नींबू-तेल से हटाएं होली के जिद्दी रंग, इन आसान टिप्स से रहेगी स्किन हेल्दी

रंग खेलने के बाद सबसे बड़ी समस्या होती है स्किन से इन जिद्दी रंगों को हटाना. कई बार होली के रंग त्वचा पर चिपक जाते हैं और साबुन या पानी से आसानी से नहीं निकलते.

नींबू-तेल से हटाएं होली के जिद्दी रंग, इन आसान टिप्स से रहेगी स्किन हेल्दी
Noida | Published: 12 Mar, 2025 | 11:32 AM

होली का त्योहार रंगों और खुशियों से भरपूर होता है. हर साल लोग इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं, लेकिन रंग खेलने के बाद सबसे बड़ी समस्या होती है—स्किन से इन जिद्दी रंगों को हटाना. कई बार होली के रंग त्वचा पर चिपक जाते हैं और साबुन या पानी से आसानी से नहीं निकलते. ऐसे में स्किन को बिना नुकसान पहुंचाए रंगों को छुड़ाने के लिए कुछ आसान घरेलू उपाय बहुत कारगर साबित हो सकते हैं.

स्किन से होली के रंग हटाने के आसान टिप्स

 

त्वचा का तेल लगाएं
होली खेलने से पहले और बाद में त्वचा पर नारियल या जैतून का तेल लगाने से रंग आसानी से हटते हैं. तेल एक प्राकृतिक सुरक्षा कवच की तरह काम करता है और रंगों को स्किन में गहराई तक जाने से रोकता है.

बेसन और दही से करें स्क्रब
बेसन और दही का मिश्रण तैयार करें और हल्के हाथों से स्किन पर लगाएं. इसे कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें और फिर स्क्रब करें. यह रंगों को हटाने के साथ-साथ त्वचा को मुलायम भी बनाएगा.

हल्दी और दूध का पेस्ट लगाएं
हल्दी और दूध को मिलाकर फेस पैक बनाएं और इसे चेहरे और हाथों पर लगाएं. 10-15 मिनट बाद हल्के हाथों से मसाज करते हुए धो लें. इससे रंग भी हटेगा और स्किन भी ग्लो करेगी.

नींबू और शहद का करें इस्तेमाल
नींबू में नैचुरल ब्लीचिंग गुण होते हैं, जो रंगों को हल्का करने में मदद करते हैं. इसमें शहद मिलाकर त्वचा पर लगाने से स्किन हाइड्रेट भी रहेगी और रंग भी जल्दी हट जाएंगे.

गुलाब जल का करें इस्तेमाल
गुलाब जल एक नेचुरल क्लींजर होता है. इसे कॉटन पैड पर लेकर हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं. यह न सिर्फ रंग हटाने में मदद करेगा बल्कि आपकी स्किन को ताजगी भी देगा.

विनेगर और पानी का मिश्रण
एप्पल साइडर विनेगर को पानी में मिलाकर चेहरे और हाथों पर लगाएं. यह रंग हटाने के साथ त्वचा को चमकदार भी बनाता है.

टी ट्री ऑयल का करें इस्तेमाल
टी ट्री ऑयल में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्किन से रंग हटाने के साथ उसे संक्रमण से बचाते हैं. कॉटन पर कुछ बूंदें लेकर हल्के हाथों से रंग साफ करें.

एलोवेरा जेल लगाएं
एलोवेरा जेल को त्वचा पर लगाने से रंगों को हटाने में मदद मिलती है और यह स्किन को ठंडक भी देता है.

होली खेलने से पहले करें ये उपाय

-चेहरे और हाथ-पैरों पर तेल या मॉइश्चराइजर लगाएं ताकि रंग आसानी से निकल जाएं.
-होली खेलने के बाद तुरंत साबुन से स्किन को न रगड़ें, पहले किसी नैचुरल उपाय का इस्तेमाल करें.
-ज्यादा गर्म पानी से चेहरा धोने से बचें, इससे स्किन ड्राई हो सकती है.

Topics: