Haryana News: हरियाणा के यमुनानगर जिले में धान की कटाई तेजी से चल रही है और अब अलग-अलग मंडियों में धान की आवक बढ़ने लगी है. जिले की 13 मंडियों में 27 सितंबर तक कुल 21,983 मीट्रिक टन ग्रेड-ए धान की खरीद हुई है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट ने 8,051 मीट्रिक टन, हाफेड ने 6,608 मीट्रिक टन और हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन ने 7,323 मीट्रिक टन धान खरीदा है. खास बात यह है कि खरीदी के 48 घंटे के अंदर ही किसानों का भुगतान भी हो रहा है.
द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, मंडियों में आने वाली धान की मात्रा इस प्रकार है. बिलासपुर में 1,402 मीट्रिक टन, छछरौली में 1,764 मीट्रिक टन, गुमथला राव में 363 मीट्रिक टन, जगाधरी में 4,024 मीट्रिक टन, जठलाना में 70 मीट्रिक टन, खरवां में 516 मीट्रिक टन, सरस्वती नगर में 6,967 मीट्रिक टन, रादौर में 2,625 मीट्रिक टन, रंजीतपुर में 278.5 मीट्रिक टन, रसूलपुर में 1,338 मीट्रिक टन और साधौरा मंडी में 2,635 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है. किसानों का कहना है कि मौजूदा मौसम कटाई के लिए बहुत अच्छा है. जठलाना गांव के किसान अनिल कौशिक ने कहा कि अब मौसम साफ है, इसलिए धान कटाई का काम तेजी से हो रहा है और मंडियों में धान की आवक भी बढ़ रही है.
डिप्टी कमिश्नर पार्थ गुप्ता ने दिए निर्देश
डिप्टी कमिश्नर पार्थ गुप्ता ने सरस्वती नगर अनाज मंडी का निरीक्षण किया और खरीद व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने फसल की नमी का भी परीक्षण किया और किसानों तथा कमीशन एजेंटों से बातचीत की. डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जिले की सभी मंडियों में धान की खरीद शुरू हो चुकी है. इस साल जिले की मंडियों में लगभग 6 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने किसानों से अपील की कि अपने धान को अच्छी तरह सुखाकर ही मंडी लाएं, ताकि आपको सही समय पर सही कीमत मिल सके. इसके साथ ही डिप्टी कमिश्नर ने सभी SDM को निर्देश दिए हैं कि वे नियमित निरीक्षण करें ताकि खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सके और किसानों को कोई परेशानी न हो.
- 500 रुपये क्विंटल होगा गन्ने का MSP? पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार से की बड़ी मांग.. किसानों को होगा फायदा
- Mandi Bhav: गिरकर 800 रुपये क्विंटल हुआ प्याज, किसानों को मिलेगी 1500 रुपये क्विंटल आर्थिक मदद ?
- बाढ़ से 1509 किस्म धान को सबसे ज्यादा नुकसान.. पैदावार में गिरावट, 25 हजार प्रति एकड़ मुआवजा कब मिलेगा?
24 घंटे तक धान खरीदी ठप
वहीं, कुछ देर पहले खबर सामने आई थी कि शाहाबाद अनाज मंडी में धान खरीद को लेकर बड़ी समस्या सामने आई है. कमीशन एजेंटों ने नमी कटौती को लेकर भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) से विवाद के बाद हड़ताल कर दी. इस वजह से धान खरीद 24 घंटे से ज्यादा समय तक बंद रही, जिससे किसानों को बहुत परेशानी हुई. बताया जा रहा है कि यह झगड़ा BKU (चढूनी) के प्रवक्ता राकेश बैस और शाहाबाद कमीशन एजेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बिट्टू कालरा के बीच कहासुनी से शुरू हुआ था.