इंदौर के Snake Park में ‘सापों का राजा किंग कोबरा’, CM मोहन यादव ने किया उद्घाटन

मध्यप्रदेश, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय को नर किंग कोबरा की सौगात दी और स्नेक पार्क व बर्ड पार्क का भ्रमण किया. इस पहल से किंग कोबरा की प्राकृतिक ब्रीडिंग को बढ़ावा मिलेगा और इकोसिस्टम को मजबूती मिलेगी.

नोएडा | Updated On: 20 May, 2025 | 05:46 PM
Published: 20 May, 2025 | 01:17 PM

Topics: