NPK के बिना नहीं होगी अच्छी फसल, जानें क्यों खास है ये खाद
NPK यानी नाइट्रोजन (N), फॉस्फोरस (P), और पोटेशियम (K), यह इन तीन पोषक तत्वों का ऐसा मिश्रण हैं जो पौधों के विकास और स्वास्थ्य के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण हैं.
किसी भी फसल के अच्छे उत्पादन के लिए जरूरी है कि उसको हर वो पोषक तत्व पर्याप्त मात्रा में मिलें जो उसकी उपज के लिए जरूरी हैं. पौधों की अच्छी ग्रोथ और उपज इस बात पर भी निर्भर करती है कि खेती की पूरी प्रक्रिया के दौरान उन्हें जरूरी उर्वरक सही मात्रा और सही समय पर दिया जाए. आपको बता दें कि फसलों के लिए सबसे महत्वपूर्ण पोशक तत्व होते हैं नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटेशियम जिन्हें NPK भी कहा जाता है. तो चलिए आगे बात कर लेते हैं कि NPK से फसलों को किस तरह लाभ मिलता है.
NPK के लाभ
NPK यानी नाइट्रोजन (N), फॉस्फोरस (P), और पोटेशियम (K), यह इन तीन पोषक तत्वों का ऐसा मिश्रण हैं जो पौधों के विकास और स्वास्थ्य के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण हैं. पौधों की अच्छी उपज के लिए जो पोषक तत्व सबसे ज्यादा जरूरी है , NPK वही पोषक तत्व है.
नाइट्रोजन: नाइट्रोजन पौधे की पत्तियों और तनों के विकास में मदद करता है. इसके साथ ही पौधे के लिए जरूरी प्रोटीन को बनाने में भी मदद करता है. फोटोसिंथेसिस की प्रक्रिया में भी नाइट्रोजन अहम भूमिका निभाता है.
फॉस्फोरस: फॉस्फोरस की मदद से पौधों की जड़ों को मजबूती मिलती है और वे तेजी से विकसित होती हैं. फॉस्फोरस की मदद से पौधे में फल और फूल भी जल्दी आते हैं.
पोटेशियम: यह पौधों के सभी अंगों तक पानी और पोषक तत्वों को सुचारु रूप से पहुंचाने में मदद करता है, पौधों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है साथ ही फसलों की उपज और गुणवत्ता में वृद्धि करता है.
सही NPK का करें चुनाव
हांलांकि , NPK फसलों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है लेकिन हर पौधे की जरूरत अलग-अलग होती है. इसलिए जरूरी है कि आप सही NPK का चुनाव करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपका पौधा किस प्रकार का पोषण मांग रहा है .देखें कि आपके पौधे को नाइट्रोजन की कितनी मात्रा चाहिए या फॉस्फोरस अथवा पोटेशियम की कितनी-कितनी मात्रा चाहिए, उसी हिसाब से सावधानी पूर्वक NPK पर अंकित संख्याओं के हिसाब से सही उर्वरक का चुनाव करें. NPK के बारे में ज्यादा जानकारी जुटाने के लिए अपने नजदीकी कृषि सेवा केंद्र अथवा संबंधित विशेषज्ञों से संपर्क करें.