (SEAI) ने केंद्र सरकार से मांग की है कि भारत से यूरोपीय संघ (EU) को होने वाले समुद्री खाद्य निर्यात पर शून्य शुल्क (निल ड्यूटी) की व्यवस्था की जाए और सभी गैर-व्यापारिक बाधाओं को हटाया जाए, ताकि आने वाले वर्षों में इस क्षेत्र में निर्यात तेजी से बढ़ सके. SEAI के अध्यक्ष जी. पवन कुमार ने कहा कि इससे उद्योग के बाजार विविधीकरण के लक्ष्य को मजबूती मिलेगी और भारतीय सीफूड को EU बाजार में अग्रणी स्थान हासिल करने में मदद मिलेगी. उन्होंने इस दिशा में केंद्र सरकार के सक्रिय सहयोग की भी अपील की.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
पंंजाब की कंपनी ने धान की पराली से फर्मेंटेड ऑर्गेनिक मैन्योर बनाने का पेटेंट हासिल किया
पंजाब के फाजिल्का जिले में एक कृषि आधारित कंपनी ने धान की पराली से फर्मेंटेड ऑर्गेनिक मैन्योर (FOM) बनाने का पेटेंट हासिल किया है, इससे रासायनिक खाद के इस्तेमाल में कमी लाई जा सकती है. कंपनी संपुर्ण एग्री वेंचर्स के अनुसार यह खाद पारंपरिक कम्पोस्ट से ज्यादा असरदार है, क्योंकि 1 किलो FOM लगभग 5 किलो सामान्य खाद के बराबर होती है. इसमें सूक्ष्म जीव (माइक्रोब्स) मिलाने से पोषक तत्वों की उपयोग क्षमता बढ़ती है और रासायनिक खाद, कीटनाशक व फफूंदनाशक पर निर्भरता कम होती है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
भारत का पहला स्वदेशी रूप से डिजाइन आर्मर्ड लाइट स्पेशलिस्ट व्हीकल प्रदर्शित किया गया
कर्तव्य पथ पर भारत का पहला स्वदेशी रूप से डिजाइन किया गया आर्मर्ड लाइट स्पेशलिस्ट व्हीकल, यानी हाई मोबिलिटी रिकॉनैसेंस व्हीकल (HMRV) प्रदर्शित किया गया. इसे महिंद्रा डिफेंस सिस्टम्स ने विकसित किया है और वर्ष 2023 में भारतीय सेना में शामिल किया गया था. यह वाहन आधुनिक बैटलफील्ड सर्विलांस रडार से लैस है, जो जवानों, वाहनों और कम ऊंचाई पर उड़ने वाले हेलिकॉप्टरों का पता लगाने में सक्षम है. इसमें ड्रोन, उन्नत संचार प्रणाली और एंटी-ड्रोन गन भी लगी है, जिससे छोटे सैन्य दस्ते दुश्मन की गश्ती टुकड़ियों और बख्तरबंद लक्ष्यों को भी प्रभावी ढंग से निशाना बना सकते हैं. इसके अलावा, भारतीय नौसेना का मार्चिंग कंटिन्जेंट भी कर्तव्य पथ पर परेड में शामिल नजर आया.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
कर्तव्य पथ पर ITBP बैंड और मार्चिंग दल के दस्ते ने मार्च किया
कर्तव्य पथ पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) बैंड और मार्चिंग दल के दस्ते ने मार्च किया. साथ ही कर्तव्य पथ पर बीएसएफ ऊंट दल ने मार्च किया.
77th #RepublicDay🇮🇳 | कर्तव्य पथ पर बीएसएफ ऊंट दल ने मार्च किया। pic.twitter.com/fqqiVB32FJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2026
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
कर्तव्य पथ पर भारतीय तटरक्षक बैंड और मार्चिंग दल के दस्ते ने मार्च किया
कर्तव्य पथ पर भारतीय तटरक्षक बैंड और मार्चिंग दल के दस्ते ने मार्च किया. इसके अलावा कर्तव्य पथ पर सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स CAPF और अन्य सहायक बलों का बैंड और मार्चिंग दल के दस्ते ने मार्च किया.
