घर की छत पर लगाएं ये 3 हर्बल पौधे, रहेंगे स्वस्थ और मिलेगा ताजगी का अहसास

आप अपनी छत या बालकनी को एक छोटे हर्बल गार्डन में बदल दें. ये न सिर्फ आपके घर की खूबसूरती बढ़ाएंगे, बल्कि आपकी सेहत का भी पूरा ख्याल रखेंगे. इन पौधों को लगाना आसान है, देखभाल कम चाहिए और फायदा कई गुना ज्यादा मिलता है.

Kisan India
नई दिल्ली | Published: 8 Nov, 2025 | 09:48 PM

Gardening Tips: अगर आप अपने घर को हरा-भरा और सुकून भरा बनाना चाहते हैं, तो अब वक्त है कि आप अपनी छत या बालकनी को एक छोटे हर्बल गार्डन में बदल दें. ये न सिर्फ आपके घर की खूबसूरती बढ़ाएंगे, बल्कि आपकी सेहत का भी पूरा ख्याल रखेंगे. इन पौधों को लगाना आसान है, देखभाल कम चाहिए और फायदा कई गुना ज्यादा. आज हम बात कर रहे हैं तीन ऐसे हर्बल पौधों की जो हर घर में जरूर होने चाहिए-पुदीना, करी पत्ता और अजवाइन.

पुदीना: स्वाद और सेहत दोनों का साथी

पुदीना (Mint) एक ऐसा पौधा है जो हर मौसम में आपके घर को ताजगी से भर देता है. इसकी खुशबू मन को तरोताजा कर देती है और इसका उपयोग रसोई से लेकर घरेलू उपचार तक हर जगह किया जाता है. पुदीने की पत्तियां न सिर्फ चटनी, रायता या शरबत में स्वाद बढ़ाती हैं, बल्कि ये अपच, सिरदर्द और मुंह की दुर्गंध जैसी समस्याओं में भी असरदार होती हैं.

अगर आप पुदीना घर में उगाना चाहते हैं, तो बस इसकी हरी टहनी पानी में डुबो दें. कुछ दिनों में जड़ें निकल आएंगी, फिर इसे मिट्टी वाले गमले में लगा दें. ध्यान रखें कि मिट्टी हल्की और जल निकासी वाली हो ताकि पौधा सड़ने न पाए. पुदीने को हल्की धूप और नियमित पानी पसंद है. हर 15 दिन में जैविक खाद डालने से यह तेजी से बढ़ता है.

करी पत्ता: भारतीय रसोई की जान

करी पत्ता (Curry Leaf) सिर्फ स्वाद नहीं, सेहत का खजाना भी है. भारतीय रसोई में इसका इस्तेमाल हर घर में होता है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इसके पत्तों में आयरन, कैल्शियम और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर होते हैं, जो बालों, त्वचा और पाचन के लिए फायदेमंद हैं.

करी पत्ते का पौधा लगाने के लिए आप इसके बीज या छोटी पौध नर्सरी से ले सकते हैं. इसे धूप वाली जगह पर रखें ताकि पत्ते स्वस्थ रहें. दोमट मिट्टी और समय-समय पर खाद डालने से यह जल्दी बढ़ता है. इसकी खुशबू इतनी मनमोहक होती है कि यह घर के माहौल को भी खुशगवार बना देती है.

अजवाइन: छोटी पत्तियां, बड़े फायदे

अजवाइन (Carom Plant) का पौधा दिखने में भले छोटा हो, लेकिन इसके फायदे बड़े हैं. इसकी पत्तियां पेट की तकलीफ, सर्दी-खांसी, और पाचन से जुड़ी समस्याओं में कारगर हैं. इसमें मौजूद थाइमोल (Thymol) नामक तत्व बैक्टीरिया और संक्रमण से लड़ने में मदद करता है.

अजवाइन का पौधा लगाने के लिए इसकी टहनी को सीधे गमले में लगाएं. यह जल्दी जड़ पकड़ लेता है और ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती. मिट्टी को हमेशा हल्का नम रखें, लेकिन पानी कभी ज्यादा न दें. हफ्ते में दो बार पानी देना पर्याप्त है. धूप वाली जगह में यह पौधा खूब फलता-फूलता है.

हर्बल पौधों से बनेगा घर सेहतमंद और खुशहाल

इन तीनों हर्बल पौधों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये न तो ज्यादा जगह मांगते हैं, न ज्यादा देखभाल. बस थोड़ा ध्यान और नियमित पानी देने से ये पौधे आपके घर को ऑक्सीजन, खुशबू और सेहत से भर देंगे.

पुदीना आपको गर्मी में ठंडक देता है, करी पत्ता आपके खाने को पौष्टिक बनाता है, और अजवाइन आपके पेट को स्वस्थ रखता है. अगर आपने अभी तक अपनी छत या बालकनी में इन पौधों को जगह नहीं दी है, तो आज ही शुरुआत करें क्योंकि ये तीन पौधे आपके घर की हरियाली और आपके स्वास्थ्य दोनों के रखवाले हैं.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 8 Nov, 2025 | 09:48 PM

गेहूं की उत्पत्ति किस क्षेत्र से हुई थी?

Side Banner

गेहूं की उत्पत्ति किस क्षेत्र से हुई थी?