Agriculture News in Hindi Live Updates: मौसम हर दिन करवट बदल रहा है. मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ जिलों में शीतलहर (Cold Wave) चल रही है. उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत (Weather Today) में घना कोहरा छाया हुआ है. दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution Latest Updates) लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. AQI Level बहुत खराब श्रेणी में है. वहीं, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश शीतलहर की चपेट में हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में ठंडी हवाओं से तापमान नीचे लुढ़क गया है. पीएम किसान सम्मान निधि 22वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 22nd Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) की मांग और रबी सीजन (Kharif Season) की फसलों की बुवाई और खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद चल रही है. किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today
Top 20 News Today: खेत से मटर तोड़ने पर दो लड़कों को पीटा, पंजाब में किसानों का प्रदर्शन, एमपी में ठंड ने 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें
Agriculture News in Hindi: सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के समीर ऐप के डेटा के अनुसार सुबह दिल्ली की हवा की क्वालिटी 'खराब' कैटेगरी में रही, जिसमें औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 293 दर्ज किया गया. स्टेशन-वाइज डेटा से पता चला कि चांदनी चौक में हवा की क्वालिटी सबसे खराब रही, जो 352 के साथ 'बहुत खराब' कैटेगरी में थी. जबकि 20 स्टेशनों पर हवा की क्वालिटी 'बहुत खराब' थी, 15 स्टेशन 'खराब' कैटेगरी में थे और दो स्टेशनों पर हवा की क्वालिटी 'ठीक-ठाक' दर्ज की गई.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
देश की प्रमुख वैश्विक खाद्य और पेय स्रोत प्रदर्शनी 2026 कल से
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में शुरू होगी देश की प्रमुख वैश्विक खाद्य और पेय स्रोत प्रदर्शनी - इंडसफूड 2026 कल से उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में शुरू होगी. तीन दिवसीय इस आयोजन का नौवां संस्करण प्रमुख भारतीय खाद्य उत्पादकों, अंतरराष्ट्रीय खरीदारों, नीति निर्माताओं, उद्योगपतियों और वैश्विक संस्थानों को एक साथ लाएगा.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
यूपी: अमरोहा में पुलिस एनकाउंटर के बाद 3 साल की बच्ची से रेप के आरोपी को गिरफ्तार किया गया
अमरोहा (यूपी): (7 जनवरी) अमरोहा (यूपी), 7 जनवरी (PTI) अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि साढ़े तीन साल की बच्ची से रेप के आरोपी एक व्यक्ति को यहां पुलिस एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया गया.
सर्किल ऑफिसर (हसनपुर) पंकज त्यागी ने बताया कि मंगलवार शाम को जब बच्ची सैदनगली पुलिस स्टेशन इलाके में अपने गांव में बाहर खेल रही थी, तो आरोपी गजेंद्र सिंह मल्लाह (48) उसे चॉकलेट देने के बहाने एक सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ रेप किया. पुलिस ने बताया कि इसके बाद वह उसे उसके घर से करीब 200 मीटर दूर एक नहर के पास छोड़कर भाग गया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
BJP ने 2 लोकल बॉडी में कांग्रेस, AIMIM के साथ गठबंधन किया, CM, शिवसेना ने इस कदम का विरोध किया
मुंबई: (7 जनवरी) एक चौंकाने वाले कदम में, BJP ने महाराष्ट्र की दो नगर परिषदों में कांग्रेस और AIMIM के साथ चुनाव के बाद गठबंधन किया, जिससे सत्ताधारी और विपक्षी पार्टियों के राज्य नेतृत्व में गुस्सा है, और कांग्रेस ने इन लोकल बॉडी में से एक में 12 नए चुने गए पार्षदों को सस्पेंड कर दिया है.
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ऐसे इंतजाम पार्टी नेतृत्व को मंज़ूर नहीं थे और यह अनुशासन का उल्लंघन है, जबकि BJP की राज्य सहयोगी शिवसेना ने इसे "गठबंधन धर्म" का धोखा बताया.
20 दिसंबर को हुए स्थानीय चुनावों के बाद, BJP ने अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस और अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के साथ 'अंबरनाथ विकास अघाड़ी' के बैनर तले हाथ मिलाकर अंबरनाथ नगर परिषद का नेतृत्व बनाया, और अपने सहयोगी एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को किनारे कर दिया।
-
Posted By: रिजवान नूर खान
क्या PM, CM को हटाने के प्रस्तावित कानून में विपक्ष के नेता का पद शामिल है: संसदीय पैनल
नई दिल्ली: (7 जनवरी) बुधवार को एक संसदीय समिति के सदस्यों ने यह जानना चाहा कि क्या विपक्ष के नेता का पद, जो एक वैधानिक पद है, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों को उनके पदों से हटाने के लिए प्रस्तावित कानून के दायरे में आता है, अगर वे गंभीर आपराधिक मामलों में गिरफ्तारी के एक महीने के भीतर जमानत पाने में विफल रहते हैं.
बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी की अध्यक्षता वाली संयुक्त समिति, जो संविधान (130वां संशोधन) विधेयक, जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकार (संशोधन) विधेयक की जांच कर रही है, ने विधि आयोग के अध्यक्ष दिनेश माहेश्वरी और अन्य लोगों के विचार सुने.
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कुलपति जी एस बाजपेयी और हैदराबाद स्थित नेशनल एकेडमी ऑफ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च (NALSAR) के कुलपति कृष्ण देवा राव भी संयुक्त समिति के सामने पेश हुए.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
उत्तर प्रदेश में घने कोहरे और भीषण ठंड का प्रकोप जारी, देरी से चल रहीं कई ट्रेनें
उत्तर प्रदेश में घने कोहरे और भीषण ठंड का प्रकोप जारी है. कोहरे के चलते हवाई और रेल यातायात पर असर पड़ा है. कई रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं. भारतीय रेलवे के अनुसार, कम दृश्यता के कारण रेलगाड़ियां विलंब से चल रही हैं. यात्रियों को स्टेशन पहुंचने से पहले अपनी रेलगाड़ियों की स्थिति जानकारी लेने का परामर्श दिया गया है. मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश जिलो में आज और कल के लिए घने कोहरे और शीत दिवस का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
यूपी सरकार ने 'गंभीर गड़बड़ियों' के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा रद्द करने का आदेश दिया
लखनऊ: (7 जनवरी) अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले साल उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा को गंभीर गड़बड़ियों, जिसमें पेपर लीक भी शामिल है, के बाद रद्द करने का आदेश दिया है.
एक प्रेस बयान के अनुसार, यह फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर लिया गया, जिन्होंने अप्रैल 2025 में हुई परीक्षा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियों के बारे में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को खुफिया जानकारी मिलने के बाद एक गोपनीय जांच का आदेश दिया था.
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, STF ने 16 और 17 अप्रैल को आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा के दौरान फर्जी प्रश्न पत्र बनाने और उम्मीदवारों को धोखा देने वाले एक रैकेट का पर्दाफाश किया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
विरोध प्रदर्शन के तहत ओडिशा के सरकारी डॉक्टरों ने 2 घंटे के लिए OPD सर्विस का बहिष्कार किया
भुवनेश्वर: (7 जनवरी) ओडिशा मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन (OMSA) के बैनर तले 6,000 से ज़्यादा सरकारी डॉक्टरों ने बुधवार को अपनी मांगों को पूरा करने की मांग को लेकर दो घंटे के लिए OPD सर्विस का बहिष्कार किया। इन मांगों में खाली पदों को भरना भी शामिल है.
राज्य सरकार ने मंगलवार को डॉक्टरों के इस आंदोलन को ज़रूरी मेडिकल सेवाओं में रुकावट डालने के कारण गैर-कानूनी घोषित कर दिया था. ESMA के प्रावधान के अनुसार, डॉक्टरों, नर्सिंग अधिकारियों, फार्मासिस्टों, पैरामेडिक्स और टेक्नीशियन द्वारा काम बंद करके हड़ताल करने पर मंगलवार से छह महीने के लिए रोक लगा दी गई है.
OMSA के डॉक्टरों ने पूरे राज्य में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक OPD सर्विस का बहिष्कार किया. यह विरोध प्रदर्शन उनकी 10-सूत्रीय मांगों को पूरा करने के लिए चल रहे आंदोलन का हिस्सा है। उनकी मांगों में केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर वेतन, सभी ग्रेड में कैडर का आनुपातिक पुनर्गठन, सुपर-स्पेशलिस्ट के लिए अतिरिक्त वित्तीय प्रोत्साहन और प्रदर्शन-आधारित प्रोत्साहन शामिल हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
NQAS के तहत 50,000 से ज़्यादा पब्लिक हेल्थ फैसिलिटीज़ सर्टिफाइड: केंद्र
नई दिल्ली: (7 जनवरी) देश भर में 50,000 से ज़्यादा पब्लिक हेल्थ फैसिलिटीज़ को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड्स (NQAS) के तहत सर्टिफाइड किया गया है, जो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बनाया गया एक व्यापक क्वालिटी फ्रेमवर्क है.
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह उपलब्धि सभी नागरिकों, खासकर गरीब, कमजोर और हाशिए पर रहने वाली आबादी के लिए उच्च-गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा तक समान पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
इसमें कहा गया है, "31 दिसंबर, 2025 तक, सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 50,373 पब्लिक हेल्थ फैसिलिटीज़ को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड्स (NQAS) के तहत सर्टिफाइड किया गया है."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड, सर्दी ने 10 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ा, कई जिलों में स्कूल बंद
मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है. कई जिलों में घना कोहरा, शीतलहर और कोल्ड-डे जैसी स्थिति बनी हुई है. न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। राजधानी भोपाल में जनवरी की सर्दी ने पिछले 10 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, प्रदेश के आधे से अधिक हिस्सों में कोहरे का असर बना रहेगा. ठंड को देखते हुए इंदौर, रायसेन, ग्वालियर और नर्मदापुरम में आज भी स्कूल बंद हैं, वहीं कुछ जिलों में कक्षाएं सुबह 9 बजे बाद संचालित होंगी. कोहरे के कारण सड़क और रेल यातायात प्रभावित है- दिल्ली से आने वाली कई ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं.
-
Posted By: Isha Gupta
पंजाब में कड़ाके की ठंड का कहर, IMD का ऑरेंज अलर्ट, 4-5 दिन तक नहीं मिलेगी राहत
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पंजाब समेत उत्तर भारत में भीषण शीतलहर को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा है और तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया है. वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. कुलविंदर कौर गिल के मुताबिक, पंजाब इस समय शीतलहर की चपेट में है. दिन का तापमान करीब 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो सामान्य से लगभग 10 डिग्री कम है. वहीं रात का तापमान 8 डिग्री के आसपास बना हुआ है. दिन और रात के तापमान में केवल 2 डिग्री का अंतर होने के कारण ठंड का प्रभाव और ज्यादा महसूस किया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 4 से 5 दिनों तक तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.
#WATCH लुधियाना, पंजाब: IMD ने पंजाब और उत्तर भारत में भीषण ठंड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. कुलविंदर कौर गिल ने कहा, "पंजाब शीतलहर की चपेट में है। दिन में तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया है जो सामान्य से 10 डिग्री कम है। रात में 8 डिग्री तापमान दर्ज… pic.twitter.com/zZMNiaQRM3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 7, 2026
-
Posted By: रिजवान नूर खान
राज्य में विकास कार्य तेज गति से, अपराध दर में आई 19 प्रतिशत की कमी : दीया कुमारी
जयपुर, 7 जनवरी। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा है कि विकसित राजस्थान के संकल्प को पूरा करने के लिए बुनियादी ढांचे का मजबूत होना आवश्यक है. उपमुख्यमंत्री बुधवार को विद्याधर नगर क्षेत्र में 9.85 लाख करोड़ रुपए की लागत से सड़क और रोड़ लाइट निर्माण कार्यों का शिलान्यास कर रही थीं. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में विकास कार्य तेज गति से हो रहे हैं और पिछले दो वर्षों में अपराध दर में 19 प्रतिशत की कमी आई है. उन्होंने बताया कि इन कार्यों से स्थानीय आवागमन सुगम होगा और औद्योगिक क्षेत्र के व्यापार को नई गति मिलेगी. उन्होंने आमजन से विकास की इस प्रक्रिया में सहभागी बनने का आह्वान किया. इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और उद्यमी उपस्थित रहे.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पिछले साल जम्मू में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई में 631 गाड़ियां जब्त की गईं
जम्मू: (7 जनवरी) अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने पिछले साल अवैध खनन में शामिल 631 गाड़ियां जब्त कीं और करीब 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया. जम्मू के SSP जोगिंदर सिंह ने कहा, "जम्मू पुलिस अवैध खनन के खिलाफ अपनी ज़ीरो-टॉलरेंस पॉलिसी जारी रखेगी और बिना किसी अपवाद के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि अवैध खनन से पर्यावरण को नुकसान होता है, सरकारी राजस्व का नुकसान होता है और सार्वजनिक इंफ्रास्ट्रक्चर को भी नुकसान पहुंचता है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
देश के किसी भी कानून में 'डिजिटल अरेस्ट' जैसी कोई व्यवस्था नहीं : मुख्यमंत्री योगी
सरकार ने प्रदेशवासियों की गाढ़ी कमाई पर डाका डालने वाले साइबर अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए कई ठोस कदम उठाये हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पुलिस द्वारा साइबर अपराध और ठगी को रोकने के लिए साइबर कमांडो की नियुक्ति की गयी है. इसके साथ ही पुलिस द्वारा अवेयरनेस प्रोग्राम भी चलाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को खुद अपनी पाती में साइबर ठगों से सावधान रहने के लिए प्रदेशवासियों से अपील की है. उन्होंने अपनी पाती का संदेश मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया है और प्रदेशवासियों से जागरूक बनने और अन्य लोगों को जागरूक करने की अपील की है. यह भी कहा कि किसी भी कानून में डिजिटल अरेस्ट का प्रावधान नहीं है. सीएम योगी की मंशा के अनुरूप पुलिस ने ‘डिजिटल अरेस्ट’ को लेकर जागरूकता सम्बन्धी लघु फिल्म जारी की है, जिसे पिछले चार दिनों में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर 17 लाख 30 हजार से अधिक लोगों ने देखा और सराहा है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
BJP, समिति ने वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज पर NMC के फैसले का स्वागत किया
जम्मू: (7 जनवरी) नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा न्यूनतम मानकों का पालन न करने के कारण श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस की अनुमति रद्द करने के फैसले पर यहां मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आई हैं, बुधवार को BJP और संघर्ष समिति ने इस कदम का स्वागत किया, जबकि NC और PDP ने इसे इस क्षेत्र के लिए एक झटका बताया है.
संघर्ष समिति, जो हाल ही में BJP समर्थित दक्षिणपंथी संगठनों का एक समूह है, पिछले साल नवंबर से जम्मू में आंदोलन कर रही है, जिसमें कॉलेज में एडमिशन रद्द करने और माता वैष्णो देवी में आस्था रखने वाले छात्रों के लिए सीटों के आरक्षण की मांग की जा रही है.
यह समिति 50 छात्रों के पहले MBBS बैच के लिए NEET मेरिट लिस्ट के माध्यम से एडमिशन पूरा होने के तुरंत बाद बनी थी। इनमें से 42 छात्र मुस्लिम हैं - ज्यादातर कश्मीर से - साथ ही जम्मू के सात हिंदू छात्र और एक सिख उम्मीदवार भी हैं, इस संरचना ने एडमिशन रद्द करने और सभी सीटें हिंदू छात्रों के लिए आरक्षित करने की मांग को जन्म दिया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
JNU में PM, HM के खिलाफ नारे निंदनीय, अभिव्यक्ति की आज़ादी के नाम पर अराजकता को सही नहीं ठहराया जा सकता: VHP
मेरठ (UP): (7 जनवरी) विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने बुधवार को जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) कैंपस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य के खिलाफ लगाए गए नारों की कड़ी निंदा की, और कहा कि अभिव्यक्ति की आज़ादी के नाम पर "अराजकता" को सही नहीं ठहराया जा सकता.
यहां जारी एक बयान में, VHP के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि लोगों को शैक्षणिक संस्थानों में ऐसी मानसिकता के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है. कुमार ने कहा कि दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद और शरजील इमाम को ज़मानत न मिलने पर देर रात JNU कैंपस का माहौल खराब हो गया था, और उन्होंने इन नारों को "दुर्भाग्यपूर्ण, शर्मनाक और कायरतापूर्ण" बताया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
राजस्थान में ठंड का दौर जारी, 25 जिलों में 8वीं तक की कक्षाओं की स्कूलों में छुट्टियां
जयपुर, 7 जनवरी। राज्य में कड़ाके की ठण्ड के दौर को देखते हुए 25 जिलों में 8वीं कक्षा तक के स्कूलों में 10 जनवरी तक विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है. वहीं कुछ जिलों में विद्यालय समय में बदलाव किया गया है. इस बीच समूचे प्रदेश में बुधवार को भी कड़ाके की ठण्ड और घने कोहरे का प्रकोप है. कोहरे से सड़क रेल और हवाई यातायात पर प्रभाव पड़ रहा है. जयपुर एयरपोर्ट से चलने वाली 8 उडानें कोहरे के कारण देरी से रवाना हुई. वहीं घटती विजिबिलिटी के कारण सुबह शाम सड़क यातायात की गति भी काफी धीमी है. इस बीच मौसम विभाग ने 18 जिलां में कोहरे और शीतलहर को लेकर ऑरेंज तथा येलो अलर्ट बताया है. अगले दो तीन दिनों तक प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर बने रहने की संभावना है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी: तोड़फोड़ अभियान के दौरान झड़प पर दिल्ली के गृह मंत्री
नई दिल्ली: (7 जनवरी) दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद ने बुधवार को कहा कि चारदीवारी वाले शहर के तुर्कमान गेट इलाके में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने के दौरान पथराव "दुर्भाग्यपूर्ण" था और चेतावनी दी कि हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
कम से कम पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए, जब कुछ लोगों ने कथित तौर पर पुलिस पर पत्थर और कांच की बोतलें फेंकीं, जब दिल्ली नगर निगम (MCD) मस्जिद और पास के कब्रिस्तान से सटी ज़मीन पर कोर्ट के आदेश पर तोड़फोड़ कर रहा था. पुलिस ने बताया कि इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है और पांच लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
श्रमोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2026 हेतु आवेदन 20 जनवरी तक
श्रमोदय आवासीय विद्यालय भोपाल, इंदौर, जबलपुर एवं ग्वालियर में शैक्षणिक सत्र 2026-27 हेतु 6वी, 7वी, 8वी एवं 9वी में प्रवेश हेतु इच्छुक विद्यार्थियों से 20 जनवरी 2026 तक ऑनलाईन पोर्टल www.mpsos.nic.in के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. प्रवेश परीक्षा 08 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा के प्रवेश पत्र म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल बोर्ड के पोर्टल से डाउनलोड किये जा सकेंगे. आवेदन करने हेतु भवन एवं अन्य संनिर्माण पंजीयन (मज़दूरी किताब) होना अनिवार्य है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
चुनाव आयोग ने नोबेल विजेता अमर्त्य सेन को उम्र में गड़बड़ी के मामले में जानकारी देने के लिए नोटिस जारी किया
बीरभूम, पश्चिम बंगाल: चुनाव आयोग ने नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन को BDO ऑफिस में उम्र में गड़बड़ी के मामले में जानकारी देने के लिए नोटिस जारी किया. अमर्त्य सेन के घर के मेंटेनेंस इंचार्ज गीति कांथा मजूमदार ने कहा, "उन्होंने (चुनाव आयोग) एक नोटिस जारी किया है जिसमें कहा गया है कि अमर्त्य सेन और उनकी मां के बीच 15 साल का उम्र का अंतर है, लेकिन अमर्त्य सेन की मां का जन्म 1914 में हुआ था. जब अमर्त्य सेन का जन्म हुआ, तो उनके और उनकी मां के बीच 19 साल और 6 महीने का उम्र का अंतर था... लेकिन उन्होंने 1914 को बदलकर 1918 करके उन्हें नोटिस भेजा है... यह बहुत अमानवीय है..."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
छत्तीसगढ़ में खेत से मटर तोड़ने पर 2 लड़कों को बांधकर पीटने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
बलरामपुर (छत्तीसगढ़): (7 जनवरी) पुलिस ने मंगलवार को बताया कि छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर दो नाबालिग लड़कों को बांधकर अपने खेत से मटर तोड़ने और खाने के लिए उनकी पिटाई की.
उन्होंने बताया कि यह घटना 4 जनवरी को राजपुर पुलिस स्टेशन के तहत लाडुआ गांव में हुई और आरोपी, जिसकी पहचान कपिल ओरांव (26) के रूप में हुई है, को मंगलवार को पीड़ितों में से एक के पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कृष्णा नाथ टोप्पो (40) द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, उनके सात साल के बेटे और एक अन्य नाबालिग रिश्तेदार पर ओरांव ने हमला किया, जो पड़ोसी और रिश्तेदार दोनों है, जब उसने बच्चों को अपने सब्जी के खेत से मटर खाते हुए पाया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
इथेनॉल फैक्ट्री विवाद मामले पर संगरिया में किसानों की महापंचायत आज, इंटरनेट सेवाएं बंद
हनुमानगढ़: जिले के टिब्बी के राठी खेड़ा में इथेनॉल फैक्ट्री विवाद मामले को लेकर बुधवार को संगरिया की धानमंडी में किसान महापंचायत आयोजित होगी. महा पंचायत में सैकड़ों की संख्या में भीड़ जुट सकती हैं. प्रशासन ने एहतियातन संगरिया कस्बे सहित आसपास के दस किमी एरिया में इंटरनेट सेवाएं बंद की गई है. संघर्ष समिति राठी खेड़ा में प्रस्तावित इथेनॉल फैक्ट्री का एमओयू रद्द करने व किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस करने की मांग कर रहे हैं. महापंचायत में सन 1970 में किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. महा पंचायत को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है तथा भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. गौरतलब है कि दस दिसंबर को टिब्बी में इथेनॉल फैक्ट्री के खिलाफ हुई महा पंचायत के दौरान फैक्ट्री में तोड़-फोड़, आगजनी व हिंसा की घटना सामने आई थी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
ओडिशा में कड़ाके की ठंड, उदयगिरि में पारा 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरा
भुवनेश्वर: (7 जनवरी) अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को ओडिशा के कई हिस्सों में पारा गिर गया, 20 से ज़्यादा जगहों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया.
IMD ने बताया कि कंधमाल ज़िले का जी उदयगिरि राज्य में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि फूलबनी शहर में 5 डिग्री सेल्सियस, उसके बाद राउरकेला (5.1 डिग्री सेल्सियस) और झारसुगुड़ा (5.4 डिग्री सेल्सियस) रहा.
एक बुलेटिन में बताया गया कि लोकप्रिय पर्यटन स्थल दारिंगबाड़ी, क्योंझर, सुंदरगढ़ और भवानीपटना में न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
BJP ने नगर निकायों में कांग्रेस, AIMIM के साथ गठबंधन किया; फडणवीस ने गठबंधनों को खारिज किया, कार्रवाई की चेतावनी दी
मुंबई: (7 जनवरी) महाराष्ट्र में कुछ नगर परिषदों में BJP ने अपने विरोधी कांग्रेस और AIMIM के साथ चुनाव के बाद गठबंधन किया है, जबकि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को इन गठबंधनों को खारिज कर दिया और इसमें शामिल पार्टी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी.
पिछले महीने हुए नगर निकाय चुनावों के बाद, BJP ने अपने कट्टर विरोधी कांग्रेस और अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के साथ 'अंबरनाथ विकास अघाड़ी' के बैनर तले हाथ मिलाकर अंबरनाथ नगर परिषद का नेतृत्व बनाया, और अपने सहयोगी शिवसेना को किनारे कर दिया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
जन भागीदारी से सफल होगी सेना दिवस परेड, रजिस्ट्रेशन से शामिल हो सकेंगे
आम नागरिक जयपुर, 7 जनवरी। राजधानी जयपुर में सेना दिवस परेड की तैयारियां जोरों पर है. भारतीय सेना और राज्य सरकार परेड को सफल बनाने के लिए सराहनीय प्रयास कर रही है. बता दें कि आगामी 9, 11,13 व 15 जनवरी को सेना दिवस परेड का आयोजन हो रहा है. परेड पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर लोगों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं इन कार्यक्रमों में जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.
इसी कड़ी में आम नागरिकों के लिए परेड देखने के लिए ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन की पहल की गई है. इसके लिए ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन एसएसओ आईडी वेबसाईट पर स्वयं या ईमित्र के माध्यम से भी किया जा सकेंगे। मंगलवार शाम से शुरू हुए यह रजिस्ट्रेशन 14 जनवरी तक चलेंगे. परेड स्थल पर सभी लोगों के पास आधार कार्ड व अन्य पहचान पत्र होना अनिवार्य होना चाहिए. इसके बिना प्रवेश नहीं दिया जा सकेगा. इधर, सेना और स्थानीय प्रशासन सेना परेड को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है. एसएसओ आईडी पर सिटीजन एप पर आर्मी डे परेड रजिस्ट्रेशन विकल्प जाकर आवश्यक जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
अकोला में मस्जिद में चाकू मारे जाने के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस उपाध्यक्ष की मौत
अकोला: (7 जनवरी) पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र कांग्रेस के उपाध्यक्ष हिदायतुल्ला पटेल, जिन्हें अकोला जिले की एक मस्जिद में चाकू मारा गया था, बुधवार सुबह इलाज के दौरान चोटों के कारण उनकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि कथित हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस ने बताया कि पटेल (66) पर मंगलवार को दोपहर करीब 1.30 बजे जिले के अकोट तालुका के मोहला गांव की एक मस्जिद में नमाज पढ़ने के बाद आरोपी ने पुरानी दुश्मनी के चलते धारदार हथियार से हमला किया था.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
BJP ग्रामीण रोजगार योजना को खत्म करना चाहती है: अखिलेश
लखनऊ: (7 जनवरी) समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को केंद्र सरकार पर ग्रामीण रोज़गार योजना मनरेगा के लिए आवंटन धीरे-धीरे कम करने का आरोप लगाया और कहा कि योजना का नाम बदलना इसे "खत्म करने" की एक बड़ी कोशिश का हिस्सा है.
उन्होंने आरोप लगाया कि BJP का मकसद सिर्फ़ MGNREGA का नाम बदलना नहीं है, बल्कि योजना को 'राम राम' कहना है (यानी योजना को पूरी तरह खत्म करना), और कहा कि सत्ताधारी पार्टी "किसी और को रोज़ी-रोटी कमाते हुए बर्दाश्त नहीं कर सकती".
कांग्रेस सहित विपक्षी दल, केंद्र सरकार पर नए लागू किए गए विकसित भारत गारंटी फॉर रोज़गार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) (VB-G RAM G), 2025 को लेकर हमला कर रहे हैं, जिसने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) की जगह ली है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
दिल्ली की मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने के दौरान झड़प में 5 पुलिसकर्मी घायल, पुलिस ने कहा, हालात सामान्य
नई दिल्ली: (7 जनवरी) अधिकारियों ने बताया कि बुधवार तड़के दिल्ली के रामलीला मैदान इलाके में एक मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान हिंसा भड़कने से कम से कम पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. यह झड़प तब हुई जब दिल्ली हाई कोर्ट के निर्देशों के बाद दिल्ली नगर निगम (MCD) के अधिकारी तुर्कमान गेट पर सैयद फैज इलाही मस्जिद और पास के कब्रिस्तान से सटी जमीन पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहे थे.
दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए और घटना के तुरंत बाद हालात सामान्य हो गए. ऑपरेशन के दौरान, कुछ लोगों ने कथित तौर पर पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने बाद में कहा कि सीमित बल का इस्तेमाल करके स्थिति को नियंत्रण में लाया गया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
सिक्किम में 2025 में 17 लाख से ज़्यादा टूरिस्ट आए
गंगटोक: (7 जनवरी) एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि सिक्किम में 2025 में 17 लाख से ज़्यादा टूरिस्ट आए, जो पिछले साल से 82,000 से ज़्यादा थे, लेकिन विदेशी टूरिस्ट की संख्या में तेज़ी से गिरावट आई. 2024 की तुलना में, जब राज्य में 15,40,421 घरेलू टूरिस्ट आए थे, पिछले साल यह संख्या बढ़कर 16,35,650 हो गई. विदेशी टूरिस्ट की संख्या पिछले साल के 84,710 से घटकर 2025 में 71,710 हो गई.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मिज़ोरम के लॉंगत्लाई में मिजो भाषा सीखने का सेंटर बनाया जाएगा
आइजोल: (7 जनवरी) एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण मिज़ोरम के लॉंगत्लाई ज़िले में चकमा ऑटोनॉमस डिस्ट्रिक्ट काउंसिल (CADC) के हेडक्वार्टर कमला नगर में एक मिज़ो भाषा सीखने का सेंटर बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह फैसला डिस्ट्रिक्ट स्कूल एजुकेशन बोर्ड के अधिकारियों, हेडमास्टरों और मिज़ोरम चकमा स्टूडेंट्स यूनियन (MCSU) के प्रतिनिधियों की एक मीटिंग में लिया गया. इस मीटिंग में तुइचावंग निर्वाचन क्षेत्र से मिज़ो नेशनल फ्रंट के विधायक और CADC सदस्य रसिक मोहन चकमा भी मौजूद थे.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
राहुल गांधी 19 जनवरी को सुल्तानपुर कोर्ट में दर्ज कराएंगे बयान, सियासत गरमाई
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ दायर मानहानि मामले में गवाह रामचंद्र दुबे से बचाव पक्ष की जिरह पूरी हो गई. भाजपा नेता विजय मिश्रा ने यह मामला दायर किया था, जिसमें आरोप है कि राहुल गांधी ने 2018 में बेंगलुरु में एक प्रेस वार्ता के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को "हत्यारा" कहा. इस पर विजय मिश्रा ने सुल्तानपुर सिविल कोर्ट में मानहानि का परिवाद दाखिल किया था.
अब, कोर्ट ने राहुल गांधी को 19 जनवरी को अपना बयान दर्ज करने के लिए तलब किया है. इस फैसले से दोनों पक्षों के अधिवक्ता आश्वस्त हैं. विजय मिश्रा के वकील संतोष पांडे ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि 19 जनवरी को उनके क्लाइंट को न्याय मिलेगा, वहीं राहुल गांधी के वकील काशी प्रसाद शुक्ला ने कहा कि गवाहियों के बाद राहुल गांधी कोर्ट में अपने बयान देने के लिए तैयार हैं. इस मामले में राहुल गांधी के तलब होने से सियासी हलकों में गर्मी आ गई है, और दोनों पक्षों के वकील अपने-अपने पक्ष में फैसले को लेकर आश्वस्त हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पंजाब: बाढ़ प्रभावित किसान फिरोजपुर में मुआवजे की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे
फिरोजपुर: (6 जनवरी) कुछ बाढ़ प्रभावित किसान पिछले छह दिनों से सरकार से हुए नुकसान के मुआवजे की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं. किसानों ने कहा कि वे राज्य सरकार की "नाकामी" के खिलाफ विरोध कर रहे हैं, जिसने बाढ़ से उनके खेतों और आजीविका को बर्बाद होने के तीन महीने बाद भी राहत जारी नहीं की है.
"बाढ़ पीड़ित किसान संघर्ष समिति" के बैनर तले फिरोजपुर, तरनतारन, कपूरथला और मोगा जिलों के किसान 1 जनवरी से फिरोजपुर जिले के हरिके हेडवर्क्स में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
राष्ट्रीय कपड़ा मंत्रियों का सम्मेलन 2026 कल से असम में शुरू होगा
राष्ट्रीय कपड़ा मंत्रियों का सम्मेलन-2026 कल से असम के गुवाहाटी में शुरू होगा. दो दिन के इस सम्मेलन का उद्देश्य वस्त्र क्षेत्र में नीति, निवेश, स्थिरता, निर्यात, अवसंरचना विकास और तकनीकी उन्नति पर विचार-विमर्श के लिए एक मंच प्रदान करना है.
-
Posted By: Kisan India
आयात छूट खत्म होते ही कपास के दाम चढ़े, बांग्लादेश के फैसले से बढ़ी चिंता
कपास आयात पर दी गई ड्यूटी छूट खत्म होने के बाद घरेलू बाजार में कपास के दाम मजबूत हुए हैं और कीमतों में 5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई है. हालांकि, इस तेजी पर आगे ब्रेक लग सकता है, क्योंकि भारत से सूत (यार्न) का सबसे बड़ा खरीदार बांग्लादेश आयात पर टैक्स लगाने पर विचार कर रहा है. Cotton Association of India के पूर्व अध्यक्ष अतुल गणात्रा के अनुसार, अगर बांग्लादेश यार्न आयात पर करीब 10 से 20 प्रतिशत ड्यूटी लगाता है, तो घरेलू यार्न बाजार पर दबाव आ सकता है. भारत अपने कुल यार्न उत्पादन का लगभग 30 प्रतिशत निर्यात करता है, जिसमें बड़ी हिस्सेदारी बांग्लादेश की है. ऐसे में वहां का कोई भी फैसला कपास और यार्न दोनों के बाजार को प्रभावित कर सकता है.
-
Posted By: Kisan India
दक्षिणी फिलीपींस के तट पर 6.4 तीव्रता का भूकंप, फिलहाल सुनामी अलर्ट नहीं
दक्षिणी फिलीपींस के तट पर बुधवार को तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. United States Geological Survey के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई, जिसका केंद्र मिंडानाओ द्वीप के सैंटियागो कस्बे से करीब 27 किलोमीटर पूर्व और जमीन से लगभग 58.5 किलोमीटर की गहराई में था. शुरुआत में इसकी तीव्रता 6.7 बताई गई थी. राहत की बात यह है कि फिलहाल किसी तरह का सुनामी अलर्ट जारी नहीं किया गया है. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक अभी तक किसी के हताहत होने या बड़े नुकसान की सूचना नहीं है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि झटके कुछ सेकंड तक रहे और सड़क पर खड़ी गाड़ियां भी हिलती नजर आईं. फिलीपींस भूकंपीय रूप से संवेदनशील क्षेत्र ‘रिंग ऑफ फायर’ में स्थित है, जहां इस तरह के भूकंप अक्सर आते रहते हैं.
-
Posted By: Kisan India
12 हजार से ज्यादा मतदाता पाए गए संदिग्ध, चुनाव आयोग ने भेजे नोटिस
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान बड़ी संख्या में संदिग्ध मतदाता सामने आए हैं. चुनाव आयोग के अनुसार जिले में 12,339 मतदाता ऐसे पाए गए हैं, जिनका रिकॉर्ड वर्ष 2003 की मतदाता सूची से मेल नहीं खा रहा है. इन सभी मतदाताओं को ईआरओ और एईआरओ की ओर से नोटिस जारी किए गए हैं. आयोग ने निर्देश दिया है कि नाम बनाए रखने के लिए तय तारीख, समय और स्थान पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा. अगर दस्तावेज पेश नहीं किए गए, तो इन मतदाताओं के नाम अंतिम मतदाता सूची से हटाए जा सकते हैं.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल में बढ़ेगी ठंड की मार, मनाली में -20 डिग्री तक गिरेगा पारा, येलो अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश में ठंड और ज्यादा सख्त होने वाली है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को मनाली, कांगड़ा, सोलन, बिलासपुर और कुल्लू जिलों में खतरनाक शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मनाली में सुबह के समय न्यूनतम तापमान गिरकर माइनस 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है और कई इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना है. वहीं राजधानी शिमला में भी ठंड तेज रहेगी, जहां न्यूनतम तापमान करीब 1 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. मौसम विभाग ने लोगों को ठंड से बचाव और सावधानी बरतने की सलाह दी है.
-
Posted By: Kisan India
सूखे की मार से गेहूं की फसल प्रभावित, 3 हजार हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र में नुकसान
हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश न होने से खेती पर गहरा असर पड़ रहा है. सूखे जैसे हालात के कारण राज्य में गेहूं की फसल बड़े संकट में आ गई है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 3,087 हेक्टेयर क्षेत्र में फसल पूरी तरह खराब हो चुकी है, जबकि कई अन्य इलाकों में फसल की बढ़वार रुक गई है. कृषि विभाग हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है और प्रभावित क्षेत्रों से फील्ड रिपोर्ट जुटाई जा रही हैं. किसानों को उम्मीद है कि अगर जल्द बारिश होती है तो कुछ हद तक राहत मिल सकती है, लेकिन फिलहाल रबी सीजन मुश्किलों से गुजर रहा है.
-
Posted By: Kisan India
प्याज किसानों को राहत देने के लिए महाराष्ट्र ने 4% RoDTEP सपोर्ट की मांग की
प्याज की गिरती कीमतों से परेशान किसानों को राहत दिलाने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र से बड़ा कदम उठाने की मांग की है. राज्य सरकार ने प्याज निर्यात पर मिलने वाली RoDTEP दर को मौजूदा 1.9 प्रतिशत से बढ़ाकर 4 प्रतिशत करने का अनुरोध किया है. राज्य के विपणन मंत्री जयकुमार रावल ने बताया कि यह मांग मुख्यमंत्री स्तर पर केंद्र सरकार को भेजी गई है. सरकार का मानना है कि निर्यात को बढ़ावा मिलने से घरेलू बाजार में प्याज की अधिकता कम होगी और किसानों को बेहतर दाम मिल सकेंगे. वहीं, सरकार ने NAFED और NCCF के जरिए की गई खरीद में किसी भी तरह की अनियमितता के आरोपों को खारिज किया है.
-
Posted By: Kisan India
कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण नोएडा में 10 जनवरी तक स्कूल बंद
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ती ठंड और घने कोहरे को देखते हुए नोएडा प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल 10 जनवरी तक बंद रहेंगे. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि यह आदेश भारत मौसम विज्ञान विभाग की शीतलहर चेतावनी और जिलाधिकारी के निर्देशों के तहत जारी किया गया है. यह फैसला छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है और यह सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी, यूपी बोर्ड समेत सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू होगा. प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिए हैं कि आदेश का सख्ती से पालन किया जाए.
-
Posted By: Kisan India
जनवरी को फरीदाबाद में प्री-बजट मंथन करेंगे CM नायब सिंह सैनी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 9 जनवरी को फरीदाबाद के सूरजकुंड में आयोजित प्री-बजट मंथन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. एक दिवसीय इस मंथन में राज्य के आगामी बजट को लेकर विभिन्न क्षेत्रों से सुझाव लिए जाएंगे. कार्यक्रम के पहले सत्र में मुख्यमंत्री उद्योग जगत से जुड़े प्रतिनिधियों के साथ संवाद करेंगे, जबकि दूसरे सत्र में हेल्थ केयर सेक्टर के विशेषज्ञों और उद्यमियों से विचार-विमर्श किया जाएगा. सरकार का लक्ष्य है कि इन चर्चाओं के जरिए बजट को ज्यादा व्यावहारिक, विकासोन्मुख और जनहितकारी बनाया जा सके.
-
Posted By: Kisan India
मकर संक्रांति के बाद बिहार यात्रा पर निकलेंगे नीतीश कुमार, विकास कार्यों की करेंगे जमीनी जांच
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द ही एक बड़ी बिहार यात्रा पर निकल सकते हैं. मकर संक्रांति के बाद शुरू होने वाली इस यात्रा की आधिकारिक घोषणा मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से जल्द होने की उम्मीद है. इस दौरान सीएम राज्य के अलग-अलग जिलों में जाकर विकास योजनाओं की जमीनी हकीकत परखेंगे और अधिकारियों से सीधे फीडबैक लेंगे. पिछली यात्राओं में की गई घोषणाओं पर कितना काम हुआ, इसका भी आकलन किया जाएगा. साथ ही मुख्यमंत्री जनता से संवाद करेंगे, उनकी समस्याएं सुनेंगे और कुछ नई योजनाओं की घोषणा की भी संभावना जताई जा रही है. यह यात्रा चुनाव के बाद सीएम नीतीश कुमार की पहली बड़ी जनसंपर्क पहल मानी जा रही है.
-
Posted By: Kisan India
21 फरवरी से शुरू होंगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं, 2 लाख से ज्यादा छात्र होंगे शामिल
उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें घोषित कर दी गई हैं. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के अनुसार कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी 2026 से शुरू होकर 20 मार्च 2026 तक चलेंगी. इस साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट मिलाकर दो लाख से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल होंगे. प्रदेशभर में 1261 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्र भी शामिल हैं. शिक्षा विभाग ने कहा है कि परीक्षाओं को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए सुरक्षा और निगरानी के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.
-
Posted By: Kisan India
CM योगी बोले– वीबी-जी राम जी कानून से सुधरेंगी मनरेगा की खामियां
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा पारित नया वीबी-जी राम जी कानून ग्रामीण रोजगार व्यवस्था में बड़ा बदलाव लाएगा और इसका सबसे अधिक लाभ यूपी को मिलेगा. उन्होंने बताया कि यह कानून मनरेगा में सामने आई गड़बड़ियों और शिकायतों को दूर करने के लिए लाया गया है. नए प्रावधानों के तहत अब ग्रामीण मजदूरों को साल में 125 दिन तक काम की गारंटी मिलेगी और मजदूरी का भुगतान हर हफ्ते सीधे बैंक खाते में किया जाएगा. सीएम योगी ने कहा कि सरकार इस योजना को पूरी पारदर्शिता और तकनीक के साथ लागू करेगी, जिससे फर्जीवाड़े पर रोक लगेगी और गांवों में स्थायी विकास को बढ़ावा मिलेगा.
-
Posted By: Kisan India
मस्जिद के पास MCD की कार्रवाई पर बवाल, पथराव के बाद पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले
दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में बुधवार सुबह उस वक्त तनाव फैल गया, जब दिल्ली नगर निगम ने फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर कार्रवाई शुरू की. यह अभियान दिल्ली हाई कोर्ट के निर्देशों के तहत चलाया जा रहा था, लेकिन कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों के विरोध के चलते हालात बिगड़ गए. भीड़ के एक हिस्से ने पुलिस और निगम की टीम पर पथराव कर दिया, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए. हालात काबू में करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है.
-
Posted By: Kisan India
सरकारी टेंडर में यूरिया की सबसे कम बोली, वेस्ट कोस्ट के लिए 425 डॉलर प्रति टन
सरकार की ओर से जारी ताजा यूरिया आयात टेंडर में कीमतें नीचे आती दिखी हैं. National Fertilizers Limited के टेंडर में वेस्ट कोस्ट के बंदरगाहों पर डिलीवरी के लिए सबसे कम बोली करीब 425 डॉलर प्रति टन रही, जबकि ईस्ट कोस्ट के लिए यह दर 426.80 डॉलर प्रति टन दर्ज की गई. सबसे कम बोली अमेरिकी कंपनी Koch Fertilizers ने लगाई है. सरकार इस टेंडर के जरिए 15 लाख टन यूरिया आयात करने की योजना बना रही है, ताकि किसानों को समय पर खाद की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके और बाजार में कमी की स्थिति न बने.
-
Posted By: Kisan India
Assam Tea Land Rights: चाय बागान मजदूरों को जमीन देने से पहले बातचीत चाहती हैं कंपनियां
असम में चाय बागानों के मजदूरों को जमीन का अधिकार देने की तैयारी के बीच चाय कंपनियों ने राज्य सरकार से बातचीत की मांग की है. कंपनियों का कहना है कि वे मजदूरों के हित में इस पहल के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन नए कानून को लागू करने से पहले कानूनी, वित्तीय और बैंक से जुड़े मुद्दों पर स्पष्टता जरूरी है. उद्योग संगठनों के अनुसार, कई चाय बागानों की जमीन बैंकों के पास गिरवी है और जमीन हस्तांतरण से पहले इन पहलुओं को सुलझाना होगा. इस मामले पर Tea Association of India ने भी सरकार से संवाद की अपील की है. सरकार की ओर से कहा गया है कि मजदूरों को मालिकाना हक देने की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी और सभी पक्षों की बात सुनी जाएगी.
-
Posted By: Kisan India
आज पेश होगा एनडीएमसी का बजट, नई दिल्ली को विश्वस्तरीय बनाने पर रहेगा फोकस
आज नई दिल्ली नगरपालिका परिषद अपना बजट पेश करने जा रही है, जिस पर दिल्ली-एनसीआर की नजरें टिकी हैं. इस बजट में केंद्र सरकार के विकसित भारत @ 2047 विजन को ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली क्षेत्र को आधुनिक, स्वच्छ, टिकाऊ और विश्वस्तरीय शहर बनाने की रूपरेखा सामने आ सकती है. सूत्रों के मुताबिक, बजट में सफाई व्यवस्था को मजबूत करने, स्मार्ट कचरा प्रबंधन, बेहतर सड़कें, बिजली-पानी की निर्बाध आपूर्ति और नागरिक सुविधाओं के विस्तार पर खास जोर रहेगा. इसके साथ ही शिक्षा क्षेत्र में डिजिटल क्लासरूम, आधुनिक स्कूल सुविधाएं और छात्रों के सर्वांगीण विकास से जुड़ी योजनाओं की भी घोषणा होने की उम्मीद है. कुल मिलाकर, यह बजट नई दिल्ली को भविष्य के लिए और अधिक सुविधाजनक व स्मार्ट बनाने की दिशा तय कर सकता है.
-
Posted By: Kisan India
यूपी में 1 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं को मिलेगा नोटिस, नाम बचाने के लिए दिखाना होगा दस्तावेज
उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची को लेकर बड़ी कार्रवाई शुरू होने जा रही है. चुनाव आयोग राज्य के 1.04 करोड़ से अधिक मतदाताओं को नोटिस भेजेगा, जिनके रिकॉर्ड का मिलान वर्ष 2003 की मतदाता सूची से नहीं हो पाया है. नोटिस मिलने वाले मतदाताओं को आयोग द्वारा तय किए गए 12 मान्य दस्तावेजों में से किसी एक को निर्धारित समय के भीतर पेश करना होगा. यदि दस्तावेज जमा नहीं किए गए, तो ऐसे लोगों के नाम अंतिम मतदाता सूची से बाहर हो सकते हैं. आयोग ने दावा और आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तारीख 6 फरवरी तय की है, जबकि 27 फरवरी तक सभी मामलों का निपटारा किया जाएगा. अंतिम मतदाता सूची 6 मार्च को जारी होगी.
-
Posted By: Kisan India
कड़ाके की ठंड से कांपा मध्यप्रदेश, भोपाल में 10 साल का रिकॉर्ड टूटा
मध्यप्रदेश में सर्दी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. कड़ाके की ठंड, घना कोहरा और शीतलहर ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान गिरकर 3.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे बीते 10 साल का रिकॉर्ड टूट गया. कई जिलों में रात का पारा 2 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है. सुबह के समय घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम रही, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ. ठंड के बढ़ते असर को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई गई हैं, जबकि कुछ जगहों पर स्कूल देर से खोलने के आदेश दिए गए हैं. मौसम विभाग ने आने वाले घंटों में भी ठंड और शीतलहर से राहत के संकेत नहीं दिए हैं.
-
Posted By: Kisan India
बिहार में ठंड का कहर तेज, पटना से सीमांचल तक तापमान लुढ़का
बिहार में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. राजधानी पटना के साथ बक्सर, भोजपुर, सिवान, गया और जहानाबाद में सुबह के समय तापमान गिरकर करीब 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. सीमांचल के पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज और अररिया में शीतलहर के साथ 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है. वहीं खगड़िया, बेगूसराय और दरभंगा जैसे जिलों में घने कोहरे के कारण सुबह के समय सड़कों पर आवाजाही काफी मुश्किल हो सकती है.
-
Posted By: Kisan India
उत्तर प्रदेश में शीतलहर और घना कोहरा, सुबह की ठंडी हवाओं से बढ़ी परेशानी
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सर्दी ने अपना तीखा रूप दिखाना शुरू कर दिया है. प्रयागराज, अयोध्या, लखनऊ, कानपुर, बरेली और अमेठी में सुबह के समय 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलने की संभावना है. घने कोहरे के कारण कई इलाकों में दृश्यता घटकर 50 मीटर से भी कम रह सकती है, जिससे सड़क पर चलने वालों को काफी दिक्कत होगी. मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ में आज अधिकतम तापमान करीब 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग 8 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली में सुबह से दोपहर तक कड़ाके की शीतलहर, कोहरे से बढ़ी लोगों की परेशानी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह से लेकर करीब 11 बजे तक शीतलहर का असर सबसे ज्यादा देखने को मिल सकता है. घने कोहरे के कारण कई इलाकों में दृश्यता काफी कम बनी हुई है, जिससे सड़कों पर चलना मुश्किल हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान गिरकर 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 17 से 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. अक्षरधाम इलाके, रिंग रोड और दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर वाहन चालकों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
-
Posted By: Kisan India
दक्षिण भारत में बारिश की दस्तक, केरल से अंडमान तक बदला मौसम का मिजाज
दक्षिणी राज्यों केरल, तमिलनाडु और अंडमान-निकोबार में मौसम ने करवट ले ली है. मौसम विभाग के अनुसार इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है, जिससे तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज होने की संभावना है. केरल के तटीय जिलों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और ठंडी हवाओं के कारण मौसम थोड़ा ठंडा और नमी भरा महसूस होगा. वहीं तमिलनाडु के कई हिस्सों में सुबह और शाम के समय हल्की बारिश के चलते ठंड का असर बढ़ सकता है. समुद्र में लहरें तेज होने की आशंका को देखते हुए मछुआरों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.