77th #RepublicDay🇮🇳 | कर्तव्य पथ पर सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स CAPF और अन्य सहायक बलों का बैंड और मार्चिंग दल के दस्ते ने मार्च किया। pic.twitter.com/t5hCiRMx3q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2026
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
कर्तव्य पथ पर जम्मू और कश्मीर लाइट इन्फैंट्री के दस्ते ने मार्च किया
कर्तव्य पथ पर जम्मू और कश्मीर लाइट इन्फैंट्री के दस्ते ने मार्च किया. साथ ही सिख लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट की 4 भैरों बटालियन ने मार्च किया. इसका नेतृत्व मेजर
अंजुम गोरका ने किया.77th #RepublicDay🇮🇳 | कर्तव्य पथ पर मार्च कर रहे सिख लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट की 4 भैरों बटालियन का का नेतृत्व मेजर
अंजुम गोरका कर रहे हैं। pic.twitter.com/ZHRxXiRnRU— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2026
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
कर्तव्य पथ पर ऑपरेशन सिंदूर का झंडा लिए भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर उड़ाए जा रहे हैं
दिल्ली में कर्तव्य पथ पर ऑपरेशन सिंदूर का झंडा लिए भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर उड़ाए जा रहे हैं.
#WATCH 77वां #गणतंत्रदिवस🇮🇳 | दिल्ली में कर्तव्य पथ पर ऑपरेशन सिंदूर का झंडा लिए भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर उड़ाए जा रहे हैं।
(सोर्स: डीडी) pic.twitter.com/OZHw5QPM3V
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2026
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
कर्तव्य पथ पर यूरोपीय संघ का सैन्य दल ने मार्च किया
दिल्ली के कर्तव्य पथ पर यूरोपीय संघ (EU) का सैन्य दल मार्च कर रहा है. इसका नेतृत्व कर्नल फ्रेडरिक साइमन स्प्रुइट कर रहे हैं, जो यूरोपीय संघ मिलिट्री स्टाफ (EUMS) के डायरेक्टर जनरल की ओर से समारोह में जिप्सी पर सवार हैं.
#WATCH 77वां गणतंत्र दिवस🇮🇳 | दिल्ली में कर्तव्य पथ पर यूरोपीय संघ (EU) का दल।
यूरोपीय संघ (EU) के सैन्य दल का नेतृत्व कर्नल फ्रेडरिक साइमन स्प्रुइट कर रहे हैं, जो यूरोपीय संघ मिलिट्री स्टाफ (EUMS) के डायरेक्टर जनरल की ओर से एक सेरेमोनियल जिप्सी में सवार हैं।
(सोर्स: डीडी) pic.twitter.com/nig3LxNznt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2026
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
कर्तव्य पथ पर राजपूत रेजिमेंट की टुकड़ी ने मार्च किया, लेफ्टिनेंट विकास खत्री ने नेतृत्व किया
कर्तव्य पथ पर राजपूत रेजिमेंट की टुकड़ी ने मार्च किया, जिसका नेतृत्व लेफ्टिनेंट विकास खत्री कर रहे हैं. यह भारतीय सेना की सबसे पुरानी और सम्मानित इन्फैंट्री रेजिमेंटों में से एक है, जिसने 250 से अधिक वर्षों तक शानदार सेवा दी है.
77th #RepublicDay🇮🇳 | कर्तव्य पथ पर राजपूत रेजिमेंट की टुकड़ी ने मार्च किया।
इसका नेतृत्व लेफ्टिनेंट विकास खत्री कर रहे हैं। यह भारतीय सेना की सबसे पुरानी और सबसे सम्मानित इन्फैंट्री रेजिमेंट में से एक है, जिसने 250 से ज़्यादा सालों तक शानदार सेवा दी है। pic.twitter.com/nWFPVdijnw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2026
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड शुरू, भारतीय सशस्त्र बलों ने अपनी ताकत दिखाई
कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड शुरू हो चुकी है, जिसमें भारतीय सशस्त्र बलों ने अपनी ताकत दिखाई. परेड में ऑपरेशन सिंदूर का फॉर्मेशन भी शामिल था, जिसमें हेलीकॉप्टर और ब्रह्मोस हथियार प्रणाली प्रदर्शित की गई। साथ ही आकाश मिसाइल डिफेंस सिस्टम का प्रदर्शन भी किया गया.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
कर्तव्य पथ पर 129वीं हेलीकॉप्टर यूनिट के चार Mi-17 1V हेलीकॉप्टर फूलों की पंखुड़ियां छोड़ते हुए
77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 129वीं हेलीकॉप्टर यूनिट के चार Mi-17 1V हेलीकॉप्टर फूलों की पंखुड़ियां छोड़ते हुए ध्वज फॉर्मेशन में उड़ रहे हैं. इस हेलीकॉप्टर फॉर्मेशन का नेतृत्व ग्रुप कैप्टन आलोक अहलावत कर रहे हैं.
#WATCH 77वां गणतंत्र दिवस🇮🇳 | दिल्ली में कर्तव्य पथ पर 129 हेलीकॉप्टर यूनिट के चार Mi-17 1V हेलीकॉप्टरों द्वारा ध्वज फॉर्मेशन में फूलों की पंखुड़ियां बरसाई जा रही हैं। हेलीकॉप्टरों के इस फॉर्मेशन का नेतृत्व ग्रुप कैप्टन आलोक अहलावत कर रहे हैं।
(सोर्स: डीडी) pic.twitter.com/Gb1l17tIpE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2026
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 77वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 77वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी है. उन्होंने कहा कि चीन और भारत अच्छे पड़ोसी, दोस्त और साझेदार हैं. बीते एक साल में दोनों देशों के संबंधों में सुधार हुआ है. शी ने संवाद और सहयोग बढ़ाने, एक-दूसरे की चिंताओं को समझने और स्थिर रिश्ते बनाए रखने की उम्मीद जताई.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अशोक चक्र से नवाजा
गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अशोक चक्र से नवाजा. यह सम्मान उन्हें ISS में 18 दिनों तक रिसर्च के लिए मिला है, जो भारत के गगनयान मिशन में महत्वपूर्ण योगदान देगा.
#WATCH 77वां गणतंत्र दिवस🇮🇳 | भारतीय अंतरिक्ष यात्री IAF ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को भारत के सर्वोच्च शांतिकालीन वीरता पुरस्कार, अशोक चक्र से सम्मानित किया गया।
(सोर्स: डीडी) pic.twitter.com/VbNUndRHxL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2026
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
77वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बनने पर उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने अपनी खुशी जताई
77वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बनने पर उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने अपनी खुशी जताई. उन्होंने एक्स पर समारोह का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि मुख्य अतिथि होना उनके लिए जीवनभर का सम्मान है. उन्होंने कहा कि एक मजबूत और सफल भारत दुनिया को और अधिक स्थिर, समृद्ध और सुरक्षित बनाता है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
राष्ट्रपति भवन से बाहर निकलीं राष्ट्रपति द्रौपदी, साथ में यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ राष्ट्रपति भवन से बाहर निकलीं. 77वें RepublicDay समारोह में दो विदेशी गणमान्य व्यक्ति मुख्य अतिथि हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
77वें गणतंत्र दिवस समारोह में भारत की विकास यात्रा, सांस्कृतिक विविधता और सैन्य ताकत को दिखाया जाएगा
77वें गणतंत्र दिवस समारोह में भारत की विकास यात्रा, सांस्कृतिक विविधता और सैन्य ताकत को दिखाया जाएगा. समारोह में नई सैन्य इकाइयों और ऑपरेशन सिंदूर में इस्तेमाल होने वाले प्रमुख हथियारों के मॉडल भी प्रदर्शित होंगे. यूरोपीय काउंसिल के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन मुख्य अतिथि होंगे.कार्यक्रम ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूरे होने की थीम पर आधारित होगा और इसकी अगुवाई राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी. समारोह सुबह 10.30 बजे शुरू होगा और लगभग 90 मिनट तक चलेगा.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
PM मोदी नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे, शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे. प्रधानमंत्री नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.
#RepublicDay2026: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे।
प्रधानमंत्री नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे।#RepublicDay2026🇮🇳
(सोर्स: डीडी) pic.twitter.com/E0PF2fw9ci
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2026
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गणतंत्र दिवस पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गणतंत्र दिवस पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और “जनता का, जनता के लिए, जनता के द्वारा” का मंत्र पूरी तरह अपनाया गया है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से विकसित, समृद्ध और आत्मनिर्भर बन रहा है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
राजनाथ सिंह ने अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया, कहा- भारत एक विकसित देश के रूप में खड़ा होगा
गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. राजनाथ सिंह ने कहा कि इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर मैं समस्त देशवासियों को शुमकामनाएं देता हूं और मैं ये भी निवेदन करूंगा कि 2047 आते आते हमारा भारत एक विकसित भारत के रूप में खड़ा होगा.
#WATCH दिल्ली: गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। pic.twitter.com/fAUsGgxbnJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2026
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
77वें गणतंत्र दिवस पर CM योगी ने सभी को दी बधाई
गणतंत्र दिवस 2026 के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वे सभी को देश के 77वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हैं. उन्होंने याद दिलाया कि 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था. पिछले 76 वर्षों में देश ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन इसके बावजूद भारत एकता और अखंडता के रास्ते पर लगातार आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि संविधान इस यात्रा में बहुत अहम भूमिका निभाता है और इस अवसर पर उन्होंने महात्मा गांधी को भी श्रद्धांजलि अर्पित की.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
गणतंत्र दिवस पर CM योगी ने अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया, देखें Video
गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया
#WATCH लखनऊ (यूपी): गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। pic.twitter.com/uqyYOzPL9U
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2026
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड का निरीक्षण किया
बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड का निरीक्षण किया.
#WATCH पटना, बिहार: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड का निरीक्षण किया। pic.twitter.com/6wZYI03mAq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2026
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन ने बीजेपी मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया
गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन ने बीजेपी मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया.#WATCH दिल्ली: गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन ने बीजेपी मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। pic.twitter.com/U4BKM0QcWe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2026
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
IAF ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को मिला अशोक चक्र, बहन शुचि मिश्रा ने जताई खुशी
IAF ग्रुप कैप्टन और भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को शांति काल का वीरता पदक अशोक चक्र मिलने पर उनकी बहन शुचि मिश्रा ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है. उन्होंने बहुत मेहनत की है और उनकी काबिलियत को पहचान मिल रही है. हमें इस पर गर्व है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
कपास को लेकर बड़ी खबर, यूरोपीय संघ से जुड़ा है मामला
कॉटन टेक्सटाइल्स एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (Cotton Textiles Export Promotion Council) ने यूरोपीय संघ (EU) के बाजारों में भारतीय कपास वस्त्रों के लिए बेहतर सौदे की आवश्यकता पर जोर दिया है. काउंसिल के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने कहा कि मौजूदा टैरिफ बाधाओं के कारण भारतीय निर्यातक उन देशों के मुकाबले प्रतिस्पर्धा में पीछे हैं जिन्हें विशेष लाभ प्राप्त हैं. वर्तमान में भारत हर साल EU को 1.3 अरब डॉलर से अधिक मूल्य के कपास-आधारित वस्त्र निर्यात करता है. यदि शून्य-शुल्क (zero-duty) नीति लागू हो जाए, तो इससे भारत की प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता बढ़ेगी, एमएसएमई निर्यातकों को मजबूती मिलेगी, सतत और मूल्य-वर्धित निर्यात को बढ़ावा मिलेगा और EU में भारत की पैठ काफी बढ़ जाएगी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
तमिलनाडु के गवर्नर आरएन रवि ने चेन्नई में 77वें गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराया
तमिलनाडु के गवर्नर आरएन रवि ने चेन्नई में 77वें गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराया. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी मौजूद थे.
#WATCH तमिलनाडु के गवर्नर आरएन रवि ने चेन्नई में 77वें गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी मौजूद थे। pic.twitter.com/Z7ssUiAYNz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2026
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया
गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
महाराष्ट्र में किसान अब इस तरह कर रहे हैं प्याज की बुवाई, कम हुआ खर्च
महाराष्ट्र के किसान अब बढ़ते मजदूर खर्च और पीक सीजन में श्रमिकों की कमी को देखते हुए प्याज रोपाई के लिए मशीनों का इस्तेमाल कर रहे हैं. पुणे जिले के जुन्नर तालुका में ये मशीनें तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं, जिससे समय और पैसे की बचत के साथ फसल की गुणवत्ता भी बेहतर हो रही है. प्याज की रोपाई परंपरागत रूप से सबसे मेहनत मांगने वाले कामों में से एक है. आम तौर पर एक एकड़ में 20-22 मजदूरों की जरूरत होती है और मजदूरी, ट्रांसपोर्ट व खाने-पीने के खर्च मिलाकर 18,000 से 20,000 रुपये खर्च होते हैं. लेकिन मजदूरों की कमी के कारण समय पर रोपाई नहीं हो पाती और पैदावार पर असर पड़ता है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
77वें गणतंत्र दिवस परेड से पहले कर्तव्य पथ पर तैयारियां जारी हैं, देखें Video
77वें गणतंत्र दिवस परेड से पहले कर्तव्य पथ पर तैयारियां जारी हैं.
#WATCH दिल्ली: 77वें गणतंत्र दिवस परेड से पहले कर्तव्य पथ पर तैयारियां जारी हैं। pic.twitter.com/IvOB2us5jz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2026
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
दक्षिण अमेरिका से नहीं होगा तेल का आयात, भारत ने रद्द किया सौदा
भारतीय आयातकों ने दक्षिण अमेरिका से होने वाले करीब 1.30 लाख टन सोयाबीन तेल के आयात सौदे रद्द कर दिए हैं. इसकी मुख्य वजह डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी और विदेशी व घरेलू सोयाबीन तेल की कीमतों में अंतर बताया जा रहा है. भारत को सोयाबीन तेल की आपूर्ति करने वाले प्रमुख दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील और अर्जेंटीना हैं. सनविन ग्रुप के सीईओ संदीप बजोरिया के अनुसार, भारत ने फरवरी, मार्च और अप्रैल की शिपमेंट के लिए करीब 45,000 टन सोयाबीन तेल के सौदे रद्द किए हैं, जबकि दिसंबर में लगभग 85,000 टन के सौदे रद्द किए गए थे. उन्होंने कहा कि दक्षिण अमेरिकी सोयाबीन तेल घरेलू तेल की तुलना में करीब 35 डॉलर प्रति टन महंगा है, जिससे आयातकों पर लागत का दबाव बढ़ा है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, तेज रफ्तार से चलेंगी हवाएं
एक बार फिर से पूरे देश के अंदर मौसम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में एक नया और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसके असर से सोमवार से कई इलाकों में बारिश, बर्फबारी, तेज हवाएं और कड़ाके की ठंड बढ़ने की संभावना है. इस सिस्टम के चलते एक नया व्यापक बारिश का दौर शुरू हो सकता है. पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में मौसम ज्यादा खराब रहने के आसार हैं. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में व्यापक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. इन इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज और झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं. हवा की रफ्तार 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है, जबकि कुछ जगहों पर झोंके 70 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकते हैं.