राजस्थान सरकार ने पशुपालकों की आय बढ़ाने और दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए गोपाल क्रेडिट कार्ड योजनाल चला रही है. इस योजना के तहत पशुपालकों को सस्ती दरों पर लोन दिया जाता है, ताकि वे पशुओं के रखरखाव, चारा और दवाइयों की व्यवस्था बेहतर कर सकें. खास बात यह है कि अगर कोई पशुपालक लोन समय पर नहीं चुका पाता, तो उसे ब्याज से पूरी तरह राहत मिलती है. सरकार का लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा पशुपालक इस योजना से जुड़ें, इसलिए गांव-गांव में शिविर लगाए जा रहे हैं. आइए जानते हैं कैसे करें ऑनलाइन आवेदन और किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी.
गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना कैसे करें ऑनलाइन आवेदन
अगर आप गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. किसान सीधे योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा राज्य सरकार ने ई-मित्र केन्द्रों और ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से भी आवेदन प्रक्रिया को आसान बनाया है. सरकार की कोशिश है कि अधिक से अधिक पशुपालक इस योजना से जुड़ सकें, इसके लिए स्थानीय स्तर पर जागरूकता शिविर भी आयोजित किए जाते हैं.
गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होगी। इनमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण-पत्र, आयु प्रमाण-पत्र, बैंक खाते का विवरण, पासपोर्ट साइज फोटो और आधार से लिंक मोबाइल नंबर शामिल हैं. सभी दस्तावेज सही और अपडेटेड होने चाहिए ताकि आवेदन में किसी तरह की परेशानी न आए. इसके अलावा इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान का प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति का सदस्य होना अनिवार्य है.
1 लाख रुपये तक राशि पर शून्य ब्याज
ग्रामीण पशुपालकों को एक साल के लिए 1 लाख रुपये तक का शून्य ब्याज पर लोन दिया जाता है. अगर तय समय में भुगतान कर दिया जाए तो ब्याज माफ हो जाता है. इस रकम का इस्तेमाल किसान गाय-भैंस खरीदने, शेड बनवाने, चारा या जरूरी उपकरण लेने जैसे कामों में कर सकते हैं.
5 लाख पशुपालकों को जोड़ने का लक्ष्य
गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत सरकार का लक्ष्य 5 लाख पशुपालक परिवारों को जोड़ने का है. बजट 2025-26 में 2.5 लाख और परिवारों को योजना में जोड़ने के लिए 150 करोड़ रुपये का अनुदान प्रस्तावित किया गया है. इस योजना से मिलने वाला लोन गाय या भैंस के लिए शेड बनाने, चारा खरीदने और आवश्यक उपकरण लेने में इस्तेमाल किया जा सकता है. समय पर लोन चुकाने पर ब्याज माफी की सुविधा पशुपालकों को बड़ी राहत देती है और उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करती है.