खेत में हादसा.. तो सरकार बनेगी साथी, किसानों को मिलेगी 2 लाख तक की मदद

राजस्थान सरकार ने कृषि कार्य के दौरान घायल या मृत किसानों, खेतिहर मजदूरों और मंडी श्रमिकों को आर्थिक सहायता देने के लिए मुख्यमंत्री कृषक साथी सहायता योजना शुरू की है. इस योजना के तहत, दुर्घटना की गंभीरता के आधार पर सहायता राशि दी जाएगी.

नोएडा | Published: 5 May, 2025 | 12:23 PM

राजस्थान में खेती के दौरान होने वाले हादसों पर सरकार एक मददगार योजना चला रही है. जिसका नाम है मुख्यमंत्री कृषक साथी सहायता योजना. इस योजना के तहत अगर किसी किसान, खेतिहर मजदूर या मंडी में काम करने वाले श्रमिक की मृत्यु हो जाती है या उसे गंभीर चोट लगती है तो सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी जाती है. मौत पर पूरे दो लाख रुपये और गंभीर चोट पर अलग-अलग राशि तय है. हालांकि, राहत तभी मिलती है जब सबूत पुख्ता हों कि चोट कैसे लगी, कहां लगी और क्यों लगी.. ये सब दस्तावेजों के जरिए साबित करना जरूरी है.

संजीवनी का काम करेगी सहायता योजना

सरकार का कहना है कि इस योजना के जरिए वे उन गरीब परिवारों को राहत देना चाहते हैं जिनकी जिंदगी का एक-एक दिन खेती के भरोसे चलता है. एक छोटा सा हादसा उनकी कमाई और भविष्य दोनों को तोड़ सकता है. ऐसे में ये योजना उन परिवारों के लिए संजीवनी बन सकती है

योजना का मुख्य उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य कृषि कार्य या मंडी परिसर में कार्य करते समय होने वाली दुर्घटनाओं से प्रभावित कृषकों और श्रमिकों को वित्तीय सुरक्षा देना है. इससे उन परिवारों को सहारा मिलेगा जिनकी आजीविका खेती पर निर्भर है और जो काम के दौरान चोटिल होते हैं या असमय मौत का शिकार हो जाते हैं.

कितनी मिलेगी सहायता राशि?

सहायता राशि घटना की गंभीरता के अनुसार तय की गई है-

कैसे करें आवेदन?

आवेदन संबंधित मंडी समिति या ई-मित्र केंद्र पर जनआधार के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है. मंडी समिति स्तरीय सहायता समिति आवेदन की समीक्षा कर निर्णय लेती है. अगर सभी दस्तावेज़ सही हैं तो 15 दिन के भीतर भुगतान की प्रक्रिया पूरी कर दी जाती है. इसके लिए मंडी सचिव जिम्मेदार अधिकारी होंगे.

Topics: