DSR तकनीक से बुवाई करने पर 15 दिन पहले तैयार हो जाएगी धान की यह किस्म, मिलेगी बंपर पैदावार

धान की किस्म स्वर्णा सब-1 अन्य किस्मों के मुकाबले पानी में ज्यादा देर टिके रहने वाली किस्म है. ये किस्म लगभग 14 से 17 दिन तक पानी में रहने की क्षमता रखती है. अगर किसान डीएसआर (DSR) विधि से इस किस्म की बुवाई करते हैं तो करीब 140 दिनों में फसल पककर तैयार हो जाती है.

नोएडा | Published: 12 Jul, 2025 | 12:12 PM

धान खरीफ सीजन की एक ऐसी फसल है, जो कि किसानों के बीच लोकप्रिय है. देशभर में धान की खेती बड़े पैमाने पर होती है. किसान धान की उन्नत किस्म की खेती कर अच्छी पैदावार के साथ अच्छी कमाई भी करते हैं. धान की ऐसी ही एक किस्म है धान स्वर्णा सब-1 (Paddy Swarna Sub-1).  धान की इस किस्म की खेती किसानों के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती है. ये एक ऐसी किस्म है जो बुवाई करने पर करीब 150 से 155 दिनों में पककर तैयार हो जाती है. लेकिन अगर किसान डीएसआर (DSR) विधि से इस किस्म की बुवाई करते हैं तो करीब 15 दिन पहले  यानी 140 दिनों में ही फसल पककर तैयार हो जाती है. किसान चाहें तो धान की इस किस्म के बीज घर बैठे मंगवा सकते हैं.

यहां से सस्ते में खरीदें बीज

सरकार खरीफ सीजन की फसलों की खेती के लिए लगातार किसानों को प्रोत्साहित कर रही है. किसानों को खेती में किसी भी तरह की आर्थिक समस्या का सामना न करना पड़े, ये सुनिश्चित करने के लिए सरकार किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए कई तरह की योजनाएं भी चला रही है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय बीज निगम (National Seed Corporation) किसानों की सहूलियत के लिए फसलों के बीज बाजार से कम और किफायती दामों में उपलब्ध कराता है. धान की इस किस्म के 6 किलोग्राम बीज का पैकेट बाजार में 444 रुपये में उपलब्ध है जबकि बीज निगम यहा पैक मात्र 340 रुपये में उपलब्ध करा रहा है. ऐसे में जो किसान इस किस्म के बीज का पैकेट 15 जुलाई 2025 तक मंगाएंगे, उन्हें एक टी-शर्ट फ्री मिलेगी.

NSC से खरीदें धान स्वर्णआ सब-1 के बीज

ऐसे करें ऑनलाइन ऑर्डर

 

धान की इस किस्म की पैदावार

धान की किस्म स्वर्णा सब-1 अन्य किस्मों के मुकाबले पानी में ज्यादा देर टिके रहने वाली किस्म है. ये किस्म लगभग 14 से 17 दिन तक पानी में रहने की क्षमता रखती है. इस किस्म की खासियत है कि 14 से 17 दिन की गंभीर बाढ़ जैसी स्थिति में भी ये लगभग 6 टन प्रति हेक्टेयर की दर से पैदावार देती है जबकि सामान्य बाढ़ की स्थिति में ये किस्म 4 से 6 टन प्रति हेक्ट्यर की दर से पैदावार देती है.

Topics: