Gold Rate Today: नए साल से पहले सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट, जानिए आज का भाव और आगे का रुख

Gold Rate Today: लगातार बढ़त के बाद 31 दिसंबर को सोने और चांदी के दाम घट गए. निवेशक मुनाफा निकालने लगे, जिस वजह से साल के आखिरी दिन कीमतें नीचे आईं. महंगे दामों की वजह से अब लोग गहनों की जगह सोने के सिक्के और बार खरीदना ज्यादा सही मान रहे हैं.

नोएडा | Published: 31 Dec, 2025 | 11:40 AM

Gold Rate Today: लगातार कई दिनों की तेजी के बाद साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. बाजार में मुनाफावसूली (Profit Booking) के चलते निवेशकों ने बिकवाली की, जिससे सोना और चांदी दोनों के दाम नीचे आ गए. खासतौर पर चांदी में तेज गिरावट दर्ज की गई है, जबकि सोना भी हल्का फिसला है.

मुंबई में आज कितना सस्ता हुआ सोना-चांदी?

मुंबई के सर्राफा बाजार में आज

ये कीमतें GST और मेकिंग चार्ज के बिना हैं. वहीं, चांदी की बात करें तो स्पॉट मार्केट में इसका भाव करीब ₹2,40,000 प्रति किलो रहा.

MCX पर भी दिखी गिरावट

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी आज कमजोरी देखने को मिली.

फरवरी 2026 डिलीवरी वाला सोना 0.50% गिरकर ₹1,35,976 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता नजर आया.
मार्च 2026 डिलीवरी वाली चांदी में बड़ी गिरावट रही और यह 4.2% टूटकर ₹2,40,463 प्रति किलो पर आ गई.

देश के बड़े शहरों में आज सोने का भाव

अगर अलग-अलग शहरों की बात करें तो 22 और 24 कैरेट सोने की कीमतें इस प्रकार रहीं-

शहरों के हिसाब से कीमतों में मामूली अंतर देखने को मिला.

महंगे दामों से बदली भारतीयों की खरीदारी की आदत

सोने की रिकॉर्ड कीमतों का असर अब लोगों की खरीदारी की आदतों पर भी दिखने लगा है. जो लोग पहले हर त्योहार पर सोने के गहने खरीदते थे, वे अब गहनों की जगह 10 ग्राम जैसे छोटे सोने के सिक्के खरीदना ज्यादा ठीक समझ रहे हैं. इसकी बड़ी वजह गहनों पर लगने वाला करीब 15 फीसदी अतिरिक्त मेकिंग चार्ज है. इसलिए अब लोग निवेश के नजरिए से सिक्के और बार खरीदना बेहतर विकल्प मान रहे हैं और यही सोच आज कई लोगों में देखने को मिल रही है.

गहनों से ज्यादा सिक्कों और बार की बढ़ी मांग

भारत, जो दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड मार्केट्स में से एक है, वहां अब लोग गहनों की बजाय छोटे गोल्ड कॉइन और बार खरीदने लगे हैं. इसकी वजह है सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी. इस साल भारत में सोने के दाम करीब 77% तक बढ़ चुके हैं, जो शेयर बाजार के निफ्टी 50 इंडेक्स से भी कहीं ज्यादा है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्यों चमका सोना?

वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतें इस साल करीब 67% बढ़ चुकी हैं. इसकी बड़ी वजहें हैं-

26 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना $4,549.7 प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था.

इसी वजह से रोजाना सोने के रेट में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है.

निवेशकों के लिए क्या है संकेत?

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि मौजूदा गिरावट मुनाफावसूली की वजह से है. लंबी अवधि के निवेशक अब भी सोने को सुरक्षित विकल्प मान रहे हैं. ऐसे में कीमतों पर नजर रखना और सही समय पर खरीदारी करना समझदारी भरा कदम हो सकता है.

Topics: