घर पर बनाएं होली के लिए नेचुरल रंग, ये फूल और सब्जियां आएंगी काम

बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त रंग हमारी त्वचा और पर्यावरण के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं. इन रंगों में मौजूद हानिकारक रसायन त्वचा में जलन, एलर्जी और अन्य समस्याएं पैदा कर सकते हैं.

Noida | Updated On: 10 Mar, 2025 | 06:24 PM

होली रंगों का त्योहार है, लेकिन बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त रंग हमारी त्वचा और पर्यावरण के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं. इन रंगों में मौजूद हानिकारक रसायन त्वचा में जलन, एलर्जी और अन्य समस्याएं पैदा कर सकते हैं. ऐसे में घर पर ही प्राकृतिक और सुरक्षित रंग बनाना सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है. अच्छी खबर यह है कि आप अपनी रसोई में मौजूद मसालों, सब्जियों और फूलों की मदद से आसानी से ऑर्गेनिक होली के रंग तैयार कर सकते हैं. आइए जानते हैं होली के लिए घर पर सुरक्षित और प्राकृतिक रंग कैसे बनाए जाएं.

लाल रंग

लाल रंग बनाने के लिए आप गुड़हल के फूल, गुलाब की पंखुड़ियां या चुकंदर का उपयोग कर सकते हैं. गुड़हल या गुलाब की पंखुड़ियों को हल्का पीसकर पानी के साथ मिश्रण बना लें. वहीं, अगर आप चुकंदर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उसे छोटे टुकड़ों में काटकर पानी के साथ पीस लें. इस मिश्रण को मलमल के कपड़े से छान लें ताकि केवल रंगीन पानी बचे. फिर इसमें कॉर्नस्टार्च, एरोरूट पाउडर या टैल्कम पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे धूप में सुखाने के बाद महीन पाउडर बना लें.

पीला रंग

पीला रंग बनाने के लिए हल्दी या गेंदे के फूल बेहतरीन विकल्प हैं. गेंदे के फूलों को पानी के साथ ब्लेंड कर लें और छानकर इसमें कॉर्नस्टार्च मिलाकर पेस्ट बना लें. इसी तरह, हल्दी को सीधे पानी में घोलकर भी रंग बनाया जा सकता है. इस पेस्ट को धूप में सुखाने के बाद इसे छानकर महीन पाउडर बना लें. यह रंग पूरी तरह से प्राकृतिक होने के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होता है.

हरा रंग

हरा रंग पालक और धनिया की पत्तियों से आसानी से तैयार किया जा सकता है. पालक और धनिया की पत्तियों को पानी के साथ पीसकर स्मूथ पेस्ट बना लें. इस मिश्रण को छानकर इसमें कॉर्नस्टार्च या एरोरूट पाउडर मिलाएं. खुशबू के लिए इसमें कुछ बूंदें गुलाब जल भी डाली जा सकती हैं. फिर इसे धूप में सुखाकर महीन पाउडर बना लें.

बैंगनी रंग

बैंगनी रंग बनाने के लिए बैंगनी पत्ता गोभी का उपयोग किया जा सकता है. इसे छोटे टुकड़ों में काटकर पानी के साथ पीस लें और मिश्रण को छान लें. इसके बाद इसमें कॉर्नस्टार्च या एरोरूट पाउडर मिलाएं और चंदन तेल या गुलाब जल डालकर इसे धूप में सुखाएं. जब यह सूख जाए, तो इसे महीन पाउडर में बदल लें.

नीला रंग

नीला रंग बनाने के लिए भी बैंगनी पत्ता गोभी का ही इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इसमें एक खास ट्रिक होती है. पहले बैंगनी पत्ता गोभी को पानी के साथ पीस लें और मिश्रण को छान लें. अब इसमें थोड़ा सा बेकिंग सोडा डालें, जिससे इसका रंग बैंगनी से नीला हो जाएगा. इसके बाद इस मिश्रण में कॉर्नस्टार्च मिलाकर पेस्ट बना लें और धूप में सुखाकर महीन पाउडर तैयार करें.

Published: 10 Mar, 2025 | 04:30 PM

निम्नलिखित फसलों में से किस फसल की खेती के लिए सबसे कम पानी की आवश्यकता होती है?

Poll Results

गन्ना
0%
धान (चावल)
0%
बाजरा (मिलेट्स)
0%
केला
0%