जामुन की पैदावार घटा रहे हैं कीट, किसान अपनाएं बचाव के ये आसान तरीके
छाल खाने वाले कीड़े रात में सक्रिय होते हैं और पेड़ की मुलायम छाल के नीचे जाकर खाने लगते हैं. धीरे-धीरे पेड़ की पोषण वाली परत नष्ट हो जाती है, जिससे शाखाएं सूखने लगती हैं, पत्ते झड़ते हैं और फल देना भी कम हो जाता है.
बारिश के मौसम में जामुन खाना किसी भी भारतीय के लिए एक खास स्वाद और याद का हिस्सा होता है. गहरे जामुनी रंग के ये रसीले फल जितने स्वादिष्ट होते हैं, उतने ही सेहतमंद भी. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपके बाग में लगे जामुन के पेड़ की छाल को कोई अंदर से चुपचाप चबा रहा हो? जी हां, छाल खाने वाले कीड़े (Bark Eating Caterpillar) जामुन के पेड़ों के लिए एक बड़ा खतरा बन सकते हैं, और अगर समय रहते ध्यान न दिया जाए तो पूरा पेड़ सूख सकता है. चलिए, आज हम बात करेंगे कुछ आसान और प्रभावी तरीकों की, जिनसे आप इन कीड़ों को समय रहते पहचानकर जामुन के पेड़ को बचा सकते हैं.
पहले पहचानिए दुश्मन
छाल खाने वाले कीड़े रात में सक्रिय होते हैं और पेड़ की मुलायम छाल के नीचे जाकर खाने लगते हैं. धीरे-धीरे पेड़ की पोषण वाली परत नष्ट हो जाती है, जिससे शाखाएं सूखने लगती हैं, पत्ते झड़ते हैं और फल देना भी कम हो जाता है.
पहचान के संकेत
- छाल पर छोटे छेद या सुराख
- सफेद या भूरे रंग के कीड़े
- पेड़ से निकलती रूई जैसी चीजें या गोंद
- शाखाओं का अचानक सूख जाना
बचाव के आसान और घरेलू तरीके
1. हाथों से निकालें और नष्ट करें
अगर कीड़े अभी कम हैं, तो उन्हें हाथों से निकालकर नष्ट किया जा सकता है. सुबह या शाम को पेड़ की गहन निगरानी करें. अंडों और कीड़ों को खोजकर मिट्टी में गाड़ दें या जला दें.
2. नीम का तेल-प्राकृतिक सुरक्षा कवच
नीम के तेल में कीट भगाने की ताकत होती है. एक लीटर पानी में 5 से 10 मिलीलीटर नीम तेल मिलाकर छाल और शाखाओं पर छिड़कें. यह हर 10 दिन में एक बार दोहराएं.
3. Bacillus thuringiensis (Bt)-कीटों के लिए जैविक काल
यह एक जैविक बैक्टीरिया है जो खास तौर पर कैटरपिलर को खत्म करता है. किसी भरोसेमंद ब्रांड का Bt खरीदें, निर्देशानुसार मिलाकर स्प्रे करें. इससे पर्यावरण को नुकसान नहीं होता.
4. ट्रंक पर लगाएं स्टिकी बैंड
पेड़ के तने के चारों ओर एक फुट की ऊंचाई पर चिपचिपा बैंड (sticky tape) लगाएं. यह कीड़ों को चढ़ने से रोकता है और वो बैंड में ही फंस जाते हैं.
5. प्रकृति की मदद लें-प्राकृतिक दुश्मन बढ़ाएं
बगीचे में फूलों वाले पौधे लगाएं जो पक्षियों, लेसविंग और परजीवी ततैयों को आकर्षित करें. ये कीटों के प्राकृतिक दुश्मन हैं और आपके पेड़ की रक्षा में मदद करेंगे.