Agriculture News in Hindi Live Updates: मौसम हर दिन करवट बदल रहा है. मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ जिलों में शीतलहर (Cold Wave) चल रही है. उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत (Weather Today) में घना कोहरा छाया हुआ है. दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution Latest Updates) लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. AQI Level बहुत खराब श्रेणी में है. वहीं, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश शीतलहर की चपेट में हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में ठंडी हवाओं से तापमान नीचे लुढ़क गया है. पीएम किसान सम्मान निधि 22वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 22nd Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) की मांग और रबी सीजन (Kharif Season) की फसलों की बुवाई और खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद चल रही है. किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today
Top 20 News Today: एमपी में गेहूं का भाव बड़ा, यूपी के 2.89 करोड़ वोटर्स के नाम कटे, बिहार में फार्मर आईडी अभियान तेज, दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें
Agriculture News in Hindi: दिल्ली की हवा की क्वालिटी में मामूली सुधार हुआ, क्योंकि 24 घंटे का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) सुधरकर 244 हो गया, जो ‘खराब’ कैटेगरी में है, जबकि एक दिन पहले यह ‘बहुत खराब’ रेंज में था. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के समीर ऐप के डेटा से पता चला कि चार स्टेशनों पर हवा की क्वालिटी ‘बहुत खराब’ दर्ज की गई, जिसमें चांदनी चौक में सबसे खराब AQI 321 था, जबकि 25 स्टेशन ‘खराब’ कैटेगरी में रहे और नौ स्टेशनों पर हवा की क्वालिटी ‘ठीक-ठाक’ दर्ज की गई. CPCB के क्लासिफिकेशन के अनुसार, शून्य से 50 के बीच AQI को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘ठीक-ठाक’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मध्य प्रदेश में गेहूं के दाम में उछाल, 2,571 रुपये प्रति क्विंटल रेट
मध्य प्रदेश में भी गेहूं के दाम में नए साल पर एक हफ्ते के अंदर जबरदस्त अंतर देखने को मिली. पिपरिया मंडी में 2 जनवरी 2026 को गेहूं के मिनिमम भाव 2,420 रुपये क्विंटल और मैक्सिमम रेट 2,571 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया. इस दिन मंडी में गेहूं की अच्छी आवक देखने को मिली, जिसमें लगभग 799 क्विंटल आवक और 971 क्विंटल का कारोबार दर्ज किया गया. लेकिन तीन दिन बाद 5 जनवरी को गुना मंडी में 5 जनवरी 2026 को गेहूं के मिनिमम भाव 2,620 रुपये क्विंटल और मैक्सिमम रेट 3,125 रुपये प्रति क्विंटल रहे.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
JNU में हुई नारेबाजी पर बोले ओम प्रकाश राजभर, कहा- छात्र वहां पढ़ाई करने आते हैं
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने JNU में हुई नारेबाजी पर कहा कि छात्र वहां पढ़ाई करने आते हैं, राजनीति करने के लिए छात्र राजनीति करनी चाहिए. अगर कोई प्रधानमंत्री या गृह मंत्री के खिलाफ बोलता है, तो इसका मतलब है कि वह किसी राजनीतिक दल से प्रेरित है. उन्होंने कहा कि ऐसी भाषा बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसके खिलाफ कार्रवाई होगी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला बोले- वे हर चुनौती का सामना करने को तैयार हैं
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि वे हर चुनौती का सामना करने को तैयार हैं. उन्होंने बताया कि राज्य का दर्जा वापस दिलाना, आने वाला बजट सत्र और पर्यटन सीजन की सफलता जैसी चीजें चुनौती हैं. उन्होंने लद्दाख को अलग UT बनाने की आलोचना की और कहा कि अगर जम्मू को भी उसी तरह बनाया गया तो सही नहीं होगा. वे सवाल उठाते हैं कि क्या प्रशासन धर्म के आधार पर जम्मू को राज्य बनाना चाहता है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
यूपी में वोटर लिस्ट से लगभग 2.89 करोड़ मतदाताओं के नाम कट गए, सपा ने खोला मोर्चा
उत्तर प्रदेश में चुनाव आयोग की ओर से कराए जा रहे गहन रिवीजन (SIR) की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दी गई है. वोटर लिस्ट से लगभग 2.89 करोड़ मतदाताओं के नाम कट गए हैं. मतदाताओं के नाम काटे जाने के बाद विवाद गहराता जा रहा है. उत्तर प्रदेश में प्रमुख विपक्षी सपा ने चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए काटे गए नामों को फिर शामिल करने की मांग की है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
करीब तीन करोड़ वोटरों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं- प्रमोद तिवारी
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस ने पहले ही जो चिंता जताई थी, वह अब सही साबित हो गई है. उन्होंने कहा कि करीब तीन करोड़ वोटरों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं, जो लोकतंत्र पर हमला है. तिवारी ने दावा किया कि बीजेपी चाहे जो कर ले, यूपी में उसका सफाया तय है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
JNU में पीएम मोदी के खिलाफ लगे नारों पर विजय सिन्हा का बड़ा बयान, कही ये बात
JNU में पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ लगे नारों पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि ऐसी सोच अब देश से खत्म हो रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में आतंकवाद और उग्रवाद लगभग समाप्ति की ओर हैं. जो भी देशविरोधी या उग्रवादी भाषा बोलेगा, उसे सबक सिखाया जाएगा.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा का आरोप, कहा- आतिशी ने अपशब्द
दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि आज सदन में गुरु तेग बहादुर की शहादत जैसे पवित्र विषय पर चर्चा हो रही थी, लेकिन आतिशी जी ने वहां अपशब्द कहे, जो बिल्कुल ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि आतिशी को माफी मांगनी चाहिए और यह काम बहुत निंदनीय है।ॉ.. उन्होंने कहा कि प्रदूषण पर चर्चा कल के लिए है, लेकिन आतिशी ने उसे बीच में उठाकर चर्चा से भागने की कोशिश की.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
भाजपा ने सिर्फ विनाश का काम किया है- अजय राय
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कह रहे हैं कि कांग्रेस ने कोई विकास नहीं किया, जबकि असल में कांग्रेस ने ही विकास किया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने सिर्फ विनाश का काम किया है. देश में स्वच्छता का सर्टिफिकेट इंदौर को दिया गया, लेकिन वहीं 16 लोग जहरीला पानी पीकर मर गए. राय ने सवाल उठाया कि क्या भाजपा झूठे सर्टिफिकेट देने लगी है और देश में गलत काम कर रही है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
अब SIR अंतिम चरण में है और ममता बनर्जी सुप्रीम कोर्ट जा रही हैं- अधीर रंजन चौधरी
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि बंगाल में SIR लागू होने से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़े दावे किए थे कि वे इसे रोकेंगी. उनकी पार्टी ने धमकी दी थी कि SIR लागू हुआ तो खून की नदियां बहेंगी. उन्होंने सरकारी कर्मचारियों को भी डराया. अब SIR अंतिम चरण में है और ममता बनर्जी सुप्रीम कोर्ट जा रही हैं. चौधरी ने सवाल उठाया कि उन्होंने शुरू में ही कोर्ट क्यों नहीं चली गईं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
SIR लागू होने के बाद 2.89 करोड़ लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए- रविदास मेहरोत्रा
समाजवादी पार्टी के नेता रविदास मेहरोत्रा ने मतदाता सूची को लेकर कहा कि राज्य में SIR लागू होने के बाद 2.89 करोड़ लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए हैं. इन लोगों के अलावा कोई नया नाम जोड़ा नहीं गया. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को हर वोटर का नाम लिस्ट में शामिल करना चाहिए और फॉर्म 6 भरने की प्रक्रिया तुरंत शुरू करनी चाहिए.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
भारत का चीनी उद्योग नई सीजन की शुरुआत मजबूत स्थिति में कर रहा है
भारत का चीनी उद्योग नई सीजन (SSY26) की शुरुआत मजबूत स्थिति में कर रहा है. सेंटरम इंस्टीट्यूशनल रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार, उत्पादन पिछले साल की तुलना में काफी बढ़ा है, हालांकि इथेनॉल सेक्टर में अभी भी कुछ चुनौतियां हैं. ISMA के आंकड़ों के मुताबिक, 31 दिसंबर 2025 तक पूरे भारत में चीनी उत्पादन लगभग 12.0 मिलियन मीट्रिक टन (MMT) रहा, जो पिछले साल की 9.5 MMT के मुकाबले करीब 25 प्रतिशत बढ़ा है. इसमें फैक्ट्रियों की संख्या बढ़ने का भी बड़ा योगदान है. इस समय 504 मिलें चल रही हैं, जबकि पिछले साल इसी समय 492 मिलें थीं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
फांसी घर विवाद: विधानसभा पैनल ने सुनवाई में शामिल न होने पर केजरीवाल और 3 अन्य के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की
नई दिल्ली: (6 जनवरी) दिल्ली विधानसभा की विशेषाधिकार समिति ने विधानसभा परिसर में 'फांसी घर' की प्रामाणिकता से जुड़े एक मामले में उसके सामने पेश न होने पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित चार AAP नेताओं के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की सिफारिश की है.
अपनी रिपोर्ट में, समिति ने कहा कि केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पूर्व स्पीकर राम निवास गोयल और पूर्व डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला ने "जानबूझकर" और "इच्छा से" इस मामले में उसकी कार्यवाही से दूर रहने का फैसला किया.
'फांसी घर' विवाद दिल्ली विधानसभा में एक रिनोवेटेड सेक्शन को लेकर AAP और BJP के बीच विवाद है, जिसे AAP ब्रिटिश-युग का फांसी घर होने का दावा करती है, जबकि BJP का दावा है कि यह एक टिफिन रूम था.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
करूर भगदड़ मामले में CBI ने TVK अध्यक्ष और अभिनेता विजय को समन भेजा
नई दिल्ली: (6 जनवरी) अधिकारियों ने बताया कि CBI ने TVK अध्यक्ष विजय को करूर भगदड़ मामले में पूछताछ के लिए 12 जनवरी को एजेंसी के हेडक्वार्टर में पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है.
उन्होंने बताया कि CBI ने इस मामले में तमिलगा वेट्री कज़गम के कई पदाधिकारियों से पूछताछ की है. उन्होंने बताया कि अब एजेंसी ने इस मामले में विजय को बुलाने का फैसला किया है, जिसके बाद वह इस मामले में चार्जशीट दाखिल करने पर फैसला ले सकती है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
दूषित पानी के मामले पर पीड़ितों से मुलाकात करने पहुंचे जीतू पटवारी
इंदौर: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र (जीतू) पटवारी ने भागीरथपुरा में दूषित पानी के मामले पर कहा, "इस समय मेरी जिम्मेदारी पीड़ितों से मुलाकात करने की है, उनके साथ खड़े होने की और उनके लिए देश-प्रदेश में आवाज उठाने की है, उसी के लिए हम जा रहे हैं..."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मणिपुर में पिक-अप वैन खाई में गिरी, 4 की मौत, कई घायल
चुराचांदपुर: (6 जनवरी) पुलिस ने बताया कि मंगलवार को मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में एक पिक-अप वैन खाई में गिरने से तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.
उन्होंने बताया कि ट्रक में करीब 30-40 लोग सवार थे, जिसे एक शादी के लिए किराए पर लिया गया था. उन्होंने बताया कि यह हादसा जिले के सिंगंगाट सब-डिवीजन के दूरदराज के नगलजांग गांव के पास दोपहर करीब 12 बजे हुआ.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
उत्तर-पश्चिम दिल्ली में आदमी को अगवा कर 40,000 रुपये वसूलने के आरोप में तीन गिरफ्तार
नई दिल्ली: (6 जनवरी) एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि उत्तर-पश्चिम दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में एक आदमी को कथित तौर पर चाकू की नोक पर अगवा किया गया, उसे बंधक बनाया गया, पीटा गया और पिस्तौल से धमकाया गया, जिसके बाद उसे UPI के ज़रिए अपने अपहरणकर्ताओं को 40,000 रुपये ट्रांसफर करने के लिए मजबूर किया गया.
उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान सचिन उर्फ मोहित (24), अजय शर्मा (22) और दीपक उर्फ डीसी (22) के रूप में हुई है, जो सभी मुखर्जी नगर के रहने वाले हैं, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह घटना 2 जनवरी को हुई जब शिकायतकर्ता कुलदीप मच्छी मार्केट से अपनी झुग्गी लौट रहा था. पुलिस ने बताया कि पहले अजय ने उससे बातचीत शुरू की, जिसके बाद सचिन आया, उसे चाकू से धमकाया और उसे पास की एक झुग्गी में ले जाने के लिए मजबूर किया, जहां दीपक मौजूद था.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
आवारा कुत्तों का मामला: SC ने कहा, इंसानों के मामलों में भी इतने आवेदन नहीं आते
नई दिल्ली: (6 जनवरी) सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को आवारा कुत्तों के मामले में उसके सामने दायर किए जा रहे अंतरिम आवेदनों की संख्या पर ध्यान दिया और कहा कि इंसानों के मामलों में भी आमतौर पर इतने आवेदन नहीं आते हैं.
जस्टिस विक्रम नाथ और संदीप मेहता की बेंच ने यह टिप्पणी तब की जब दो वकीलों ने उनके सामने आवारा कुत्तों का मामला उठाया. एक वकील ने कहा कि उन्होंने इस मामले में एक अंतरिम आवेदन दायर किया है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मंडल परिषद अध्यक्ष उपचुनाव के लिए आंध्र में लोकतंत्र की 'हत्या': जगन
अमरावती: (6 जनवरी) YSRCP सुप्रीमो वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने आरोप लगाया है कि आंध्र प्रदेश में छोटे स्थानीय निकाय चुनावों में भी लोकतंत्र की "बेशर्मी से हत्या" की जा रही है, उन्होंने मंडल परिषद अध्यक्ष उपचुनावों के दौरान कथित धमकी और हिंसा का हवाला दिया.
नेल्लोर और अनंतपुर जिलों में हाल ही में हुए विंजामुरु और बोम्मनहाल मंडल परिषद अध्यक्ष (MPP) उपचुनावों का जिक्र करते हुए, जगन ने X पर एक पोस्ट में आरोप लगाया, "एक छोटे से मंडल परिषद चुनाव में भी, जिस तरह से लोकतंत्र की बेरहमी से हत्या की जा रही है, वह TDP की अत्यधिक मनमानी और नायडू (एन चंद्रबाबू नायडू) के खतरनाक स्वभाव को उजागर करता है, जिन्होंने चुनावों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया के बजाय शक्ति प्रदर्शन बना दिया है".
-
Posted By: रिजवान नूर खान
राजस्थान में बनेगा एआई डेटा सेंटर : वैष्णव
जयपुर, 6 जनवरी। केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव जयपुर में हो रही एआई इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत एआई के उपयोग में दुनिया के अग्रणी देशों में शामिल है. उन्होंने राजस्थान में एआई डेटा सेंटर बनाने की घोषणा की. वहीं, केन्द्रीय इलेक्ट्रोनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने एआई को मानव जीवन में बड़ा बदलाव लाने वाला बताया है.
उन्होंने कहा कि एआई का इस्तेमाल आज बड़े पैमाने पर हर क्षेत्र में किया जा रहा है. इससे क्षमता संवर्धन हो रहा है. केन्द्र सरकार ने भारत एआई मिशन के लिए दस हजार करोड़ रूपये से भी अधिक का बजट रखा है. यह मिशन एआई के उपयोग को बढावा देकर स्वास्थ्य कृषि और शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक बदलाव लाने पर केन्द्रित है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
लंबे समय तक डकैती डालने वालों ने ही बिल का विरोध किया'-सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में संसद के हालिया शीतकालीन सत्र के दौरान देश हित में पीएम मोदी द्वारा उठाए गए महत्वपूर्ण कदमों के बारे में प्रेस कांफ्रेंस की...इस दौरान सीएम योगी ने VB-जी राम जी एक्ट, 2025 पर बात करते हुए कांग्रेस समेत इंडी गठबंधन पर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस ने लंबे समय तक देश के संसाधनों पर डकैती डाली. कांग्रेस ने सियासत के लिए विकास का विरोध किया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
रींगस खाटूश्यामजी मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत
रींगस खाटूश्यामजी मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, तीन युवकों की दर्दनाक मौत सीकर. सीकर जिले के रींगस-खाटूश्यामजी सड़क पर लांपुवा गांव के पास रात के करीब दो बजे भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें सवारी गाड़ी और स्विफ्ट कार की आमने-सामने की भिड़ंत में दोनों कार चालक सहित तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस थाना रींगस के एएसआई सांवताराम गुर्जर ने बताया कि हादसे में स्विफ्ट कार सवार दौसा जिले के सुरतपुरा निवासी गौरव सैनी और अजय सैनी और सवारी गाड़ी चालक रींगस निवासी अजय देवन्दा की मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल अजय सैनी ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं हादसे में घायल दो युवकों का अस्पताल में उपचार जारी है. स्विफ्ट कार में चार युवक सवार थे, जबकि सवारी गाड़ी चालक अकेला ही खाटूश्यामजी से रींगस की ओर आ रहा था.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बिहार के वैशाली में फार्मर रजिस्ट्री को लेकर जागरूकता अभियान तेज
बिहार के वैशाली जिले की जिलाधिकारी वैशाली वर्षा सिंह ने किसानों को डिजिटल पहचान से जोड़ने के उद्देश्य से कृषि विभाग द्वारा संचालित फार्मर रजिस्ट्री प्रचार रथ को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
जल-जीवन-हरियाली मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट में पौधे लगाए जा रहे
पटना: बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा, "जल-जीवन-हरियाली मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है...आज पौधे लगाए जा रहे हैं, नदियों की सफाई की जा रही है...15 विभागों के समन्वय से जल-जीवन-हरियाली योजना को धरातल पर उतारा जा रहा है..." उन्होंने आगे कहा, "यह स्वाभाविक है कि जब मंत्रिमंडल में जगह बची हुई है तो विस्तार होना चाहिए और इसका फैसला मुख्यमंत्री को लेना है कि कब विस्तार करेंगे..."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
हजार से ज्यादा खिलाड़ी भोपाल में दिखाएंगे जलक्रीड़ा का रोमांच
भोपाल के छोटे तालाब पर मंगलवार से 14वीं राष्ट्रीय ड्रैगन बोट सीनियर व जूनियर पुरुष-महिला चैंपियनशिप शुरू हो रही है. नौ फरवरी तक चलने वाली इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में देशभर से एक हजार से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. मेजबान मध्यप्रदेश का 60 सदस्यीय दल भी प्रतियोगिता में भाग ले रहा है. मप्र कयाकिंग एवं कैनोइंग संघ के सचिव मयंक ठाकुर ने बताया कि प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चैंपियनशिप में 2000 मीटर, 500 मीटर और 200 मीटर की स्पर्धाएं होंगी. प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार शाम चार बजे खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग करेंगे. रंग-बिरंगी ड्रैगन बोट दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण रहेंगी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बैंक धोखाधड़ी: SC ने ED केस में एमटेक ग्रुप के पूर्व चेयरमैन को जमानत दी
नई दिल्ली: (6 जनवरी) सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एमटेक ग्रुप के पूर्व चेयरमैन अरविंद धाम को 27,000 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत दे दी. जस्टिस संजय कुमार और आलोक अराधे की बेंच ने दिल्ली हाई कोर्ट के उस आदेश को रद्द कर दिया, जिसमें उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया गया था. जस्टिस अराधे, जो जस्टिस पीएस नरसिम्हा की अध्यक्षता वाली बेंच में बैठे थे, ने फैसला सुनाते हुए कहा कि कोर्ट ने इस मामले में धाम की अपील स्वीकार कर ली है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
ठोस कचरा प्रबंधन के निजीकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए सफाई कर्मचारी कूवम नदी में उतरे
चेन्नई: (6 जनवरी) शहर के दो ज़ोन के निजीकरण के खिलाफ अपने आंदोलन को तेज़ करते हुए, सफाई कर्मचारियों के एक ग्रुप ने सरकार और ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन का ध्यान खींचने के लिए कूवम नदी में प्रवेश किया.
कर्मचारी पिछले तीन महीनों से ज़्यादा समय से नगर निकाय के दो जोन के निजीकरण के फैसले के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें नौकरी जाने का डर है और वे अपनी सेवाओं को रेगुलर करने की मांग कर रहे हैं.
हाथों में तख्तियां लिए, कुछ कर्मचारी, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं, 5 जनवरी को कूवम नदी में कमर तक पानी में उतर गए, जो सीवेज के पानी से भरी हुई है, और उन्होंने उत्तरी चेन्नई इलाके में थिरु वी का नगर और रोयापुरम ज़ोन के ठोस कचरा प्रबंधन को निजी ऑपरेटरों को सौंपने के ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन के फैसले के खिलाफ नारे लगाए.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
10.2 डिग्री सेल्सियस पर, कोलकाता में जनवरी का सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया
कोलकाता: (6 जनवरी) IMD ने बताया कि मंगलवार को कोलकाता में जनवरी का सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया, जब पारा गिरकर 10.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। IMD ने यह भी अनुमान लगाया है कि अगले दो दिनों में दक्षिण पश्चिम बंगाल में ठंड और बढ़ेगी.
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले 15 सालों में जनवरी में कोलकाता का न्यूनतम तापमान सिर्फ़ एक बार 11 डिग्री सेल्सियस से नीचे गया था, जो 2023 में 10.9 डिग्री सेल्सियस था.
दिसंबर 2012 में, शहर का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था, जबकि अब तक का सबसे कम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस है, जो दिसंबर 1965 में दर्ज किया गया था.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
समाधान योजना में लापरवाही पर ट्रांसफर नहीं डिमोशन होगा: ऊर्जा मंत्री
भोपाल समाधान योजना में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार उपलब्धि नहीं प्राप्त होने तथा कार्य में लापरवाही पर अधिकारियों का ट्रांसफर नहीं डिमोशन किया जायेगा. मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने यह बात समाधान योजना की प्रगति की ऑनलाइन समीक्षा के दौरान कही. उन्होंने कहा कि रबी सीजन में किसानों को हर हाल में 10 घंटे की विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें. मंत्री ने सर्किलवार योजना की प्रगति की समीक्षा की. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि समाधान योजना में जो सर्किल सबसे अच्छी उपलब्धि अर्जित करेगा, उसके अधीक्षण यंत्री को 50 हजार रूपये का इनाम दिया जायेगा. कंपनी क्षेत्रार्न्तगत प्रथम सर्किल को 25 हजार रूपये और सर्वश्रेष्ठ सहायक यंत्री को 11 हजार रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
दिल्ली की हवा की क्वालिटी में मामूली सुधार, AQI ‘खराब’ कैटेगरी में
दिल्ली की हवा की क्वालिटी में मामूली सुधार हुआ, क्योंकि 24 घंटे का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) सुधरकर 244 हो गया, जो ‘खराब’ कैटेगरी में है, जबकि एक दिन पहले यह ‘बहुत खराब’ रेंज में था.
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के समीर ऐप के डेटा से पता चला कि चार स्टेशनों पर हवा की क्वालिटी ‘बहुत खराब’ दर्ज की गई, जिसमें चांदनी चौक में सबसे खराब AQI 321 था, जबकि 25 स्टेशन ‘खराब’ कैटेगरी में रहे और नौ स्टेशनों पर हवा की क्वालिटी ‘ठीक-ठाक’ दर्ज की गई.
CPCB के क्लासिफिकेशन के अनुसार, शून्य से 50 के बीच AQI को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘ठीक-ठाक’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मक्का किसानों को तय भाव से कम मिलने पर भरपाई करेगी सरकार
बेंगलुरु: बाजार में कीमतों में भारी गिरावट के कारण मुश्किलों का सामना कर रहे मक्का उगाने वाले किसानों को बड़ी राहत देते हुए, कर्नाटक सरकार ने रविवार को 2025-26 खरीफ सीज़न के लिए एक मार्केट इंटरवेंशन स्कीम को मंजूरी दी है, ताकि किसानों को बेंचमार्क रेट से कम कीमत मिलने पर मुआवजा दिया जा सके.
इस स्कीम के तहत, मक्का के लिए 2,150 रुपये प्रति क्विंटल तक का मार्केट इंटरवेंशन प्राइस (MIP) तय किया गया है. एक सरकारी आदेश में कहा गया है कि यह फैसला मौजूदा खरीफ सीज़न में राज्य में रिकॉर्ड मक्का उत्पादन के बाद लिया गया है.
आधिकारिक अनुमानों के अनुसार, 2025-26 के दौरान 17.64 लाख हेक्टेयर में मक्का की खेती की गई थी, जिसमें 53.80 लाख मीट्रिक टन उत्पादन होने की उम्मीद है - जो पिछले सालों की तुलना में काफी ज्यादा है.
-
Posted By: Kisan India
इंदौर दूषित पानी मामला: प्रशासन ने 14 मौतों की पुष्टि की, पांच महीने के बच्चे की भी गई जान
इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी से हुई मौतों को लेकर प्रशासन ने जांच रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, गंदे पानी के संक्रमण से अब तक 14 लोगों की मौत की आधिकारिक पुष्टि की गई है, जिनमें पांच महीने का मासूम बच्चा अव्यान भी शामिल है. प्रशासन ने बताया कि जांच समिति ने 14 नामों को सही पाया है, जबकि दो मामलों को फिलहाल सूची में शामिल नहीं किया गया है. अधिकारियों का कहना है कि अभी भी कई मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं, ऐसे में मौतों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. सोमवार को हुई एक और मौत के कारणों की भी जांच की जा रही है और यदि यह जल संक्रमण से जुड़ी पाई गई, तो इसे भी सरकारी आंकड़ों में जोड़ा जाएगा.
-
Posted By: Kisan India
हरदा में भीषण ठंड के बीच किसानों का आंदोलन तेज, मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना जारी
मध्य प्रदेश के हरदा जिले की रहटगांव तहसील में भारतीय किसान संघ का अनिश्चितकालीन धरना लगातार जारी है. कड़ाके की ठंड के बावजूद किसान टेंट लगाकर तहसील परिसर में डटे हुए हैं और अपनी मांगों पर अड़े हैं. किसानों का कहना है कि खेतों तक जाने वाले रास्तों का सीमांकन, रहटगांव–झाड़बीड़ा सड़क निर्माण, खाद विक्रय केंद्र की समस्याएं और बिजली आपूर्ति जैसे मुद्दों को लेकर वे लंबे समय से आवाज उठा रहे हैं, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस पहल नहीं हुई है. आंदोलन कर रहे किसानों ने साफ कहा है कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता, तब तक धरना खत्म नहीं किया जाएगा.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली की हवा फिर बिगड़ी, AQI 286 पर पहुंचा, कई इलाकों में 300 के पार
राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI 286 दर्ज किया गया है, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है. कई इलाकों में हालात इससे भी ज्यादा चिंताजनक बने हुए हैं. आनंद विहार, चांदनी चौक और अशोक विहार जैसे इलाकों में AQI 300 के पार पहुंच गया है, जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. ठंड, शीतलहर और हवा की रफ्तार कम होने की वजह से प्रदूषक कण वातावरण में जमा हो रहे हैं. डॉक्टरों ने बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.
-
Posted By: Kisan India
कड़ाके की ठंड का असर, यूपी में कक्षा 8 तक के स्कूल 15 जनवरी तक बंद
उत्तर प्रदेश में भीषण सर्दी और शीतलहर के चलते बच्चों की पढ़ाई पर एक बार फिर ब्रेक लग गया है. प्रयागराज में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है और न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक ठंड के इसी तरह बने रहने की चेतावनी दी है. हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है. हालांकि इस दौरान शिक्षक और अन्य स्टाफ स्कूल व कार्यालय में उपस्थित रहेंगे. प्रशासन का कहना है कि बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.
-
Posted By: Kisan India
यूपी में मतदाता सूची को लेकर बड़ा अपडेट, 12.55 करोड़ वोटरों की रफ लिस्ट आज होगी जारी
उत्तर प्रदेश में आज मतदाता सूची से जुड़ा अहम अपडेट सामने आने वाला है. विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के बाद चुनाव आयोग 12.55 करोड़ मतदाताओं की रफ सूची जारी करेगा. इस प्रक्रिया के दौरान करीब 2.89 करोड़ नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं, जिनमें स्थानांतरित, मृत, डुप्लीकेट और लंबे समय से अनुपस्थित मतदाता शामिल हैं. चुनाव आयोग ने सभी जिलों को निर्देश दिए हैं कि सूची को लेकर पारदर्शिता बरती जाए और आम लोग आसानी से दावे व आपत्तियां दर्ज करा सकें. मतदाता 6 फरवरी तक अपने नाम से जुड़ी आपत्ति या सुधार दर्ज करा सकेंगे, जबकि अंतिम मतदाता सूची 6 मार्च को जारी की जाएगी.
-
Posted By: Kisan India
भारत ने रचा इतिहास, 15.18 करोड़ टन चावल उत्पादन के साथ चीन को पछाड़ा
भारत ने कृषि के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश अब दुनिया का सबसे बड़ा चावल उत्पादक बन गया है. भारत का कुल चावल उत्पादन 15.18 करोड़ टन तक पहुंच गया है, जो चीन के उत्पादन से ज्यादा है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मौके पर कहा कि यह उपलब्धि किसानों की मेहनत, वैज्ञानिक शोध और नई उन्नत किस्मों का नतीजा है. उन्होंने 25 फसलों की 184 नई किस्में भी लॉन्च कीं, जिनसे आने वाले समय में उत्पादन और गुणवत्ता दोनों बेहतर होंगी. सरकार का कहना है कि इस रिकॉर्ड उत्पादन से न सिर्फ देश की खाद्य सुरक्षा मजबूत हुई है, बल्कि भारत अब वैश्विक स्तर पर भी चावल की आपूर्ति कर कीमतों को स्थिर रखने में अहम भूमिका निभा रहा है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली विधानसभा में आज सियासी हलचल तेज, अहम विधेयक और सीएजी रिपोर्ट पर हंगामे के आसार
दिल्ली विधानसभा में आज का दिन काफी अहम और हंगामेदार रहने वाला है. सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी, जिसके बाद कई महत्वपूर्ण विधेयक और रिपोर्ट पेश की जाएंगी. सूत्रों के मुताबिक आज सदन में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक यानी सीएजी की रिपोर्ट भी रखी जा सकती है, जिसको लेकर विपक्ष ने पहले से ही विरोध के संकेत दे दिए हैं. इसके अलावा फांसी घर से जुड़ा विवाद और प्रदूषण जैसे मुद्दों पर भी तीखी बहस होने की संभावना है. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इन मुद्दों के चलते आज सदन में जोरदार हंगामा देखने को मिल सकता है.
-
Posted By: Kisan India
वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश कलमाड़ी का निधन, पुणे में 81 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
महाराष्ट्र की राजनीति से आज एक अहम नाम हमेशा के लिए विदा हो गया. पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश कलमाड़ी का मंगलवार तड़के पुणे में 81 साल की उम्र में निधन हो गया. लंबी बीमारी के चलते उनका इलाज दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में चल रहा था, जहां सुबह करीब 3:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. पुणे से पूर्व सांसद रहे कलमाड़ी इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के भी पूर्व चेयरमैन रह चुके थे. उनका पार्थिव शरीर आज दोपहर 2 बजे तक एरंडवाने स्थित उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा, जबकि अंतिम संस्कार दोपहर 3:30 बजे नवी पेठ के बैकुंठ श्मशान भूमि में किया जाएगा. उनके निधन से राजनीतिक और खेल जगत में शोक की लहर है.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल में महंगाई की नई मार, नए साल की शुरुआत में सीमेंट और सरिया हुआ महंगा
हिमाचल प्रदेश के लोगों को नए साल की शुरुआत में ही महंगाई का झटका लगा है. प्रदेश में प्रमुख सीमेंट कंपनियों ने सीमेंट के दाम पांच रुपये प्रति बैग बढ़ा दिए हैं, जो आज से लागू हो गए हैं. अब एसीसी सुरक्षा सीमेंट 390 की जगह 395 रुपये, एसीसी गोल्ड 435 से बढ़कर 440 रुपये और अंबुजा सीमेंट 400 से 405 रुपये प्रति बैग में मिलेगा. अल्ट्राटेक सीमेंट के दाम भी बढ़कर 400 रुपये प्रति बैग हो गए हैं. वहीं सरिए की कीमतों में भी तेजी आई है और एक हफ्ते में करीब 500 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अब सरिया 5500 रुपये की जगह 6000 रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा है, जिससे निर्माण कार्य कराने वाले लोगों की जेब पर सीधा असर पड़ेगा.
-
Posted By: Kisan India
यूपी में दुग्ध क्रांति: दूध के कारोबार से 45 लाख ग्रामीण महिलाएं बनीं ‘लखपति
उत्तर प्रदेश में दुग्ध उत्पादन ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक तस्वीर बदल रहा है. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत चल रही योजनाओं से अब तक करीब 45 लाख ग्रामीण महिलाएं ‘लखपति दीदी’ बन चुकी हैं. स्वयं सहायता समूहों के जरिए महिलाओं को दुग्ध उत्पादन, संग्रहण और बिक्री से जोड़ा गया है, जिससे उन्हें नियमित आय मिल रही है. झांसी में 2019 में शुरू हुई बलिनी मिल्क प्रोड्यूसर कम्पनी जैसी पहल ने महिलाओं को पारदर्शी व्यवस्था, समय पर भुगतान और पशुधन सहायता देकर आत्मनिर्भर बनाया है. सरकार के मुताबिक दुग्ध वैल्यू चेन से जुड़कर महिलाएं हर साल करोड़ों रुपये का कारोबार कर रही हैं और गांवों में आर्थिक मजबूती की नई मिसाल कायम कर रही हैं.
-
Posted By: Kisan India
यूपी में घना कोहरा और शीतलहर का कहर, कई जिलों में ठंड से बढ़ेगी परेशानी
उत्तर प्रदेश में 6 जनवरी को मौसम बेहद सख्त रहने वाला है. राज्य के कई हिस्सों में खतरनाक घना कोहरा छाया रहेगा, जिससे सुबह और रात के समय दृश्यता काफी कम हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार गोरखपुर, देवरिया, प्रयागराज, कानपुर, अयोध्या, इटावा, लखनऊ, आगरा, मुजफ्फरनगर, बाराबंकी, बिजनौर, सहारनपुर और मुरादाबाद में शीतलहर का प्रचंड असर देखने को मिलेगा. ठंडी हवाओं के चलते लोगों को घर से बाहर निकलने में दिक्कत हो सकती है. राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान करीब 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह सफर करने वालों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
-
Posted By: Kisan India
राजस्थान में कोहरे और शीतलहर का असर, कई जिलों में ठंड का अलर्ट
राजस्थान में 6 जनवरी को मौसम सर्द और धुंधला बना रहेगा. राज्य के कई हिस्सों में मध्यम से घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे सुबह के समय दृश्यता कम हो सकती है. मौसम विभाग ने सीकर, सिरोही, पाली और चुरू में शीतलहर की चेतावनी जारी की है. इन जिलों में ठंडी हवाओं के चलते ठिठुरन बढ़ सकती है. राजधानी जयपुर में दिन का अधिकतम तापमान करीब 20 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम तापमान लगभग 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. लोगों को सुबह और देर रात बाहर निकलते समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
-
Posted By: Kisan India
कश्मीर घाटी में बर्फबारी नहीं, आधी से भी कम बारिश; केसर और सेब किसानों की बढ़ी चिंता
कश्मीर घाटी में इस सर्दी बर्फबारी और बारिश की भारी कमी ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक घाटी में सामान्य से करीब 50 फीसदी तक कम बारिश दर्ज की गई है. बर्फ न पड़ने से केसर और सेब की फसलों पर सीधा असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है. किसानों का कहना है कि इस समय नमी और ठंड दोनों जरूरी होती हैं, लेकिन लगातार सूखे मौसम से फसल की बढ़वार प्रभावित हो सकती है. अगर आने वाले दिनों में मौसम नहीं बदला, तो इसका असर अगली पैदावार पर साफ दिखाई दे सकता है.
-
Posted By: Kisan India
अमरेली में नकली खाद फैक्ट्री का पर्दाफाश, पुलिस और कृषि विभाग की संयुक्त कार्रवाई
गुजरात के अमरेली जिले में पुलिस और कृषि विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. एसओजी और कृषि विभाग की संयुक्त छापेमारी में मोटा अंकड़िया गांव के पीपलाग मार्ग के पास स्थित एक कृषि उत्पाद कंपनी में डुप्लीकेट खाद बनाए जाने का खुलासा हुआ. अधिकारियों के मुताबिक, करीब 15 दिन पहले बाबरा के खंभाला गांव में इफको खाद के एक बैग में नकली सामग्री मिलने के बाद जांच शुरू की गई थी. इसी जांच के दौरान यह फैक्ट्री सामने आई. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है और नकली खाद के नेटवर्क की भी पड़ताल की जा रही है.
-
Posted By: Kisan India
उत्तर भारत के तीन राज्यों में बारिश का अलर्ट, पहाड़ी इलाकों में बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग ने 6 जनवरी 2026 के लिए उत्तर भारत के तीन राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में मौसम बिगड़ने की संभावना है. खासकर ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी का असर ज्यादा देखने को मिल सकता है. जम्मू-कश्मीर के डोडा, बडगाम और शोपियां की ऊंची पहाड़ियों पर मौसम ज्यादा खराब रह सकता है. हिमाचल प्रदेश के चंबा, रोहतांग, किन्नौर और मनाली के ऊपरी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तापमान में तेज गिरावट आने की आशंका है. वहीं उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में पाला गिरने की स्थिति बन सकती है, जिससे किसानों और बागवानी करने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली में बढ़ेगी ठिठुरन, सुबह घना कोहरा और शीतलहर का अलर्ट
दिल्ली में 6 जनवरी को ठंड और कोहरे का असर और ज्यादा देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के मुताबिक सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा और शीतलहर के चलते ठिठुरन बढ़ सकती है. ऐसे में सुबह-सुबह सफर करने वालों को खास सतर्क रहने की सलाह दी गई है. दोपहर के बाद हल्की धूप निकलने की संभावना है, जिससे कुछ राहत मिल सकती है. राजधानी में आज अधिकतम तापमान करीब 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
-
Posted By: Kisan India
1300 आबादी वाले गांव में 27 हजार जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, महाराष्ट्र सरकार ने SIT बनाकर शुरू की जांच
महाराष्ट्र के जलगांव जिले के शेंदुरसनी गांव से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. गांव की कुल आबादी करीब 1300 है, लेकिन यहां जन्म और मृत्यु से जुड़े लगभग 27 हजार प्रमाणपत्र जारी होने का रिकॉर्ड मिला है. इस गड़बड़ी के सामने आने के बाद सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है. शुरुआती जांच में शक जताया जा रहा है कि सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम के जरिए बड़े स्तर पर फर्जी या गलत एंट्री की गई है. अब SIT गांव जाकर दस्तावेजों, डिजिटल रिकॉर्ड और संबंधित अधिकारियों की भूमिका की जांच करेगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इतनी बड़ी संख्या में प्रमाणपत्र कैसे और किसके जरिए जारी हुए.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
भारत की तुलना वेनेजुएला से करना मानसिक दिवालियापन: शहज़ाद पूनावाला
वेनेजुएला में अमेरिका के सैन्य कार्रवाई पर कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण के बयान पर बीजेपी हमलावर है. दरअसल पृथ्वीराज चव्हाण का कहना है कि जैसा वेनेजुएला में हुआ वैसा भारत में भी हो सकता ह. भाजपा का कहना है कि कभी नेपाल तो कभी बांग्लादेश से भारत की तुलना करना कांग्रेस के मानसिक दिवालियापन का सबूत है.